प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 3, 2021

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


शिक्षा निदेशालय का बाबू 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार, शिक्षक के निलंबन अवधि के वेतन दिलाने के लिए मांगी थी रिश्वत

Posted: 02 Sep 2021 05:59 PM PDT

शिक्षा निदेशालय का बाबू 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार, शिक्षक के निलंबन अवधि के वेतन दिलाने के लिए मांगी थी रिश्वत



प्रयागराज : शिक्षा निदेशालय के प्रधान सहायक अनिल कुमार को पुलिस की सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की प्रयागराज यूनिट ने गुरुवार दोपहर यहां 30 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभियुक्त ने मीरजापुर के एक सहायक अध्यापक को निलंबन अवधि का वेतन दिलाने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। पकड़ा गया आरोपित कीडगंज का निवासी है।


एसपी विजिलेंस अभिषेक महाजन ने बताया कि मीरजापुर जिले के कछवा स्थित गांधी इंटर कालेज में तैनात सहायक अध्यापक को विभागीय कार्रवाई के चलते निलंबित किया गया था। वह 19 जनवरी 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक निलंबित रहा। फिर वह बहाल हो गया, मगर निलंबन अवधि के दौरान उसे जो वेतन मिलना था, वह नहीं मिला। यह रकम करीब तीन लाख रुपये है। इसके लिए वह पिछले तीन साल से परेशान था। शिक्षा निदेशालय के प्रधान सहायक ने अनिल कुमार ने सहायक अध्यापक से तीन लाख रुपये का 10 फीसद बतौर रिश्वत मांगी। परेशान सहायक अध्यापक ने मामले की शिकायत प्रयागराज विजिलेंस टीम से की। विजिलेंस इंस्पेक्टर ने गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई, इसके बाद प्रधान सहायक की गिरफ्तारी की रणनीति बनाई गई। गुरुवार दोपहर जब अनिल कुमार उक्त सहायक अध्यापक से 30 हजार रुपये घूस ले रहा था, तभी विजिलेंस टीम ने उसे कार्यालय गेट के निकट रंगे हाथ दबोच लिया।


उसके पास से 30 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ के बाद विजिलेंस इंस्पेक्टर ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को अभियुक्त को वाराणसी स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।


आरोपित प्रधान सहायक अनिल कुमार ' साभार : विजिलेंस टीम


'>>विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा 30 हजार रुपये बरामद


'>>निलंबन के वक्त का वेतन दिलाने को मांगी थी रिश्वत

यूपी : माध्यमिक कालेजों में शनिवार की छुट्टी खत्म, अब हफ्ते में 6 दिन पढ़ाई

Posted: 02 Sep 2021 05:36 PM PDT

यूपी : माध्यमिक कालेजों में शनिवार की छुट्टी खत्म, अब हफ्ते में 6 दिन पढ़ाई



लखनऊ : प्रदेश के माध्यमिक कालेज अब शनिवार को भी खुलेंगे। इन कालेजों में एक सितंबर से शनिवार की छुट्टी खत्म कर दी गई है यानी अब छह दिन पढ़ाई होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।


इसमें कहा गया है कि कालेजों में सोमवार से शनिवार तक पढ़ाई कराई जाए। कोरोना संक्रमण में कमी आने पर शासन ने 16 अगस्त से कक्षा नौ से 12वीं तक के माध्यमिक कालेजों में पढ़ाई शुरू कराई थी।

CBSE : सैंपल पेपर जारी - डायरेक्ट लिंक से करें डाऊनलोड, पहले टर्म की नवंबर में परीक्षाएं

Posted: 02 Sep 2021 05:30 PM PDT

CBSE : सैंपल पेपर जारी - डायरेक्ट लिंक से करें डाऊनलोड,  पहले टर्म की नवंबर में परीक्षाएं


लखनऊ : सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) पहली बार हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं दो बार में आयोजित करेगा। पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर में होंगी। गुरुवार को बोर्ड ने इसका सैंपल पेपर अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया। परीक्षाओं में आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्र-छात्रएं बोर्ड के पोर्टल http://cbseacademic.nic.in/  के माध्यम से प्रश्न पत्र का प्रारूप देखकर तैयारी कर सकते हैं।



लखनऊ में सीबीएसई के 150 से ज्यादा स्कूल संचालित हैं। बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, पहली बार हाईस्कूल व इंटर में दो बार परीक्षाएं होंगी। परीक्षा का सिलेबस भी दो भाग में होगा। सिलेबस का जो भाग पहले टर्म की परीक्षा में आएगा, वह मार्च अथवा अप्रैल में होने वाली परीक्षा में नहीं पूछा जाएगा। इससे छात्र-छात्रओं को तैयारी करने में आसानी होगी। परिणाम दोनों परीक्षाओं एवं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही बनेगा। बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सभी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।


