Alert Aaptak |
| दिल्ली-एनसीआर में रविवार की शाम को भूंकप के झटके -लोग घरों से बाहर निकले Posted: 12 Apr 2020 07:26 AM PDT राजधानी दिल्ली (अलर्ट आपतक ब्यूरो धीरज भगत) -- 12 अप्रेल- दिल्ली-एनसीआर में रविवार की शाम को भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था और कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में अपने घरों में रह रहे लोग बाहर निकलते हुए देखे गए। भूकंप के झटके एनसीआर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में महसूस किए गए- शुरुआती जानकारी के अनुसार यह भूंकप के झटके 4.1 आया था-(आईएमडी) के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र पूर्वी दिल्ली था और इसके रिएक्टेर स्केल की तीव्रता 3.5 मापी गई।इस भूकंप का केंद्र दिल्ली में था और इसका केंद्र आठ किलोमीटर की गहराई में था।इससे पहले 20 दिसंबर, 2019 को दिल्ली एनसीआर में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार कहीं किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि भूकंप के झटके के बाद लोग डर और भय से घरों से बाहर निकल गए। इधर भूंकप के झटके महसूस होते ही ऑफिस में काम करने वाले लोग अपने कार्यस्थल से बाहर आ गए। सावधानियां जरूरी क्योंकि भूकंप खामोस खतरा होता है- भूकंप के समय अगर आप घर के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। किसी मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे छुप जाएं। अगर आसपास टेबल नहीं है तो हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। घर के किसी कोने में चले जाएं। कांच, खिड़की, बाहरी दरवाजे और दीवार और झूमर आदि जैसी किसी भी गिरने वाली चीज से दूर रहें। |
| You are subscribed to email updates from Alert Aaptak. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |
