ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- 5000 रुपए से कम कीमत वाले कई फोन पहले से हैं बाजार में, फीचर्स जानने के बाद नहीं करेंगे जियो फोन का इंतजार
- Chandan News: आख़िरकार दो उजड़े हुए परिवारों की आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के फहल पर खुशियां लोटीं, खबरों का असर
- Chandan News: दो नाबालिग को पंचायत बुलाकर जबरन कराया शादी
- Bounsi News: धूमधाम से मनाया गया प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्यौहार
- Bounsi News: अज्ञात चोरों ने की ट्रैक्टर की चोरी, थाने में हुई प्राथमिकी दर्ज
- Bounsi News: रक्षाबंधन को लेकर वनवासी कल्याण आश्रम की छात्राओं ने पुलिस पदाधिकारियों को बांधी राखी
- Rewari News : किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक बैठक हुई
- Pathargama News: सुरनीया से अवैध बालू लदे एक सोनालिका ट्रैक्टर जप्त
- Pathargama News: अज्ञात हाईवा के चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- Pathargama News: मां काली मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया
- Rewari News : बाल भवन में डांस टेलेंट शो 2021 का आयोजन, बच्चो ने प्रदर्शन कर सबको किया मन्त्रमुग्ध
- Godda News: भारतीय कंपनी टी आई साइकिल्स ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल
Posted: 22 Aug 2021 08:32 PM PDT भारत में जियो के नए स्मार्टफोन Jio Phone Next को लेकर बाजार काफी गर्म है। 10 सितंबर से Jio Phone Next की बिक्री होने वाली है और अभी तक ना इस फोन की फीचर किसी को मालूम है और ना ही कीमत, लेकिन इस प्रचार-प्रसार दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर किया जा रहा है। Jio Phone Next को गूगल की साझेदारी में बनाया गया है। जियो फोन नेक्स्ट में गूगल और जियो के एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। कई सारी लीक रिपोर्ट में Jio Phone Next की कीमत 4,000 रुपये से कम बताई जा रही है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाजार में इस रेंज में पहले से ही कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं. Micromax Bharat 2 Plus यह काफी छोटा स्मार्टफोन है, जिसमें 4 इंच की WVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 480X800 पिक्सल है। इसमें 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही पीछे की तरफ 5 मैगापिक्सल का कैमरा और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 1600mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 3,199 रुपये है। itel A23 PRO एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है लेकिन जियो के ऑफर के साथ itel A23 PRO को मात्र 3,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। जियो की ओर से फोन के साथ 3,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं, हालांकि इस फायदे के लिए आपको पहला रिचार्ज 249 रुपये का कराना होगा। itel A23 PRO में 5 इंच की (फुल वाइड वीडियो ग्राफिक एरे) FWVGA डिस्प्ले है जिसे खासतौर पर वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन एजुकेशन के लिए डिजाइन किया गया है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल है। फोन में एंड्रॉयड 10 को गो एडिशन दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में सेल्फी के लिए VGA कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट है। फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। फोन में 4G VoLTE/ViLTE का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 2400mAh की बैटरी है Micromax Spark Go माइक्रोमैक्स स्पार्क गो की कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है। इसे 2018 में लॉन्च किया गया था। इसमें डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड ओरियो का गो एडिशन दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल है। इस फोन में स्प्रिडट्रम का SC9832E प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली T720 