| नमस्कार, आज गुरुवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सीट शेयरिंग पर लगभग मुहर लग चुकी है और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी होने लगा है. इस बीच आज गुरुवार को एनडीए और बीजेपी के कई बड़े चेहरे खुद अपने उम्मीदवारों के नामांकन के लिए मैदान में उतरेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. लद्दाख के लेह जिले में बुधवार को सभी पाबंदियां हटा दी गईं, जो 22 दिन पहले स्टेटहुड और छठवीं अनुसूची (Sixth Schedule) की मांग को लेकर हुए हिंसक विरोध के बाद लागू की गई थी. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. |