न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट |
- सैनिक स्कूल ने PGT, TGT पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
- बन गया करोड़पति! कपड़ा बेचने वाले की किस्मत खुली, लगाता था लॉटरी, ढाई करोड़ का बंपर मिला
- हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा! सरिया के बाद सीमेंट के दाम भी बढ़े
- अगर आप ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में है, तो जान ले ये बातें
- हर बिहारी के दिल को आता है रास लिट्टी चोखा- जाने क्या है खासियत
- मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये तीन उपाय
- अगर चाहते हैं बरसे विष्णु-शिव का आशीर्वाद तो मौनी अमावस्या पर कर लें ये आसान उपाय
- कब्ज से हैं परेशान तो अपनाये सिर्फ तीन तरीके कब्ज को दूर करने के
- एक गरीब और गौतम बुद्ध की कहानी! हमेशा दुखी रहने वाले लोग जरूर पढ़ें
- एल राहुल का शतक,सेंचुरी के बाद का सेलिब्रेशन हो रहा है वायरल
- जिओ ने यूजर्स पर लुटाया दिल! रिचार्ज करने पर मिलेगा बिलकुल फ्री स्मर्टफ़ोन-जानिए कैसे होगा लाभ
| सैनिक स्कूल ने PGT, TGT पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई Posted: 19 Apr 2022 07:40 AM PDT ![]() Sainik School Vacancy 2022: सैनिक स्कूल छिंगछीपी ने PGT, TGT पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे | Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता) Graduation/ Post Graduation/ B.Ed/ CTET/ STET या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे। Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या) रिक्त पदों की संख्या - 08 पद PGT - 06 TGT - 02 Important Dates (जरुरी तिथि ) नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 19-04-2022 आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 06-05-2022 Age Limit (रोजगार में आयु सीमा) उम्मीदवार की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये। Selection Process (चयन प्रक्रिया)लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा | Salary (वेतनमान) नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी - PGT - ₹47600/- से ₹151100/- प्रति माह TGT - ₹44900/- से ₹142400/- प्रति माह Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Offline करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा। आवेदन शुल्क (Application Fees) Other: ₹500/- SC/ST: ₹300/- Important LinksNotification PDF Click Here Application Form Click Here |
| बन गया करोड़पति! कपड़ा बेचने वाले की किस्मत खुली, लगाता था लॉटरी, ढाई करोड़ का बंपर मिला Posted: 19 Apr 2022 07:37 AM PDT पंजाब में बैसाखी बंपर लॉटरी के कई चौंकाने वाले नतीजे आए। यहां बठिंडा के गांव महराज से एक कपड़े बेचने वाला व्यक्ति करोड़पति बन गया। हां जी, यहां रोशन सिंह कपड़े की दुकान करते हैं और वह पिछले करीब 33 साल से सरकारी लॉटरी खरीदते आ रहे थे। उनकी जान-पहचान के लोग कहते थे कि सब ढोंग है, कोई पैसे नहीं मिलते। मगर, रोशन को लगता था कि किस्मत जरूर चमकेगी। चमक गई रोशन की किस्मत आखिरकार, पंजाब सरकार द्वारा संचालित राज्य लॉटरी जो हाल में जो घोषणा हुई, उसमें रोशन की किस्मत चमक ही गई। वो कह रहे हैं कि, उूपरवाले ने छप्पर फाड़कर दिया है। रातों-रात करोड़पति बने रोशन सिंह और उसके परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा है। ऐसे लगा जैसे कोई मजाक कर रहा हो वो लोगों को बता रहे हैं कि, उनको लॉटरी वाले एजेंट का फोन आया था। उसने कहा था कि, "आ जाओ...आपकी ढाई करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। इस पर पहले तो उनको लगा कि कोई उनसे मजाक कर रहा है, लेकिन जब उक्त एजेंट ने उनको विस्तार से जानकारी दी तो विश्वास हो गया।" ऊपर वाला सभी ऐसे ही खुशियां दे रोशन सिंह की बेटी ने कहा कि, आज वाहेगुरु ने हमारी सुन लीं। मैं तो यही कहूंगी कि हर जरूरतमंद को ऊपर वाला ऐसे ही खुशियां दे। वहीं, रोशन ने बताया कि वो पिछले 33 साल से सरकारी लाटरी खरीदते आ रहे थे कि कभी तो किस्मत खुलेगी।अब लॉटरी लगने के बाद लॉटरी बठिंडा संचालक शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। |
| हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा! सरिया के बाद सीमेंट के दाम भी बढ़े Posted: 19 Apr 2022 07:33 AM PDT हिमाचल में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों को महंगाई का झटका लगा है। क्योंकि प्रदेश में ईंटों और सरिया के दाम बढ़ने के बाद अब सीमेंट के दाम भी बढ़ गए हैं। सीमेंट उत्पादक कंपनियों अल्ट्राटेक, अंबुजा और एसीसी ने हिमाचल में सीमेंट के दामों में 5 रुपये से लेकर 33 रुपये की बढ़ोतरी की है। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में उक्त तीनों कंपनियों ने सीमेंट के प्रति बैग में 5 रुपये से लेकर 15 रुपये तक बढ़ाए हैं। यहां सीमेंट का बैग 410 से 415 रुपये मिल रहा है। इसके अलावा बिलासपुर जिला में भी तीनों कंपनियों के सीमेंट 18 से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हमीरपुर में 19 से 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यहां उक्त सीमेंट कंपनियों का सीमेंट 434 से 445 रुपये प्रति बैग मिलेगा। इसी तरह कांगड़ा में 455 से 460 रुपये प्रति बैग सीमेंट मिलेगा। कांगड़ा में अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट बैग में 33 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा दोनों कंपनियों भी दाम बढ़ाए हैं, लेकिन दोनों कंपनियों ने पहले ही मार्केट में रणनीति के लिहाज से काफी कम दाम रखे थे। वहीं, हिमाचल के मुकाबले पंजाब में सीमेंट में 45 से 80 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की गई है। पंजाब के भरतगढ़ में तीनों कंपनियों ने एक समान 80 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा हिमाचल के साथ लगते नंगल में भी तीनों कंपनियों ने सीमेंट के दाम में 40 से 60 रुपये की बढ़ोतरी प्रति बैग की है। पंजाब के तलवाड़ा में भी सीमेंट कंपनी ने 60 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों से निर्माण सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ईंटों के बाद सरिया के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली। बीते दिनों में प्रदेश में सरिया के दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मौजूदा समय में प्रदेश में सरिया के दाम करीब 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल हो चुके हैं। इसी बीच अब सीमेंट के दाम बढ़ने से नए घर निर्माण का सपना देख रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। |
| अगर आप ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में है, तो जान ले ये बातें Posted: 19 Apr 2022 07:24 AM PDT भारत जैसे देश मे आज भी एक अविवाहित प्रेमी जोड़े के लिए सब कुछ सामान्य नही है,उनको हर जगह नोटिस किया जाता है,क्लास रूम से ले कर बस स्टॉप तक उनको नज़रे ढूंढ़ते रहती है,पब्लिक प्लेस मे तो परेशानी उठानी ही पड़ती है साथ साथ होटल के कमरों तक उनके लिए सब कुछ आसान नही होता है,भारत के कई विकसित शहरों मे भी एक अविवाहित जोड़े को कमरे लेने मे कई पापड़ बेलने पड़ते हैं,होटल अथारिटी सामज़िक और प्रशासनिक दवाब के वजह से कमरे उपलब्ध करवाने मे संकोच करती है। उनको डर रहता है कि वो कहीं अपने ग्राहक वर्ग का एक बड़ा हिस्सा ना खो दे,पुलिस प्रशासन का भी दवाब होता है,इस तरह की गतिविधि रोकने के लिए वो भी बाध्य कर दिए जाते हैं। पर क्या कहता है नियम? व्यस्कता कानून के तहत एक वयस्क जोड़ी अपने – अपने मूल पहचान पत्र दिखा कर एक साथ अपने शहर या किसी भी शहर के किसी भी होटल मे साइन-इन कर सकते हैं,वे होटल पर निर्भर करता है कि वो ऐसी व्यवस्था रखते हैं की नही पर नियम के तहत एक बार पहचान पत्र लेने के बाद होटल कमरा देने के लिए बाध्य हो जाता है । पहचान पत्र देखने के बाद वो जोड़े को मना नही कर सकता है । एक आंकड़े के तहत 60% जोड़ा अपने शहर के होटलों को ही महत्तव देते हैं,जो उनके लिए सुरक्षित और किफायती भी होती है । पुलिस रेड के बाद.. अगर आप किसी होटल मे, अपने वयस्क साथी के साथ ठहरे हुए हैं और अचानक पुलिस छापा मार देती है । तब घबराए नही,क्यों की अक्सर किसी इनपुट के आधार पर पुलिस छापा मारती है,उसके पास मजबूत आधार बिंदु होती है,बिना किसी आधार के पुलिस छापा नही मार सकती है,ये अधिकार उन्हें प्राप्त होती है । अगर पुलिस आप के कमरे पर नौक करती है और आप दरवाजा खोलते हैं तब आप पुलिस बेझिजक उसका पहचान पत्र मांग सकते हैं और वजह पूछ सकते हैं । साथ ही साथ अगर महिला पुलिस नही हो तो आप उनसे बात करने के लिए मना भी कर सकते हैं,इस तरह के कारवाई के लिए किसी भी प्रकार का कोई सेट रूल्स रुल बुक मे नही है फिर भी पुलिस किसी प्रकार से आप पर दबाव बनाती है और विशेष पेरशान करती है तो आप अपने परिजन से बात करवा सकते हैं,पहचान पत्र भी दिखा सकते हैं और साथ ही साथ अपना रिश्ता भी बता सकते हैं । बिना घबराएं और फिक्र किए आप बच सकते हैं । एक्सपर्ट की राय एक्सपर्ट वकीलों की माने तो इस तरह की कार्रवाई के लिए किसी प्रकार का कोई सेट रूल्स नही अपनाया गया है पर दिल्ली उच्चतम न्यायालय के मई 2018 मे आए एक ऐतिहासिक निर्णय के आलोक मे एक वयस्क जोड़ा शादी के बिना भी एकसाथ रहने का अधिकार रखता है। शीर्ष अदालत ने केरल की 20 वर्षीय एक महिला से संबंधित मामले मे कहा था कि वह जिसके साथ चाहे रह सकती है।उक्त महिला की शादी टूट चुकी थी तब न्यायालय ने ये व्यवस्था देते हुए था कि " ' लिव इन ' संबंधों को अब विधायिका ने भी मान्यता दे दी है और इन संबंधों को महिला घरेलू हिंसा रोकथाम कानून 2005 के प्रावधानों के तहत जगह मिली है " पर साथ ही साथ ये भी कहा था कि सार्वजनिक जगहों पर किसी प्रकार का अश्लीलता फैलाना कानूनी और सामाजिक बुराई मानी जाएगी और उचित कार्रवाई भी की जायेगी.. । |
| हर बिहारी के दिल को आता है रास लिट्टी चोखा- जाने क्या है खासियत Posted: 19 Apr 2022 07:21 AM PDT बिहार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला व्यंजन है लिट्टी चोखा। इस व्यंजन ने बिहार और बिहार से बाहर भी अपनी धाक कसकर जमा रखी है, विदेशी लोग भी इसके भरपूर दीवाने हैं। लिट्टी के दीवाने लोगो को जैसे ही बैंगन और टमाटर में आलू गूंथ हुआ दिखता है तो लोगों की लार टपक जाती है। यह लिट्टी चोखा पूरे बिहार, मध्यप्रदेश, झारखण्ड, दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में वर्ल्ड फेमस हो चुका है, लोग इसके स्वाद के दीवाने बनते जा रहे है। कहाँ से हुई लिट्टी चोखे की शुरआत चन्द्रगुप्त मौर्य के दौर में इसको सैनिक लोग खाते थे और डटकर दुश्मन का सामना करते थे। सैनिकों को यह इसलिए दिया जाता था क्योंकि उस समय यह निश्चित नही होता था कि जंग के मैदानों में कितना समय लग सकता है इसलिए लिट्टी का उपयोग करते थे क्योंकि वह 6-7 दिन खराब नहीं होती थी। चने का सत्तू इसमे भरपूर मात्रा में पौष्टिक आहार प्रदान करता है। परंतु अब इसको खाने के तरीके बदल गयें है। लोग आजकल अभी भी सड़क किनारे 20 रुपये में लगने वाली ठेलिया का लिट्टी चोखा खूब शौंक के साथ खाते है चाहे वह कितने भी ऊँचे दर्जे के हो। इसमें तेज़ मसाले का प्रयोग नहीं करा जाता है, जिससे यह सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। दरअसल, जो मसाला होता है वह सत्तू में ही डाल दिया जाता है वह भी कम मात्रा में जैसे अजवाइन, कालीमिर्च, मंगरौल, काली मिर्च, बारीक कटा लहसुन, अदरक एवं धनिया। कब बढ़ता है इसका स्वाद और निखरता है रंग। आजकल लोग इसको गैस के चूल्हे पर बनाते हैं या तो कोयले की आंच पर सकतें है । इसका असली स्वाद और रंग अंगीठी की धीमी आंच पर रखकर ही आता है। इसके साथ साथ बैंगन और टमाटर को भो आपको अँगीठी पर ही बनाना होगा, बैंगन को पकने के दौरान इसमें कुछ न करें बल्कि लहसुन की कलियों को पहले ही इसमें भर लें और उसके बाद पकाएं। इस तरीके से आपको लिट्टी चोखे का शुद्ध देसी स्वाद मिलेगा। जितना हो सकें इसको पकने के समय दें ताकि रंग आने में कमी न रहे। |
| मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये तीन उपाय Posted: 19 Apr 2022 07:19 AM PDT जिन लोगो को नहीं पता उन लोगो को बता दें की शुक्रवार का दिन लक्ष्मी माता का दिन माना जाता है। जैसे की हर दिन किसी न किसी भगवान् को समर्पित है वैसे ही शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी को अर्पित होता है। इस दिन लोग भरपूर कोशिश में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने में जुटे रहते है। वह ऐसा इसलिए करते है क्यूंकि अगर उनकी ज़िन्दगी में पैसों को लेकर कोई भी बाधा आये तो माँ लक्ष्मी उसका निवारण कर सके। हम और आप यह बखूबी जानते हैं की पैसा एक बहुत ही ज्यादा जरूरी हिस्सा है ज़िन्दगी का , और अगर ऐसे में किसी की जिंदगी में पैसे का प्रवाह रुक जाए तो उसके आगे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है। इसलिए जो भी भक्त उनकी पूजा में सच्चे मन से निष्पक्ष रहता है। माँ लक्ष्मी की कृपा उसपर असीमित रूप से बनी रहती है। परन्तु कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है जिनसे माँ लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है। इन तीन बातों से माँ लक्ष्मी होतीं है अति प्रसन्न 1 . शाम को सोने से हो सकता है नुक्सान क्यूंकि शाम के वक्त देवी देवता जागते है। जब देवी देवता जागते हैं तो उनकी पूजा अर्चना हमें बराबर रूप से प्रतिदिन करनी ही चाहिए, अगर शाम के वक्त आप सो रहे हैं तो जागने का प्रयास कर पूजा पाठ करना चालु कर दें। अगर आप घर की महिलाओं के साथ सही से पेश नहीं आते हैं तो ज़रा सजक हो जाएँ क्यूंकि महिला एक जननी है और शास्त्रों की मानें तो वह जगत जननी है और ऐसे में आप उनको अगर नीचा दिखाएंगे तो आप पर कृपा के आसार कम हो सकते है। 2 . जानवरो को तंग करना कुछ लोगो की आदत होती है। इस दिन उनको बिलकुल भी परेशान न करें। अगर इस दिन कोई चूहा छिपकली घर में घुस जाए तो उसको परेशान न करें। इस दिन मांस मछली से दूरी बनाये रखना होता है अति आवशयक। 3 . घर की साफ़ सफाई करना हर एक की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए क्यूंकि यह बहुत आम बात ह, पर कुछ लोग अपने आलस के चलते घर की साफ-सफाई बिलकुल नहीं करते हैं, तो ऐसे में उनको यह जान लेना जरूरी है की उनके घर में लक्ष्मी मां कभी प्रवेश नहीं करेंगी । घर में पड़ी धुल मिट्टी और दीवारों पर मकड़ी के जाले लगे रहने से आपके घर में लक्ष्मी जी कभी प्रवेश नहीं करती हैं। और यही कारण होता है कि आप धन संबंधित समस्या नहीं सुलझा पाते है। |
| अगर चाहते हैं बरसे विष्णु-शिव का आशीर्वाद तो मौनी अमावस्या पर कर लें ये आसान उपाय Posted: 19 Apr 2022 07:17 AM PDT माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या कहा जाता है। इस साल 24 जनवरी को मौनी अमावस्या है। मौनी अमावस्या के दिन कुछ आसान से उपाय करके आप अपना भाग्य बदल सकते हैं। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन जो व्यक्ति विशेष उपाय करता है उसकी किस्मत जरूर बदलती है। इस दिन की महत्ता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि केवल गंगा स्नान करके भगवान विष्णु और शिव की आराधना करने से भी कृपा बनी रहती है। मान्यता है कि मन और वाणी पर नियंत्रण पाते हुए इस पावन तिथि पर स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और मोक्ष मिलता है। साथ ही इस दिन किए जाने वाले मौन स्नान से शरीर की सकारात्मक ऊर्जा का ह्रास भी नहीं होता है। मौन साधना से मिलने वाला पुण्य अक्षय रहता है। संतों के अनुसार मौन व्रत के बगैर मौनी अमावस्या पर स्नान करने से श्रद्धालुओं को पूरा पुण्य नहीं मिलता है। यदि न पहुंच पाएं नदी यदि आप किसी कारण किसी नदी तीर्थ पर जाकर इस पावन तिथि वाले दिन स्नान-ध्यान एवं पूजन करने में असमर्थ हैं तो आप अपने घर में ही इसका पुण्य लाभ पा सकते हैं। मौनी अमावस्या के दिन मां गंगा का ध्यान करते हुए अपने जल के स्नान में गंगाजल और तिल डाल कर मौन रखते हुए स्नान करें और स्नान-ध्यान के पश्चात किसी मंदिर में जाकर अपनी क्षमता के अनुसार दान करें। मौनी अमावस्या के दिन चांद पूरी तरह से गायब रहता है। अमावस्या की रात होने की वजह से कई लोग इस दौरान टोने-टोटके भी करते हैं। जानते हैं कि मौनी अमावस्या के दिन कौन से छोटे और आसान उपाय आप करके बड़ा लाभ पा सकते हैं। गाय के लिए बनाएं खास रोटी मौनी अमावस्या के दिन आप आटे में तिल मिलाकर रोटी बनाएं और इसे गाय को खिलाएं। ये आसान उपाय कर लेने से आपके घर परिवार में सुख-शांति बढ़ जाएगी। चींटियों को खिलाएं आटा मौनी अमावस्या के दिन चींटियों को आटे के साथ शक्कर मिलाकर खिलाना चाहिए। इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भगवान शिव और माता लक्ष्मी को चढ़ाएं खीर माघी अमावस्या के मौके पर आप चावल की खीर बनाएं और इसे भगवान शिव तथा लक्ष्मी माता को अर्पित करें। इस उपाय से आपके घर से गरीबी दूर होगी तथा आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। मछलियों को दें आटे की गोलियां माघी अमावस्या पर नदी में स्नान करने का खास महत्व है। इस दिन स्नान के बाद आटे की गोलियां बना लें और किसी नदी या तालाब की मछलियों को खिला दें। इस उपाय से जीवन में चल रही परेशानियों का अंत होगा। ईशान कोण में जलाएं दीप माघी अमावस्या की शाम को आप घर के ईशान कोण पर घी का दीपक जलाएं। इस दीप में बत्ती के लिए लाल धागे का इस्तेमाल करें। आपके घर-परिवार पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहेगा। कालसर्प दोष के लिए उपाय मौनी अमावस्या के दिन यदि स्नान के बाद चांदी से बने नाग-नागिन के जोड़े की पूजा करके उसे नदी में प्रवाहित किया जाए तो व्यक्ति को कालसर्प दोष से निवारण में मदद मिलती है। |