जीपीयू, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। इस फोन में 2000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक LAVA Z1 लावा का यह फोन Lava Z1 एक एंट्री लेवल फोन है जिसमें 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले है जिस पर भी गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर है। Lava Z1 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ, 3.5एमएम का हेडफोन जैक और 3100mAh की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो Lava Z1 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 5 मैग्नेट स्पीकर भी है। Lava Z1 की कीमत 4,499 रुपये है। ऐसे में यह भारत में बिकने वाला इस साल का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन भी है। फिलहाल अमेजन पर यह फोन 5,199 रुपये में बिक रहा है। Gadgets OnePlus 9RT: अक्तूबर में भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 21 अगस्त 2021 NEXT © 2017-2021 Amar Ujala Limited Election |
Posted: 22 Aug 2021 09:56 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर ओ पी थाने में सहीना बीबी ने अपने ही पति अब्दुल सत्तार के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई थी विदित हो कि सहीना बीवी की शादी कई वर्षों पहले ग्राम मंझला डीह गौरा ,थाना आनंदपुर ओपी भैरोगंज जिला बांका के रहने वाले अब्दुल सत्तार के साथ इस्लामी रीति रिवाज के तहत शादी हुई थी कई सालों तक पति पत्नी का संबंध अच्छे तरीके से चल रहा था इस बीच चार पुत्र- पुत्रियां सहीना के जीवन काल में जन्म लिया परन्तु अचानक आपसी रिश्तों के प्रेम में दरार पैदा हो गई फिर क्या हुआ पति हैदराबाद में मदरसों में बच्चों को पढ़ाई कर कमाई करने लगा और घर आना -जाना छोड़ दिया। इसी बीच किसी दूसरी लड़की से शादी रचा ली गई। अपने पति को आने की इन्तजार कर थक हार कर बीबी साहीना अपने मायके बथनावरन चली गई। जहां चार वर्ष इन्तजार करने के बाद पता चला तो आनंदपुर ओपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाही करने हेतु गुहार लगाई। जिसका खबर लाईव टीवी समाचार पर चलते ही, तत्परता दिखाते हुए आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में दो उजड़े हुए परिवार सहीना बीवी के पति को और उनके घर वालों को थाने बुलाकर दोनों पझकार की ओर से गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर दोनों की दलील सुनने के बाद सुलहनामा कराने में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार कि अहम भूमिका रही। लोगों को इस बात से दुखी थे और दोनों की दलील बड़े ध्यान पूर्वक सुन रहे थे की कहीं पुत्र एवं पुत्री की माता- पिता की साया उजड़ न जाए। इस दौरान दोनों पति - पत्नी ने अपने-अपने दोषी मानकर एक दूसरे ने पूण: जीवन - यापन गुजारने के लिए शान्ति - सौहार्दपूर्ण तरीके में रहकर प्रेम प्रसंग में जीवन गुजारने के लिए थाने में इकरारनामा कबूल करते हुए अपना -अपना हस्ताक्षर देकर थाने से ही सहीना बीबी अपने पति अब्दुल सत्तार के साथ ससुराल चली गई। वहीं प्रेस वार्ता में पति पत्नी ने कहा थाने में जो सुलहनामा किया गया। इससे हम लोग खुश हैं और अच्छी तरीके साथ शांतिप्रिय के साथ रहूंगा।आज के इस तरह थाना अध्यक्ष के कारनामे से दोनों पति पत्नी के परिजन बेहद ख़ुश नजर आए। इस मौके पर बैठक में मोहम्मद तस्लीम अंसारी, समी उद्दीन अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, इस्माइल अंसारी, मोहम्मद सत्तार अंसारी, मोहम्मद रज्जाक अंसारी इत्यादि मौजूद थे। आज के विचार देख उपस्थित लोगों ने आनंदपुर ओपी अध्यक्ष को साधुवाद दिए। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Chandan News: दो नाबालिग को पंचायत बुलाकर जबरन कराया शादी Posted: 22 Aug 2021 09:22 AM PDT ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कहते हैं प्यार अंधा होता है लेकिन आज देखने को भी मिला। उम्र तो कच्ची पर मन है पक्की,कारनामे इतने बड़े जो आप सोच भी नहीं सकते हैं। आपको उस तस्वीर से रूबरू कराने की कोशिश कर रहा हूं। जो आप शर्मसार कहे या बच्चे की नादानी कहें। खुद ही सोच सकते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती और कोई उम्र नहीं होती आपने तो सुना होगा, पर आज शनिवार 21 अगस्त को देखने को मिला। कहते हैं कृष्ण भगवान से ही लोगों को प्यार था। लेकिन आनंदपुर ओपी भैरोगंज के अंतर्गत दो गांवों के बीच जो घटना हुई वह क्षेत्र में चर्चा की विषय बन गई। एक गाय चराने वाला चरवाहा अजीत कुमार पिता तुलो यादव उम्र 18 वर्ष कुम्महराडीह (नोनिया) निवासी ने चरवाहा करने के दरमियान एक लड़की से प्रेम प्रसंग हो गई जो यह सिलसिला सालों से चली रही थी। प्रेम करना तो ठीक है लेकिन जबरदस्ती घर से तीन चार लड़के मिलकर मुंह दबाकर उठाना अपराध नहीं तो क्या हुआ। यह बहुत बड़ी गुनाह है। लेकिन पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर पंचायत बुलाकर ना चाहते हुए भी दोनों नाबालिक प्रेमी युगल को शादी करा कहां का न्याय है। एक तो लड़की की उम्र 15 वर्ष की थी और लड़का का उम्र करीब 18 वर्ष की।जब दोनों नाबालिग प्रेमी का चोरी छिपे प्यार की पर्दा उठा। लड़की ने अपने उम्र को 15 वर्ष बताते हुए थाने में आवेदन दी गई थी उसे जबरन उठाना चाह रहा था लड़की नाबालिक है।तब लड़की के परिवार आन्दपुर ओपी भैरोगंज में। या घटना चांदन थाना क्षेत्र के अंतर्गत किए हैं जहां पर एक लड़का को लड़की से गाय चराने के दरमियान प्यार हो जाती है प्यार की सिलसिला लंबे समय से चल रही थी जब अजीत कुमार यादव ने लड़की को घर से ही उठा लिया किसी अन्य लड़के के सहारे या तो बिल्कुल उचित नहीं जब लड़की को खींच कर बाइक पर बैठा रहे थे। और वहां से जैसे ही बाइक को आगे बढ़ा रहे थे कि लड़की के चाचा बालेश्वर यादव ने देखा या देखकर अजीत यादव पिता तूलो यादव लड़की को छोड़कर भागने लगा इसी दरमियान ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी शादी गांव के ही हनुमान मंदिर में करा दी लेकिन देखने वाली बात यह है कि कच्ची उम्र में शादी करना कितना बड़ा गुनाह है देखने वाली बात यह भी होगी, कि प्रशासन इस पर क्या विचार करती है। जहां सरकार की बाल विवाह पर रोक लगी है वहीं पुलिस प्रशासन इस तरह की घटना की अनदेखी कर देते हैं। उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन। |
Bounsi News: धूमधाम से मनाया गया प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्यौहार Posted: 22 Aug 2021 09:22 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है रक्षाबंधन। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षासूत्र बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने युद्धिष्ठिर से अपनी सेना को रक्षासूत्र बांधने को कहा था। इससे उनकी रक्षा हुई। इसी मान्यता के आधार पर हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। देश के अलग-अलग प्रांतों में ये विभिन्न नामों से जाना जाता है। कहीं इसे नारियल पूर्णिमा कहते हैं तो कहीं इसे अबित्तम के नाम से जाना जाता है। इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि देश के दूसरे हिस्सों में इस पर्व और किन नामों से जाना जाता है। भारत के पश्चिमी भाग में रक्षाबंधन को नारियल पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। समुद्री क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस दिन इंद्र और वरुण देव की पूजा करते हैं। मछुआरे भी मछली पकड़ने की शुरुआत इसी दिन से करते हैं। इस दिन समुद्र में नारियल फेंके जाते हैं जिससे वह लोगों की रक्षा करें। दक्षिण भारत में रक्षाबंधन को अबित्तम के नाम से जानते है। इस दिन जनेऊ को बदला जाता है। इसे श्रावणी या ऋषि तर्पण भी कहते हैं। ग्रंथों के अनुसार रक्षाबंधन के दिन जनेऊ बदलने से उनकी रक्षा होगी। साथ ही ये पापों का नाश करेगा और खराब कर्मों से मुक्ति दिलाएगा। उत्तर भारत में रक्षाबंधन को कजरी पूर्णिमा के नाम से जानते हैं। इस दिन खेत में गेहूं और अन्य अनाज बिछाया जाता है। किसान माता दुर्गा से अच्छी फसल की कामना करते हैं। गुजरात में रक्षाबंधन को पवित्रोपन्ना भी कहा जाता है। इस दिन लोग रुई को पंचगव्य में भिगोकर शिवलिंग के चारों ओर बांध देते हैं। हालांकि वहां भी बहनें भाई को राखी बांधती हैं। अंचल क्षेत्रों में रक्षाबंधन का दिन फसलों को समर्पित होता है। इस दिन लोग भगवान को अनाज अर्पण करते हैं और ईश्वर से उनकी रक्षा करने की प्रार्थना करते हैं। इसी कड़ी में प्रखंड में रविवार को धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई के लंबी उम्र की कामना की। साथ ही बहन ने राखी बांधने के साथ-साथ मिठाई खिला कर अपने भाई का मुंह मीठा कराया। रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजारों में भी रौनक बनी रही। वही पूरे प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन को लेकर उत्साह का माहौल रहा। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
Bounsi News: अज्ञात चोरों ने की ट्रैक्टर की चोरी, थाने में हुई प्राथमिकी दर्ज Posted: 22 Aug 2021 09:50 PM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। थाना क्षेत्र के फागा गांव से एक ट्रैक्टर चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार फागा गांव निवासी अश्विनी कुमार मिश्रा,पिता अशोक कुमार मिश्रा ने बंधुआ कुरावा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है और बताया गया है कि, 20 अगस्त को अपने नवनिर्मित मकान के सामने स्वराज ट्रैक्टर जिसका निबंधन संख्या बीआर 51 जी 66 45 है, को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। बताया गया कि, चोरों ने ट्रैक्टर के साथ लगे ट्रेलर को भी चुरा कर ले गए। वहीं पीड़ित अश्विनी कुमार मिश्रा ने बताया है कि, 20 अगस्त को ट्रैक्टर चोरी होने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लेकिन अब तक ट्रैक्टर का कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
Bounsi News: रक्षाबंधन को लेकर वनवासी कल्याण आश्रम की छात्राओं ने पुलिस पदाधिकारियों को बांधी राखी Posted: 22 Aug 2021 07:44 AM PDT ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। भाई और बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन आज पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई को सुंदर और रंगबिरंगी राखियों से सजा रही हैं। भाई भी बहनों को उपहार दे रहे हैं। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की लंबी और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इसी कड़ी में बौंसी थाना में रक्षाबंधन को लेकर वनवासी कल्याण आश्रम की छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधा। छात्रा मुस्कान सोरेन,मीरा मरांडी,शर्मिला मरांडी,मेरी किसकु ने थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, एसआई चंद्रशेखर प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें मिठाई खिलाई। इस मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम के सह प्रांत संगठन मंत्री राम रूप प्रसाद,जिला सचिव राजाराम अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री जीत लाल मरांडी सहित अन्य लोग मौजूद थे। कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी। |
Rewari News : किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन की एक आवश्यक बैठक हुई Posted: 22 Aug 2021 07:11 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज़ रेवाड़ी: किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) जिला रेवाड़ी संगठन के पदाधिकारियो और अन्नदाता किसानों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के राष्ट्रीय संगठन सचिव हरपाल सिंह सुधाल के द्वारा की गई ।