सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 11, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


प्रदेश मे 42,354 सैम्पल की जांच एक दिन मे

Posted: 11 Jul 2020 05:16 AM PDT

लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल एक दिन में सर्वाधिक 42,354 सैम्पल की जांच की गयी। इस प्रकार प्रदेश ने कोविड-19 की जांच में 10 लाख का आकड़ा पार करते हुए अब तक कुल11,16,466 सैम्पल की जांच की गयी है। इससे प्रदेश कोरोना टेस्ट में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 11,490 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 22,689 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 2916 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2443 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 473 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।  श्री प्रसाद ने बताया कि 1,64,017 सर्विलांस टीम द्वारा 1,19,14,911 घरों के 6,08,71,541 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक लगभग 1,75,000 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने बताया कि सी0एम0 हेल्प लाइन से भी निरन्तर फोन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 36 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क एक उपयोगी प्लेटफार्म है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, गोण्डा, मिर्जापुर, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी और अलीगढ़ में आर0टी0पी0सी0आर0 की 1-1 कुल 7 नयी प्रयोगशाला क्रियाशील हो गयी हैं, जिसका लोकार्पण  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालयों पर कोरोना से सम्बंधित लैब स्थापित हो गयी हैं।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जनसंख्या स्थरीकरण के लिए बेहतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 16 से 31 जुलाई के मध्य चलने वाले दस्तक अभियान में आशा वर्कर्स, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर सर्विलांस के कार्यों के साथ-साथ काॅन्ट्रासेप्टिवस एवं परिवार नियोजन की अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी, जिससे प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

एक ही परिवार के 7 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

Posted: 11 Jul 2020 04:46 AM PDT


सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन ने अवगत  कराया है कि 9 जुलाई, 2020 को वीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पेलियो साइन्सेज लैब लखनऊ को प्रेषित कोविड-19 के 336 सैम्पल्स की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है, जिसमें से 327 निगेटिव तथा 9 व्यक्ति कोविड-19 पाजिटिव पाये गये हैं। कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों में कोईरीपुर चाँदा विकास क्षेत्र पीपी कमैचा का एक 40 वर्षीय व्यक्ति,  चोपड़ा गली खैराबाद सुलतानपुर का एक 60 वर्षीय व्यक्ति जो मधुमेह एवं उच्चरक्तचाप से ग्रसित है, ग्राम पूरे जवाहर तिवारी पोस्ट उमरा हलियापुर बल्दीराय एक 32 वर्षीय व्यक्ति, कोईरीपुर विकास क्षेत्र पीपी कमैचा की एक 43 वर्षीय महिला जो पाजिटिव पाये गये अपने पति के सम्पर्क में थी तथा पल्टन बाजार कोतवाली नगर सुलतानपुर के एक ही परिवार के 5 सदस्य सम्मिलित हैं।  इसके अतिरिक्त UPCOVIDTRACKS.IN   PORTAL     पर एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ से 2 पाजिटिव प्रकरण अंकित किये गये हैं, जो पल्टन बाजार कोतवाली नगर सुलतानपुर के निवासी हैं और अपनी माँ का इलाज कराने एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ गये थे।कोविड केयर सेन्टर केएनआईटी सुलतानपुर में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे 02 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के कारण उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है।

मास्क न लगाने वालों से कड़ाई से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया डीएम और एसपी ने

Posted: 11 Jul 2020 01:55 AM PDT


अमेठी।शासन द्वारा 55 घंटे का लॉकडाउन घोषित किए जाने पर आज जिलाधिकारी  अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग ने संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से लॉकडाउन का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा मास्क न लगाने वालों से कडा़ई से जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।

जमीनी हकीकत का जायजा लिया महानिदेशक ने

Posted: 11 Jul 2020 12:57 AM PDT


सुलतानपुर।महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान तथा उ0प्र0 प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी उ0प्र0  एल0 वेंकटेश्वर लू ने नगर  स्थित वार्ड नं0-11 लाला का पुरवा का निरीक्षण कर कोविड-19/संचारी रोगों के रोकथाम, जल निकासी व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में प्रशासनिक प्रयासों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित वार्ड सभासद के प्रतिनिधि मो0 हाफिज से संचारी रोगों से बचाव हेतु लोगों द्वारा अपनाये जा रहे उपायों की जानकारी चाही। महानिदेशक ने वार्ड में निर्मित करायी गयी नालियों की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे, जिसमें तत्काल हुई वर्षा का पानी प्रवाहित होता हुआ पाया गया। उन्होंने क्षतिग्रस्त इंटरलाकिंग मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये तथा अवगत कराया कि जल जमाव होने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों का संक्रमण होता है अतः किसी भी स्थिति में जल जमाव न होने दें। महानिदेशक ने मौके पर उपस्थित मुहल्लेवासियों को अवगत कराया कि दूषित जल पीने से हेपेटाइटिस-ए, पोलियो, टाईफाइड, आन्त्रशोथ, कालरा जैसी बीमारियाँ फैलती हैं। अतः शौंचालयों के गढ्ढ़ों का उचित प्रबन्धन करें तथा टि््वन पिट सिस्टम बढ़ावा दें। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी ने अवगत कराया कि इस मुहल्ले में निगरानी समितियों द्वारा कोविड-19 का डोर-टू-डोर सर्वे पूर्ण किया जा चुका है साथ ही नागरिकों की जागरूकता हेतु जगह-जगह स्टीकर भी लगाये गये हैं। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किये गये प्रयासों से महानिदेशक संतुष्ट दिखे और आगे भी अनुपालन हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राज कमल यादव, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, तहसीलदार सदर पीयूष, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन साधना सिंह सहित सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।

27 हजार से ज्यादा कोरोना केस 24 घंटे में

Posted: 10 Jul 2020 11:29 PM PDT


नई दिल्ली देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 27 हजार 114 कोरोना संक्रमित मिले हैं और इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 8 लाख 20 हजार 916 हो गई। इस दौरान 519 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हजार 123 हो गई है। अब तक 5 लाख 15 हजार 386 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 19870 लोग रिकवर हुए हैं। एक्टिव केसों में 6 हजार 725 की वृद्धि हुई है। देश में अब कुल 283407 एक्टिव केस हैं।आईसीएमआर के मुताबिक अब तक 1 करोड़ 13 लाख 7 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है। शुक्रवार को 2 लाख 82 हजार 511 लोगों की जांच की गई। भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में 26,506 नए मामले सामने आए थे और 475 और मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले 70 फीसदी से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय के डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु दिल्ली, गुजरात में हैं। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी संक्रमण की संख्या 30 हजार के पार है। 

55 घंटे का लॉकडाउन शुरू

Posted: 10 Jul 2020 11:03 PM PDT

                    

लखनऊ 
उत्तर प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन शुरू हो चुका है। यह 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी की चीजों पर यूपी की योगी सरकार ने पाबंदी लगा दी है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और संचारी रोगों (इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू और कालाजार) के संक्रमण को रोकने के लिए यूपी की सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्य सचिव आरके तिवारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, इस अवधि में सभी कार्यालय, सभी शहरी व ग्रामीण हाट-बाजार, गल्ला मंडी और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। रोडवेज बस सेवा प्रदेश के अंदर प्रतिबंधित रहेगी। इस अवधि में सभी जरूरी सेवाएं जैसे चिकित्सा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की भांति खुली रहेगी। इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वारियर, स्वच्छता कर्मियों व डोर टू डोर सप्लाई से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।हर जिले में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करेंगे। पेट्रोलिंग व्यवस्था को कड़ाई से लागू कराया जाएगा। कोरोना के संक्रमण की समीक्षा के लिए जिलों में तैनात नोडल अधिकारी पूर्व निर्धारित दायित्वों के साथ-साथ इन नए दिशा-निर्देशों के तहत भी समीक्षा करते हुए काम करेंगे।

सम्पूर्ण लाकडाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे एसपी

Posted: 10 Jul 2020 10:46 PM PDT


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जागरुकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों के संक्रमण को रोकने हेतु 10 जुलाई,2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई,2020 की प्रातः 05.00बजे तक किये गये लाकडाउन के तहत जनपद में पैदल गस्त व वाहन पेट्रोलिंग कर कानून व्यवस्था व सामाजिक दूरी का जायजा लिया व लाकडाउन का पालन कराया । कल रात से,दरियापुर,पंचरास्ता,सब्जी मण्डी,चौक,डाकखानाचौराहा,सुपरमार्केट,राहुलचौराहा बांधमण्डी आदि जगहो पर लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की।कि शासन द्वारा दिनांक 10 जुलाई,2020 की रात्रि 10 बजे से दिनांक 13 जुलाई,2020 की प्रातः 05.00बजे तक सम्पूर्ण लाकडाउन किया गया है। समस्त नगर वासियों से अपील की।कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले । मात्र आवश्यक कार्य हेतु ही अपने घरों से बाहर निकले व कार्य पूर्ण हो जाने पर तत्काल अपने घर वापस चले जाये। अपने घर पर ही रहकर विशेषकर छोटे बच्चों किशोर एवं वरिष्ठ नागरिक गण व अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धुलते रहे ।

Post Bottom Ad

Pages