नमस्कार,देश और दुनिया की राजनीति में आज कई अहम घटनाएं सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ युद्धविराम बढ़ाने के कुछ ही घंटे बाद पक्तिका प्रांत में हवाई हमले किए, जिससे सीमा तनाव फिर बढ़ गया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक टिकाऊ समझौते की दिशा में काम कर रहा है और भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. देश के भीतर बिहार विधानसभा चुनाव की राजनीति भी तेज हो गई है. महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने पास राज्य के सभी प्रमुख विभागों का प्रभार रखा है. |