तहकीकात न्यूज़ |
- गोरखपुर में लेखपाल मतलब प्रापर्टी डीलर एजेंट
- दबंग सफाई कर्मी के कारनामे केवल फोटो ही खिंचवा कर डकार जाते हैं पगार
- राजातालाब,कचनार में 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हुई हत्या
- जान जोखिम में डाल कर सफ़र कर रहे राहगीर
- अपने भाई की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर टिकरी जंगल तालाब में फेंका
- गोण्डा।अवैध कब्जेदारों पर मेहरबान लेखपाल और कानून गो, पैमाइश के बाद भी कार्यवाही से चुरा रहे मुँह
- विकाश दूबे इनकाउंटर मे मारा गया
- नष्ट करा दिए कोरोना जांच के 35 सैंपल, पुलिस लाइंस से मेडिकल टीम को वापस लौटाया
- बस्ती जिले में भी सामने आया फर्जी शिक्षकों का कारनामा पुलिस अधीक्षक का आदेश ठेंगे पर
- अमेठी : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
- वाराणसी: सामाजिक दूरी जरूरी, बिन मास्क जीवन अधूरी
- वाराणसी । जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 05 से 15 जुलाई 2020 तक कोविड-19 के अन्तर्गत ‘‘विशेष सर्विलांस अभियान‘‘ चलाया जा रहा है- जिलाधिकारी
- अमेठी : थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
| गोरखपुर में लेखपाल मतलब प्रापर्टी डीलर एजेंट Posted: 12 Jul 2020 12:38 AM PDT कृपा शंकर चौधरी गोरखपुर में लेखपाल मतलब प्रापर्टी डीलर एजेंट गोरखपुर। संविधान के तहत किसान और आम भुमिधर लोगों के हितार्थ एक पद लेखपाल का श्रृजन किया गया ताकि किसानों के खेतों के संवंधित समस्याओं को त्वरित ढंग से निबटाया जा सके। किन्तु वर्तमान समय में यह पद समस्या निवारण का न होकर धन उगाही और भ्रष्टाचार का हो गया है। इस समय इस पद पर पदासीन व्यक्ति अबैध तरीक़े से जहां एक तरफ कास्तकारों को परेशान कर रहे हैं वही दूसरी तरफ सरकार एवं राजस्व विभाग का पलीता लगा रहे है। मामला गोरखपुर के अलग अलग विकाश खंड का है जहां कास्तकारों द्वारा बताया गया कि पहले चकबंदी के दौरान गाटो मे फेरबदल का काम किया गया जिससे तमाम कास्तकार अनभिज्ञ रहे अब जानकारी होने पर पैमाइश के नाम पर दौडाया जाता है या सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। तफ्तीश से इतना तक जानकारी निकल कर आ रही है कि अधिकाशतः पैमाइश बिना सुबिधा शुल्क के नही हुई हैं। खजनी विकाश खंड के भिवरी ग्राम सभा के महेन्द्र चौधरी ने बताया कि लेखपाल और प्रधान के मीलीभगत से उनके पट्टे की जमीन को दूसरे व्यक्ति से कब्जा करा दिया गया जिससे अब वह इधरउधर चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। इस संवंध मे शिकायत करने पर लेखपाल द्वारा अन्य जगह जमीन देने की बात की जा रही है। इस तरह के भ्रष्टाचार के शिकार केवल महेंद्र नहीं है बल्कि जांच की जाए तो बहुत से नाम निकल कर आएंगे। आलम यह हो गया है कि सुविधा के लिए जिस लेखपाल पद का श्रृजन किया गया अब वह सरकारी जमीन को अपनी बपौती मान बैठा हैं और मनमाफिक ढंग से बंदरबांट करते हुए फरियादियों कि शोषण कर रहा है। इसी प्रकार खोराबार विकाश खंड के किसानों द्वारा बताया गया कि पैमाइश के लिए सुबिधा शुल्क जरूरी है अन्यथा परेशान होना पडेगा। इस क्षेत्र में प्रापर्टी डीलरों की अच्छी घुसपैठ होने से लेखपालों की भी चाँदी ही चाँदी है। शुत्रो की माने तो इन प्रापर्टी डीलरों की जमीन पैमाइश के रेट 20000 से 50000 फिक्स है। जैसी जमीन वैसा रेट। सुनने में अचम्भा लगेगा कि इतना मोलभाव क्यो तो दरअसल इन डीलरों के द्वारा ली गई जमीन के अगल बगल ग्राम पंचायत की जमीन के बंदर बाट का यह राज है। डीलरों के एक फोन पर लेखपाल एक पैर पर खडे नजर आते है किंतु वहीं दूसरी तरफ अपने जमीन की पैमाईश के लिए किसान के चप्पलें घिस जाती है। मुख्यमंत्री के गृहजनपद मे डीलरों के एजेंट बने लेखपालों की जाच होनी चाहिए ताकि सरकार पर किसानों का भरोसा बना रहे। |
| दबंग सफाई कर्मी के कारनामे केवल फोटो ही खिंचवा कर डकार जाते हैं पगार Posted: 11 Jul 2020 05:04 PM PDT राकेश सिंह मनकापुर/गोण्डा दबंग सफाई कर्मी के कारनामे केवल फोटो ही खिंचवा कर डकार जाते हैं पगार मनकापुर गोण्डा: गाँव में तैनात सफाईकर्मी ग्राम प्रधान एंव विकास कर्मियों के मिलीभगत से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला मनकापुर विकास खण्ड के राजस्व ग्राम मधईपुर के दुल्हियातिवारी गांव में देखने को मिला है। हुआ यह की गांव के प्राथमिक विद्यालय एवं गांव के सम्मय माँ स्थान पर गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। बाइक से भागते सफाई कर्मी जिसे तैनात सफाईकर्मियों को साफ़ करना होता है, इसके लिये इस डिजिटल युग में सफाई के दौरान फोटो निकाल कर विभागीय औपचारिकता पूरी करने के लिये सफाई कर्मी विद्यालय पहुँचे,अलग-अलग दिशा से सफाई करते हुए फोटो बनवा रहे थे कि इसकी भनक गांव वालो को लग गयी। जबतक गांव वाले इकट्ठा होकर गांव में सफाई करने के लिये सफाई कर्मियों पर दबाव बनाते, सफाई कर्मी मौके की नजाकत को देखते हुए यह कहते हुए बाइक से निकल गए कि जिसको जहाँ शिकायत करना हो शिकायत कर दे। मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते है। हम केवल फोटो निकालने आये थे और निकाल कर जा रहे है। |
| राजातालाब,कचनार में 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हुई हत्या Posted: 11 Jul 2020 01:28 AM PDT कैलाश सिंह विकास राजातालाब,कचनार में 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हुई हत्या रोहनिया- रोहनिया थाना अंतर्गत राजातालाब पुलिस चौकी क्षेत्र के कचनार राजातालाब स्थित पशु हॉस्पिटल के पीछे बनाए गए मकान में रह रहे 40 वर्षीय जय हिंद पटेल उर्फ गोलई की बीती रात में गला रेत कर हत्या कर दी गयी।शनिवार को सुबह जब आसपास के लोगों ने जय हिंद पटेल के आवास के बरामदे से बाहर तक पसरा खून को देखा तो उन्हें शंका हुई तो मकान के सामने लगे गेट से अंदर झांकने पर खून से लथपथ जय हिंद का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में राजातालाब चौकी इंचार्ज महमूद आलम अंसारी सहित रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपीआरए मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ सदर अभिषेक पांडेय,ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में परिजनों व क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ के साथ साथ मौका मुआयना किया। इसके अलावा घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड टीम,फोरेंसिक टीम तथा क्राइम ब्रांच की टीम के अधिकारियों ने घटना के बारे में भी जांच पड़ताल किया। घटना केे बारे में जानकारी होते ही घटनास्थल पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुट गयी।रोहनिया पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चारपाई की गोड़ा को बरामद करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। परिजनों ने बताया कि जय हिंद की पहली पत्नी शिव देवी की मौत हो चुकी है और दूसरी पत्नी चुन्नी देवी से विवाद व मुकदमा चल रहा है।स्वर्गीय रामदुलार पटेल के तीन बेटो में से सबसे छोटा बेटा मृतक जय हिंद था। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश सहित अन्य बिंदुओं को खंगाला जा रहा है। जल्द ही वारदात की वजह स्पष्ट कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। |
| जान जोखिम में डाल कर सफ़र कर रहे राहगीर Posted: 11 Jul 2020 01:21 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा जान जोखिम में डाल कर सफ़र कर रहे राहगीर गोण्डा । विकास खण्ड बभनजोत के क्षेत्र कूकनगर न्याय पंचायत तुलसी नगर चौराहे से तकरीबन 200 मीटर की दूरी पर पी डब्लू डी मार्ग पर बना पुलिया पुरी तरह ध्वस्त हो गया है। जबकि यह बहुत ही मुख्य मार्ग है इसी रास्ते से होकर ग्रामवासी बैंक थाना व राशन की दुकानों पर जाते हैं। ग्रामवासी जान जोखिम में डाल कर सफ़र करने पर मजबूर है।जबकि इसी रास्ते से जनप्रतिनिधियों का भी आना जाना होता है मगर साहब को परवाह नहीं। तकरीबन 8 महीने से टूटी हुई पुलिया का निर्माण आज तक नहीं करवा पाये जिम्मेदार। जबकि कई बार जिम्मेदार को अवगत भी कराया गया है। आज ही के दिन एक मोटर साईकिल सवार उस पुलिया में जा गिरा मगर चौराहे पर चाय पीने आये कुछ ग्रामीणों ने उसे बचा लिया किसी भी प्रकार की छति नहीं हुई अगर ऐसे ही रहा तो कहीं न कहीं खतरे को दावत देना है।किसी दिन खतरनाक साबित हो सकता है ये पुलिया जान जा सकती है राहगीर की। जिसको लेकरके क्षेत्र वासियों में भारी आक्रोश है। विश्वनाथ यादव, कन्हैयालाल यादव, पिंटू जायसवाल, घनश्याम यादव,डपटराज वर्मा,लाल जी ठेकेदार,राम नरायन वर्मा काके कल्लू आदि मौजूद रहे। |
| अपने भाई की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर टिकरी जंगल तालाब में फेंका Posted: 10 Jul 2020 06:02 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा अपने भाई की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर टिकरी जंगल तालाब में फेंका वजीरगंंज,गोण्डा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रमईपुर मे खून के रिश्ते को तारतार करते हुए पिता के सामने ही दो भाइयों ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर टिकरी जंगल स्थित तालाब में फेंक दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या व साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें कि दिनांक 09 जुलाई 2020 को श्री वीरे राजभर पुत्र शब्दे निवासी ग्राम रमईपुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा द्वारा वजीरगंज थाने मे सूचना दिया गया कि दिनांक 08 जुलाई को मेरे बेटे राम सवाँरे,गोली व तीसरे बेटे नानबाबू की आपस में कहा सुनी के दौरान झगड़ा हो गया था। जिसे लेकर मे राम सवाँरे व गोली ने उत्तेजित होकर बेटे नानबाबू को मारा पीटा जिससे नानबाबू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा इन लोगो ने नानबाबू की लाश को प्लास्टिक की बोरी में भरकर जंगल में ले जाकर कही छुपा दिया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौका ए वारदात पर पहुंचकर प्रकरण का जायजा लिया तत्पश्चात वादी द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर खोजबीन के दौरान मृतक नानबाबू के मृत शरीर को जंगल से बरामद कर उसे पोस्ट मार्टम हेतु गोण्डा भेजा है। जबकि आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रकरण के संदर्भ मे प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि पिता की तहरीर पर हत्या व साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज करते हुए शव को खोज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि आरोपियों की तलाश की जा रही है। |
| गोण्डा।अवैध कब्जेदारों पर मेहरबान लेखपाल और कानून गो, पैमाइश के बाद भी कार्यवाही से चुरा रहे मुँह Posted: 10 Jul 2020 02:39 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा अवैध कब्जेदारों पर मेहरबान लेखपाल और कानून गो, पैमाइश के बाद भी कार्यवाही से चुरा रहे मुँह लेखपाल व कानूनगो की दबंगों से मिलीभगत का आरोप। वजीरगंज (गोंडा) ! जिले में राजस्व कर्मियों का भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इनके द्वारा आए दिन कोई ना कोई भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर नकेल ना लगाना उनको भी कटघरे में खड़ा कर रहा है। ताजा मामले में जिले के वजीरगंज स्थित चंदापुर ग्राम सभा के हंसा पुरवा में लगभग 4 बीघे के करीब हरिजन आबादी की भूमि पर काबिज दबंगों के विरुद्ध उप जिला अधिकारी के आदेश पर हल्का लेखपाल व कानूनगो द्वारा की गई पैमाइश में पाये गये अवैध कब्जे के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते लेखपाल व कानूनगो सीधे-सीधे एसडीएम द्वारा उक्त हरिजन आबादी की भूमि पर काबिज दबंगों पर कार्यवाही करने के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। |
| विकाश दूबे इनकाउंटर मे मारा गया Posted: 09 Jul 2020 08:20 PM PDT लखनऊ ब्यूरो विकाश दूबे इनकाउंटर मे मारा गया कानपुर में एसटीएफ के काफिले की गाड़ी पलटी, भागने की कोशिश में विकास को एनकाउंटर में कमर में लगी गोली : उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां यूपी एसटीएफ के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. ये वही काफिला है, जिसमें मध्य प्रदेश से गिरफ्तार मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे सवार था. पता चला है कि विकास दुबे जिस गाड़ी में सवार था, वही हादसे का शिकार हुई है. बर्रा थाना क्षेत्र के पास की ये घटना है. दुर्घटना में कार पलट गई है. पता चला है कि गाड़ी पलटने के बाद घायल एसटीएफ के पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. इस दौरान साथ में वाहन चल रहे थे, उसमें पुलिस टीम ने विकास दुबे पर जवाबी फायरिंग की. सूत्रों के अनुसार विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार खराब मौसम के कारण गाड़ी पलटी और उसके बाद ये घटना हुई. पता चला है कि गाड़ी में विकास बीच में बैठा था, उसके अगल-बगल में कमांडो बैठे थे. ➡ 5 लाख इनामी विकास दुबे मारा गया ➡ *एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया* ➡ *मुठभेड़ में एसटीएफ के 2 जवान घायल* ➡ *एसटीएफ काफिले की एक गाड़ी पलटी* ➡ *इसी गाड़ी में विकास दुबे बैठाया गया था* ➡*हादसे के बाद विकास दुबे भागने लगा* ➡ *एसटीएफ की पिस्टल लेकर भागने लगा* ➡ *एसटीएफ ने रोका विकास ने फायरिंग की* ➡ *जवाबी फायरिंग में विकास दुबे मारा गया* ➡*कानपुर के भउती इलाके में मुठभेड़ हुई* |
| नष्ट करा दिए कोरोना जांच के 35 सैंपल, पुलिस लाइंस से मेडिकल टीम को वापस लौटाया Posted: 09 Jul 2020 07:35 AM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी नष्ट करा दिए कोरोना जांच के 35 सैंपल, पुलिस लाइंस से मेडिकल टीम को वापस लौटाया अमेठी जिले में कोरोना महामारी को लेकर बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। जिले की कप्तान ने पुलिस लाइंस में जवानों का सैंपल लेने गई टीम द्वारा संकलित किए गए सभी सैंपल लेकर नष्ट करा दिए और जांच के लिए गई नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम को वापस भेज दिया। मामले में सीएमओ ने निदेशक संचारी रोग को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएमओ अमेठी डा. आरएम श्रीवास्तव ने निदेशक संचारी रोग को पांच जुलाई को प्रेषित पत्र में लिखा है कि जिले की नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम जिला पर्यवेक्षक गिरीश कुमार सिंह की अगुवाई में गत पांच जुलाई को पुलिस लाइंस गई थी। टीम ने वहां पर 35 पुलिस कर्मियों के सेंपल लिए। तभी वहां उपस्थित एसपी डा. ख्याति गर्ग ने सेंपलिंग का काम रुकवा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने टीम से 35 सेंपल ले लिए और उन्हें नष्ट करा दिया। उन्होंने एनएमएमयू की टीम को वापस जाने को कह दिया। मामले की रिपोर्ट पर्यवेक्षक ने सीएमओ को दी। जिस पर सीएमओ ने निदेशक संचारी रोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। |
| बस्ती जिले में भी सामने आया फर्जी शिक्षकों का कारनामा पुलिस अधीक्षक का आदेश ठेंगे पर Posted: 09 Jul 2020 07:32 AM PDT आलोक कुमार बस्ती जिले में भी सामने आया फर्जी शिक्षकों का कारनामा पुलिस अधीक्षक का आदेश ठेंगे पर जहां एक तरफ योगी सरकार फर्जीवाड़े को लेकर अत्यंत गंभीर है। अपराधियों को लेकर शिकंजे कसे जा रहे हैं शिक्षा विभाग फर्जीवाड़े को लेकर एसटीएफ जांच कर रही है तमाम शिक्षकों के कुंडली भी खंगाले जा रहे हैं तथा सेवा भी समाप्त की गई है बस्ती जिले में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग में कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर एक प्रधानाचार्य अपनी नियुक्ति हासिल कर लिया और 12 वर्षों से अपनी ऊंची पहुंच के कारण पद पर बना हुआ है जो सरकार के नीति पर पानी फेर रहा है मामला बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के देश राज नारंग इंटर कॉलेज का है जहां प्राथमिक शिक्षक कूट रचना के आधार पर प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत है प्रबंध संचालक सत्येंद्र नाथ पांडेय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दिया गया पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना वाल्टरगंज को निर्देशित किया लेकिन वाल्टरगंज पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है जानकारी के अनुसार श्री देशराज नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज बस्ती गोविंद नगर शुगर मिल द्वारा संचालित है शुगर मिल का प्रबंधक भी विद्यालय का प्रबंधक होता है शुगर मिल बरसों से बंद है जिसके कारण प्रबंधक व प्रधानाचार्य दोनों के कार्य प्रधानाचार्य ही करते हैं प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह ही करते हैं इनके इस कृत्य से छुब्ध होकर विद्यालय के अनेकों शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक वा संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग महीनों पूर्व की थी। विभाग को मिल रही शिकायतों को नजर रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती ने श्री सिंह के अभिलेखों के जांच कराए जिसमें यह पाया गया कि श्री सिंह ने अपने जांच को प्रभावित करने के लिए तत्कालीन शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती का कूट रचित पत्र तैयार कर शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश वा शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर फर्जी हस्ताक्षर से मामले का निस्तारण कर दिया जांच में पता चला कि श्री सिंह द्वारा भेजे गए पत्र का पत्रांक गलत है यही नहीं श्री सिंह केंद्रीय विद्यालय गोण्डा में प्राथमिक शिक्षक के रूप में अनिवार्य सेवानिवृत्ति ले लिए जिसका पेंशन भी प्राप्त कर रहे हैं और 2008 में आयोग के माध्यम से प्रधानाचार्य बनकर बस्ती जनपद में राष्ट्रीय कृषक इंटर कॉलेज रघुराजनगर सुदी पुर में कार्यभार ग्रहण किया इसी कृति को लेकर प्रबंध संचालक सत्येंद्र नाथ पांडे ने रमेश चंद्र सिंह के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को तारीफ देकर कार्रवाई की मांग की है लेकिन 3 जुलाई के प्रार्थना पत्र वा पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बावजूद वाल्टरगंज पुलिस ने फर्जी तरीके से पद हासिल किए प्रधानाचार्य के विरुद्ध खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं की है इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष ऋषि देव प्रसाद ने बताया आर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत अभी नहीं किया गया है |
| अमेठी : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत Posted: 09 Jul 2020 07:32 AM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत अमेठी : गौरीगंज अंतर्गत गौरीपुर गाँव निवासी राम भवन शर्मा 48 वर्ष पुत्र शिवनरायन शर्मा निवासी गौरीपुर बीती रात्रि गौरीगंज से सायकिल से कल रात्रि 8 बजे घर जा रहे थे। रास्ते मे जामों रोड पर पूरे नेमधर पंडित का पुरवा गाँव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने रामभवन को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। |
| वाराणसी: सामाजिक दूरी जरूरी, बिन मास्क जीवन अधूरी Posted: 09 Jul 2020 07:26 AM PDT कैलाश सिंह विकास सामाजिक दूरी जरूरी, बिन मास्क जीवन अधूरी वाराणसी 9जुलाई- वाराणसी में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोना के कहर और प्रकोप को देखते हुए लोगों द्वारा बिना मास्क के बाजार में घूमने और शासन-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की चेतावनी पर दंडात्मक कार्रवाई की घोषणा के बावजूद कुछ नासमझ लोगों द्वारा नकारात्मक रवैया को देखते हुए सामाजिक संस्था सुबह ए बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में पूर्वांचल की सबसे बड़ी खाद्य मंडी विशेश्वरगंज में जन जागरूकता के तहत लोगों से माक्स पहनकर घर से बाहर निकलने की अपील के साथ अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि, कोरोना संकट के दौर में जारी दिशा निर्देशों का पालन कर ही अपने को और अपनों को बचाया जा सकता है। यह जानते सभी हैं। लेकिन मानते नहीं इसका ही परिणाम है, की कोरोना के मामले नित्य प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। और प्रांतों की तरह पूर्वांचल में भी कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसका परिणाम यह है कि वाराणसी जिले में भी रोज कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा तादाद में मिलने लगा है। जिसका मुख्य कारण है, लोगों में जागरूकता की कमी। कुछ लोग बिना मास्क के बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए बाजार में सड़कों पर बेधड़क घूमते नजर आ रहे हैं, ऐसे लोगों से संस्था द्वारा अपील किया जाता है, की वे अपने परिवार और जनहित में जब भी घर से बाहर निकले अपने मुंह पर माक्स पहनकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का कढ़ाई पूर्वक पालन करें। लोगों में मास्क का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, राजन सोनी,अमरेश जायसवाल, अनिल केसरी, डॉ मनोज यादव शामिल थे। |
| Posted: 08 Jul 2020 08:27 AM PDT कैलाश सिंह विकास जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 05 से 15 जुलाई 2020 तक कोविड-19 के अन्तर्गत ''विशेष सर्विलांस अभियान'' चलाया जा रहा है- जिलाधिकारी वाराणसी/दिनांक 08 जुलाई। जनपद के समस्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 05 से 15 जुलाई 2020 तक कोविड-19 के अन्तर्गत ''विशेष सर्विलांस अभियान'' चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फ्रन्टलाईन वर्करों द्वारा घर-घर सम्पर्क कर ऐसे व्यक्तियों का सर्वेक्षण करना एवं चिन्हित करना जो कोविड-19 से मिलते जुलते लक्षण यथा बुखार, खॉसी, सॉस लेने में परेशानी के अलावा लम्बे समय की बीमारी जैसे मधुमेह ब्लड प्रेशर, कैंसर, हृदय रोग एवं गुर्दा रोग इत्यादि से ग्रसित है, इन्हें आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों अथवा जनपदीय चिकित्सालयों में सन्दर्भित कर उनका उपचार सुनिश्चित कराना है। इसके साथ ही कोविड-19 से मिलते जुलते लक्षण वाले चिन्हित व्यक्तियों में कोविड-19 की पुष्टि हेतु सैम्पलिंग भी कराया जाना है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि इस कार्य में लगे फ्रन्टलाईन वर्करो को घर-घर सम्पर्क के दौरान आवश्यक स्थलीय सहयोग प्रदान करते हुये इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाये साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधान, पार्षदगण एवं स्थानीय स्वयंसेवी तथा सहयोगी व्यक्तियों से भी अपील किया है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना अमुल्य सहयोग प्रदान करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0वी0बी0सिंह ने बताया कि जनपद में घर-घर भ्रमण हेतु 1265 टीमों के माध्यम से विशेष सर्विलांस अभियान चलाया जा रहा है। इन टीमों को पर्यवेक्षण करने हेतु 340 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है, साथही जनपदस्तरीय पर्यवेक्षक सभी ब्लाकों एवं शहरी क्षेत्र हेतु लगाये गये हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0वी0एस0राय, ने बताया कि अब तक जनपद के कुल 226874 घरों से 1114483 व्यक्तियों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिसमें 933 बुखार के, 920 खॉसी के एवं 807 सॉस लेने में परेशानी के व्यक्ति चिन्हित किये गये है। इसके साथ ही लम्बे समय की बीमारी से ग्रसित 8293 मधुमेह, 4940 उच्च रक्तचाप, 333 कैंसर रोग, 1045 हृदय रोग एवं 194 गुर्दे के रोगियों को भी चिन्हित किया गया है। |
| अमेठी : थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार Posted: 08 Jul 2020 08:15 AM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार अमेठी । पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में व प्र0नि0 अवधेश कुमार थाना मुसाफिरखाना के निकट नेतृत्व में आज दिनांक 08.07.2020 को उ0नि0 शत्रुघन यादव थाना मुसाफिखाना मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अच्छे उर्फ नुमान उल्ला पुत्र अता उल्ला नि0 पूरे मंसूर का पुरवा मजरे मोहम्मद नेवाज थाना मुसाफिरखाना को ग्राम नेवाज मुर्गी फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी 15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |