ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 25, 2021

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Jamshedpur News: मोबाइल टावर से बैटरी समेत अन्य सामान की चोरी

Posted: 25 Aug 2021 09:51 PM PDT


जमशेदपुर,ग्राम समाचार संवाददाता: पोटका प्रखंड के अन्तर्गत खपरसाई से रंगमाटिया जाने वाले सड़क किनारे लगी मोबाइल टावर से बैटरी, बैटरी केवल,सेल्फ समेत अन्य सामान अज्ञात लोगों के द्वारा चुरा लिया गया। इसकी जानकारी शिकायत पोटका थाना में मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा दर्ज किया गया है।सूत्रों से पता चला है जहां मोबाइल टावर लागया गया है। वहां एक किमी दूर तक कोई गांव नहीं है। टावर की देखरेख को सूरक्षा कर्मी भी नहीं है।

कालीदास मुर्मू, जमशेदपुर।

Godda News: पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के जरिए कोविड प्रभावित बच्चों को मिलेगी मदद

Posted: 25 Aug 2021 06:59 PM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिनांक 25.08.2021 को समाहरणालय गोड्डा अवस्थित ज़िला बाल संरक्षण कार्यालय में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ की अध्यक्षता में पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रेन स्कीम की बैठक आहूत की गई। बताते चले कि प्रधानमंत्री के द्वारा कोविड से प्रभावित बच्चों के देखरेख व हित में पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रन स्कीम की शुरुआत की गई है। समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत योग्य लाभुकों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद की जानी है। डीसीपीओ रितेश कुमार ने जानकारी दी कि इस संबंधित विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में आम सूचना का प्रकाशन भी कराया गया है। साथ ही चाइल्ड लाइन एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी इस निमित्त विभिन्न माध्यमों से सूचना प्रसारण हेतु पत्राचार किया गया है। संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च 2020 के पश्चात जिन बच्चों के माता-पिता दोनों/ जीवित एकल माता-पिता/विधिक संरक्षक/दत्तक माता-पिता की मृत्यु वैश्विक महामारी कोविड-19 से हुई है के आर्थिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य आदि से संबंधित सहायतार्थ भारत सरकार द्वारा पीएम केयर्स फ़ॉर चिल्ड्रेन स्कीम की शुरुआत की गई है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर योग्य बच्चों का पंजीकरण कराया जाना है। वर्तमान में ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण का कार्य शुरू है। पोर्टल पर पंजीकरण हेतु ऐसे योग्य बच्चों की सूचना स्वयं बच्चे अथवा उनके अभिभावक अथवा अन्य किसी के द्वारा भी ज़िला बाल संरक्षण इकाई गोड्डा या चाइल्ड लाइन या बाल कल्याण समिति गोड्डा से संपर्क कर दे सकते है।

Godda News: पथरगामा का चिहारी पहाड़ सुंदर डेम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा

Posted: 25 Aug 2021 06:42 PM PDT




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिनांक 25.08.2021 को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में पिछले बैठक की कार्यवाही की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिला में स्थित पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थलों/ क्षेत्रों को पर्यटन स्थल/ क्षेत्र के रूप में अधिसूचित करने तथा संबंधित स्थलों के पर्यटकीय विकास हेतु विभिन्न प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही समिति के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही पर्यटन मद से कार्यान्वित योजनाओं (1. वर्ष 2016-17, योजना का नाम- प्रबंधीय अनुदान पर्यटन स्थल के प्रबंध में विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास हेतु। 2. वर्ष 2018-19, योजना का नाम- गोड्डा जिला अंतर्गत ग्राम खरयानी अवस्थित राधा माधव मंदिर का पर्यटकीय विकास। 3. वर्ष 2020-21, योजना का नाम- जैव विविधता पार्क, गोड्डा में चिल्ड्रेन पार्क निर्माण। 4. वर्ष 2020-21, योजना का नाम- गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट प्रखंड में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य ) की प्रगति की भी समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में गोड्डा जिला के प्रमुख पर्यटक स्थलों को विकसित करने के संबंध में तथा चिन्हित किए गए पर्यटक स्थलों में अब तक किए गए कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला पर्यटन समिति के द्वारा बताया गया कि चिन्हित किए गए पर्यटक स्थलों के कार्यों को जल्द पूर्ण किया जाए साथ ही गोड्डा विधानसभा क्षेत्र, पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र, महागामा विधानसभा क्षेत्र, बोरियो विधान सभा क्षेत्र के पर्यटकीय विकास हेतु पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थलों/क्षेत्रों में चिन्हित किए गए पर्यटक स्थलों के कार्यों को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पथरगामा प्रखंड अंतर्गत विशाहा पहाड़, चिहारी पहाड़ में मूलभूत सुविधाओं के साथ सौंदर्यीकरण के कार्य, पथरगामा प्रखंड अंतर्गत गांधीग्राम के जयप्रकाश उद्यान का जीर्णोद्धार कार्य, पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत सिंहेश्वर नाथ धाम, बोहरा ग्राम स्थित सर्वोदयहाट काली मंदिर, गुडमेश्वर धाम, सिद्धबांक स्थित पहाड़ी मंदिर, महा पंच बदन सिंहवाहिनी मंदिर डाडैं, तरखुट्टा मंदिर के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया जिसपर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जो भी पर्यटकीय प्रस्तावित स्थल/क्षेत्र हैं वहां अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, जिला खेल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ दौरा कर स्थलों का भौतिक सत्यापन कर उक्त स्थलों/ क्षेत्रों में पर्यटन के दृष्टिकोण से और क्या बेहतर कार्य किया जा सकता है इसकी सूची तैयार करेंगे ताकि वैसे जगहों को विकसित किया जा सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी पर्यटकीय प्रस्तावित स्थलों पर पेयजल, शौचालय एवं रोशनी की व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित करें। मुलर्स टैंक, राज कचहरी पोखर, शिवपुर मंदिर शिवगंगा, सुंदरडैम, दामाकोल जलप्रपात सहित अन्य पर भी विशेष रूप से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

