NATION WATCH - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 8, 2020

NATION WATCH

NATION WATCH


वोकल फॉर लोकल की दिशा में सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Posted: 08 Jul 2020 11:38 AM PDT


गलवान घाटी की घटना के बाद वोकल फॉर लोकल के तहत भारत सरकार ने चीन से आयात होने वाले कुछ सामानों पर पांच सालों के लिए फिर anti-dumping ड्यूटी लगाने की घोषणा की है। ऐसा डमे स्टिक मैन्युफैक्चरिंग को चीन से बचाने के लिए किया गया है। चीन ने हमेशा से WTO और फ्री ट्रेड अग्रीमेंट का फायदा उठाया और भारत में बड़े पैमाने पर सस्ता और घटिया क्वॉलिटी के चाइनीज सामान को डंप किया है। हालांकि सरकार अब इसको गंभीरता से ले रही है।

फाइबर ग्लास मापने के टेप पर ड्यूटीडायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमिडीज (DGTR) ने चीन से आयात होने वाले स्टील और फाइबर ग्लास मापने के टेप पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई है। DGTR वाणिज्य मंत्रालय का इन्वेस्टिगेशन विंग है।

लोकल मैन्युफैक्चरर्स को होगा फायदा
DGTR ने कहा कि चीन इस सामान को लगातार भारतीय बाजार में डंप कर रहा है। डंपिंग के कारण कीमत काफी कम होती है, जिससे भारतीय बाजार में यह आसानी से पैठ बना सकता है। 
ऐसे में लोकल मैन्युफैक्चरर्स को बचाने के लिए एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया गया है।
किस तरह लगेगी ड्यूटी?
डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू ने नोटिफिकेशन निकाल कर कहा कि चीन से आयात होने वाले कुछ सामानों पर पांच सालों के लिए definitive anti-dumping ड्यूटी लगाई गई है। कुछ कंपनियों पर यह 1.83 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम होगी तो कुछ कंपनियों पर यह 2.56 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम होगी। यह ड्यूटी इंडियन करंसी यानी रुपये में चुकानी होगी। यह ड्यूटी पहली बार 9 जुलाई 2015 को पांच सालों के लिए लगाई गई थी। अब उसी को अगले पांच साल के लिए फिर से बढ़ा दिया गया है।

हवा से भी फैल सकता है संक्रमण! WHO ने किया खुलासा

Posted: 08 Jul 2020 07:18 AM PDT


WHO ने कोरोना संक्रमण को लेकर किया बड़ा खुलासा किया है. 

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए हवा को भी जिम्मेदार बताया है. 

WHO की ओर से कहा गया है कि इस बात को नहीं नकारा जा सकता है कि कोरोना वायरस का संक्रमण हवा से नहीं हो सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार विश्व के 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने इस बात के सबूत दिए हैं कि फ्लोटिंग वायरस कण उन लोगों को संक्रमित कर सकते हैं जो उन्हें सांस से अपने शरीर के अंदर लेते हैं.

इससे पहले कहा गया था कि कोरोना का संक्रमण मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह से निकाले गए छोटे बूंदों के माध्यम से फैलता है जो जल्द ही जमीन के संपर्क के आने पर खत्म हो जाता है.

15 अगस्त के बाद शुरू हो सकती है संसद

Posted: 08 Jul 2020 07:02 AM PDT


 कोरोना वायरस संकट काल के बीच संसद के मॉनसून सत्र की तैयारी भी शुरू हो गई हैं. 15 अगस्त के बाद अगस्त के तीसरे या फिर आखिरी हफ्ते में मॉनसून सत्र को बुलाया जा सकता है.

 कोरोना संकट की वजह से इस बार संसद की कार्यवाही कुछ अलग तरीके से होगी. संसद का ये सत्र लगभग एक महीने तक चलेगा, संसदीय नियमों के अनुसार इस सत्र को 23 सितंबर तक जारी रखना होगा.

 इस मॉनसून सत्र में सरकार को 11 अध्यादेशों को संसद के दोनों सदनो से पास कराना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है, तो अध्यादेश लैप्स हो जाएंगे और एक बार फिर से इन्हें कैबिनेट से मंजूरी दिलवानी होगी.

*नए नियम!*
• लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के बैठने में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा.

• लोकसभा में राज्यसभा सांसदों की गैलरी, लोकसभा स्पीकर गैलरी, विजिटर गैलरी का उपयोग भी सांसदों के बैठने के लिए किया जाएगा.

• इस प्रकार राज्यसभा में लोकसभा सांसदों की गैलरी, राज्यसभा चैयरमेन गैलरी, विजिटर गैलरी का उपयोग भी सांसदों के बैठने के लिए किया जाएगा.

गालवान घाटी में दो किमी पीछे हटे चीनी सैनिक!

Posted: 07 Jul 2020 10:21 PM PDT


गालवान घाटी में दो किमी पीछे हटे चीनी सैनिक! सैटेलाइट इमेज से हुआ खुलास

पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बनी सहमति के बाद चीनी सैनिक दो किलोमीटर तक पीछे हटे है.

गालवान नदी के किनारे से हाई रिजोल्‍यूशन सैटेलाइन इमेज भी इस बात की तस्‍दीक करते हैं.

गौरतलब है कि डिस्‍एंगेजमेंट की प्रक्रिया (Disengagement process) रविवार को दोनों पक्षों के बीच बैठक के बाद शुरू हुई थी.

बैठक में बनी सहमति के तहत दोनों भारतीय और चीनी सैनिक पीछे हट रहे हैं और अपने बीच बफर जोन छोड़ रहे हैं.

15 जून को भारत और चीन के सैनिक आक्रामक रूप में एक-दूसरे के सामने आ गए थे.

दोनों पक्षों की हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों को जान गंवानी पड़ी थी. चीनी पक्ष को भी इस संघर्ष में खासा नुकसान हुआ था.

Post Bottom Ad

Pages