नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है, लेकिन महायुति और महा विकास अघाड़ी गठबंधन अब तक सभी 288 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर पाए हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो टनल में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें ब्रेक फेल होने से लोको पिक-अप तीन मजदूरों पर चढ़ गई. इसके अलावा, पाकिस्तान, सऊदी अरब और तुर्की जैसे करीब 25 देश मिलकर NATO जैसी संस्था बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसे Islamic Nato, Muslim Nato या मुस्लिम मिलिट्री एलायंस ऑर्गेनाइजेशन (MMAO) भी बुलाया जा रहा है. वहीं, भारतीय और चीनी सेना के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर के देपसंग मैदान और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट (दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया) की प्रक्रिया जारी है. और गाजा में इजरायली सेना का सैन्य ऑपरेशन लगातार जारी है. इस बीच आईडीएफ ने हमास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके लड़ाके अस्पताल को अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. |