| नमस्कार, आज बुधवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सऊदी अरब की ओर से आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने अपनी सऊदी यात्रा को बीच में ही समाप्त कर दिया. वह भारत के लिए रवाना हो गए हैं. बुधवार की सुबह दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में शामिल होंगे. आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें करीब 26 लोगों की मौत की आशंका है. पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम की एक कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने मेहुल के जमानत याचिका को खारिज कर दिया. तीन न्यायाधीशों की पीठ ने जमानत याचिका पर विस्तार से दलीलें सुनीं. |