इस अवसर पर संगठन की महिला मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष बिंदु चौहान भी उपस्थित थी। इस अवसर पर रेवाड़ी संगठन के जिला प्रधान समय सिंह,उप प्रधान ईशवर सिंह मेहलावत बावल,कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार रोझुवास,बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुजर,रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नीलाल,जिला महासचिव कुलदीप सिंह बुढ़पुर,ने बैठक के मुख्यातिथि राष्ट्रीय संगठन सचिव हरपाल सिंह सुधाल का माल्यार्पण कर तथा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बिंदु चौहान को पुष्प गुच्छ भेंट कर सवागत किया गया। बैठक में उपस्थित किसान विकास संगठन जिला रेवाड़ी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह श्योराज माजरा, हरियाणा सँयुक्त कर्मचारी मंच रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष हरिसिंह मूलोदिया, संगठन कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सरपंच आजाद रोझुवास, बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुजर,पूर्व सरपंच रोझुवास बलवान सिंह, सरदारा बावल ने राष्ट्रीय संगठन सचिव हरपाल सिंह को साफा पहनाकर सम्मानित करते हुए अहीरवाल धरती की परम्परा का निर्वहन किया । इस बैठक में हरिसिंह मूलोदिया, कुलदीप सिंह श्योराज माजरा, कार्यकारिणी सदस्य पूर्व सरपंच आजाद, संगठन के जिला उपाध्यक्ष ईशवर सिंह मेहलावत,बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुजर, कोसली ब्लाक प्रधान सवाचन्द नम्बरदार,संयुक्त किसान मोर्चे के साथी जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा आदि किसान नेताओ ने अपने आंदोलनात्मक विचारों से अवगत कराया ।संगठन के रेवाड़ी जिला प्रधान समय सिंह ने संगठन के द्वारा जिला रेवाड़ी में किसान आंदोलन के चलते की गई संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए आगे की किजाने वाली आंदोलनात्मक गतिविधयों के बारे में राष्ट्रीय संगठन सचिव को अवगत करवाया । राष्ट्रीय संगठन सचिव हरपाल सिंह ने जिला प्रधान समय सिंह द्वारा समय-समय पर सँयुक्त किसान मोर्चे एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के द्वारा चलाई गई किसान आंदोलन की गतिविधियों के प्रति संतोष जताते हुए जिला रेवाड़ी संगठन में और अधिक संख्या में किसानों को जोड़कर रेवाड़ी जिले के एकमात्र गंगायचा टोल प्लाजा को टोलफ्री करवाने का आह्वान किया,उन्होंने कहा कि गंगायचा टोल फ्री करवाने में यदि संगठन के प्रदेश स्तर से किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत समझी जाएगी तो प्रदेश स्तर से पूरा सहयोग किया जा सकेगा,अतः:इस टॉलप्लाजा को टोलफ्री करवाये जाने की जल्दी ही संगठनात्मक प्रक्रिया सुनिश्चित करनी होगी । राष्ट्रीय संगठन सचिव हरपाल सिंह सुधाल ने पुनः बताया कि किसानों के ऊपर थोपे गए तीनो काले कानूनो को केंद्र सरकार द्वारा पूरी तरह से रद्द किए जाने तथा एम एस पी का कानून बनाये जाने तक ये ऐतिहासिक किसान आंदोलन केंद्र सरकार के विरुद्ध बदस्तूर जारी रहेगा । महिला मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष बिंदु चौहान ने भी किसान आंदोलन में महिला किसानों के द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर किये गए ऐतिहासिक सहयोग की विस्तृत चर्चा करते हुए रेवाड़ी जिले की महिला किसानों का भी पूरा सहयोग लेने के लिए आह्वान किया तथा प्रदेश स्तर से आवश्यक सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का सहयोग आंदोलन के लिए अपरिहार्य हो गया है । बैठक में जिला प्रधान समय सिंह द्वारा मनोनीत दो नए संगठन के पदाधिकारियों ईशवर सिंह मेहलावत बावल को जिला उपाध्यक्ष एवम जनकराज बोहरा को जिला सचिव मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय संगठन सचिव हरपाल सिंह ने दोनों का माल्यार्पण कर जिला संगठन के किसानों संबधित कर्मठ कार्य करने की अपेक्षाओं के लिए प्रेरित किया. बैठक में जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि जिला किसान संघर्ष समिति द्वारा रेवाड़ी में आह्वान की गई 26 अगस्त की धिक्कार रैली में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी)संगठन के किसानों द्वारा काले झंडों के साथ पूरी तैयारी से भाग लिया जाएगा । आज की इस बैठक के अंत मे संगठन के जिला महासचिव कुलदीप सिंह बुढ़पुर ने रक्षाबंधन के पावन पर्व के दिन अपना महत्वपूर्ण समय निकाल कर आये सभी मेहमानों का किसान संगठनों के पदाधिकारियों का एवम उपस्थित सभी किसानों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया । |
Pathargama News: सुरनीया से अवैध बालू लदे एक सोनालिका ट्रैक्टर जप्त Posted: 22 Aug 2021 05:29 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- आज तड़के सुबह पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकवा घाट से अवैध बालू लोड कर आ रहे ट्रैक्टर को सुरनीया गांव के समीप सहायक अवर निरीक्षक संतोष यादव द्वारा जप्त कर लिया गया l पुलिस को आती देख ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर खेत के रास्ते भागने में सफल रहा| जप्त ट्रैक्टर को थाना लाया गया| थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि कानूनी कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है| मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी को सूचना मिली थी की सुरनिया के रास्ते अवैध बालू लदे हुए ट्रैक्टर जा रहा है| थाना प्रभारी ने गस्ती लगा रहे सहायक अवर निरीक्षक संतोष यादव को निर्देश देकर ट्रैक्टर को जप्त करवाया| मालूम हो कि लगातार चल रहे प्रशासनिक सख्ती के बावजूद बालू माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि दिन के उजाले में भी बालू चोरी करने से बाज नहीं आते हैंl अमन राज:- |
Pathargama News: अज्ञात हाईवा के चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल Posted: 22 Aug 2021 05:19 AM PDT पथरगामा, प्रतिनिधि:- गत रात्रि 9:00 बजे के आसपास गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ पर आमडीहा मोड़ के आगे गणेश ऑटो गैरेज के ठीक सामने सड़क में हो गए गड्ढे के पास अज्ञात हाईवा के चपेट में आकर आमडीहा निवासी श्याम दास का बाया पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया| मिली जानकारी के अनुसार श्यामदास सुनारचक से अपने घर आमडीहा लौट रहा था, और अज्ञात हाईवा महागामा से गोड्डा की तरफ जा रहा था, उसी क्रम में यह दुर्घटना घटी| घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी बलिराम रावत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर श्यामदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान ने की| श्याम दास की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया| अमन राज:- |
Pathargama News: मां काली मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया Posted: 22 Aug 2021 05:15 AM PDT ग्राम समाचार, पथरगामा:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज श्रावण पूर्णिमा के दिन अमृत योग मुहूर्त को देखते हुए घाट पथरगामा स्थित नंदीश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर मे मां काली मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया गया| भूमि पूजन का शुभ कार्य आचार्य पंडित अशोक पाठक के द्वारा नारियल तोड़कर एवं नैवेद्य, फल-फूल मिष्ठान आदि का भोग लगाकर किया गया और यजमान का कार्य अनिल यादव द्वारा किया गया| काली मंदिर बनाने का सारा खर्चा रविंद्र कुमार साहा उर्फ रोबिन साहा वाहन करेंगे| मालूम हो कि इस स्थल पर काली पूजा के शुभ अवसर पर वर्षों से टेंट लगाकर मां काली की प्रतिमा का स्थापना कर काली पूजा का आयोजन किया जाता रहा है| बाद में मां काली के भक्तों के सहयोग से एक ऊंचा चौताल बना दिया गया था परंतु अब तक मंदिर निर्माण का सपना अधूरा ही था लेकिन आज से मंदिर निर्माण का कार्य प्रशस्त हो गया| इस पावन मौके पर सीताराम साहा, रविंद्र कुमार साहा, देवानंद सिंह, गोपाल चौधरी, पवन सिंह, प्रीतम सिंह, नरसिंह भगत, गोपाल भगत, पिंकू साहा, बच्चन दर्वे, संजय झा, अजय कुमार, हरदेव चौधरी, प्रदीप पंडित, आदि काली भक्त मौजूद थे| अमन राज:- |
Rewari News : बाल भवन में डांस टेलेंट शो 2021 का आयोजन, बच्चो ने प्रदर्शन कर सबको किया मन्त्रमुग्ध Posted: 22 Aug 2021 03:22 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : (जितेन्द्र शर्मा/राजेश शर्मा) रेवाड़ी : श्री यशेन्द्र सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद रेवाडी के मार्गदर्शन मे एवं श्री वीरेंद्र यादव जिला बाल कल्याण अधिकारी रेवाडी के सानिध्य मे बाल भवन रेवाडी मे आज डांस टेलेंट शो -2021 का आयोजन किया गया । बच्चो व अभिभावक गणो को सम्बोधित करते हुऐ श्री विरेन्द्र यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी रेवाडी ने कहा कि पिछले दो वर्षो से कोरोना काल के दौरान अधिकतर आंन लाईन प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई थी परन्तु बच्चो को एक बाल मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर नही मिला था ! बच्चो की प्रतिभा को आगे लाने के लिए उन्हे बाल मंच प्रदान करने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद रेवाडी द्वारा डांस टेलेंट शो का आयोजन किया गया है ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा का उत्कर्ष प्रदर्शन कर सके ! यह डांस टेलेटं शो माह के प्रत्येक सप्ताह के अन्तिम दिनो मे आयोजित किया जायेगा ! आज इस शो में 9 वर्ष से 12 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चो के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! निर्णायक मण्डल की भूमिका मे श्रीमति संजीता यादव , श्री मदन डागर, यश चौधरी रहे! मंच का संचालन श्री अनिल मोरवाल द्वारा किया गया ! श्री विरेन्द्र यादव जिला बाल कल्याण अधिकारी ने डांस टेलेंट शो के विजेता बच्चो को सम्मानित किया ! मान्यता दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्रेया ने दीतिय स्थान, नितारा पाठक ने तृतीय स्थान व पूर्वी एवं दिव्यांशी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। मानवी, अन्यना, गणेश, तानी व संचयता ने स्पेशल स्थान प्राप्त किया ! बाल गृह (आस्था कुंज ) के प्रशान्त और आर्यन भी स्पेशल स्थान पर रहे ! कार्यकम मे प्रवीण कुमार, अनिल शर्मा, अमित यादव व बाल भवन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ! अगले सप्ताह दिनांक 27/8/2021 वार शुक्रवार को सांय 5 बजे से रात्रि 8 : 30 बजे तक बाल भवन पार्क मे 5 वर्ष से 8 वर्ष तक की आयु वर्ग के प्रतिभागियो के लिए डांस टेलेंट शो- 2021 का आयोजन किया जायेगा। और 13 वर्ष से 16 वर्ष तक व 16 से 18 वर्ष तक के बच्चो के लिए दिनांक 04/9/2021 वार शनिवार को शो आयोजन किया जायेगा । जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी बच्चो के सर्वांगंगिक विकास के लिए सदैव प्रयासरत है. |
Godda News: भारतीय कंपनी टी आई साइकिल्स ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल Posted: 21 Aug 2021 10:14 PM PDT ग्राम समाचार, गोड्डा बिजनेस डेस्क:- आज कल जमाना इलेक्ट्रिक बाइक का है। एक ओर जहां कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार लॉन्च कर रही हैं, इस बीच भारतीय कंपनी टीआई साइकिल्स ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने यह साइकिल अपनेहाई परफॉर्मेंस साइकिल ब्रांड मॉन्ट्रा Montra के साथ लॉन्च की है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक (इलेक्ट्रिक साइकिल) है। कंपनी ने इसे मॉन्ट्रा सिटी अनप्लग्ड नाम से बाजार में उतारा है। इस ई-बाइक की सबसे खास बात यह है कि आप इसे बैटरी की मदद से चला सकते हैं और साथ ही पैडल से भी चला सकतेह हैं। मॉन्ट्रा सिटी अनप्लग्ड ई बाइक को सिंगल चार्ज में 25 किलोमीटर तक जा सकती है। पैडल असिस्टम के जरिए रेंज 30 किलोमीटर हो जाती है। कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने इसे भारत में 27,279 रुपये में लॉन्च किया है। दूसरी ई साइकिल के मुकाबले यह कीमत काफी कम है। मॉन्ट्रा सिटी अनप्लग्ड ई-बाइक को लाइट वेट अलॉय फ्रेम पर बनाया गया है, जिससे इसका वज़न कम है और इसे चलाना आसान हो जाता है। इस ई साइकिल में कंपनी ने डुअल-मोड दिया है। इसका इस्तेमाल कर ई-बाइक को मैनुअल और इलेक्ट्रिक मोड के बीच स्विच किया जा सकता है। अच्छी सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक ब्रेकिंग सिस्टम को चुना है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में 36V-250W BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है। पावर को अपने हिसाब से सेट करने के लिए कंपनी ने साइकिल में तीन पैडल असिस्ट मोड दिए हैं, जिनमें ईको, क्रूज़ और स्पोर्ट शामिल हैं। कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है। |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |