न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- बुधवार को इन उपायों से पलट सकती है आपकी किस्मत
- कांगड़ा का जवान भी अरुणाचल में बर्फीले तूफान में हुआ शहीद, 4 महीने पहले ही बने थे पिता
- शादी से पहले जरूर करवा लें पार्टनर के ये 4 मेडिकल टेस्ट, नहीं तो बाद में..
- Chocolate Day पर घर में चॉकलेट बनाकर पार्टनर को करें इम्प्रेस
- 9 फरवरी को महानंदा नवमी : महत्व, पूजन विधि, मंत्र, मुहूर्त एवं कथा, यहां पढ़ें
- 84 दिन चलने वाला ये है जियो का सबसे सस्ता और महंगा रीचार्ज
- वन विभाग में आई 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती, अभी करें आवेदन
- मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, अकसर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है।
- Ind vs WI 2nd odi Live streaming: विंडीज के लिए करो या मरो मुकाबला, कब और कैसे देखे भारत का दूसरा वनडे
- इंटरव्यू में लड़की से पुछा वो कौन सी चीज है जो सभी लोग रात को उतार के सोते हैं?
| बुधवार को इन उपायों से पलट सकती है आपकी किस्मत Posted: 08 Feb 2022 09:52 PM PST Budhwar Ke Upay: आज साल 2022 के फरवरी महीने का दूसरा और माघ महीने का चौथा बुधवार है। मान्यता के मुताबिक बुधवार का संबंध जहां बुध ग्रह से है वहीं शास्त्रों में बुधवार का दिन शिवजी के पुत्र भगवान गणेश को समर्पित है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय हैं जो गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए बुधवार किए जाते हैं। बुधवार को यदि कुछ उपाय किए जाएं तो भगवान गणेश की कृपा पाई जा सकती है। मान्यता के मुताबिक बुधवार को विध्नहर्ता यानी भगवान गणेश की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। कहते हैं कि हर काम को शुरू करने से पहले इन्हीं का पूजन होता है, ताकि हर काम बिना किसी विघ्न के पूरा हो सके। श्री गणेश संहिता के अनुसार मंगलमूर्ति गणेश सभी देवताओं में अपनी कुशाग्र बुद्धि व विवेक के कारण सबसे पहले पूजे जाते हैं। मंगलमूर्ति श्री गणेश जी सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजे जाते हैं, कहा जाता है की इनका ध्यान करने मात्र से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां हल हो जाती है। इसी कारण तो किसी भी शुभ मांगलिक कार्यों को आरंभ करने से पहले श्री गणपति जी का न सिर्फ आवाहन किया जाता है बल्कि उनकी विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है। माना जाता है कि धन संबंधित परेशानियां या अन्य कोई समस्या हो तो बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश जी का पूजन करने से हर समस्या दूर हो जाती है। आज हम आपको उनकी कृपा पाने के लिए कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस दिन 'गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्टगणेशाय महायक्षायायं बलिः' या फिर 'ओम गं गणपतये नमः' मंत्र के जाप से सारे कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाती है। नारद पुराण के मुताबिक गणेश जी के 12 नाम हैं- सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन। नारद पुराण में वर्णित श्रीगणेश जी के इन 12 नामों का बुधवार के दिन सुबह-शाम 108 बार जप करने से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश जी के इन बारह नामों का ध्यान करने से भगवान गौरी नंदन गणेश अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसलिए अगर आप गणपति जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो अपने घर के ही पूजा में विधि-विधान से गणेश पूजा करें और उनके बारह नामों का 108 बार जप करते हुए ध्यान करने से सभी कार्य सफल हो जाते हैं। |
| कांगड़ा का जवान भी अरुणाचल में बर्फीले तूफान में हुआ शहीद, 4 महीने पहले ही बने थे पिता Posted: 08 Feb 2022 09:43 PM PST अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हिमाचल प्रदेश के दो फौजी जवान शहीद हो गए हैं. बिलासपुर के 21 साल के अंकेश भारद्वाज के बाद अब कांगड़ा के 26 साल के राकेश सिंह की भी शहादत की खबर मिली है. राकेश सिंह चार महीने पहले ही पिता बने थे और उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. जानकारी के अनुसार, राकेश सिंह कांगड़ा के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंदराल के गांव महेशगढ से थे. हालांकि, कांगड़ा जिला प्रशासन के पास बैजनाथ के जवान की शहादत की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर ने कहा कि प्रशासन सेना से सम्पर्क में है. बैजनाथ के शहीद राकेश कुमार अपने पीछे बूढ़े माता पिता, पत्नी व 4 माह का बेटा छोड़ गए हैं. उनकी बीमार माता व पत्नी को अभी शहादत की सूचना नहीं दी गई है, लेकिन गांव में मातम पसरा हुआ है. राकेश कुमार पुत्र जिगरी राम 7 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. सवा साल पहले उनकी शादी हुई थी. पिता जिगरी राम सेना से रिटायर हुए हैं. राकेश 4 महीने पहले छुट्टी पर घर आये थे. बिलासपुर का जवान भी हुआ शहीद 21 साल का अंकेश कामेंग सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में से शहीद हो गया है. कुल सात जवानों ने शहादत पाई है. इनमें दो जवान हिमाचल प्रदेश से हैं. अंकेश बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के सेऊ गांव का रहने वाला था. मंगलवार देर शाम अंकेश के बलिदान की सूचना परिवार को मिली तो मानों कोहराम मच गया. बुधवार को अंकेश का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचेगा और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. |
| शादी से पहले जरूर करवा लें पार्टनर के ये 4 मेडिकल टेस्ट, नहीं तो बाद में.. Posted: 08 Feb 2022 09:37 PM PST Medical Tests Before Marriage: शादियों का सीजन चल रहा है. भारतीय शादियों की बात की जाए तो यहां शादियां काफी रीति- रिवाजों के साथ की जाती है. शादी से पहले लड़के और लड़की की कुंडली मैच की जाती है. कुंडली मिलने के बाद ही रिश्ता तय किया जाता है. शादी से पहले लड़के और लड़की में कई तरह की चीजें देखी जाती हैं जैसे बर्ताव, कम्पैटिबिलिटी आदि. लेकिन एक चीज ऐसी है जिसपर किसी का ध्यान नहीं जाता और वह है मेडिकल फिटनेस. शादी से पहले मेडिकल फिटनेस (Medical Tests Before Wedding) की जांच कराने से कपल्स के बीच का रिश्ता मजबूत होने के साथ ही स्वस्थ भी बनता है. तो अगर आप भी किसी के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने का सपना देख रहे हैं तो उससे पहले आपको अपने पार्टनर के मेडिकल स्टेटस के बारे में पता होना काफी जरूरी होता है. ऐसे में शादी से पहले सभी लोगों को अपने पार्टनर के ये 4 मेडिकल टेस्ट (Medical Tests) जरूर कराने चाहिए, ताकि आपको आने वाली नई जिंदगी में किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. आइए जानते हैं इन टेस्ट्स के बारे में- इनफर्टिलिटी टेस्ट- पुरुषों के स्पर्म काउंट और महिलाओं की ओवरी हेल्थ के बारे में जानने के लिए इनफर्टिलिटी टेस्ट करवाना काफी जरूरी होता है क्योंकि शरीर में इनफर्टिलिटी से जुड़े कोई भी लक्षण पहले से नजर नहीं आते, इसके बारे में टेस्ट के जरिए ही जानकारी प्राप्त की जा सकती है.अगर आप भविष्य में बेबी प्लानिंग या फिर आपकी नॉर्मल सेक्सुअल लाइफ के लिए यह काफी जरूरी होता है. ब्लड ग्रुप कंपैटिबिलिटी टेस्ट- ये कोई बहुत जरूरी टेस्ट नहीं होता है. लेकिन अगर आप भविष्य में फैमिली प्लानिंग करना चाहते हैं तो आपको ये टेस्ट करवाना चाहिए. यह जरूरी है कि आपका और आपके पार्टनर का आरएच फैक्टर एक जैसा हो. अगर आप दोनों के ब्लड ग्रुप अनुकूल नहीं होते तो इससे प्रेग्नेंसी के दौरान आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जेनेटिक बीमारियों से जुड़ा टेस्ट- शादी से पहले कपल्स को जेनेटिक टेस्ट जरूर करवाना चाहिए. आनुवांशिक बीमारियां एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में आसानी से जा सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि शादी से पहले जेनेटिक टेस्ट जरूर कराएं. जेनेटिक बीमारियों में स्तन कैंसर, पेट का कैंसर, किडनी डिजीज और डायबिटीज शामिल हैं. इन बीमारियों का पता अगर पहले ही लग जाए तो इनका समय पर इलाज किया जा सकता है जिससे आगे कोई परेशानी ना हो. सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज टेस्ट- आजकल के समय में शादी से पहले यौन संबंध बनाना काफी आम हो गया है. ऐसे में जरूरी है कि आप सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का टेस्ट करवा लें. इन बीमारियों में एचआईवी, एड्स, गोनोरिया, हर्प्स, हेपेटाइटिस सी शामिल हैं. ये कुछ ऐसी बीमारियां हैं जो असुरक्षित यौन संबंध की वजह से फैलती हैं. इनमें से ज्यादातर बीमारियां जानलेवा साबित हो सकती हैं. ऐसे में एसटीडी टेस्ट जरूर कराएं. अगर इस टेस्ट को कराने से आपके पार्टनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आप भविष्य होने वाली बड़ी परेशानी से पहले ही बच सकते हैं. |
| Chocolate Day पर घर में चॉकलेट बनाकर पार्टनर को करें इम्प्रेस Posted: 08 Feb 2022 09:33 PM PST Chocolate Day Special Recipe: रोमांटिक वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे के मौके पर अगर आप पार्टनर को अपने हाथों से होम मेड चॉकलेट बनाकर खिलाएंगे तो यह काफी इम्प्रेस साबित हो सकता है. घर पर बादाम चॉकलेट, काजू चॉकलेट, नारियल वाले या जो भी आपका मन करेगा वो चॉकलेट बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं चॉकलेट बनाने की आसान रेसिपी. चॉकलेट बनाने के लिए सामग्री (Chocolate ingredients)
चॉकलेट बनाने की विधि (Chocolate Recipe)
|
| 9 फरवरी को महानंदा नवमी : महत्व, पूजन विधि, मंत्र, मुहूर्त एवं कथा, यहां पढ़ें Posted: 08 Feb 2022 09:28 PM PST 9 फरवरी 2022 को महानंदा नवमी (Mahananda Navami 2022) मनाई जा रही है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महानंदा नवमी मनाई जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार किसी अज्ञात कारणों की वजह से अगर जीवन में परेशानी, संकट का आभास होने लगे, सुख-समृद्धि, धन की कमी होने लगी हो तो महानंदा नवमी व्रत बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इसीलिए सभी परेशानियों से मुक्ति के लिए नवमी के दिन महानंदा व्रत किया जाता है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है। जीवन में परेशानियां अगर निरंतर बढ़ती हुई महसूस हो रही हैं और धन हानि हो रही हो तो ऐसे व्यक्तियों को यह व्रत करने से जीवन में सभी सुखों की तथा शुभ फल की प्राप्ति होती हैं। मान्यतानुसार महानंदा नवमी व्रत करने वालों को स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होने लगती है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार नवमी के दिन कुंवारी कन्या का पूजन करके उससे आशीर्वाद लेना विशेष शुभ माना गया है। अत: नवमी तिथि को कन्या भोज तथा उनके चरण अवश्य छूने चाहिए। महानंदा नवमी व्रत पर श्री की देवी लक्ष्मी जी का पूजन तथा उनके मंत्रों का जाप करने से गरीबी, दुख-दारिद्रय दूर होता है। इस दिन असहाय लोगों को दान करने से सुख-समृद्धि तथा विष्णु लोक मिलता है। महानंदा नवमी पूजन के मुहूर्त- Mahananda Navami Date 2022 इस बार महानंदा नवमी की तिथि बुधवार, 9 फरवरी 2022 को सुबह 08.31 मिनट से शुरू हो रही है तथा गुरुवार, 10 फरवरी को सुबह 11.08 मिनट पर यह तिथि समाप्त होगी। महानंदा नवमी पूजन विधि एवं मंत्र- Mahananda navami worship - महानंदा नवमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में घर का कूड़ा-कचरा इकट्ठा करके सुपड़ी (सूपे) में रखकर घर के बाहर करना चाहिए। इसे अलक्ष्मी का विसर्जन कहा जाता है। - तत्पश्चात हाथ-पैर धोकर दरवाजे पर खड़े होकर श्री महालक्ष्मी का आवाह्न करना चाहिए। - स्वच्छ धुले और सफेद वस्त्र धारण करके एक आसन बिछाकर स्थान ग्रहण करना चाहिए। - उसके बाद एक पटिये पर लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें। - मां लक्ष्मी को कुमकुम, अक्षत, गुलाल, अबीर, हल्दी, मेंहदी चढ़ाएं तथा उनका पूजन करें। - इस दिन पूजन स्थान के बीचोबीच गाय के घी का एक बड़ा अखंड दीया जलाना चाहिए तथा धूप बत्ती प्रज्ज्वलित करना चाहिए। - लक्ष्मी मंत्र- 'ॐ ह्रीं महालक्ष्म्यै नम:' का जप ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। - मां लक्ष्मी को सफेद मिठाई, पंचामृत, पंचमेवा, ऋतु फल, मखाने, बताशे आदि को भोग लगा कर रात्रि जागरण करना चाहिए। - रात्रि में श्री विष्णु-मां लक्ष्मी का पूजन करने के पश्चात व्रत का पारण करना चाहिए। इस दिन खासकर 'श्री' यानी महालक्ष्मी देवी की विधिवत पूजा कर व्रत-उपवास रखकर कुंवारी कन्याओं को भोजन कराना चाहिए तथा मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करके हवन करने से दारिद्रय दूर होकर धन लक्ष्मी का आगमन होता है तथा जीवन सुख-संपन्नता से भर जाता है। Mahananda Navami Mantra-देवी लक्ष्मी के मंत्र - 'ॐ ऐं क्लीं सौ:।' - 'ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सौं जगत्प्रसूत्यै नम:।' - 'ॐ ऐं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।' - 'ॐ ऐं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:।' महानंदा नवमी की कथा-mahananda navami Story श्री महानंदा नवमी व्रत की पौराणिक कथा के अनुसार एक समय की बात है कि एक साहूकार की बेटी पीपल की पूजा करती थी। उस पीपल में लक्ष्मीजी का वास था। लक्ष्मीजी ने साहूकार की बेटी से मित्रता कर ली। एक दिन लक्ष्मीजी ने साहूकार की बेटी को अपने घर ले जाकर खूब खिलाया-पिलाया और ढेर सारे उपहार दिए। जब वो लौटने लगी तो लक्ष्मीजी ने साहूकार की बेटी से पूछा कि तुम मुझे कब बुला रही हो? अनमने भाव से उसने लक्ष्मीजी को अपने घर आने का निमंत्रण तो दे दिया किंतु वह उदास हो गई। साहूकार ने जब पूछा तो बेटी ने कहा कि लक्ष्मीजी की तुलना में हमारे यहां तो कुछ भी नहीं है। मैं उनकी खातिरदारी कैसे करूंगी? साहूकार ने कहा कि हमारे पास जो है, हम उसी से उनकी सेवा करेंगे। फिर बेटी ने चौका लगाया और चौमुख दीपक जलाकर लक्ष्मीजी का नाम लेती हुई बैठ गई। तभी एक चील नौलखा हार लेकर वहां डाल गया। उसे बेचकर बेटी ने सोने का थाल, शाल दुशाला और अनेक प्रकार के व्यंजनों की तैयारी की और लक्ष्मीजी के लिए सोने की चौकी भी लेकर आई। थोड़ी देर के बाद लक्ष्मीजी गणेशजी के साथ पधारीं और उसकी सेवा से प्रसन्न होकर सब प्रकार की समृद्धि प्रदान की। अत: जो मनुष्य महानंदा नवमी के दिन यह व्रत रखकर श्री लक्ष्मी देवी का पूजन-अर्चन करता है उनके घर स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है तथा दरिद्रता से मुक्ति मिलती है तथा दुर्भाग्य दूर होता है। |
| 84 दिन चलने वाला ये है जियो का सबसे सस्ता और महंगा रीचार्ज Posted: 08 Feb 2022 09:13 PM PST जियो का सबसे पॉपुलर 84 दिनों वाला प्लान 395 रुपये में आता है। इस कैटेगरी में यह सबसे सस्ता प्रीपेड रीचार्ज प्लान है।इस प्लान में यूजर को कुल 6 जीबी इंटरनेट डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है।इस डेटा को यूजर पूरे प्लान वैलिडिटी के दौरान किसी भी दिन कर सकता है।खास बात यह है कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपकी इंटरनेट सेवा बाधित नहीं होगी।वजह जियो के दूसरे प्लान्स की तरह डेटा समाप्त होने के बाद इसमें इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps हो जाएगी। इसके अलावा, प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 1000 SMS का बेनिफिट मिलता है. इसके साथ ही, JioTV, JioCinema, JioCloud, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन इसमें फ्री मिलता है। बहुत अधिक इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और लॉन्ग टर्म ड्यूरेशन के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को करीब 3 महीने (84 दिन) का शानदार प्रीपेड प्लान जारी है। अगर आप 84 दिन की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो हम बता रहे हैं कि जियो का कौन सा रिचार्ज प्लान आपको किफायती पड़ेगा। लिस्ट का दूसरा प्लान 666 रुपये का है, जिसमें आपको 84 दिन के लिए रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल डेटा 126GB बन जाता है। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा, JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दिया गया है। वही airtel बात करे तो Airtel Prepaid Plan के साथ यूजर्स को 6 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये प्लान 900 एसएमएस ही ऑफर करता है। इस प्लान के साथ भी 84 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है।एयरटेल प्लान के साथ Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन (30 दिनों के लिए), Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप (3 महीने के लिए), फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक, Shaw Academy का फ्री ऑनलाइन कोर्स और FasTag पर 100 रुपये का कैशबैक भी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो Jio की तुलना में Airtel प्लान पूरे 60 रुपये महंगा है और एसएमएस भी कम ऑफर करता है लेकिन अन्य बेनिफिट्स एयरटेल प्लान में ज्यादा हैं। |
| वन विभाग में आई 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए भर्ती, अभी करें आवेदन Posted: 08 Feb 2022 09:06 PM PST वन विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं . यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. जो भी इन पदों के लिए इच्छुक है वह अपने ऑफ़लाइन आवेदन भेज सकते हैं. पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, आवेदन भेजनें का पता इत्यादि आगे दी गई है इसलिए आपसे अनुरोध है पोस्ट को अंत तक पढ़े. महत्वपूर्ण तिथि ( Important Date) आवेदन शुरू होने की तिथि ( Form Starting Date) इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 4 फ़रवरी 2022 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि ( Last Date To Apply) इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फ़रवरी 2022 निर्धारित की गई है. इंटरव्यू का स्थान तथा तिथि ( Date And Place Of Interview) इंटरव्यू के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. आवेदन शुल्क ( Application Fee) Fresh Registration – 500/ रुपए Renewal Registration – 250/ रुपए फीस भुगतान का माध्यम ( Fee Payment Mode) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान डिविजनल वाइल्डलाइफ ऑफिसर हिसार के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा. आयु सीमा ( Age Limits) आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. Age Relaxation – SC/ST/PWD/ OBC/ PH उम्मीदवारों कोसरकार के नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी. कुल पद ( Total Post) विभाग की आवश्यकता के अनुसार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. शैक्षिक योग्यता ( Qualification Details) इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार 10वीं और 12वीं पास होने चाहिए. आवेदन कैसे करें ( how To Apply) इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन आवेदन करने होंगे. ऐसे करें आवेदन सबसे पहले फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट ऑफिस हिसार से एप्लीकेशन फार्म खरीदे. फार्म में मूलभूत जानकारी भरें. आवेदन फार्म के साथ स्वयं सत्यापित जरूरी दस्तावेज लगाएं. डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से डिविजनल वाइल्ड लाइफ ऑफिसर हिसार को आवेदन शुल्क का भुगतान करें. डिमांड ड्राफ्ट को एप्लीकेशन फार्म के साथ लगाएं. आवेदन फार्म को Forest And Wildlife Department, Hisar के पते पर पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दें. कार्य स्थल ( Job Location ) चयनित उम्मीदवारों को भिवानी, चरखी दादरी, जींद,सिरसा और फतेहाबाद में कार्य करना होगा. वेतनमान ( Salary) चयनित होने वाले उम्मीदवारों को विभाग के नियमों के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा. आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज ( Documents Related To Application Form) आधार कार्ड की प्रतिलिपि जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि निवास प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चयन प्रक्रिया ( Selection Process) उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार से निवेदन है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह अधिकारीक सूचना को पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है. Application Form: Click Here Download Notification: Click Here |
| मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, अकसर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। Posted: 08 Feb 2022 08:52 PM PST मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस है, जो अपनी अदाकारी के साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती है, मलाइका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, एक्ट्रेस की कई बार तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आती है, हालांकि कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है, रविवार 6 फरवरी को एक्ट्रेस ने एक बोल्ड तस्वीर पस्ट की, जिसमें उनका गजब अंदाज देखने को मिल रहा है, अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सुर्खियां बटोरने वाली मलाइका ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसे देखने के बाद लोगों को गुस्सा आ गया, उन्होने भद्दी बातें लिखनी शुरु कर दी। बोल्ड लुक मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है, अकसर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है, हाल ही में उन्होने अपना बोल्ड लुक एक बार फिर से फैंस के साथ साझा किया है, ऑरेंज कलर की ब्रालेट में उन्होने तस्वीर पोस्ट की है, तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होने लिखा, संडे सनी साइड अप। पूल किनारे फ्लान्ट की टोंड बॉडी तस्वीर में 48 वर्षीय मलाइका अरोड़ा पूल के किनारे आराम करते नजर आ रही हैं, ऑरेंज कलर की ब्रालेट के साथ उन्होने ब्लैक शॉर्ट्स पहना है, अपने बालों को बड़े करीने से बांध रखा है, पूल किनारे वो सूरज से विटामिन डी लेते नजर आ रही है, साथ ही अपनी टोंड बॉडी को फ्लान्ट करती दिख रही हैं। लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स जैसे ही एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर पोस्ट की, तभी लोगों के कमेंट्स आने शुरु हो गये, उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने तस्वीर पर लिखे कैप्शन पर रिएक्ट किया, उन्होने लिखा, अच्छा कैप्शन, कुछ लोग तस्वीर देख उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग नाराज हैं, ट्रोलर्स के निशाना पर मलाइका आ गई, एक ने लिखा, कुछ तो शर्म कर लो, दूसरे ने लिखा, आज तो कम से कम ये तस्वीर पोस्ट नहीं करनी चाहिये थी, एक ने लिखा, रिप लता दी, आज तो रुक जाती मैडम। दरअसल लोगों का मानना है कि मलाइका को लता दीदी के निधन की खबर के बाद कम से कम आज के दिन ऐसे पोस्ट नहीं करने चाहिये थे, इसलिये उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। |
| Posted: 08 Feb 2022 08:45 PM PST भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 9 फरवरी को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रविवार को खेला गया था जहां भारत ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। यह मैच मेहमान टीम के लिए करो या मरो का होने वाला है क्योंकि यहां हार मिली तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी। दूसरे मैच में भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से पहला मैच नहीं खेलने वाले ओपनर शिखर धवन वापसी कर चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ वही पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मुकाबले के बारे में जान लेते हैं कुछ अहम बातें। कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच? भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 जनवरी बुधवार को खेला जाएगा। कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच ? भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। कितने बजे खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच ? भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। कितने बजे होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच में टास ? भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में टास मैच से आधे घंटे 1 बजे किया जाएगा। कहां देखा जा सकेगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण ? भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे वनडे का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हाट स्टार पर देख सकते हैं। |
| इंटरव्यू में लड़की से पुछा वो कौन सी चीज है जो सभी लोग रात को उतार के सोते हैं? Posted: 08 Feb 2022 08:38 PM PST भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं. सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा? जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है. सवालः क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं? जवाबः जी हां, एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं. हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं. सवालः एक आदमी आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है? जवाबः क्योंकि वो रात में सोता है. सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था? जवाबः राजा राम मोहन राय ने सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है. सवालः वो कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती? जवाबः पसीना सवालः दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है? जवाबः दुनिया का सबसे अमीर देश कतर है. सवालः कंप्यूटर और कैलकुलेटर को हिंदी में क्या कहा जाता है? जवाबः कंप्यूटर को संगणक और कैलकुलेटर को गणक कहते हैं. सवालः दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है? जवाबः डेनमार्क सवालः वो कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही रहती है? जवाबः इंसान की उम्र सवालः ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 32 दिमाग होते हैं? जवाबः जोंक सवालः टाई को शुद्ध हिंदी में क्या कहा जाता है? जवाबः कंठ लंगोटी सवालः वो कौन सा जीव है जो 03 साल तक सोता है? जवाबः घोंघा सवालः वो कौन सी मुर्गी है जो हरे रंग के अंडे देती है? जवाबः नेडी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है. सवालः किस जानवर का दूध दुनिया में सबसे मीठा होता है? जवाबः हुड सील सवालः वो कौन सी चीज है जो सभी लोग रात को उतार के सोते हैं? जवाबः जूते-चप्पल |
| You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |