नमस्कार, आज सोमवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन अपनी बेगुनाही का दावा कर रहे हैं, वहीं तेलंगाना सरकार और पुलिस उन्हें इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है. अभिनेता के घर के बाहर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ भी की. वहीं, पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का खुलासा हो गया है. इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद रविवार को स्वदेश लौट आये हैं. वहीं, एसपी चीफ अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा और संभव मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की है. और US के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत 'डेनाली' का नाम बदलकर फिर से 25वें अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकिनले के नाम पर करेंगे. |