नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरों के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी खेमे MVA के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों खेमे चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने ही घर में शर्मसार होना पड़ा है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इसके अलावा, एलॉन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करके 2024 के अमेरिकी चुनाव में बड़ा दांव खेला है. यह चुनाव मस्क के बिजनेस और सरकारी सहयोग पर गहरा प्रभाव डाल सकता है, जिससे अरबों डॉलर के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी का भविष्य भी जुड़ा है. वहीं, पाकिस्तान के सिंध प्रांत से 21 वर्षीय शख्स 24 अगस्त की रात अपनी प्रेमिका से मिलने सीमावर्ती गांव खरोड़ा पहुंचा था. प्रेमिका के परिजनों द्वारा देखे जाने के डर से वह भारत की ओर भागने लगा और अंधेरे में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. और ओडिशा के गजपति जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक अपराधी पुलिस पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. अपराधी के पुलिस कस्टडी से भागने का वीडियो भी सामने आया है. |