इंडिया न्यूज़ 365 लाइव |
Posted: 16 Jul 2020 04:10 AM PDT पूर्वी चम्पारण : मोतिहारी में एक तरफ कोरोना के चलते पूरे विद्यालय बन्द है,वही दूसरी तरफ वारिश से जल जमाव है। पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंहेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय की बाउंड्री वाल लगातार हो रही बारिश से गिर गई, जिसकी ईंटें ले जाने का आरोप प्रधानाध्यापक के पुत्र पर लगा है। कुछ स्थानीय युवकों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक नरेश पासवान के पुत्र रमेश पासवान कुछ व्यक्तियों के साथ सुबह पांच बजे ही ट्रैक्टर पर ईंटें लोड कर रहे थे। युवकों द्वारा पूछे जाने पर की ईंटें कहाँ ले जाई जा रही हैं तो प्रधानाध्यापक पुत्र ने कहा कि ईंटे मैं अपने गांव में सड़क में बने गड्ढों को भरने के लिए ले जा रहा हूँ। इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक नरेश पासवान ने कहा कि गिरी हुई ईंटों को उठाकर बरामदे के आगे सोलिंग कराया गया है। हांलाकि विद्यालय के चपरासी(गार्ड) ने कहा की ट्रैक्टर उनके सामने ही प्रधानाध्यापक का पुत्र बाहर लेकर चला गया। गार्ड का यह बयान प्रधानाध्यापक के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। |
लॉक डाउन को लेकर मोतिहारी डीएम एसपी ने फ्लैग मार्च कर शहर का जायजा लिया। Posted: 16 Jul 2020 03:58 AM PDT मनिष कुमार सिंह Motihari : पूर्वी चम्पारण के मोतिहारी में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप व आज से यानी 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लगे लॉक डाउन को लेकर मोतिहारी डीएम एसपी ने फ्लैग मार्च कर शहर का जायजा लिया। जहां रोड़ पर चल रहे यात्रियों के साथ साथ दुकानदारों को भी कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए और मास्क पहनने का अपील करते नजर आये। वहीं डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि यह फ्लैग मार्च रेगुलेटरी मेजर किया गया है,पूर्वी चम्पारण में । लोगों को काउंसेलिंग करना, लोगों समझना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।हालकि यहां के लोग काफी समझदार भी है। जिले में कुछ दिनों से जो कोरोना का केस जिस प्रकार से बढ़ रही उसके लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है उन लोगों को जिलाप्रशासन के सहयोग की जरूरत है। साथ ही आगे कहा कि रक्सौल में रेलवे से आइसोलेशन कोच की भी बात हुई है बहुत जल्द ही यह सेवा शुरू कर दी जायेगी।जिससे वहां के मरीजों को लाभ मिलेगा। |
You are subscribed to email updates from इंडिया न्यूज़ 365 लाइव. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |