Alert Aaptak - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 8, 2020

Alert Aaptak

Alert Aaptak


शहजादपुर का गावों माजरा अनदेखी के चलते भयावह गंदगी में तब्दील -युवाओं ने उठाई आवाज मंत्री अनिल विज दरबार तक -

Posted: 08 Jul 2020 12:20 AM PDT


  नारायणगढ़  -( अलर्ट आपतक ब्यूरो ) तहसील क्षेत्र विकासखंड शहजादपुर  का गांवों माजरा गंदगी के ढेरों से परेशान कहीं कोई सुनवाई नही के चलते गावों के उत्साही जाग्रत समाज के युवाओं ने बीड़ा उठाते हुए मंत्री हरियाणा सरकार अनिल विज तक शिकायत पहुँचाई है। 
Add caption  अलर्ट आपतक ब्यूरो-
गावों माजरा -ऐसे कई गंदगी के ढेर सक्रमण का इंतजार मे -
    माजरा गावों को शिकायत हैकि लंबे समय से फिरनी से जुड़े आसपास गंदगी ढेरों ने करौना सक्रमण के भय ने लोगों का जीना मुश्किल कर रख़ा है ।इस बाबद  शिकायत लेकर जागरूक युवा विशाल पारासर सहित गावों के नवजवानों ने विशाल पारासर पुत्र भूपेंद्र पारासर के नेतत्व में एक शिकायती पत्र हरियाणा के ग्रह एवम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज दरबार तक पहुंचाया है ताकि माजरा की अनदेखी करने वाले इन अधिकारीयों की नींद तोड़ी जाए।
  1 शिकायती पत्र में सुअरों के आतंक से परेशान गंदगी ढेर में रातदिन बसेरा बनाये आवारा पशु लोगों के लिए करौना सक्रमण का खतरा बताया है। 
    2 शिकायत में यह भी कहा गया है की पंचायत मजबूर हो सकती है किन्ही कारण बताकर मगर बी डी ओ शिकायतों को ठंडे बस्ते में दबाकर निराशा पैदा करते हैं प्रसाशन की जवाबदेही के प्रति यह उदासीनता टूटनी चाहिए।  
    3 - विकासखण्ड अधिकारी जानते हैंकि माजरा में गंदगी के ढेर वाला क्षेत्र में वृद्ध आश्रम ,आंगवाड़ी और निकट में राजकीय कन्या विद्यालय है फिर भी गंदगी और आवारा पशुओं पर छूट क्यों ये सब अनभिग्यता की नींद क्यों सो रहे हैं। 
       शायद इसीलिए शहजादपुर का स्वास्थ्य विभागीय अमला अनभिज्ञता की नींद सो रहा है शायद गंदगी के चलते करौना सक्रमण का इन्तजार है तब गंदगी हटेगी।
        शिकायती पत्र में युवाओं का कहना था जिस जगह गंदगी का साम्राज्य है वहां के निकट ओल्ड एज होम है और निकट में आंगनवाड़ी केंद्र भी है जबकि निकट राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय भी है जोकि माजरा गावों शहजादपुर की नाक है यहां पर इस कदर गंदगी होना प्रशाशन की अनदेखी पर बेहद शर्म का सवाल उठाता है। सवाल यहभी  हैकि देश प्रदेश क्षेत्र करौना महामारी में स्वच्छता में जीने का अलर्ट कर रखा है वहीं विकासखंड और स्वास्थ्य विभाग पंचायती कार्यवाही इतनी भयावह गंदगी से अनभिज्ञ क्यों है।
     खबर मुताबिक विशाल पारासर नेतत्व में भारतीय जाग्रत समाज के ग्रामीण युवाओं का कहना है कि चार महीने पूर्व से पंचायत खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में शिकायत पर कोई सुनवाई ना होने के बाद माननीय ग्रह एवम स्वास्थ्य प्रशाशन हरियाणा सरकार अनिल विज तक बात पहुंचाई है। हम इस संदर्भ में जरूरत पड़ी तो अब हम सभी खटटर जी के मुख्यमंन्त्री दरबार भी जाएंगे और उनके रूबरू इस गंदगी की अनदेखी की तस्वीरें पेश करेंगे और उच्च कार्यवाही की मांग करेंगे ।

Post Bottom Ad

Pages