नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें के साथ हम एक बार फिर हाजिर हैं. US में राष्ट्रपति चुनाव जारी है. 5 नवंबर को हो रहे मतदान के बाद नतीजों में कुछ दिन का समय लग सकता है. वहीं, भोजपुरी लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इसके अलावा, महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज महायुति ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र जारी कर दिया है. महायुति ने अपनी दस गारंटी में किसान और महिलाओं को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. वहीं, पाकिस्तान के लाहौर में प्रदूषण का स्तर 1900 पहुंच चुका है, इसके अलावा कराची, पेशावर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और मुल्तान में भी हवा इस समय जहरीली है. और गाजा में इजरायली डिफेंस फोर्सेस का हमला लगातार जारी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है. ताजा हवाई हमले में 17 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 86 लोग घायल हुए हैं. |