इंडिया न्यूज़ 365 लाइव - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 8, 2020

इंडिया न्यूज़ 365 लाइव

इंडिया न्यूज़ 365 लाइव


सुगौली प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक की गई ।

Posted: 07 Jul 2020 04:44 AM PDT


मुन्ना कुमार 
मोतिहारी : सुगौली प्रखंड सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रीता देवी के अध्यक्षता में हुई। प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अंगद चौरसिया ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल रही है। जिसके चलते लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ से बचाव के लिए कारगर कदम उठाना जरूरी है।पंसस एकराम हुसैन ने सड़क,स्वास्थ्य व शिक्षा की लचर व्यवस्था की समस्या को उठाया।मुखिया अवधेश कुशवाहा ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए कार्ड की व्यवस्था की जाय।कोरोना से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था की जाय। प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार का सृजन किया जाय।  भारी गहमा गहमी के बीच योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया और पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ सरोज कुमार बैठा,सीओ बद्री ठाकुर,पीओ प्रवीण मिश्रा,एमओ रंजन कुमार,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अंगद चौरसिया,मुखिया अवधेश कुशवाहा,प्रभाकर,मिश्र,असफाक आलम,मीना देवी,महेश सहनी, संपत साह, इम्तियाज हक,ललित सहनी,लालसा देवी,शमीम अहमद,जोखू पासवान,हरेंद्र सहनी, बेदामी देवी,पंसस रमेश कुमार,शंभु साह, नवल सहनी,शैलेन्द्र सिंह,जीपीएस विकास कुमार,संजय सिंह,विद्या सागर प्रसाद सहित कई मौजूद थे।

भ्रष्टाचार मुक्त सुगौली अभियान में कथवलिया पंचायत के दर्जनों लोगों ने लिया सदस्यता।

Posted: 07 Jul 2020 04:35 AM PDT


मुन्ना कुमार 
मोतिहारी :  सुगौली समाजिक कार्यकर्ता सुजीत रमन सुगौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में करोना महामारी और भ्रष्टाचार मुक्त सुगौली बनाने हेतु लगातार युवाओं को जागरूक कर रहे हैं ।
युवा सुजीत रमन को  अपना आदर्श मान रहे हैं, और उनके साथ क़दम में क़दम मिलाकर चल रहे हैं । इसी क्रम में प्रखंड के कैथवलिया पंचायत के दर्जनों युवाओं ने सुजीत रमन के उपस्थिति में अंग वस्त्र धारण कर सदस्यता ग्रहण कर भ्रष्टाचार मुक्त करने का शपथ लिया।
युवाओं ने कहा की, आज तक जाती, पार्टी, राजनीति द्वारा हम लोगों को गुमराह किया गया है। हर एक जगह भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है विकास के नाम पर विनाश हो रहा है, शिक्षा, स्वास्थ्य हर विभाग की स्थिति बहुत ही ख़राब है, इसलिए हम लोग सुगौली को भ्रष्टाचार मुक्त और बेहतर बनाने  के लिए आवाज उठाते रहेंगे। सुजीत रमन ने कहा कि युवा जिस तरह आगे आ रहें हैं , निश्चित रूप से बदलाव होगा हम सब साथ मिलकर सुगौली को    सुन्दर और स्वच्छ बनाने का प्रयास करते रहेंगे।

Post Bottom Ad

Pages