Chandan News: सीएससी चांदन के विभिन्न सेंटरों पर भारी भीड़ के बीच कुल 1600 लोगों का टीका लगा

Posted: 25 Aug 2021 08:31 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पुरानी पीएचसी भवन चांदन में बुधवार को प्रभारी चिकित्सक  डॉ०ए के सिन्हा के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण  शिविर का आयोजन किया गया। जहां लंबे अंतराल के बाद आयोजित इस टीकाकरण शिविर में टीका लेने वाले   लोगों की जमकर भीड़ उमड़ पड़ी।अचानक उमड़ी भीड़ के बेकाबू होने पर स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा ।घंटों की 

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जवानों ने  बेकाबू भीड़ पर काबू पाया।इतना ही नहीं टीका लगवाने को पहुंचे पुरुष व महिलाओं को काफी दिक्कतें की सामना करते हुए 10:00 बजे से ही लाईन में खड़े नजर आये।इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ०यशराज ने बताया कि आज के शिविर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर भेरोगंज में 460, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में 450 वहीं दूसरी ओर सूइया उपकेंद्र के अतिरिक्त 

केन्द्रों में कुल मिलाकर 1600 लोगों का टीकाकरण किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए टिका लेने आए व्यक्तियों का आधार कार्ड की छाया प्रति मोबाइल नंबर के साथ ऑफलाइन लेकर वैक्सीनेशन कराया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से भैरोगंज उप केंद्र में आयुष चिकित्सक डॉक्टर जय किशोर एवं केयर इंडिया के अंजू कुमारी राजेश कुमार डाटा ऑपरेटर प्रशांत मिश्रा चिकित्सक भोलानाथ गोराई बी एम पंकज झा इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: आर्म्स लाइसेंसधारियों ने थाने में कराया आर्म्स सत्यापन

Posted: 25 Aug 2021 08:12 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही जिला अधिकारी बांका सुहर्ष भगत के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र के आर्म्स लाइसेंसधारियों को आर्म्स सत्यापन हेतु निर्देश दिया गया है। जिसमें आज आंनदपुर ओ पी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के अध्यक्षता में चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में 31आर्म्स लाइसेंसधारियों में से 17 लाइसेंस धारी लोगों का चिन्हित करते हुए सत्यापन कराया गया।बांकि बचे आर्म्स लाइसेंसधारियों को अतिशीघ्र 

सत्यापन कराने हेतु नोटिस जारी किया गया। जिससे पंचायत चुनाव के दौरान शांति बनी रहे। इस मौके मुख्य रूप से पुर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम,चांदन मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश यादव, अलाउद्दीन अंसारी, नियामत अंसारी, कयूम अंसारी, कबीर अंसारी, मंसूर अंसारी, मंजूर अंसारी, रफीक अंसारी, इत्यादि मौजूद थे। वहीं प्रखंड के सुइया थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय के अध्यक्षता में सिओ प्रशांत शांडिल्य के उपस्थिति में 16 आर्म्स लाइसेंसधारियों में से मात्र 6 आर्म्स का ही सत्यापन कराया गया।बाकि लाइसेंस धारकों को शीघ्र सत्यापन कराने को कहा गया।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: अज्ञात लुटेरे का शिकार हुए, पिडित ने दिया आवेदन

