नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में 2022 के बाद रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता के दूसरे दौर की बैठक हुई. वहीं, 2024 की रिकॉर्ड गर्मी के बाद 2025 में देश में गर्मियों का दौर शुरू होते-होते खत्म हो गया. मई 2025 में आम तौर पर तेज गर्मी की बजाय ठंडा मौसम दर्ज किया गया. इसके अलावा, पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने सोमवार शाम 2 जून को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के पहले सप्ताह में ऑपरेशन सिंदूर के तहत विदेशों का दौरा कर लौटे सात प्रतिनिधिमंडलों से मिलेंगे. और Elon Musk के X प्लेटफॉर्म ने एक नया मैसेजिंग फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम XChat है. |