नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. बंटेंगे तो कटेंगे के नारे का पोस्टर महाराष्ट्र के चुनाव में भी चर्चा में आ चुका है. लेकिन भी बात टिकट बंटने के बाद एकता दोनों तरफ कटने की है. जहां पूछा जा रहा है कि गठबंधन में गांठ है या फिर सांठगांठ? वहीं, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. पिछले कुछ दिनों में कई चेहरों को धमकी भरे फोन आए हैं. अब सवाल ये उठ रहा है कि सबसे बिश्नोई ही धमकी दे रहा है या छुठभैये मौज ले रहे हैं. इसके अलावा, देश दिवाली की रोशनी में नहाया हुआ है. लेकिन भारत के दुश्मन हर पल उसे दहलाने की नई-नई साजिशों में जुटे हैं. इसका खुलासा जम्मू के अखनूर में हुए एनकाउंटर से हुआ, जिसमें मारे गए 3 आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने ड्राई फ्रूट्स, दवाइयां और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. वहीं, बांदा पुलिस ने एक हाईटेक चोर को गिरफ्तार किया है, जो कार से चोरी करने निकलता था और मौका मिलते ही मिनटों में बकरियां चुराकर फरार हो जाता था. और शेख नईम कासिम ईरान समर्थित मिलिशिया संगठन हिज्बुल्लाह का नया प्रमुख चुना गया है. कासिम हिज्बुल्लाह के पूर्व प्रमुख हसन नसरल्लाह का स्थान लेगा, जो इस साल 27 सितंबर को बेरूत में इजरायली हवाई हमले में मारा गया था. |