Posted: 25 Aug 2021 08:11 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम ठाकुर वाड़ी निवासी जितेन हेम्बरम ने बाइक, मोबाइल एवं कुछ नगदी रूपया छिनताई के मामले में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई।पुछे जाने पर जितेन हेम्बरम ने बताया कि हम अपने घर ठाकुर वाड़ी से अपने साथ दो दोस्तों के साथ चांदन बाजार से सब्जी खरीद कर आपस बाइक से घर लौट रहा था इसी क्रम में कुछ अज्ञात व्यक्ति अपनी बाइक से पिछा करते हुए आया और मेरा रास्ता रोक हथियार का भय दिखाकर मेरा ग्लैमर 

बाइक ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल जो अपने दोस्त के नाम से सिम कार्ड चला रहे थे, साथ में दोस्त के पैकेट से ₹500 नकदी छीन लिया और अज्ञात लुटेरों ने धमकी देते हुए कहने लगा कि तुम लोग सीधे रास्ते से निकल जाओ नहीं तो यहीं पर काट कर फेंक देंगे। घटना से भयभीत होकर किसी तरह भाग का अपना जान बचाया। काफी खोजबीन करने के बाद भी लुटे गए बाइक, मोबाइल का सुराग का पता नहीं मिला। इस संबंध में चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: शीघ्र मुख्यमंत्री वास जमीन क्रय नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई

Posted: 25 Aug 2021 08:10 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखण्ड क्षेत्र के अन्तगर्त गौरीपुर पंचायत के जुगड़ी गाॅव में मुख्यमंत्री वास क्रय स्थल योजना के तहत लाभुकों को राशि उपलब्ध कराने के बाबजूद छः महीने बाद भी जमीन का क्रय नहीं करने वालों को आज कड़ी हिदायत देते हुए नोटिस थमाया गया ।नोटिस थमाने पहुंचे आवास पर्यवेक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जुगड़ी गाॅव के 

गुल्ली पुझार ,योगेन्द्र कुमार ,मोहन पुझार ,गुरूचरण पुझार व अजीत पुझार को वास क्रय स्थल योजना के तहत प्रति परिवार 60 रू बीते छः महीने पूर्व भुगतान की जा चुकी है ।कई बार सूचना देने के बाबजूद भी उक्त लोगों द्वारा जमीन का क्रय नहीं किया है। वैसे लाभुकों को नोटिस थमाते हुए कहा गया कि चार दिन के अंदर जमीन का क्रय कर कागजात की छाया प्रति कार्यालय मे उपलब्ध नहीं कराने वाले लाभुकों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर दर्जनों पुजार समाज असहाय  महिला पुरुष उपस्थित थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Chandan News: बाल संसद का पुनर्गठन

Posted: 25 Aug 2021 08:08 AM PDT

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यापक श्री आदित्य कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विद्यालय में सभी छात्र- छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के उपस्थिति में बाल संसद का पुनर्गठन किया गया। पुनर्गठन कार्य के पूर्व कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक में बाल संसद गठन पर विस्तृत जानकारी,दी गई। विद्यालय में बच्चों की शत शत प्रतिशत उपस्थिति, स्वच्छता एवं सामाजिक दायित्व निर्वाह के प्रति जागरूकता, बच्चों में नेतृत्व क्षमता का 

विकास, एवं चुने गए मंत्रियों व पदाधिकारियों का दायित्व पर विशेष चर्चा की गई। बाल संसद के तहत सर्वसम्मति से छात्रा अर्चना कुमारी को प्रधानमंत्री के रूप में चयन किया गया। वहीं उप प्रधानमंत्री के रूप में छात्र सुरज कुमार को चयन किया गया। चयन होते ही विद्यालय परिसर में मंत्रिमंडल का भी गठन किया गया। विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वसम्मति से शिक्षा मंत्री कन्हैया कुमार उप शिक्षा मंत्री अनूप कुमार स्वास्थ्य मंत्री माइकल मरंडी, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, सुमित कुमार, खेल मंत्री मुन्नी कुमारी, आपदा प्रबंधन मंत्री आदि मंत्रियों का गठन किया 

गया। इस गठन से बच्चों में काफी उत्साहित होते देखने को मिला। एवं अपने पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए आपसी समूह में चर्चाएं होने लगी। इससे बच्चों में आगे बढ़ने की ललक जग रही थी। प्रधानाध्यापक  आदित्य कुमार ने बताया कि इससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। इससे उनमें सामूहिक भावनाएं, निर्णय लेने की क्षमता जिम्मेदारियों का निर्वाहन, उत्पन्न समस्याओं का निवारण आदि  का भी विकास होगा। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती इंदिरा कुमारी, श्रीमती शशिकला कुमारी, सुनीता कुमारी, मनीषा कुमारी, नीलम कुमारी एवं श्यामसुंदर हरिजन मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Jamshedpur New: झारखंड मंत्रिमंडल बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Posted: 25 Aug 2021 08:08 AM PDT


ग्राम समाचार संवाददाता: रांची/ जमशेदपुर: झारखंड मंत्रालय में 24 अगस्त 2021 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय  जिसमें सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा  के आलोक में सरकारी सेवकों को विभिन्न भत्तों की अनुमान्यता से संबंधित वित्त विभागीय संकल्प संख्या 737/विo दिनांक 27 मार्च 2018 में संशोधन की स्वीकृति दी गई। राज्य सरकार के कर्मियों को महंगाई भत्ता 25% से अधिक होने पर दिनांक 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से X,Y एवं Z श्रेणी के शहरों के लिए मकान किराया भत्ता की दरें पुनरीक्षित कर  क्रमश: मूल वेतन के 27%, 18% एवं 9% के आधार पर अनुमान्य किया गया है। इस प्रस्ताव के फलस्वरूप राजकोष पर रुपए 116 करोड़ का अनुमानित अतिरिक्त वार्षिक व्यय भार पड़ेगा।

कालीदास मुर्मू, जमशेदपुर।

Panjwara News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से घोघा पंजवारा स्टेट हाईवे का उद्घाटन किया

Posted: 25 Aug 2021 08:06 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक बजे 332 करोड रुपए की लागत से निर्मित 41.11 किमी लंबी घोघा पंजवारा स्टेट हाईवे का लोकार्पण पटना से वर्चुअल तरीके से किया। इस मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री ,पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री तथा  विभाग के अधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़े। वही इसको लेकर पंजवारा में संकटमोचन चौक पर घोघा पंजवारा स्टेट 

हाईवे के समापन स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बांका के सांसद गिरधारी यादव एवं पूर्व मंत्री सह बांका के वर्तमान विधायक रामनारायण मंडल ने कार्यक्रम स्थल पर लगे शिलापट्ट का अनावरण किया। इसके पूर्व बांका सांसद गिरिधारी यादव एवं स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल का स्वागत बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड  पटना के  उपमहाप्रबंधक राजकुमार जी ने पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम  में बिहार राज्य पथ निर्माण लिमिटेड के तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार,प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार,राजेश कुमार ,चितरंजन 

कुमार सतीश कुमार,बाराहाट के अंचलाधिकारी राजेश कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह, जिप सदस्य विजय किशोर सिंह, मुखिया भोला पासवान, राघवेंद्र झा,भाजपा नेता  रासमोहन ठाकुर, ललित किशोर निरोज झा, उज्जवल सिन्हा, दिवाकर सिंह, आशीष सिंह, रमेश मंडल ,बाल्मीकि भगत, अमरकांत जायसवाल, राजू सिंह,दीपक मंडल, बाल किशोर भगत , जयप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे। 

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Panjwara News: बाँका सांसद गिरधारी यादव मृतक वयोवृद्ध समाजसेवी शंकर सिंह के परिजनों से मिले

Posted: 25 Aug 2021 08:04 AM PDT

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। बुधवार को पंजवारा पहुंचे बांका के सांसद गिरधारी यादव ने  वयोवृद्ध  समाजसेवी शंकर प्रसाद सिंह के  निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की । उनके आवास पर पहुंच सांसद गिरधारी यादव ने  मृतक शंकर प्रसाद सिंह के पुत्र विभाष सिंह, सुभाष 


सिंह , पप्पू सिंह एवं अन्य परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शंकर सिंह गांधीवादी विचारधारा के समाजवादी व्यक्ति  थे और उन्हें उनके साथ आत्मीय लगाव था। इस मौके पर भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर, जदयू नेता रमेश मंडल ,बाल्मीकि भगत,  जयप्रकाश सिंह, भूदेव मंडल, प्रीतम सिंह, छोटू सिंह ,सहित अन्य मौजूद रहे।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Rewari News : राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदान किए जाएंगे पुरस्कार : DC

Posted: 25 Aug 2021 07:55 AM PDT

रेवाड़ी, 25 अगस्त। महिला सशक्तिकरण व समाज में रोल मॉडल के रूप में कार्य करने व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाली महिलाओं से राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से हरियाणा राज्यस्तरीय महिला पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किए है। ये  पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2022 पर दिए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख 50 रुपये व प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार एवं बहन शन्नों देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत एक-एक लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र एवं लाईफटाईम अचीवर्स अवार्ड के तहत 51 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र के साथ  सम्मानित किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि इसी प्रकार महिला आउटस्टैंडिंग एचीवर्स अवार्ड के अंतर्गत दो एएनएम नर्सों/महिला एमपीएच डब्लयू, 25 महिला खिलाडिय़ों, दो साक्षर महिला समूह, दो महिला सरकारी कर्मचारियों, दो महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं, दो महिला उद्यमियों, पांच स्त्री शक्ति पुरस्कारों, एक परिवीक्षा-सह-संरक्षण अधिकारी एवं 3 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार  स्वरूप 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि आवेदन की योग्यताएं व शर्तें  https://wcdhry.gov.in/  वेबाईट पर उपलब्ध है। सभी आवेदक महिलाएं व समूह समाज मे दिए गए अपने उत्कृष्ट योगदान के विवरण सहित अपना सम्पूर्ण बायोडाटा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में 18 अक्टूबर से पहले जमा करवा सकती है।
....................
अनुसूचित जाति के किसानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अनुदान पर मिलेगें बैट्री चालित स्प्रे पम्प
रेवाड़ी, 25 अगस्त। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को एसबी-89 स्कीम के तहत बैट्री चालित स्प्रे पम्प पर अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
  सहायक कृषि अभियन्ता इंजी दिनेश शर्मा ने बताया कि इस स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को बैट्री चालित स्प्रे पम्प पर कीमत का 50 प्रतिशत या 2500 रूपये जो भी कम हो अनुदान पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इच्छूक किसान विभागीय पोर्टल   www.agriharyanacrm.com     पर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम का लाभ वही किसान ले सकेगें, जिसके पास जिले का स्थाई निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र एंव पिछले चार वर्ष में उक्त कृषि यन्त्र पर अनुदान नही लिया हो।
  अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक/सहायक कृषि अभियन्ता, रेवाडी कार्यालय/ उप मण्डल कृषि अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क करे।

Rewari News : पॉलीथिन मुक्त रेवाड़ी के लिए ‘नंदिनी’ जिला की ब्रांड एंबेसडर, डीसी ने नंदिनी को शुभकामनाएं दी

Posted: 25 Aug 2021 07:51 AM PDT

रेवाड़ी 25 अगस्त। रेवाड़ी की बेटी नंदिनी को जिला प्रशासन ने पॉलीथिन मुक्त जिला को जनअभियान बनाने के लिए अपना ब्रांड एंबेसडेर नियुक्त किया है। शहर के विकास नगर निवासी रवि कुमार व डा. कमलेश कुमारी की पुत्री नंदिनी इन दिनों दिल्ली यूनिवॢसटी के दयाल सिंह कॉलेज से इंंग्लिश ऑनर्स सैकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति नंदिनी के जुनून व परिश्रम को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी नंदिनी की सराहना कर चुके हैं।



उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने बुधवार को नंदिनी को पॉलीथिन मुक्त रेवाड़ी कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। उपायुक्त कार्यालय में नंदिनी के साथ उनकी माता डा. कमलेश कुमारी, पिता रवि कुमार, भाई हर्ष व नानी नरेशवती पहुंचे। नंदिनी ने ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर उपायुक्त को कपड़े का थैला भी भेंट किया। उन्होंने नंदिनी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला की इस बेटी का पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण समाज को नई दिशा प्रदान करेगा। उपायुक्त ने कहा कि नंदिनी की पहल सराहनीय है। वह अनेक वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है। नंदिनी आमतौर पर लोगों के बीच कपड़े से बने थैलों का वितरण करती हुई देखी जा सकती है।
जिला प्रशासन द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर नंदिनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा इस विश्वास से उनके कार्य को नई राह, नया उत्साह व नया बल मिला है। ब्रांड एंबेसडर की उपलब्धि से न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि जीवन के अन्य क्षेत्रों विशेषकर पढ़ाई, समाजसेवा आदि में भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिलेगी। नंदिनी ने बताया कि इस कार्य की प्रेरणा उन्हें अपनी नानी नरेशवती से मिली। पर्यावरण के प्रति जुनून से मोबाइल, टीवी व खेलों से दूरी बनी। पढ़ाई के बाद जो भी समय बचता उस समय कपड़े से थैले बनाकर उनका नि:शुल्क वितरण लगातार कर रही हूं। इस कार्य में मेरा छोटा भाई हर्ष जोकि रेवाड़ी में ही नवीं कक्षा का छात्र है मेरा पूरा सहयोग करता है।
नंदिनी पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सेल्फी विद क्लाथस, स्वच्छ भारत आदि कार्यक्रमों में सराहनीय कार्य करती है। इन कार्यों के अलावा उनकी रूचि लेखन में भी रही है हाल ही में उनका कहानी संग्रह बुलबुल पंछी भी प्रकाशित हुआ है जबकि हरियाणा साहित्य अकादमी की पत्रिका हरिगंधा के अनेक अंकों में कहानियां प्रकाशित हुई है।

Rewari News : दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा में दलहन, तिलहन के अलावा अरंड एक महत्वपूर्ण फसल : कुलपति

Posted: 25 Aug 2021 07:43 AM PDT

हरियाणा विशेषकर दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा में विविधिकरण के लिए दलहन, तिलहन के अलावा अरंड एक महत्वपूर्ण फसल है। इस फसल के साथ मूंग, तिल, ग्वार, मूंगफली, मोठ आदि फसलें इसके साथ उगाई जा सकती हैं, इस प्रकार और अधिक लाभ उठाया जा सकता है।  ये विचार प्रो. बी. आर. कांबोज, कुलपति, चौ चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार ने किसानों से आज "हरियाणा में अरंड की वैज्ञानिक खेती" विषय पर आयोजित वेब-सैशन के दौरान कहे। ये कार्यक्रम विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, बावल व भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कुलपति महोदय ने किसानों का आह्वान किया कि ड्रिप का प्रयोग करके इस फसल में पानी की अत्यधिक बचत कर सकते हैं, व फेर्टिगेसन से पौशाक तत्वों की बचत भी कर सकते हैं। जिन इलाक़ों में मरगोजा की समस्या है वहाँ अरंड की काश्त करने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। 



विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डॉ. एस. के. सहरावत ने कहा की बावल में इस फसल पर अच्छा शौध कार्य हो रहा है तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानों को इसके बारे में जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। भारतीय तिलहन अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद की निदेशक डॉ. एम. सुजाता ने कहा की हमारे संस्थान की तरफ से हरियाणा में अरंड पर शौध कार्य एवं इसकी खेती को बढ़ावा देने के लिए हर-संभव सहायता प्रदान की जाएगी। अधिक से अधिक प्रदर्शन प्लाट लगाए जायेंगे एवं परियोजनाएं लागू की जाएँगी। 
क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र बावल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. धर्मबीर यादव ने बताया कि बावल केंद्र पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत नयी किस्में व उन्नत तकनीक विकसित की जा रही हैं जिन्हें और गति प्रदान की जाएगी ताकि अरंड के क्षेत्रफल व उत्पादन में वृद्धि हो सके। जहाँ यह फसल लगाई जाती है वहाँ जमीन की गुणवत्ता भी सुधरती है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जोगेन्द्र सिंह यादव ने इस फसल की सस्य क्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। अन्य विशेषज्ञ डॉ. जवाहर लाल, डॉ. दुरईमुरूगन, डॉ. जी डी सतीश, डॉ. जी. सी. गंगवार ने किसानों को फसल की किस्मों व कीट-व्याधि प्रबंधन पर चर्चा की। कार्यक्रम में किसानों ने भी अपने विचार रखे व वैज्ञानिकों ने उनके प्रश्नों का समाधान किया।

Rewari News : सामजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद ने प्रशासन से पूछा आखिर बेजुबान जानवरों का रखवाला कौन ?

Posted: 25 Aug 2021 07:39 AM PDT

कालुवास गांव के नजदीक रेल व राज्य कंस्ट्रेक्शन कम्पनी द्वारा बनाये गए पानी के होद में 2 दिन से 2 कुत्ते गिरे हुए थे और बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे परन्तु ज्यादा पानी होने के कारण निकल नहीं पा रहे थे जिस पर कमल कांत ओर प्रविन्दर ओर विपिन कुमार जो साय भृमण पर जाते हैं उन्होंने इस दृश्य को देख कर कैलाश चंद अधिवक्ता सामजिक कार्यकर्ता को फोन पर अवगत करवाया जिस पर अधिवक्ता उस स्थान पर पहुँचे और कुत्तों को बचाने के लिये रस्सी लेकर आये और एक कुत्ते को आसानी से बाहर निकाल  लिया । परन्तु दूसरे कुत्ते को निकालते समय सामने आया कि कुत्ता काट सकता है इसलिय एक गद्दा नुमा कपड़ा मंगवाकर कुत्ते को बाहर निकाला, दोनों कुत्तों की जान बचाकर आज कैलाश चंद अधिवक्ता के साथ सहयोग करने वाले कमल कांत, परविंदर, विपिन कुमार खुशी से अपने अगले कदम पर चल दिये।   



समस्या है की इस प्रकार की  कंस्ट्रेक्शन कम्पनी का ध्यान पानी के खुले होद बना कर खुले में बिना सुरक्षा के छोड़े हुए है । आज तो सिर्फ 2 कुत्ते गिरे है ,इस प्रकार अगर होद में कोई बच्चा भी गिर जाए तो... कुछ भी हो सकता है। जैसे वर्ष 2003 में एक बच्चा प्रिंश खुले होद में गिर गया था इस प्रकार के होद या गड्ढा खोदकर छोड़ने वालो पर प्रसासन को कार्यवाही करनी चाहिये या नही ये प्रसासन का काम है. प्रशासन से सवाल पूछते हुए सामजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद ने कहा कि आखिर इन बेजुबान जानवरो का रखवाला कौन है। 

Rewari News : IG यूनिवर्सिटी मीरपुर में सीटें घटाने पर इनसो का हंगामा, यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर जड़ा ताला

Posted: 25 Aug 2021 06:07 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में INSO ने सीटें घटाने के विरोध में जबरदस्त हंगामा किया. इस दौरान प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों के साथ इनसो नेताओं की धक्का-मुक्की हुई | इनसो छात्र वाइस चांसलर ऑफिस में घुस गए और यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर कुछ समय के लिए ताला जड़ दिया. इनसो अध्यक्ष रवि मसीत ने बताया कि दो साल पहले यूनिवर्सिटी में लैब और अध्यापकों की कमी के कारण सीटें घटाने का फैसला लिया था लेकिन अभी तक सीटें नहीं बढ़ाई गई यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से उन्हें एक और आश्वासन दिया जाता रहा. इसके लिए इनसो ने कई बार ज्ञापन देने का काम किया लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया रवि मसीत ने बताया कि दस दिन पहले इनसो ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को सीटें बढ़ाने की अंतिम अंतिम चेतावनी दी थी उन्होंने बताया कि जब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो आज आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. इसी को लेकर आज इनसो ने प्रदर्शन कर आंदोलन किया. इनसो के  जिला अध्यक्ष सतेंदर झाबुआ और यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि वाइस चांसलर यूनिवर्सिटी में जब से आए हैं तब से यूनिवर्सिटी में ना तो एक भी ईंट लगी है और ना ही एक भी बिल्डिंग बनी है |  सीटें बढ़ाने की बजाय सीटें घटा दी गई है | यूनिवर्सिटी में गांव से मध्यमवर्ग गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़ने आते हैं अगर यूनिवर्सिटी में सीटें नहीं होगी तो बच्चों के साथ खिलवाड़ होगा | प्रदर्शन के दौरान इन इनसो छात्र नेताओं की पुलिस कर्मियों के बहस  हुई | इनसो  छात्र नेताओं ने वाइस चांसलर मुर्दाबाद के नारे लगाए |इनसो छात्र नेताओं को आंदोलन को देखते हुए उसके प्रशासन को झुकना पड़ा | वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार ने इनसो छात्र नेताओं से बात की और एक सप्ताह के अंदर सीटें बढ़ाने का आश्वासन दिया | इस दौरान इनसो के युगल यादव इनसो महासचिव रेवाड़ी, रॉबिन जोनावस  मीडिया प्रभारी, मंजीत मुरलीपुर यूनिवर्सिटी महासचिव, सौरव यादव प्रवक्ता, मनजीत रामपुरा जिला उपाध्यक्ष इनसो, संजीव, अशोक पंच, सौरव यादव, आशीष स्वामी, आशीष, जलदीप शेखपुर, राहुल शाहपुर, तरुण, सोना, रिंकल, राहुल, अमन हुड्डा, चिराग, मिथलेश, सौरभ, मनीष, मनोज, अमरजीत, रोहित, मोहित, हितेश, खुशवंत, विजय, राठी भूपेश आदि छात्र नेता मौजूद रहे. 

Godda News: हेल्पिंग हैंड के सौजन्य से विवेक को मिला गोलू का सहारा

Posted: 25 Aug 2021 05:54 AM PDT



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- थैलीसीमिया पीड़ित विवेक को पुनः हेल्पिंग हैंड के सौजन्य से दुर्लभ श्रेणी का ए निगेटिव रक्त उपलब्ध करवाया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के जिला सचिव सुरजीत झा ने बताया कि सायकिल से जामताड़ा जाकर रक्त की व्यवस्था कर चर्चित हुए दिलीप यादव को पिछले कई महीने से अपने पुत्र विवेक के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही। बुधवार शाम पुनः हेल्पिंग हैंड के प्रमुख फरहान उर्फ सिट्टू एवं ब्लड बैंक के तकनीशियन राजेश कुमार के अथक प्रयास से उक्त नमूने का खून उपलब्ध करवाया गया। गोलू ने अपना रक्तदान किया। बच्चा विवेक के मेहरमा से आने और जाने की व्यवस्था पुनः जिला प्रशासन के निर्देश पर मेहरमा के बीडीओ कुमार अभिषेक द्वारा की गयी।

सुरजीत झा के सौजन्य से:-





Godda News: वैक्सीनेशन अपडेट

Posted: 25 Aug 2021 05:09 AM PDT


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज 25 अगस्त को  गोड्डा शहरी क्षेत्र के 3 केन्द्र पर टीकाकरण हो रहा है। जिसमे से एक कारगिल चौंक केंद्र डबल सिफ्टेड है।

1- लाइब्रेरी, हटिया- कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड दोनों 1st & 2 nd डोज 

2- वार्ड विकास केंद्र, गोढ़ी- कोविशिल्ड 1st & 2nd दोनों डोज

3- कारगिल चौंक

दिन में 9:30 से 2:30 बजे तक कोविशिल्ड (1st & 2nd डोज)

 शाम 3 से 8 बजे कोवैक्सिन (1st & 2nd डोज)

सुरजीत झा के सौजन्य से:-

Pathargama News: जप्त किए गए अवैध बालू लगे ट्रैक्टर के मालिक एवं चालक पर मामला दर्ज

Posted: 25 Aug 2021 04:56 AM PDT




ग्राम समाचार पथरगामा:- गत 22 अगस्त को सुरनिया के पास जप्त किए गए अवैध बालू लदे बिना नंबर के पावर ट्रेक ट्रैक्टर और टेलर इंजन नंबर इ 3413899 चेचिस नंबर टी 053368732 के मालिक एवं चालक पर जिला उत्खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 141/21 भादवि की धारा 379,411 एवं झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 4 एवं 54 तथा एमएमडीआर एक्ट के नियम 4 और झारखंड मिनिरल प्रिवेंशन ऑफ इलिगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स 2017 के नियम 9 एवं 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है|

अमन राज:- 

Pathargama News: विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

Posted: 25 Aug 2021 04:51 AM PDT

 



ग्राम समाचार, पथरगामा:- कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा महागामा-पथरगामा दीपक कुमार के लिखित आवेदन पर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध कुल 7 लोगों पर पथरगामा थाना कांड संख्या 140/21 भादवि की धारा 379 एवं भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है| मिली जानकारी के अनुसार झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड रांची के पत्रांक 72 एडीजीपी (भी&एस) दिनांक 18-8-21 के आलोक में एक छापामारी दल का गठन किया गया था जिसमें कनीय अभियंता दीपक कुमार तथा मैसर्स राजकिशोर भगत एंड कंपनी के आउटसोर्सिंग स्टाफ सहायक अकुशल श्रमिक सुमंत तांती महागामा और अजीत कुमार एवं महेश कुमार दास पथरगामा शामिल थे| गठित छापामारी दल ने गत 24 अगस्त को छापामारी के दौरान कुल 7 लोग क्रमशः धमसांय निवासी सुभाष चंद्र झा और सीताराम ठाकुर एवं महुआ सोल निवासी परमानंद यादव तथा माल निस्तारा निवासी पुदीन यादव, विनय सोरेन, बिलास मंडल, मोहनलाल भंडारी को अवैध रूप से टोका फंसा कर विद्युत ऊर्जा चोरी का दोषी पाया गया था|

अमन राज:-

Pathargama News: अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त

Posted: 25 Aug 2021 04:41 AM PDT





ग्राम समाचार, पथरगामा:- सुबह 9:30 बजे के आसपास पथरगामा थाना के एएसआई संतोष यादव द्वारा रंगाटांड़ विवाह भवन के समीप अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर पथरगामा थाना लाया गया| मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की सूचना ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी संतोष बैठा को दी तो अंचलाधिकारी ने थाना प्रभारी को ट्रैक्टर को जप्त करने का निर्देश दिया गया सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने सहायक अवर निरीक्षक संतोष यादव के द्वारा ट्रैक्टर को जप्त करवाया गया| थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु जप्त किए गए ट्रैक्टर की सूचना जिला उत्खनन पदाधिकारी को दे दी गई है|

अमन राज:-

Post Bottom Ad

Pages