न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- पहले दिन का खेल खत्म, England ने को ठोस शुरुआत, भारत की पहली पारी महज 78 रन पर सिमटी
- शिमला: आस्ट्रेलिया में पिता का सपना पूरा करेंगीं रोहड़ू की रेणुका, टीम इंडिया में हुआ चयन
- YouTube वीडियो बनाने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन
- Coronavirus: दिल्ली के अस्पताल में तुरंत होगा Covid मरीजों का इलाज, खुला ऐसा पहला इकलौता सेंटर
- IND VS ENG: 69 साल बाद इंग्लैंड में हुई ऐसी शर्मनाक बल्लेबाजी, भारत सिर्फ 78 रन पर ढेर
- Coronavirus: केरल में लगातार केस में इजाफा, सरकार ने उठाया ये कदम
- आज है कजरी तीज, ये है व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- अब बिजली चोरी के दिन खत्म! 2025 तक हर घर में लगेगा Prepaid Smart Meter
- केक काटने और सीधा मुह पर मारने का नतीजा
- अब गाड़ी चलाते समय नहीं रखना पड़ेगा ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य पेपर, स्मार्टफोन से हो जाएगा काम
- India vs England 3rd Test: आज बुमराह इतिहास रचने की कगार पर, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
- 3rd Test से पहले देखें आधा दर्जन चोटिल इंग्लैंड की टीम
पहले दिन का खेल खत्म, England ने को ठोस शुरुआत, भारत की पहली पारी महज 78 रन पर सिमटी Posted: 25 Aug 2021 10:35 AM PDT IND vs ENG 3rd Test Day 1 LIVE Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेंडिग्ले में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए। टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रन पर सिमट गई। इसके जवाब इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर बढ़त बना ली है। खबर लिखे जाने इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 100 से अधिक रन बना लिए है। रोरी बर्न्स और हसीब हमीद क्रीज पर मौजूद हैं। हसीब ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा पचासा जड़ा। वहीं, भारत को पहले विकेट की तलाश है। इसके बाद रोहित ने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की। 58 रन के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद मेहमान टीम के लगातार विकेट गिरते गए। तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन तीन जबकि सैम करन और ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट चटकाए। | ||
शिमला: आस्ट्रेलिया में पिता का सपना पूरा करेंगीं रोहड़ू की रेणुका, टीम इंडिया में हुआ चयन Posted: 25 Aug 2021 10:26 AM PDT पिता का सपना पूरा करने के लिए गांव के मैदान में कभी लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने वाली हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह ठाकुर टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनेंगी। धर्मशाला क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करने वाली रोहड़ू की पारसा गांव की मध्यम गति की गेंदबाज रेणुका का चयन आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 क्रिकेट टीम में हुआ है। इस मुकाम तक पहुंचीं रेणुका का क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा है। तीन साल की उम्र में पिता कोखोने के बाद परिवार की जिम्मेदारी मां पर आ गई। मां ने उस समय आईपीएच विभाग में चतुर्थ श्रेणी के तौर पर नौकरी शुरू की। रेणुका के पिता का सपना था कि उनकी बेटी और बेटा भारतीय टीम के लिए खेलें। गांव में उस समय लड़कियां कम ही क्रिकेट खेलती थी। गांव के मैदान में रेणुका लड़कों को क्रिकेट खेलते हुए देखते थी। रेणुका को भाई से क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली। एक दिन मैदान पहुंचकर रेणुका ने कहा कि वह भी खेलेंगी। हर रोज रेणुका लड़कों के साथ क्रिकेट खेलतीं। मां ने भी रेणुका को कभी क्रिकेट खेलने से नहीं रोका। इसी बीच एचपीसीए ने साल 2009 में कांगड़ा में अकादमी खोली। जो अब धर्मशाला में चल रही है। तब रेणुका 14 साल की थी। कांगड़ा जाकर रेणुका ने ट्रायल दिया और चयन भी हो गया। रेणुका के कोच पवन सेन ने बताया कि रेणुका में क्रिकेट को लेकर बहुत जुनून था। जूनियर और सीनियर वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। 2019 में रेणुका भारत की ए टीम के लिए चयनित हुईं। तब भी टीम आस्ट्रेलिया गई थी। हैट्रिक लेने वाली हिमाचल की एकमात्र गेंदबाज रेणुका हिमाचल की एकमात्र महिला गेंदबाज हैं। जिन्होंने नेशनल टूर्नामेंट में हैट्रिक ली। अंडर-19 में कर्नाटक के खिलाफ रेणुका ने हैट्रिक बनाते हुए कुल पांच विकेट लिए। इस साल सीनियर नेशनल टूर्नामेंट में रेणुका ने कुल नौ विकेट झटके। कोच पवन सेन को किया फोन, बोलीं- सपना पूरा हो गया जब रेणुका का चयन भारत की सीनियर टीम के लिए हुआ तो उन्होंने धर्मशाला में कोच पवन सेन को फोन किया और कहा कि सर सपना पूरा हो गया। हरलीन देओल भी जाएंगीं आस्ट्रेलिया हिमाचल की आलराउंडर हरलीन देओल का चयन भी आस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ है। हरलीन इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुकी हैं। | ||
YouTube वीडियो बनाने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन Posted: 25 Aug 2021 08:55 AM PDT
YouTube वीडियो बनाने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन: अगर आपको भी विडियो बनाने का शोक है तो आपके लिये हम ले आये है गुड न्यूज़ जी हा हम बात कर रहे है. YouTube के लिए Top 5 Video Editing Apps जो सबसे Best हैं
YouTube वीडियो बनाने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन
Tags: best video editing app for youtube free, यूट्यूब वीडियो एडिटिंग ऐप, वीडियो बनाने वाला ऐप्स 2021, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर डाउनलोड, यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाला ऐप, सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स, वीडियो एडिटिंग करने वाला ऐप, वीडियो एडिटिंग ऐप डाउनलोड | ||
Coronavirus: दिल्ली के अस्पताल में तुरंत होगा Covid मरीजों का इलाज, खुला ऐसा पहला इकलौता सेंटर Posted: 25 Aug 2021 07:51 AM PDT दिल्ली सरकार (Delhi Government) कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Third Wave) से राजधानीवासियों को बचाने के लिये हरसंभव तैयारियों में जुटी हुई है. इस दिशा में दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital) में पहले 'कोविड-19 रैपिड रिस्पांस सेंटर' की शुरूआत की गई है. इस सेंटर का उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने किया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों को सभी सुविधाओं से लैस करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के मद्देनजर यह केंद्र शुरू किया गया है, जो अस्पताल आने वाले कोविड-19 मरीजों का तत्काल इलाज मुहैया कराएगा. इस सेंटर को 24 घंटे रैपिड रिस्पांस टीम संभालेगी, ताकि मरीजों को इलाज के लिए इंतजार न करना पड़े. यह केंद्र आईसीयू (ICU) और वेंटिलेटर से लैस है, ताकि कोविड-19 के आपातकालीन मामलों में मरीज को भर्ती होने के लिए इंतजार न करना पड़े और तत्काल इलाज देकर उनके बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र में तत्काल इलाज उपलब्ध करा कर कोविड-19 मरीजों और उनके परिवारों को राहत दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने महामारी के बीच निःस्वार्थ सेवा के लिए चिकित्सा कर्मचारियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ विधायक सौरभ भारद्वाज और अस्पताल के स्वास्थ्य विशेषज्ञ और डॉक्टर आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. यह पहला 'कोविड-19 रैपिड रिस्पांस सेंटर' 24 घंटे रैपिड रिस्पांस टीम के सहयोग से एंबुलेंस को कम समय में अस्पताल से बाहर निकालने और मरीज को बिना इंतजार किए अस्पताल में भर्ती कराकर उनका बहुमूल्य जीवन बचाने में मदद करेगा. यह केंद्र अस्पताल आने वाले मरीजों को भर्ती के लिए प्रतीक्षा किए बिना तत्काल इलाज मुहैया कराएगा और मरीजों को बाद में उनकी स्थिति के आधार पर संबंधित वार्डों में स्थानांतरित किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि हमें अमेरिका और ब्रिटेन में अभी जो कुछ हो रहा है, उससे सीखना चाहिए. वहां कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए हैं. इस प्रकार हमें अपने सुरक्षा उपायों को तब तक नहीं छोड़ना चाहिए, जब तक केस पूरी तरह से खत्म न हों. साथ ही, हमें अपने अनुभव से सीखना चाहिए कि कोई भी लापरवाही आपदा का कारण बन सकती है. | ||
IND VS ENG: 69 साल बाद इंग्लैंड में हुई ऐसी शर्मनाक बल्लेबाजी, भारत सिर्फ 78 रन पर ढेर Posted: 25 Aug 2021 07:45 AM PDT लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने जिस तरह से शानदार जीत दर्ज की थी, लीड्स में उतरते ही हालात पूरी तरह बदल गए. भारतीय टीम लीड्स टेस्ट (India vs England, 3rd Test) की पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ढेर हो गई. एक से बढ़कर एक टेस्ट बल्लेबाजों से लैस टीम इंडिया का एक भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं पहुंच पाया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए. वो तो इंग्लैंड ने 16 रन अतिरिक्त दे दिये वरना भारतीय टीम 60-62 रनों पर सिमट जाती. बता दें इंग्लैंड के खिलाफ ये भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वो 1974 में लॉर्ड्स टेस्ट में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रनों पर सिमट गई थी. अब पूरे 69 सालों के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड में इतना शर्मनाक प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में ये भारत का 9वां सबसे कम स्कोर है. बता दें पिछले ही साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया एडिलेड में महज 36 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. भारतीय टीम ने अपने अंतिम 5 विकेट सिर्फ 11 रनों पर गंवा दिये. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 67 रन था लेकिन इसके बाद वो 78 रन पर ढेर हो गई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो भारत दूसरी बार 100 से कम स्कोर पर ढेर हुआ है. इंग्लैंड भी दो बार 100 से कम स्कोर पर ऑल आउट हुआ है. टेस्ट की पहली पारी में ये भारत का इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 4 बार और 100 से कम रनों पर ऑल आउट हो चुकी है. टेस्ट की पहली पारी में उसका सबसे कम स्कोर 75 रन है, जो कि 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बना था. | ||
Coronavirus: केरल में लगातार केस में इजाफा, सरकार ने उठाया ये कदम Posted: 24 Aug 2021 06:59 PM PDT देश में कोरोना की स्थिती भले ही पहले के मुकाबले ठीक दिख रही हो लेकिन अभी भी कुछ ऐसे राज्य हैं जहां मामले लगातार तेजी से दर्ज हो रहे हैं. केरल उन राज्यों में एक है. केरल में टेस्ट पॉजिटिवटी रेट (टीपीआर) में लगातार बढ़त के बाद सरकार ने उन जिलों के टेस्ट में तेजी लानी का फैसला लिया है जहां टीकाकरण कम संख्या में हुआ है. एक ओर जहां पिछले दो महीनों में राष्ट्रीय स्तर पर टीपीआर 3 प्रतिशत से नीचे रही वहीं, केरल में ये लगातार बढ़ती जा रही है. केरल में ये दर 10 प्रतिशत से 18 प्रतिशत पर एक महीने में जा पहुंची है. आपको बता दें, बीते दिन राज्य में 24 हजार 296 नए मामले राज्य में दर्ज हुए हैं. 10 जिलों में तेजी से होगी जांच मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि वायनाड, पठानमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम में बेहतर टीकाकरण कवरेज है. इन चार जिलों में केवल सिम्टम होने पर ही लोगों की कोरोना जांच की जाएगी. इन जिलों में, 18 वर्ष से अधिक उम्र के 70 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की एक खुराक मिल चुकी है. वहीं, 10 जिलों में तेजी से जांच की जाएगी जहां टीकाकरण 70 प्रतिशत से कम है. सितंबर अंत तक 70 प्रतिशत लोगों को पहली खुराक देने का लक्ष्य- स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि केरल में सितंबर के अंत तक 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए पहली खुराक सुनिश्चित करने का लक्ष्य बना है. वहीं, उन्होंने बताया कि केरल में बीते सोमवार तक कुल आबादी के 67 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है. | ||
आज है कजरी तीज, ये है व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि Posted: 24 Aug 2021 06:55 PM PDT कजरी तीज का त्योहार आज है। हरतालिका तीज के बाद अब महिलाओं को कजरी तीज का इंतजार रहा है। हिंदी पंचांग के मुताबिक कजरी तीज का पर्व हर साल भाद्रमास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में देशभर में आज कजरी तीज का पर्व मनाया जा रहा है। हरियाली तीज की तरह ही कजरी तीज का व्रत हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं और लड़कियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। वहीं विवाह योग्य कुमारी कन्याएं सुयोग्य जीवन साथी के लिए इस व्रत को करती है। कजरी तीज व्रत का पारण चंद्रमा के दर्शन करने और उन्हें अर्घ्य देने के बाद किया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Pravati) की पूजा-अर्चना करती हैं। इससे माता पार्वती और भगवान शिव प्रसन्न होकर मनवांछित फल देते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। कजरी तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त कजरी तीज का व्रत भादो महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। हिंदी पंचांग के मुताबिक भादों के कृष्ण की तृतीया तिथि कल यानी 24 अगस्त की शाम 4:05 बजे से शुरू हो कर आज शाम शाम 04 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। ऐसे में महिलाएं कजरी तीज का व्रत आज रख रही हैं। कजरी तीज पर बन रहा है धृति योग कजरी तीज इस बार खास धृति योग बन रहा है। आज सुबह 05 बजकर 57 मिनट तक धृति योग रहेगा। इस योग में किया गया सभी शुभ कार्य सफल एवं शुभ फलदायी होते हैं ऐसी मान्यता है। वैदिक शास्त्र के अनुसार, धृति योग को बेहद शुभ भी माना गया है। कजरी तीज का पूजा विधि कजरी तीज के दिन नीमड़ी माता का पूजन किया जाता है। नीमड़ी माता को माता पार्वती का ही रूप माना जाता है। कजरी तीज के दिन सुबह स्नान आदि करके साफ कपड़ा पहने लें। उसके बाद घर के पूजा स्थल पर व्रत करने और पूजा करने का संकल्प लें। अब नीमड़ी माता की पूजा में भोग लगाने के लिए माल पुआ बनाएं। पूजन के लिए मिट्टी या गाय के गोबर से तालाब बनाएं। उसमें नीम की टहनी डाल कर उस पर लाल चुनरी रखकर नीमड़ी माता की स्थापन करें। अब निर्जला व्रत रखते हुए 16 श्रृंगार कर माता का पूजन करें। नीमड़ी माता को हल्दी, मेहंदी, सिंदूर, चूड़ियां, लाल चुनरी, सत्तू और माल पुआ चढ़ाएं। चंद्रमा का दर्शन करें और उन्हें अर्घ्य दें। इसके पति के हाथ से पानी पीकर व्रत का पारण करें। मान्यता के मां की आशीर्वाद से अखण्ड सौभाग्य, पति की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और संतान सुख की प्राप्ति होती है। | ||
अब बिजली चोरी के दिन खत्म! 2025 तक हर घर में लगेगा Prepaid Smart Meter Posted: 24 Aug 2021 06:45 PM PDT मोबाइल फोन प्रीपेड रिचार्ज की तर्ज पर अब बिजली भी प्रीपेड होने जा रही है। बिजली मंत्रालय ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिजली के प्रीपेड मीटर (Prepaid Electricity Meter) लगवाना अनिवार्य कर दिया है। हालांकि कृषि कार्यों के लिए इसमें छूट दी गई। इसके साथ ही बिजली मंत्रालय (Ministry of Power) ने बिजली के प्रीपेड मीटर लगवाने की समय सीमा भी निर्धारित कर दी है। मार्च 2025 तक सभी उपभोक्ताओं (Electricity Consumer) को प्रीपेड स्मार्ट मीटर (Prepaid Smart Meter) लगवाना होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के करीब तीन करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से लाखों ऐसे उपभोक्ता हैं, जो समय पर बिजली का बिल नहीं भरते हैं। वहीं, लाखों