Yogi Yojana |
| Posted: 07 Jul 2020 09:25 PM PDT **मेरे प्यारे साथियों** आज हम आपको हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना के बारे में बताएंगे। हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना शुरू की है। इस बुढ़ापा पेंशन योजना 2020 के तहत 60 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगो को 2000 रूपये मासिक पेंशन के रूप में मिलेंगे। हरियाणा डोमिसाइल (निवास स्थान) के लोग अब पीडीएफ (Portable Document Format) में बुढ़ापा पेंशन योजना आवेदन, पंजीकरण पत्र डाउनलोड कर सकते है। साथ ही बुढ़ापा पेंशन योजना पेंशन स्टेटस (स्तिथि) व लाभार्थी सूची को हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय पोर्टल socialjusticehry.gov.in पर ऑनलाइन देख सकते है। तो आइए सबसे पहले इस योजना से जुडे सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक देखे और फॉर्म कैसे और कहां भरने है जानिए। हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन योजना पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा लागू की जाती है। सभी स्रोतो से आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक और पात्र व्यक्ति इस बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए पीडीएफ के रूप में एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Application / Registration Form PDF) डाउनलोड करके फॉर्म भर सकते है और हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से लोग लाभार्थियों की बुढ़ापा सम्मान भत्ता स्थिति और बुढ़ापा पेंशन सूची भी देख सकते है। आइये अब आपको हरियाणा ओल्ड ऐज सम्मान अलाउंस स्कीम (Haryana Old Age Samman Allowance Scheme) के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। हरियाणा बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना (Haryana Old Age Samman Allowance Scheme) 2020यह योजना हरियाणा सरकार की एक पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिको को बुढ़ापा सम्मान भत्ता दिया जाता है। इस ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम में आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता की कसौटी को पूरा करना बहुत जरुरी है। हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना भत्ता दर (Allowance Rate) 2000 प्रति महीना है। आइये देखते हैं की हरियाणा बुढ़ापा सम्मान भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए क्या पात्रता है। हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना 2020 एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोडसभी उम्मीदवार जो बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहते है, वे आवेदन पत्र भर सकते है। हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना 2020 एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते है:-
बुढ़ापा पेंशन आवेदक अपने फॉर्म की स्वीकृति होने के बाद से पेंशन राशि प्राप्त करना शुरू कर देंगे। इस वृद्धावस्था पेंशन योजना में 60 साल से अधिक आयु के सभी नागरिकों को 2000 प्रति महीना पेंशन के रूप में दी जाएगी। हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन स्कीम ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन पत्रजिस भी व्यक्ति को वृद्धावस्था पेंशन स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, उनके लिए यह सुविधा अन्त्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध है:-
सबंधित अधिकारी आपका वृद्धा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता मानदंडयदि कोई भी व्यक्ति बुढ़ापा सम्मान भत्ता के अंतर्गत आर्थिक सहायता चाहता है, तो उसे पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) पूरे करने होंगे:-
बहिष्करण:- उपरोक्त के बावजूद, यदि कोई व्यक्ति किसी सरकार या स्थानीय / सांविधिक निकाय से पेंशन प्राप्त कर रहा है या किसी रूप से वित्तपोषित प्राप्त कर रहा है, वह बुढ़ापा पेंशन योजना के तहत भत्ता प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होंगे। हरियाणा ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचीहरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची:- 1) आयु प्रमाणपत्र (कोई एक) : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम 60 साल से ऊपर उम्र का है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:-
2) आवासीय (निवास) प्रमाण : यह सत्यापित करने के लिए की आवेदन करने वाला कम से कम पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी है, निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज स्वीकार किया जाएगा:-
3) आधार कार्ड 4) अन्य दस्तावेज : आवेदक के सेविंग बैंक खाते का विवरण के साथ साथ पासबुक की फोटोकॉपी फीस कितनी लगेगी - सरकारी फिक्स्ड चार्ज 0 रुपये है, सर्विस चार्ज 10 रुपये है, अटल सेवा केंद्र सर्विस चार्ज 30 रुपये है। आवेदन करने के बाद बुढ़ापा पेंशन बनने में ज्यादा से ज़्यादा 60 दिन का वक़्त लगेगा। हरियाणा बुढ़ापा पेंशन स्टेटस (वृद्धावस्था पेंशन की स्तिथि)उम्मीदवार अब बुढ़ापा पेंशन स्टेटस की जांच कर सकते है और वृद्धावस्था पेंशन की स्तिथि (ओल्ड ऐज पेंशन लाभार्थी विवरण) का पता भी कर सकते है:-
पंजीकृत लाभार्थी बुढ़ापा पेंशन योजना लाभार्थी सूचि 2020 में अपना नाम भी देख सकते है। हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना लाभार्थी सूची 2020पंजीकृत पेंशनभोगी जाँच कर सकते है की उनका नाम वरिष्ठ पेंशन योजना 2020 के लाभार्थियों की सूची में है या नहीं। लोग अब हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन पड़ताल कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pension.socialjusticehry.gov.in पर जाएं। होमपेज पर "लाभार्थियों की सूची देखे / View List of Beneficiaries" लिंक पर क्लिक करे जैसा पिछले सेक्शन की फोटो में दो नंबर से दर्शाया गया है। सीधा लिंक - https://pension.socialjusticehry.gov.in/ben_List.aspx, नई विंडो में लाभार्थियों की हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना सूची 2020 इस प्रकार दिखाई देगी:- यहां उम्मीदवार जिला /जिला ,क्षेत्र /क्षेत्र,खण्ड /नगरपालिका /ब्लॉक /नगरपालिका गाँव /वार्ड /सेक्टर /गाँव /वार्ड /क्षेत्र,पेंशन का नाम /पेंशन प्रकार,छांटने का क्रम /क्रमबद्ध संख्या और "लाभार्थी ID" चुन सकते हैं। इसके बाद "लाभार्थी की सूची देखे / View Beneficiary List" पर क्लिक कर सकते है। बाद में उम्मीदवार का नाम,आईडी,आधार संख्या,पेंशन राशि स्कीन पे प्रदर्शित होगी। अंत में उम्मीदवार लाभार्थियों की सूची में अपना नाम खोजने के लिए "Ctrl +F" दबा सकते है। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://socialjusticehry.gov.in/ पर जा सकते है। |
| You are subscribed to email updates from New Sarkari Yojana List 2020 (नई सरकारी योजनाओं की सूची). To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |









