नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, महाराष्ट्र चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के उद्धव गुट के बीच चली आ रही रस्साकसी थम गई है. सिर्फ 4-5 सीटों पर ही पेंच फंसा हुआ है, जो आज क्लियर हो जायेगा. इसके अलावा, झारखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जेएमएम ने 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें हेमंत सोरेन के साथ-साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का भी नाम है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर आज द्विपक्षीय वार्ता होगी. और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर बिश्नोई समाज का पक्ष सामने रखा है. रमेश का कहना है कि अगर सलमान खान अपनी गलतियों को मानते हैं और माफी मांगते हैं, तो बिश्नोई समाज माफ करने पर विचार कर सकता है. |