बोर्ड भेजेगा पेपर, स्कूल कराएंगे परीक्षा

पहले टर्म की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र बोर्ड स्कूलों को भेजेगा। स्कूलों को परीक्षाएं संचालित करनी होंगी। कापी चेक कर अंक पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। वहीं, मार्च-अप्रैल में होने वाली दूसरी परीक्षा के लिए केंद्र तय होंगे।

शिक्षकों पर है भारत को विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी, शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, 75 शिक्षकों को मिला सम्मान

Posted: 02 Sep 2021 05:18 PM PDT

शिक्षकों पर है भारत को विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी, शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री, 75 शिक्षकों को मिला सम्मान


गोरखपुर : शिक्षक राष्ट्र का निर्माता व पथ प्रदर्शक होता है। शिक्षा के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान, चरित्रवान बनाते हैं, जो आगे चलकर आदर्श नागरिक बनते हैं और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका अदा करते हैं। आज हमारे शिक्षकों के कंधों पर भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने की जिम्मेदारी है।




यह बातें बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.सतीश चंद्र द्विवेदी ने कही। वह गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर के तत्वावधान में योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार तथा एडूलीडर्स 2021 सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। 


उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारे शिक्षकों के अंदर अंतर्निहित शक्तियों का विकास होता है। आज यहां जो भी शिक्षक सम्मानित हो रहे हैं निश्चित ही उन्होंने अपने क्षेत्र में कोई न कोई विशेष कार्य किया होगा। इसके पूर्व प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए नगर विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि आप सभी शिक्षकों ने अपने अनुभव व नवाचारों से अपने साथियों को बहुत कुछ नया सिखाया और खुद भी सीखा है। नवाचारों से ड्रापआउट बच्चों की संख्या में न सिर्फ कमी आई है बल्कि बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा किया है। ऐसे ही आप नवाचारों से आने वाली पीढ़ी का विकास करें। 


अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक जो ज्ञान अपने बच्चों को देता है वह पूरे जीवन उसके साथ चलता है। समारोह में प्रदेश के सभी जनपदों से आए उत्कृष्ट शिक्षकों ने अपने-अपने अनुभवों को साझा किया तथा आडियो-वीडियो के माध्यम से अपने-अपने नवाचारों को प्रदर्शित किया। संचालन ऋचा पांडेय ने किया। एडी बेसिक डा.एसपी त्रिपाठी, डायट प्राचार्य डा. भूपेंद्र कुमार सिंह, बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह, जिला समन्वय विवेक जायसवाल, रमेश चंद्र, आशुतोष आनंद अवस्थी, इशरत अली, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।


75 शिक्षकों को मिला एडूलीडर्स सम्मान

समारोह में जिन शिक्षकों को बेसिक शिक्षामंत्री ने सम्मानित किया उनमें पारुल ओझा, डा.आशुतोष सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, वर्षा श्रीवास्तव, रामलाल यादव, श्रीकांत पाठक, आशुतोष सिंह, सोनू वर्मा, ओमकार सिंह, गीता यादव, सोनम गुप्ता, पुष्पराज सिंह, विनीता पाठक, विमल आनन्द, सुधांशु उपाध्याय, रघुनाथ पांडेय, सत्यजीत द्विवेदी, सर्वेष्ट मिश्र, हरी प्रकाश पाठक, अभिषेक त्रिपाठी आदि शामिल रहे। जबकि शेष 53 शिक्षकों को विभागीय अधिकारियों ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से 148 उत्कृष्ट शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

शिक्षकों को उत्प्रेरित करने की जरूरत, प्रेरक जनपद बनाने के लिए जुनून व जिद की जरूरत - विजय किरण आनंद, विद्यालय खुलने के छह महीने तक समृद्ध माड्यूल से पढ़ाई हो

Posted: 02 Sep 2021 05:12 PM PDT

शिक्षकों को उत्प्रेरित करने की जरूरत, प्रेरक जनपद बनाने के लिए जुनून व जिद की जरूरत - विजय किरण आनंद

विद्यालय खुलने के छह महीने तक समृद्ध माड्यूल से पढ़ाई हो


गोरखपुर : सभी बच्चों तक समान शिक्षा पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसे हम सब एक जिद, जुनून व अभियान के तौर पर लें और इस जिद को प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचाएं। जब तक शिक्षा में सुधार नहीं होगा, विकास संभव नहीं है। यह बातें डीएम विजय किरन आनंद ने कही।


 वह डायट के प्रेमचंद सभागार में एआरपी, एसआरजी एवं डायट मेंटर्स की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षकों को उत्प्रेरित करने की आवश्यकता है। उनके अंदर एक जुनून भरने व एक जिद पैदा करने की आवश्यकता है, जिससे वह जनपद को प्रेरक जनपद के रूप में स्थापित कर सकें।


मार्च तक यह सुनिश्चित करना होगा कि जनपद प्रथम प्रेरक जनपद बने। डीएम ने बीएसए कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे शिक्षा से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने प्रत्येक विकास खंड में शिक्षक संकुल की बैठक कराने एवं प्रत्येक को प्रेरणा लक्ष्य और प्रेरणा सूची का गहनता से अध्ययन करने को कहा। साथ ही चार्ट, वर्कशीट तथा मैथकीट के प्रशिक्षण भी जोर दिया। 


उन्होंने कहा कि प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। एआरपी, एसआरजी एवं डायट मेंटर के लिए निर्धारित सपोर्टिव सुपरविजन पूर्ण किया जाए। होम विजिट, नामांकन, उपस्थिति, ड्रापआउट पर गंभीरता से कार्य किया जाए। हेड मास्टर स्कूलों में साप्ताहिक बैठक अवश्य करें एवं शिक्षण हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।


विद्यालय खुलने के छह महीने तक समृद्ध माड्यूल से पढ़ाई हो ओर अगले सप्ताह में संकुल शिक्षकों की एक बैठक कराई जाए तथा इसमें मुख्यत: तीन बातें प्रेरणा, लक्ष्य प्रेरणा सूची, ¨पट्र रिच मैटेरियल एवं समृद्ध माड्यूल पर विशेष ध्यान दिया जाए। संचालन डायट प्राचार्य डा.भूपेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस दौरान बीएसए आरके सिंह, डीके सिंह, एसआरजी राजीव राय आदि मौजूद रहे।

NIOS से डीएलएड प्रशिक्षितों ने मांगा शिक्षक भर्ती में मौका

Posted: 02 Sep 2021 04:59 PM PDT

NIOS से डीएलएड प्रशिक्षितों ने मांगा शिक्षक भर्ती में मौका



 प्रयागराज : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान (एनआइओएस) से डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) व बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाने की मांग उठी है।


 प्रशिक्षित एनआइओएस डीएलएड संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल व प्रदेश महामंत्री राजेश कुशवाहा ने बेसिक शिक्षा परिषद को मांग पत्र भेजा है। इसमें बताया है कि देश भर के निजी व संविदा में कार्यरत शिक्षकों व विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को एनआइओस से प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त एक लाख अभ्यर्थियों के बारे में कोई निर्णय न लिए जाने से भविष्य अंधकारमय है। 


मोर्चा ने मांग की है कि उनकी मांगों को अविलंब पूरा किया जाए, ताकि शिक्षक भर्ती और शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकें।

UP BEd JEE Counselling 2021: जल्द जारी हो सकती है यूपी बीएड काउंसलिंग गाइडलाइन

Posted: 02 Sep 2021 05:04 AM PDT

UP BEd JEE Counselling 2021: जल्द जारी हो सकती है यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग गाइडलाइन


UP BEd JEE Counselling 2021: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग गाइडलाइन जारी की जा सकती है।  


UP BEd JEE Counselling 2021: उत्तर प्रदेश में बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड कोर्स के लिए आयोजित बीएड जेईई प्रवेश- परीक्षा की गई थी। यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद अब UP BEd JEE Counselling प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसके लिए जल्द ही लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग गाइडलाइन जारी की जा सकती है।


परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को UP BEd JEE Counselling प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अलग से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही बीएड डिग्री कोर्स के लिए संबंधित कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट के बाद काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 01 सितंबर, 2021 से शुरू किए जाने थे, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। अगर आप इस बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि, अभी वेबसाइट पर भी यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग गाइडलाइन जल्द जारी होगी ही लिखा आ रहा है। 


बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कॉलेजों के बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे शुक्रवार, 27 अगस्त, 2021 को दोपहर दो बजे जारी कर दिए गए थे। परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया है, जबकि लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा अव्वल रही थी। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 06 अगस्त को आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर देखा जा सकता है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने अंक, स्टेट रैंक व कैटेगरी रैंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  


बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया था कि शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट के बाद बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 


ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने की तिथि एक सितंबर और शैक्षणिक सत्र 2021 - 2023 के आरंभ की तिथि छह सितंबर, 2021 होगी। हालांकि, दो सितंबर की दोपहर तीन बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर कोई अपडेट नहीं था। बता दें कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदकों में से 90 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित परीक्षा राज्य के 75 जिलों में 1476 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में हुई थी। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 5,91,305 में से 5,33,457 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

Teacher’s Day 2021 : देश में 5 से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा शिक्षक पर्व, 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

Posted: 02 Sep 2021 05:06 PM PDT

Teacher's Day 2021 : देश में 5 से 17 सितंबर तक मनाया जाएगा शिक्षक पर्व, 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

05 से 17 सितंबर तक मनेगा शिक्षक पर्व


नई दिल्ली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अमल सहित शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूती देने में शिक्षकों के योगदान को देखते हुए शिक्षा मंत्रलय ने शिक्षकों के सम्मान में पांच से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाने का फैसला लिया है। इस दौरान पांच सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित देशभर के 44 सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। सात सितंबर को पीएम मोदी देशभर के शिक्षकों को संबोधित करेंगे।



केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में 5 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जाएगा। 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अपर सचिव संतोष कुमार सारंगी ने गुरुवार को शिक्षक पर्व और शिक्षकों को मिलने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर के 44 शिक्षकों का चयन हुआ है। इन शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


7 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे शिक्षा सम्मेलन को संबोधित
सारंगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर को 'शिक्षा सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षक, माता-पिता और छात्र शामिल होंगे।


राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विजेता हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, कनार्टक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, झारखंड, केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पुड्डुचेरी से हैं।

गौतमबुद्धनगर : 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों की सामूहिक बीमा कटौती मय ब्याज वापस करने हेतु लेखाधिकारी ने वित्त नियंत्रक से मांगा मार्गदर्शन

Posted: 02 Sep 2021 04:29 AM PDT

गौतमबुद्धनगर : 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों की सामूहिक बीमा कटौती मय ब्याज वापस करने हेतु लेखाधिकारी ने वित्त नियंत्रक से मांगा मार्गदर्शन



शिक्षक नहीं उठाएंगे बीआरसी से किताब, बस्ती जनपद में शिक्षक संघ ने बजट के बंदरबांट का लगाया आरोप

Posted: 02 Sep 2021 03:20 AM PDT

शिक्षक नहीं उठाएंगे बीआरसी से किताब, बस्ती जनपद में शिक्षक संघ ने बजट के बंदरबांट का लगाया आरोप

स्कूल तक पहुंचाने के लिए 12 लाख 56 हजार रुपये आंवटित


बस्ती। परिषदीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों में वितरित होने वाले निशुल्क पाठ्य- पुस्तकों को उठाने से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मना कर दिया है। संघ का कहना है बीआरसी से स्कूलों तक पुस्तक ले जाने के लिए कोई धन नहीं मिलता है। वहीं, बीएसए ने भी शिक्षकों को बीआरसी पर जाकर कर किताबें लेने से मना किया है। कहा कि किताबें स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खंड शिक्षाधिकारी की है।


इस सत्र से शासन ने स्कूलों तक पाठ्य पुस्तक पहुंचने के लिए धन आवंटित किया है। जिले में 1437 प्राथमिक, 320 जूनियर और 319 संविलियन विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इनमें लगभग 193879 बच्चे पंजीकृत हैं। हिंदी मीडियम के 1219857, अंग्रेजी मीडियम 52704 औद उर्दू के लिए 17753 किताबें आवंटित की गई हैं। 


किताबों को बीआरसी से स्कूल तक पहुंचाने के लिए शासन ने जिले को 12 लाख 56 हजार 394 रुपये आवंटित किया है। शासन ने निर्देशित किया कि इस रुपये का उपयोग केवल जिला मुख्यालय से स्कूल तक पाठ्य पुस्तकों को पहुंचने के लिए किया जाए। हिंदी मीडियम की लगभग सभी किताबें स्कूल तक पहुंच गई हैं। अधिकतर प्रधानाध्यापक बीआरसी से स्वयं लेकर आए हैं, लेकिन अंग्रेजी मीडियम और ऊर्दू की पूरी किताबें नहीं पहुंची हैं।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शिक्षकों ने स्वयं के खर्चे पर किताबों को बीआरसी से लेकर स्कूलों तक जाना पड़ा। जबकि शासन से बजट का अनुमोदन विद्यालय स्तर तक पहुंचाने के लिए किया गया था। इस संबंध में 11 अगस्त को डीएम को संगठन ने ज्ञापन दिया था। 


अब संगठन ने निर्णय लिया कोई भी शिक्षक बीआरसी से किताबों का उठान नहीं करेंगे। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी टेंडर न होने का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं। जबकि शासन ने किताबों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए बजट दे दिया था। बजट को अधिकारियों के मिलीभगत के बंदरबांट किया जा रहा है। बीएसए जगदीश शुक्ला ने बताया कि किताबों को स्कूल तक पहुंचाने के लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया है। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी किसी भी शिक्षक को बीआरसी पर बुलाकर किताब देता तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।


Post Bottom Ad

Pages