की संख्या में ही ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जो कटिया डालकर बिजली चोरी करने से बाज नहीं आते हैं। इसके चलते उन उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है, जो समय पर बिजली बिल का भुगतान करते हैं। बिजली मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, देशभर में जहां भी संचार व्यवस्था है, वहां कृषि कार्य को छोड़कर सभी तरह के बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर की आपूर्ति होगी। सरकारी विभागों के लिए दिसंबर 2023 तक Prepaid Smart Meter लगवाना जरूरी मंत्रालय के अनुसार, केंद्र शासित राज्यों में दिसंबर 2023 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना अनिवार्य होगा। वहीं जहां 50 फीसदी से ज्यादा शहरी उपभोक्ता हैं और 2019-20 में कुल तकनीकी-वाणिज्यिक बिजली क्षति 15 प्रतिशत या 25 प्रतिशत से ज्यादा रही है। वहां भी दिसंबर 2023 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही ब्लॉक स्तर और ऊपर के सभी सरकारी विभागों और औद्योगिक-वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को भी दिसंबर 2023 तक प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगवाना जरूरी होगा। मार्च 2025 तक देशभर में लागू होगी नई व्यवस्था बिजली मंत्रालय की इस नई व्यवस्था के मुताबिक, राज्यों के बिजली नियामक आयोगों को नई व्यवस्था लागू करने के लिए दो बार विशेष परिस्थितियों में कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं और क्षेत्रों के लिए समय सीमा बढ़ाने की सुविधा मिलेगी। इसके तहत दो बार छह-छह महीने से अधिक छूट नहीं मिलेगी। इस तरह सभी राज्यों में दिसंबर 2024 तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर अपनाना अनिवार्य होगा। वहीं, अन्य सभी क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर की अंतिम समय सीमा मार्च 2025 रखी गई है। | ||
केक काटने और सीधा मुह पर मारने का नतीजा Posted: 24 Aug 2021 06:42 PM PDT केक काटने और सीधा मुह पर मारने का नतीजा: हमारे यहां केक काटने और सीधा मुह पर मारने का बड़ा चलन हो रहा है, खासकर युवा वर्ग में, जो चीजे खाने की है, उसे मुह पर मारते हैं। व्यक्ति की गर्दन पकड़कर सीधा केक पर मारते है। दरअसल कभी कभी बेकर्स द्वारा केक की लेयर को जमाने के लिए ये लकड़ियों की नुकीली स्टिक लगाई जाती है जिसका हमें मालूम नही चल पाता है, और हम अपनी मूर्खता के कारण बेहद घातक हो जाते हैं। यह सीख है, ये तमाम पिक्चर उस दर्द को बयां कर रहे हैं। इसलिए be aware and be safe. इस चलन को प्लीज बन्द कर दें, किसी गरीब को वो केक दे दें, जिससे उसके पेट में पड़ जाए, नाकि किसी के पैरों में रौंदा जाएं। | ||
अब गाड़ी चलाते समय नहीं रखना पड़ेगा ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य पेपर, स्मार्टफोन से हो जाएगा काम Posted: 24 Aug 2021 06:36 PM PDT अगर आप दिल्ली-एनसीआर में वाहन चलाते हैं और अपने वाहन के दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए भारत सरकार द्वारा अप्रूव किए जा चुके ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का आरसी और अन्य दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपके पास बस इन ऐप्स में वाहन के डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित होने चाहिए और चेकिंग के दौरान आपको किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और साथ ही साथ आपका चालान भी नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने मान्यता प्राप्त ऐप्स में अपने वाहन के दस्तावेजों को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने की अनुमति दे दी है। डिजिलॉकर और एम-परिवहन ऐप दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों को स्टोर करने, शेयर करने और वेरिफिकेशन के लिए क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म हैं। ऐसे में अब आप अगर दिल्ली-एनसीआर में अपना वाहन चला रहे हैं और आप ने गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर या एम-परिवहन जैसे ऐप में स्टोर रखे हुए हैं तो कोई भी पुलिस आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन आरसी की फिजिकल कॉपी पेश करने के लिए मजबूर नहीं कर सकती है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म या एम-परिवहन मोबाइल ऐप पर डिजिटल रूप में उपलब्ध ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत वैध दस्तावेज हैं। नोटिस में यह भी कहा गया है, "यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा डिजिलॉकर और एम-परिवहन ऐप में दिखाए जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म को पूरी तरह से करती है।" साथ ही नोटिस में यह बताया गया है कि डिजिलॉकर या एम-परिवहन पर उपलब्ध ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को भी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के अनुसार मूल दस्तावेजों के समान मान्यता प्राप्त है। डिजिलॉकर या एम-परिवहन ऐप जैसे सरकार द्वारा अप्रूव्ड ऐप में ऐसे दस्तावेज़ों को रखना सुरक्षित और मान्य माना जाता है, लेकिन उन्हें डिजिटल रूप से स्टोर करने के लिए किसी अन्य ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है जो सरकार द्वारा अप्रूव्ड नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में आपको वाहन के कागजात की फिजिकल ओरिजिनल फिजिकल कॉपी दिखानी पड़ेगी और ऐसा ना किया जाए तो आपको चालान भरना पड़ेगा। | ||
India vs England 3rd Test: आज बुमराह इतिहास रचने की कगार पर, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका Posted: 24 Aug 2021 06:30 PM PDT इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार (25 अगस्त) को लीड्स में शुरू होने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बुमराह अगर इस मैच में 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह ने अब तक खेले गए 22 टेस्ट मैच में 95 विकेट हासिल किए हैं। फिलहाल बतौर भारतीय तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव (Kapil Dev) के नाम है। कपिल ने 25 टेस्ट में यह कारनामा किया है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। वह सिर्फ 18 टेस्ट में ही इस आंकड़े तक पहुंच गए थे। बुमराह ने अब तक इस सीरीज में शानदार प्रर्दशन किया है। उन्होंने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में 9 विकेट चटकाए थे और लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में तीन विकेट। बता दें कि लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को मिली 151 रनों की शानदार जीत में बुमराह ने अहम रोल निभाया था। बुमराह ने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए नाबाद 89 रनों की साझेदारी की थी, जिसने मैच का पासा पलट दिया। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे है। | ||
3rd Test से पहले देखें आधा दर्जन चोटिल इंग्लैंड की टीम Posted: 24 Aug 2021 06:26 PM PDT इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट की बात करे तो सबसे पहले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बाहर हुए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पहले ही कुहनी की चोट से परेशान होकर इस साल के सभी इंटरनेशनल क्रिकेट और अन्य क्रिकेट लीग से बाहर हो चुके हैं। इन सभी खिलाड़ियों के अलावा टीम स्टार ऑलराउंडर क्रिस वोक्स भी इंजरी के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर है। इस लिस्ट में तेज गेंदबाज ओली स्टोन का नाम भी दर्ज है जो भारत के खिलाफ सीरीज में टीम में शामिल नहीं है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी टीम की प्लेइंग इलेवन से चोट के कारण बाहर है। लगातार गेंदबाजों के चोटिल होने से टीम के कप्तान जो रूट भी सोच विचार में पड़ गए है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरती है। |
You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |