बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 11, 2020

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

बेसिक शिक्षा न्यूज़ । Basic Shiksha News

Link to Basic Shiksha News। प्राइमरी का मास्टर

SHIKSHAK BHARTI, ALLAHABAD HIGHCOURT : 69000 भर्ती में इंटर, बीए के अंक गलत भरने वालों को राहत देने से इंकार, याचिकाएं खारिज।

Posted: 10 Jul 2020 07:51 PM PDT

SHIKSHAK BHARTI, ALLAHABAD HIGHCOURT : 69000 भर्ती में इंटर, बीए के अंक गलत भरने वालों को राहत देने से इंकार, याचिकाएं खारिज।


69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन में इंटर मीडिएट और बीए के अंक, पिता की जगह माता का और माता की जगह पिता का नाम भर देने वाले अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट ने राहत देने से इंकार कर दिया है। आवेदन फार्म की गलती सुधारने का मौका देने के लिए दाखिल दर्जनों याचिकाएं हाईकोर्ट ने खारिज कर दी हैं। कोर्ट ने कहा कि भर्ती के विज्ञापन और शासनादेश तथा आवेदन भरते समय दिए गए निर्देशों में स्प्ष्ट है कि आवेदन फार्म एक बार सबमिट करने के बाद किसी दशा में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। 



रुखसार खान सहित दर्जनों अन्य याचिकाओं पर न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने यह फैसला सुनाया। प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी और बेसिक शिक्षा परिषद के अधिवक्ता विक्रम बहादुर सिंह याचिकाओं का प्रतिवाद किया। तमाम अभ्यर्थियों ने याचिकाएं दाखिल कर कहा था कि सहायक अध्यापक भर्ती का आवेदन करते समय मानवीय त्रुटि के चलते उनके ऑन लाइन आवेदन गलत हो गए हैं।


इनमें से
किसी ने अपना इंटरमीडिएट का अंक गलत भर दिया था जिसे ने  स्नातक तथा कुछ ने बीएड का। जबकि कई ऐसे भी थे जो अपनी आरक्षण श्रेणी और विशेष आरक्षण श्रेणी  भरना भूल गए थे। एक अभ्यर्थी ने अपने पिता के नाम की जगह मां का नाम और मां की जगह पिता का नाम भर दिया था। इन सब ने आवेदन पत्र में की गई त्रुटि को मानवीय भूल बताते हुए सुधार करने का आदेश देने की मांग की थी।  याचीगण के वकीलों की दलील थी कि लोक पदों पर नियुक्ति के समय मेधावी अभ्यर्थियों को चयन किया जाना जरूरी है। किसी मामूली मानवीय त्रुटि के कारण मेधावी अभ्यर्थी को चयन से बाहर करना अनुचित है।


कोर्ट ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए कहा कि आवेदन फार्म भरते समय यह स्पष्ट प्रावधान किया गया था कि ऑन लाइन आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी उसका प्रिंट आउट लेकर अपने मूल दस्तावेजों से मिलान कर यह सुनिश्चित करेगा कि उसके द्वारा भरी गई सभी प्रविष्टयां सही हैं। इसके बाद वह इस आशय की उद्घोषणा करेगा कि उसने अपनी सभी प्रविशिष्ठयों का मिलान कर सुनिश्वित कर लिया है सब कुछ सही है। लोक पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी के संबंध में सभी जानकारियां सही होनी चाहिए। इसमें बाद में संशोधन की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

GRATUITY, ALLAHABAD HIGHCOURT : साठ साल से पहले मृत्यु होने पर भी भुगतान करनी होगी ग्रेच्युटी, ब्याज सहित भुगतान पर बीएसए को निर्णय लेने का निर्देश

Posted: 10 Jul 2020 07:11 PM PDT

GRATUITY : साठ साल से पहले मृत्यु होने पर भी भुगतान करनी होगी ग्रेच्युटी, ब्याज सहित भुगतान पर बीएसए को निर्णय लेने का निर्देश

 
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि साठ वर्ष की आयु से पूर्व कर्मचारी की मृत्यु होने पर भी ग्रेच्युटी का भुगतान करना होगा


यह नहीं कहा जा सकता है कि मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पूर्व हुई है इसलिए ग्रेच्युटी नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने कहा कि 16 सितंबर 2009 के शासनादेश में 60 साल की आयु से पहले मृत्यु की दशा में ग्रेच्यूटी भुगतान पर रोक नहीं है। 



शासनादेश के क्लाज पांच में स्पष्ट है कि 60 साल का होने या मृत्यु की दशा में ग्रेच्यूटी भुगतान किया जाएगा। कोर्ट ने 60 साल का विकल्प न देने के आधार पर सहायक अध्यापक की विधवा को ग्रेच्यूटी का भुगतान करने से इंकार करने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज के तीन मार्च 2020 के आदेश को रदृद कर दिया है और आठ फीसदी ब्याज के साथ भुगतान करने का निर्देश दिया है।


 यह आदेश न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी ने कन्नौज की प्रेम कुमारी की याचिका की स्वीकार करते हुए दिया है। याची के अधिवक्ता का कहना था कि याची के पति सुरवेन्द्र सिंह ग्राम्य शिक्षा निकितन जूनियर हाई स्कूल जफराबाद उन्‍नाव में 1995 से सहायक अध्यापक थे। 10 फरवरी 19 को उनकी सेवा काल में मृत्यु हो गई। परिवार को पेंशन आदि का भुगतान किया गया किंतु ग्रेच्यूटी रोक दी गई। कहा गया कि उन्होंने 60 साल में सेवानिवृत्त लेने का विकल्प नहीं भरा था।

EHRMS, PORTAL : मानव सम्पदा पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने पैन, अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, सर्विस हिस्ट्री करेगा बीआरसी आपरेटर अपलोड

Posted: 10 Jul 2020 07:15 PM PDT

EHRMS, PORTAL : मानव सम्पदा पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने पैन, अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, सर्विस हिस्ट्री करेगा बीआरसी आपरेटर अपलोड

●  यहां क्लिक करके सीधे देखें या नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।


स्टेप 1 :  पहले मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉगिन करें।

स्टेप 2 : खुले होम पेज पर पहला होम टैब के बगल के General टैब में  क्लिक करें।

स्टेप 3 : दिख रहे विकल्पों में upload documents को चुन लें। 




*पैन नम्बर*
*मानव सम्पदा पोर्टल/साइट* पर कैसे अपलोड करें,
सबसे पहले लिंक पर जाकर मानव सम्पदा साइट ओपन करें,
*०१* फिर General के ऑप्शन पर ok करें,
*०२* फिर view Upload Document पर ओक करें,
*०३* Document category के सामने दो ऑप्शन होंगे  यहां पर आपको: 
*Others Document*
 पर टिक करें/सेलेक्ट करें,
फिर पैन नम्बर की डिटेल्स भरें जैसे/उदाहरण के लिए:
*०१* Document Type-- पैन नम्बर सेलेक्ट करें
*०२* Issue Date-- किस डेट में जारी हुआ उस डेट को सबमिट करें,
*०३* Certificate no--पैन नम्बर  सबमिट करें,
*०४* Description no-- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सबमिट करें,
*०५* Document File-- पैन कार्ड की  Pdf बना कर पहले से सेव करके रखे ताकि सेलेक्ट करने में दिक्कत न हो। *(कोई PDF फ़ाइल 95KB से ज्यादा न हो)*
     *Submit* पर क्लिक करें, फिर
Are you sure, you want to save this data
Ok करे 
फिर
Data has been Successfully saved लिखकर आ जायेगा।

इसी तरह
*ड्राइविंग लाइसेंस*-- भी उपर्युक्त प्रोसेस से डिटेल्स भरकर अपलोड कर सकते है।

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
*अंकपत्र व प्रमाणपत्र*
*मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस:*
सबसे पहले लिंक पर जाकर साइट ओपन करें
*०१* General 
के ऑप्शन पे ok करें,
*०२* फिर View Upload Document 
पर ok करे,
*०३* Document Category-- यहाँ दो ऑप्शन है: ०१--Educational Document 
०२--- other Documents
इसमे आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो १ नम्बर पर टिक करें
फिर,
*०४* Document type-- यहां दो प्वाइंट है- (मार्कसीट और सर्टिफिकेट--  सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करें)
*०५* Marksheet type -- सेलेक्ट करें--10th, 12th, BA, B.com जो भी आप सबमिट/अपलोड करना चाहते  हो।
*०६* Stream/speciality--सेलेक्ट करें(अगर ऑप्शन में आता है तो सेलेक्ट करें, अन्यथा इसे छोड़ सकते है)
*०७* Issue Date- इसमे तारीख़/माह,वर्ष सबमिट करें
*०८* Roll no/Enrollment no--सबमिट करें
*०९* Description --बोर्ड, विश्वविद्यालय सबमिट करें
*०१* Document file--अपलोड करें( जो डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है जैसे 10th का सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते है तो उसकी pdf पहले से ही बना कर सेव करके रखें) 
*Submit* पर क्लिक,
Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा यहां पर Ok करें, 
फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।
नोट-इसी प्रोसेस से बारी-बारी से आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना सकते है।

Post Bottom Ad

Pages