| कब्ज से हैं परेशान तो अपनाये सिर्फ तीन तरीके कब्ज को दूर करने के Posted: 19 Apr 2022 07:15 AM PDT सुबह-सुबह पेट साफ न हो तो पूरा दिन अच्छा महसूस नहीं होता । यही नहीं कब्जियत कई दूसरी बीमारियों का कारण भी बनता है. अगर आपको भी अक्सर कांस्टिपेशन की शिकायत रहती है तो जी हाँ आपने सही पढ़ा बिलकुल कब्ज को दूर रखना है तो आपको खुद सजग रहना होगा क्यूंकि कब्ज़ की परेशानी किसी को भी हो सकती है। आजकल बाहर का खाना जिसमें तेल ,मिर्च मसाले वाला होता है और ऊपर से हम लोग पानी की भी शरीर में कमी रखते है तो इस बिमारी की शुरुआत होती है। यह खाना हमारी आतों में फस्स जाता है। और पानी न होने की वजह से लुब्रीकेंट फार्मेशन में दिक्कत आती है , और जब हम शौंच के लिए जाते हैं तो हमें काफी दर्द झेलना पड़ता है। और और अगर हम शौंच से बचेंगे तो अनेको बीमारियां हो सकती है जैसे पाइल्स, फिस्टुला, एवं भगन्दर । तो आईये जानते क्या है वह तरीके जिनसे हम बिस बिमारी से निजात पा सकते है। गरम दूध में 7 -8 मुन्नके उबाल ले और सोने से पहले पीकर सोएं । मुन्नके आपको अपने पास की पंसारी की दूकान से मिल जायेंगे । इससे आपकी पुराणी कब्ज़ खुल जाती है । चोकर की रोटियों का सेवन करें और रोटियों की मात्रा थोड़ी कम कर दें ताकि जल्दी खाना पच जाये । पानी का सेवन शुरू करें हो सके तो दिन में सुबह उठने के बाद खाली पेट 2 गिलास पानी ज़रूर पिएं और फिर दिन की शुरुआत करें । फलों को नज़रअंदाज़ बिलकुल भी न करें क्यूंकि इनसे आपके शरीर को पानी और अन्य कैल्शियम मिलते रहेंगे । पपीता, अमरुद, सेब और पका केला ज़रूर खाएं । शराब और स्मोकिं या गुटका कुछ दिंनोन तक बंद करदें । खाने में खिचड़ी खाएं और खूब पानी वाले पदार्थ खाएं शौंच के बाद अगर जलन हो या खुजली का एहसास और दर्द हो तोह गरम पानी से सिकाई करें। |
| एक गरीब और गौतम बुद्ध की कहानी! हमेशा दुखी रहने वाले लोग जरूर पढ़ें Posted: 19 Apr 2022 07:13 AM PDT एक समय एक गांव में गौतम बुद्ध आकर शरण लिए हुए थे। काफी लंबा सफर तय करने के बाद बुद्ध थोड़ा आराम कर रहे थे, परन्तु लोग इनसे अपनी समस्या का हल मांगने हमेशा पहुंचे रहते थे, ऐसे में जहां भी वह रुकते वहां लोग लंबी कतार में जमा हो जाते और उनको अपनी समस्या बताते ओर बुध उसका समाधान करते। उसी गांव में एक सड़क के थोड़ा किनारे पर एक भिखारी बैठा करता वह यह रोज़ देखता की लोग अपने दुख दर्द और अपनी गंभीर से गंभीर रूपी समस्या को लेकर आते है , ओर जब वहां से जाते है तो उनका चेहरा बेहद खिलखिला रहा होता है, वे मुस्कुरा रहे होते है ओर नए जोश के साथ भरे दिखते है। भिखारी के मन में यह विचार आया कि क्यों न वह भी बुध के पास जाए उन्हें अपना हाल कह सुनाये, परंतु वह डरता था इसके बाद एक दिन गहरे चिंतन के बाद वह भिखारी बुध के पास गया। लोग लंबी लाइन म खड़े रहते ओर एक एक कर अपनी समस्या का समाधान लेकर वहां से चले जाते। ऐसे में गौतम बुद्ध के चेहरे पर सदा मुस्कान रहती,ओर वे हमेशा इसी तरह समस्या का हल बताते। भिखारी भी जब उनके पास पहुंचा तो उन्हें प्रणाम करता हुआ बोला हे भगवन इस जगह पर सारे लोग खुश वह संमृद्ध है, पर मैंने तो ऐसा कुछ नही करा जिससे मेरे को जीवन का दुख झेलना पड़ रहा है। फिर में इतना गरीब और निर्धन व्यक्ति क्यों हूँ। इस पर बुद्ध बोले तुम गरीब और निर्धन इसलिए हो क्योंकि तुमने आजतक सिर्फ मांगा है, किसी को कुछ दिया नही है। तो वहां खड़े लोग सब हैरान रह गए और सबके मन मे या सवाल उठने लगा कि यह गरीब किसी को क्या दे सकता है? इस पर गरीब भिखारी ने बोला की भगवान में खुद भीख मांग कर गुज़ारा करता हूँ। भला मैं किसी को क्या दे सकता हूँ? भगवान बुद्ध थोड़ी देर चुप रहे फिर चुप्पी तोड़कर बोले कि तुम्हारे पास बहुत कुछ है देने को ईश्वर ने तुम्हे बहुत कुछ दिया है बांटने के लिये जिसमें सबसे पहले तुम्हारे यह दो हाथ है जिनसे तुम लोगों की मदद या सेवा के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, तुम्हारे पास मुस्कराहट है जिसे देकर तुम दूसरों में नई ऊर्जा का संचार कर सकते हो, मुह से दो मीठी बातें बोल सकते हो। ईश्वर ने जिसको यह तीन चीज़ें दी है उसको कभी कोई निर्धन ओर दुखी नही कर सकता है। निर्धन होने का विचार तो सिर्फ हमारे मन मे पनपता है , यह एक सिर्फ ब्रहम है जिससे तुम्हे उभरना चाहिए और अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करनी चाहिए। |
| एल राहुल का शतक,सेंचुरी के बाद का सेलिब्रेशन हो रहा है वायरल Posted: 19 Apr 2022 07:07 AM PDT IPL सीजन 15 का 26वां मैच लखनऊ सुपरगायंट्स व मुंबई के बीच खेला गया। पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस के सामने चुनौती नई टीम लखनऊ को हराकर सीजन का पहला मुकाबला जीतने की थी। शनिवार को हुए मुकाबले में LSG ने मुंबई को 18 रनों से मात दी। शनिवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया। पारी की शुरुवात करने उतरी लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया।लखनऊ ने 20 ओवरों में 199/4 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। 200 का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुवात कुछ खास नही रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा 6(7) जल्द ही पवेलियन लौट गए। 20 ओवरों में मुंबई की टीम 9 विकेट गवांकर 181 रन ही बना पाई और इस मुकाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल ने शनिवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। यह राहुल का सीजन 15 का पहला शतक था। पिछले चार सीजन से आईपीएल में राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा है। राहुल ने 60 गेंदों में 171.67 के स्ट्राइक रेट से 9 चौकों व 5 छक्कों को मदद से नाबाद 103 रन बनाए। मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल का यह शतक आया। |
| जिओ ने यूजर्स पर लुटाया दिल! रिचार्ज करने पर मिलेगा बिलकुल फ्री स्मर्टफ़ोन-जानिए कैसे होगा लाभ Posted: 19 Apr 2022 07:04 AM PDT देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) एक बार फिर से अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक बड़ा धमाका ऑफर लेकर आई है। आपको बता दे की कंपनी अब अपने ग्राहकों को मुफ्त में स्मार्टफोन दे रहा है। उसके लिए यूजर्स को 1999 रुपये का पहला रिचार्ज कराना होगा। इसमें किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही। इस प्लान में कुल मिलाकर 24GB डाटा भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इस प्लान की वैधता 2 साल की है। SMS की बात की जाए तो इस प्लान में प्रति 28 दिन पर 50 एसएमएस मिलते हैं। अगर मुफ्त में मिल रहे Jio के इस स्मार्टफोने के फीचर्स की बात करें तो इसका डिजाइन बेहद ही कॉम्पैक्ट है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 2.4 इंच की TFT QVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 320 x 240 पिक्सल है। इसमें अल्फान्यूमैरिक कीपैड भी मौजूद है। इसके अलावा टॉर्च लाइट, रिंगटोन, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर, कॉल हिस्ट्री और फोन कॉन्टैक्ट आदि शामिल हैं। अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE सपोर्ट, एफएम रेडियो, वाई-फाई, हेडफोन जैक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के रियर में 0.3 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले इस फोन में 128GB का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फोन में 1500 mAh की बैटरी मिलती है। |
| You are subscribed to email updates from न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |










