आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 12, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई,मेडिकल कालेज में हुई मौत

Posted: 11 Jul 2020 07:42 AM PDT

गुर्दे की बिमारी के चलते वाराणसी गई वृद्ध महिला पॉजिटिव निकली तो वापस चक्रपानपुर स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था

आजमगढ़ : जनपद में शनिवार को कोरोना संक्रमण से एक और की मौत हो गई अब यहाँ कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई । सीएमओ ने बताया की सिंहपुर सरैया की एक 65 वर्षीया वृद्धा गुर्दे की डायलीसिस के लिए वाराणसी के बीएचयू गई थी लेकिन उनके

आगे पढ़ें …

लॉकडाउन से ज्यादा असरदार रहा यह मिनी लॉकडाउन, पुलिस की सख्ती से कर्फ्यू सा नजारा रहा

Posted: 11 Jul 2020 07:27 AM PDT



बाहर निकले वाहन सवारों को रोक कर होती रही पूछताछ,कुछ का चालान भी कटा 

शहर में चला सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान,नहीं चले वाहन तो परेशान रहे बाहर से आये यात्री 

आजमगढ़ : यूपी में 55 घंटे के मिनी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सडकों पर उतरा प्रशासन इस बार पहले से भी ज्यादा सख्त है । जिसका असर भी दिखा पूरे शहर में सन्नाटा रहा। शहर में सीओ सिटी इलामारन और शहर कोतवाल केके गुप्ता ने एक छोर से दूसरे छोर तक भ्रमण किया। इस दौरान आने-जाने वालों को रोककर घर से निकलने का कारण पूछा गया और संतोषजनक जवाब न मिलने पर चालान किया गया। जगह जगह पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोक कर बाहर निकलने का कारण जांचा।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने शहर में भ्रमण के दौरान नरौली पर नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिया कि साफ-सफाई युद्धस्तर पर कराएं। सीओ सिटी और कोतवाल ने पहाड़पुर से नगर पालिका चौराहा तक पैदल

आगे पढ़ें …

नोडल अधिकारी ने देवारा क्षेत्र मे बरदहुआ नाला एवं महुला बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया

Posted: 11 Jul 2020 06:33 AM PDT

बाढ़ क्षेत्र में किसानो की फसलों का सर्वे करा लें ताकि नुक्सान होने पर समय से मुआवजा दिया जा सके- रंजन कुमार, सचिव,लोक निर्माण विभाग/

आजमगढ़ 11 जुलाई -- सचिव,लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा बाढ़ के दृष्टिगत तहसील सगड़ी के देवारा क्षेत्र मे बरदहुआ नाला एवं महुला बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा बरदहुआ नाला के मीटर गेज का भी निरीक्षण किया गया। जल स्तर 71.15 मीटर है। नोडल अधिकारी द्वारा एसडीएम सगड़ी को निर्देश दिए कि बन्धे पर जो बाढ़ चौकियां स्थापित है उनकों संबंधित गांव में स्थापित कराए। इसी के साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिन किसानों की फसलें हैं उनका सर्वे करा लिया जाए ताकि बाढ़ से क्षतिग्रस्त होने पर उनको

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : दो गांव के युवकों के बीच मारपीट,पथराव में डायल 112 वाहन क्षतिग्रस्त

Posted: 11 Jul 2020 06:16 AM PDT

रौनापार थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर केवटहिया और बनहरा गांव के युवकों के बीच विवाद हुआ था ,पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला, मौके पर पुलिस तैनात

आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के सैदौली गड़थौली बुढ़ानपुर केवटहिया और बनहरा गांव के युवकों के बीच विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों गुटों के बीच पथराव में पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची, तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के वाहन पर भी पथराव कर दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। काफी संख्या में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। गांव में दो थाने की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। एसपी ग्रामीण व प्रभारी सीओ सदर ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। रौनापार थाना क्षेत्र के सैदौली गड़थौली बुढ़ानपुर केवटहिया गांव व बनहरा गांव सड़क के किनारे हैं। एक गांव सड़क के एक तरफ और दूसरा गांव सड़क की दूसरी तरफ है। शुक्रवार की शाम केवटहिया गांव का एक युवक शौच के लिए गया था। इस बीच बनहरा गांव के एक युवक से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो

आगे पढ़ें …

विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नोडल अधिकारी ने शहर के कई वार्डों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

Posted: 11 Jul 2020 05:57 AM PDT


नालियों की सफाई के साथ एण्टी लारवा स्प्रे का छिड़काव एवं फाॅगिंग भी कराते रहें -रंजन कुमार, सचिव,लोक निर्माण विभाग

आजमगढ़ 11 जुलाई -- सचिव,लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा जनपद में कोविड-19 एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम हेतु दिनांक 10, 11 एवं 12 जुलाई 2020 तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नरौली वार्ड-1 व शाहगढ़, पुरानी बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा नरौली वार्ड-1 में चलाये जा रहे विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गली में स्थित नालियों के उपर लगे हुए पटिया को हटवा कर देखा गया, जिसमें नाली की सफाई न होने से पानी का बहाव कम है एवं मुहल्लों वासियों से भी नालियों के बारे में बात की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि नालियों में पानी जाम रहता है। जिस पर नोडल अधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिए कि गली के दोनों तरफ स्थित नाली की सफाई कराये एवं जहां पर नालियों के पटिया टूटा है उसे भी आज अभियान चला कर ठीक कराये। मुहल्लों के लोगों द्वारा बताया गया

आगे पढ़ें …

अन्तर्जनपदीय चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाला 50 हजार का ईनामिया गिरफ्तार

Posted: 11 Jul 2020 05:42 AM PDT

गिरफ्तार सारिक उर्फ मोनू  के पास से एक कट्टा और 02 कारतूस भी बरामद हुआ, जीयनपुर में हुई लूट की घटना में वांछित था  

आजमगढ़ : जिले की पुलिस ने दो जिलों के इनामी अंतरजनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त सारिक उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली निवासी मोहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ ने वर्ष 2018 में चोरी की घटना कारित करते हुए अपराध जगत में प्रवेश किया। तब से अलग-अलग जनपदो में लगातार चोरी व लूट की घटना को कारित करता रहा था। पूर्व में जनपद गाजीपुर के थाना कोतवाली से पुलिस गिरफ्त से फरार भी हो चुका है जिस पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था और वाराणसी में गिरफ्तार होकर जमानत पर बाहर आया था। वर्तमान में थाना जीयनपुर की घटित लूट की घटना में वांछित चल रहा था। जिस पर जनपद

आगे पढ़ें …

पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वाले अपात्र लोगों को धन लौटाने का मौका

Posted: 11 Jul 2020 05:28 AM PDT

bharatkosh.gov.in पोर्टल पर प्राप्त धनराशि के सापेक्ष वसूली योग्य रकम जमा कर दण्डात्मक कार्यवाही से बच सकते हैं- उप कृषि निदेशक 

आजमगढ़ 11 जुलाई-- उप कृषि निदेशक डाॅ0 आरके मौर्य द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के कतिपय कृषकों द्वारा अज्ञानतावश एवं कुछेक द्वारा कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना की किस्तें प्राप्त की जा रही हैं। कृषि विभाग द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्तर से चयनित 132 राजस्व ग्रामों का सत्यापन कराये जाने पर कुल 8732 लाभार्थियों में से 258 अपात्र लाभार्थी पाये गये। अपात्र लाभार्थियों से योजनान्तर्गत प्राप्त लाभ धनराशि की नियमानुसार वसूली की प्रकिया चल रही है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी के स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जनपद के अवशेष समस्त राजस्व ग्रामों के लाभार्थियों

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages