तहकीकात न्यूज़ |
- थाना अमेठी पुलिस द्वारा रुपये 25,000/ का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार ।
- अमेठी: निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
- जेल से फरार तीन जनपदों से वांछित 50000/- रुपये का इनामियां बदमाश दीपक उर्फ रवि पुत्र छोटेलाल निवासी सुरियावां पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
- कानपुर :परिवारीक कलह के चलते पति ने पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया
- सामाजिक दूरी के साथ सिठमरा में कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक
- सपा ने जल संस्थान में "क्लोरीन गैस" रिसाव पर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा
- बनारस की पत्रकारिता के लिए बेहद शर्मनाक, न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहे वरिष्ठ पत्रकार
- वाराणसी: जिले में आज कुल 14 नए कोरोना मरीज मिले
| थाना अमेठी पुलिस द्वारा रुपये 25,000/ का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार । Posted: 07 Jul 2020 06:30 PM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी थाना अमेठी पुलिस द्वारा रुपये 25,000/ का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी । दिनांक 07.07.2020 को श्याम सुन्दर प्रभारी निरीक्षक थाना अमेठी मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 185/19 धारा 392 भादवि थाना अमेठी से वांछित फरार चल रहे ईनामिया अभियुक्त प्रकाश सिंह पुत्र लाल सिंह नि0 ग्राम कमासिन थाना व जनपद अमेठी को दुर्गापुर रोड हथकिला के पास से समय करीब 10:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 18.05.2019 को वादी श्री छोट्टन खान पुत्र बाबू अजीज खाना नि0 बेनीपुर पोस्ट बेनीपुर थाना अमेठी के साथ लूट की घटना कारित किया था तथा फरार चल रहा था । गिरफ्तार अभियुक्त उक्त अभियोग में रुपये 25 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी है । थाना अमेठी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । |
| Posted: 07 Jul 2020 06:30 PM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करने के दिए निर्देश अमेठी 07 जुलाई 2020,। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज विकासखंड भेटुआ अंतर्गत ग्राम बेनीपुर में 7.25 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन 50 शैय्या आयुष हास्पिटल का निरीक्षण किया। उक्त निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता व फिनिशिंग के कार्य को ठीक से करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाली पड़ी भूमि पर वृक्षारोपण करने को कहा। कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आयुष हॉस्पिटल का निर्माण अगस्त 2018 से प्रारंभ है, जिसमें अभी तक 5.41 करोड़ की धनराशि आवंटित हुई है, उन्होंने बताया कि मार्च 21 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता शशि कुमार मिश्रा, सहायक अभियंता सीवी शुक्ला, जूनियर इंजीनियर नमन त्रिपाठी, नायब तहसीलदार अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। |
| Posted: 07 Jul 2020 06:24 PM PDT कैलाश सिंह विकास जेल से फरार तीन जनपदों से वांछित 50000/- रुपये का इनामियां बदमाश दीपक उर्फ रवि पुत्र छोटेलाल निवासी सुरियावां पुलिस मुठभेड़ में मारा गया वाराणसी। बदमाश उपरोक्त वाराणसी जेल से फरार था, इस पर जनपद भदोही से 25000 रुपए का इनाम जनपद अंबेडकरनगर से 15000 रूपए व जनपद वाराणसी से 10000 रूपए का इनाम घोषित था। आज रात लगभग 1:30 बजे जब थानाध्यक्ष सुरियावां विजय प्रताप सिंह व स्वाट प्रभारी चेकिंग में थे तो चकिया तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए रोकने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जिसमें कांस्टेबल सचिन के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी व स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लग कर पार हो गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश मारा गया और दूसरा फायर करता हुआ भाग गया भागे बदमाश की तलाश जारी है। मृतक बदमाश को घायल अवस्था में सी एच सी सुरियावा व स्वाट प्रभारी अजय सिंह को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। सीएससी में घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया और स्वाट प्रभारी अजय को इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया। घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। मृतक बदमाश के विरुद्ध अलग-अलग जनपदों में कुल 14 मुकदमा पंजीकृत हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। |
| कानपुर :परिवारीक कलह के चलते पति ने पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया Posted: 07 Jul 2020 05:49 PM PDT रिपोर्टर---अरविन्द शर्मा / कानपुर देहात परिवारीक कलह के चलते पति ने पत्नी को मारी गोली फिर खुद को उड़ाया कानपुर । यूपी के कानपुर देहात से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पति ने पत्नी को अपनी ही रायफल से गोली मार दी फिर उसके बाद खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी वही घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले की तहकित कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मामला रुरा थाना क्षेत्र के बनीपारा के जिनई गाँव का है । जहां धनंजय सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे उनके एक लड़का और एक लड़की थी लड़की की शादी के बाद लड़के ओम जी की शादी की तैयारी में लगे हुए थे । बताया जा रहा है कि बीबी ब्लेडप्रेसर की मरीज थी वो जरा जरा सी बात पर पति धनंजय से झगड़ पड़ती थी । जिससे कुछ दिनों से धनंजय काफी परेशान से रहने लगे थे । बीतीरात धनंजय ने रात करीब 1 बजे छप पर कमरा बन्द कर जब सोने जा रहे थे तभी उनसे पत्नी सुधा से नोकझोक होने लगी इसी बात पर धनंजय ने अपनी रायफल से पहले पत्नी को गोली मारी फिर उसके बाद अपने गोली मार कर आत्महत्या कर ली । गोली की आवाज़ से घर मे नीचे सो रहा बेटा ओम ने अपने पिता धनंजय को आवाज़ दी विओ बोले फिर उसके बाद दूसरी गोली की आवाज़ आने पर बेटा जब ऊपर गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द होने पर वो बाहर से सीढ़ियों के सहारे छप पर पहुचा तो उसने दोनों को मृत आल्ट में देख डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी । वही सूचना पर पहुची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुला मामले की जांच में और शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तहकित में जुट गई । |
| सामाजिक दूरी के साथ सिठमरा में कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक Posted: 07 Jul 2020 05:21 PM PDT ब्यूरो कानपुर देहात:अरविन्द शर्मा सामाजिक दूरी के साथ सिठमरा में कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक रूरा कानपुर देहात। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सिठमरा में ग्राम प्रधान व शिक्षकों ने भारत का भविष्य नन्हे मुन्ने बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सिठमरा लालाराम ने कहा कि अगर कोई भी प्रवासी या अपरिचित व्यक्ति गाँव में आए तत्काल हमें सूचना दें । जूनियर सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिए अपने हाँथ साबुन से अच्छे से धोना अधिक लाभ दायक है। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कैलाश नाथ पाल ने कहा कि जूते चप्पल घर के बाहर उतारे़ तथा घर के आपपास स्वच्छता रखें। स्वच्छ भारत मिशन के मास्टर ट्रेनर पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि बाहर बिना मास्क लगाए न निकलें घर में तथा एकान्त में मास्क के अधिक प्रयोग से मस्तिष्क में आक्सीजन की कमी हो सकती है। प्राथमिक सिठमरा के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार राजपूत ने कहा सामाजिक दूरी का पालन करें जिस परिवार में बीमारी लग जाती है वह भारी भरकम खर्च से गरीबी रेखा के नीच आ जाता है। शोसल डिस्टेसिंग के साथ निकाली गई इस रैली में समाज सेवी गोपीकिशन,आँगनवाड़ी सत्यवती, शान्या,प्रियंका, अर्चना शिवम् ने पूरे गाँव में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया। |
| सपा ने जल संस्थान में "क्लोरीन गैस" रिसाव पर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा Posted: 07 Jul 2020 05:19 PM PDT कैलाश सिंह विकास सपा ने जल संस्थान में "क्लोरीन गैस" रिसाव पर महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा वाराणसी 7 जुलाई। समाजवादी पार्टी महानगर ने जल संस्थान परिसर में "क्लोरीन गैस" के रिसाव से प्रभावित 'पंप हाउस अधीक्षक' सहित पांच कर्मचारियों की गंभीर हालत व अस्पतालों में भर्ती होने के साथ गैस रिसाव से आसपास का क्षेत्र एवं परिवार भी प्रभावित होने के मुद्दे पर महाप्रबंधक 'जल संस्थान' से मिला और ज्ञापन सौंप कर मांग की कि इस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर इसकी जांच जांच कराई जाने के साथ निम्न मांगें रखी :- 1.पानी फिल्टर करने के प्रणाली में यथा शीघ्र सुधार एवं आधुनिकीकरण हो। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो। 2.आम जनों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 3.प्रभावित कर्मचारियों की उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था (सुबिधा) मुहैया कराई जाए । इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व में वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनहित के किसी मामले में सरकारी तंत्र की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी और जनहित के मुद्दे पर सड़क पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होगी। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं निवर्तमान महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने "क्लोरीन गैस" से प्रभावित कर्मचारियों का कुशल क्षेम जाना। कैंट विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष विवेक यादव ने नरिया, लक्सा, जंगमबाड़ी वार्ड मैं दूषित पेयजलापूर्ति की जांच कर ठीक कराने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सपा नगर निगम पार्षद दल के नेता कमल पटेल, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, पार्षद गोपाल यादव, पूर्व पार्षद वरुण सिंह, पार्षद प्रतिनिधि हारून लल्लू ,संजय प्रियदर्शी, प्रभाकर यादव, सत्य प्रकाश सोनकर, संजय यादव कमलेश यादव उमेश यादव ,डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी... आदि लोग रहे |
| बनारस की पत्रकारिता के लिए बेहद शर्मनाक, न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहे वरिष्ठ पत्रकार Posted: 07 Jul 2020 06:37 PM PDT कैलाश सिंह विकास बनारस की पत्रकारिता के लिए बेहद शर्मनाक, न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहे वरिष्ठ पत्रकार लाकडाउन के दौरान दबंगों ने वरिष्ठ-बुजुर्ग पत्रकार के घर पर चढ़ाया ताला वाराणसी। पत्रकारिता जगत में चार दशक बिता चुके वरिष्ठ बुजुर्ग पत्रकार डॉ श्रीकांत तिवारी को डर है कि उनकी हत्या हो सकती है। कारण लाकडाउन के दौरान अपने गांव में फंसे श्रीकांत तिवारी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदारघाट स्थित किराये के आवास पर दबंगों ने ताला चढ़ा दिया है।पिछले दस दिनों से श्रीकांत तिवारी न्याय के लिए खाक छान रहे है और एसपी सिटी के यहां दी गई अर्जी सुनवाई का इंतजार कर रही है।दैनिक जागरण से 2008 में सेवानिवृत्त हुए श्रीकांत तिवारी का कहना है कि उनके साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है क्योंकि हल्के के चौकी के दारोगा का कहना है कि वो अपना समान समेटकर चले जाएं।गौरतलब हो कि सन् 1964 से श्रीकांत तिवारी केदारघाट स्थित कुमार स्वामी मठ के एक भवन में बतौर किरायेदार रहते चले आ रहे हैं। विगत मार्च महीने में होली से पहले वो अपने गांव गये थे जहां लाक डाउन के चलते वो फंस गए। विगत 22 जून को जब वो वापस अपने आवास पर पहुंचे तो उनके कमरे पर ताला चढ़ा मिला।जानकारी लेने पर पता चला कि उनके कमरे के ऊपर रहने वाले किरायेदार ने इस काम को अंजाम दिया है जो फिलहाल सत्ता पक्ष से जुड़े हुए हैं।तिवारी जी का कहना है कि उनका सारा जरूरी सामान उस कमरे में है जिस पर दबंगों ने ताला जड़ रखा है। फिलहाल एक वरिष्ठ बुजुर्ग पत्रकार सड़क पर अपने जान-माल के लिए गुहार लगाता फिर रहा है। अब ये कहना मुश्किल है कि यूपी में अपराधी खौफजदा हैं या फिर आम आदमी। क्या यही है यूपी में कानून का राज? बनारस के पत्रकारों,बुद्धिजीवियों,सामाजिक संस्थाओं ,जनप्रतिनिधियों सबके लिये चुल्लूभर पानी में डूब मरनेवाली स्थिति है।एक वृद्ध पत्रकार जिसने जीवनभर संस्थान,समाज की सेवा की वह आज थाने की चक्कर लगा रहा है। |
| वाराणसी: जिले में आज कुल 14 नए कोरोना मरीज मिले Posted: 07 Jul 2020 05:12 PM PDT कैलाश सिंह विकास जिले में आज कुल 14 नए कोरोना मरीज मिले आज जिले में पूर्वाहन तक 08 तथा सायं तक 06 सहित कुल 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले तीन महिला मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित पाए गए आठ नए हॉटस्पॉट बनेंगे बजरंग नगर कॉलोनी थाना मंडुआडीह, उल्फत बीवी कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, टिकरी थाना लंका, ठठरा कछवा रोड थाना मिर्जामुराद, नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, सिकरौल थाना शिवपुर तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर होंगे नये सहित हॉटस्पॉट सोनारपुरा थाना भेलूपुर, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध, चंदुवा सट्टी थाना सिगरा तथा महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी थाना कैंट सहित 4 हॉटस्पॉट रेन रेड जोन से ऑरेंज जोन में आये कुल कोरोना मरीजों की संख्या 666 के सापेक्ष 377 मरीज हुए स्वस्थ एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है वाराणसी 7जुलाई। आज जिले में सोमवार को सायं से मंगलवार को पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 26 रिपोर्ट में से 08 तथा सायं 57 प्राप्त रिपोर्ट में से 06 सहित कुल 83 प्राप्त रिपोर्ट में से 14 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। जिसमें पहला 50 वर्षीय पुरुष सेनेटरी सामानों का व्यवसायी नेवादा सुंदरपुर थाना लंका, दूसरी 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ग्राम ठठरा कछवा थाना मिर्जामुराद, तीसरी 56 वर्षीय हाउसवाइफ महिला बजरंग नगर कॉलोनी पंचायत भवन चांदपुर के पास थाना मंडुआडीह, चौथा 62 वर्षीय साइकिल का दुकानदार पुरुष उल्फत कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, पांचवा 30 वर्षीय पुरुष, छठा प्राइवेट बैंक में काम करने वाला 29 वर्षीय पुरुष पवन आदर्श नगर मंडुवाडीह थाना मंडुआडीह, सातवा जनरल स्टोर का दुकानदार 39 वर्षीय पुरुष विवेक नगर कॉलोनी नसीरपुर सुसुवाही थाना लंका, आठवां प्रॉपर्टी डीलर 38 वर्षीय पुरुष टिकरी थाना लंका, नवा 40 वर्षीय पुरुष नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, दशवां 35 वर्षीय पुरुष पुश पल गिलट बाजार थाना शिवपुर, ग्यारहवी 25 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक, 12वी 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक, 13वीं में 35 वर्षीय हाउसवाइफ महिला चा मामा नई सड़क थाना चौक तथा 14 माह 25 वर्षीय पुरुष भुल्लनपुर थाना रोहनिया हैं। 11, 12 व 13वीं चा मामा नई सड़क थाना चौक की तीनों महिला मरीज कांट्रैक्ट ट्रेसिंग से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि इस मरीजों का कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं पायी गयी है। वही आज 13 इलाज करा रहे मरीजों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया। इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 666 हो गया है। जबकि 377 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 265 है तथा 24 की मृत्यु हो चुकी है। आज बजरंग नगर कॉलोनी थाना मंडुआडीह, उल्फत बीवी कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, विवेक नगर कॉलोनी सुसुवाही थाना लंका, टिकरी थाना लंका, ठठरा कछवा रोड थाना मिर्जामुराद, नवापुरा विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, सिकरौल थाना शिवपुर तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर सहित कुल 08 नए हॉटस्पॉट बनाए गए। इस प्रकार अब तक बनाए गए कुल 318 हॉटस्पॉट में से 154 रेड जोन में, 32 ऑरेंज जोन में तथा 132 ग्रीन जोन में है। 186 हॉटस्पॉट एक्टिव है। मंगलवार को सोनारपुरा थाना भेलूपुर, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध, चंदुवा सट्टी थाना सिगरा तथा महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी थाना कैंट सहित 4 हॉटस्पॉट रेन रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गए हैं। |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |