सुल्तानपुर टाइम्स |
- पुलिस ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया
- कोविड-19 एक दिन में 50,697 सैम्पल की जांच
- स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित
- उ प्र उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए दिलीप अग्रहरि
- स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति पुलिस व्यवस्था के अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में कोई सेवा अनुमन्य नहीं होगी जिलाधिकारी
- महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 560 एफ0आई0 आर0
- सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित
- प्रवासी श्रमिकों के खातों में भेजी गयी एक हजार रूपये की सहायता राशि
- कानपुर अपहरण केस में सीएम ने की कार्रवाई चार पुलिस अधिकारी सस्पेंड
- अगले तीन घंटे में बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी
- करीब 50 हजार नए मामले एक दिन में कोरोना
- वीकेंड लॉकडाउन में खुलेंगी शराब की दुकानें
- महिलाओं को मिला सेना में बराबरी का हक
पुलिस ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया Posted: 24 Jul 2020 10:52 AM PDT सुलतानपुर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव दृष्टिगत कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद के सम्पूर्ण क्षेत्र दिनांक 25.07.2020 समय 22.00 बजे से 31.07.2020 रात्रि तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने नगर क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व उपजिलाधिकारी रामजीलाल क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद शुक्ला क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल यादव व भारी पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कन्टेनमेण्ट जोन व हॉटस्पॉट क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया । पुलिस अधीक्षक ने डाकखाना चौराहा, आगरा मिष्ठान भण्डार, चौक घंटाघर, अन्नू चौराहा, बांध मंडी, जमाल गेट, दरियापुर तिराहा, पंचरास्ता, पंत स्टेडियम गभडिया, दरियापुर, लालडिग्गी चौराहा तथा पूरे शहर में भ्रमणशील रहकर लाउडहेलर के माध्यम से सभी नगर वासियों से भी अपील की कि लॉकडाउन का पालन व मास्क का प्रयोग करे । मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलने हेतु अपील की। |
कोविड-19 एक दिन में 50,697 सैम्पल की जांच Posted: 24 Jul 2020 05:21 AM PDT |
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित Posted: 24 Jul 2020 04:20 AM PDT |
उ प्र उद्योग व्यापार मंच के जिला अध्यक्ष मनोनीत हुए दिलीप अग्रहरि Posted: 24 Jul 2020 06:41 AM PDT सुलतानपुर । उ प्र उद्योग व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष वी एन हान्डा ने दिलीप कुमार अग्रहरि का सुलतानपुर का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया। दिलीप कुमार अग्रहरि के जिला अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों ने बधाई दिया। प्रदेश अध्यक्ष वी एन हान्डा ने निर्देश दिया कि 15 दिन में सम्पूर्ण जिला कमेटी का गठन कर जनपद के सभी बाजारों में संगठन को मजबूत किया जाए ।इस अवसर पर नवमनोनीत जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रहरि ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जिला कमेटी का गठन कर लिया जायेगा । जिले के किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो उनसे निस्संकोच सम्पर्क कर सकता है। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । |
Posted: 24 Jul 2020 03:50 AM PDT सुलतानपुर। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने अवगत कराया है कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सुलतानपुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 25.07.2020 से 31.07.2020 तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया जाता है तथा इस अवधि में इस क्षेत्र पर हॉट स्पॉट आदेश से सम्बन्धित समस्त प्रतिबन्ध लागू होंगे। उन्होंने अवगत कराया कि शासन द्वारा निर्धारित एवं निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस से बचाव हेतु उपरोक्त क्षेत्र को हॉट स्पॉट जोन घोषित करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर (इंसीडेन्ट कमाण्डर) को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त क्षेत्र की वैरीकेटिंग की जायेगी तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्त व्यवस्था एवं आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति तथा पुलिस व्यवस्था के अतिरिक्त उक्त क्षेत्र में कोई सेवा अनुमन्य नहीं होगी। इंसीडेन्ट कमाण्डर अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इंसीडेन्ट कमाण्डर/उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाता है कि हॉट स्पॉट जोन में आवागमन पूर्णतया बाधित रहेगा तथा हॉट स्पॉट जोन की सीमाएं वैरीकेटिंग सील की जायेगी और सीलिंग प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात किया जांय। हॉट स्पॉट जोन में मॉपिंग एवं सेनेटाइजेशन कार्य में लगे कर्मचारियों, मेडिकल टीम एवं डोर-टू-डोर आपूर्ति एवं गैस आपूर्ति में लगे कार्मिक जिन्हें उप जिला मजिस्ट्रेट सदर द्वारा पास जारी किया गया हो उन्हें आवागमन की अनुमति होगी, किन्तु किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं वाणिज्यिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा।उन्होंने बताया कि चिकित्सीय आकस्मिकता की स्थिति में एम्बुलेन्स 102 एवं 108 का ही प्रयोग किया जा सकेगा जो जोन के करीब 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। सील प्वाइंट पर पुलिस टीम द्वारा आवागमन करने वाले कर्मचारियों के विवरण पंजिका में दर्ज किये जायेंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर द्वारा जारी पास पर बैंकिंग करेस्पोण्डेन्ट और माइक्रो एटीएम संचालन हेतु आई0टी0 वेन्डर्स और नकदी प्रबन्ध एजेन्सियों को आवागमन की अनुमति होगी। प्रशासनिक, पुलिस, चिकित्सा व्यवस्था एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति मॉपिंग एवं सेनेटाइजेशन कार्य में लगे कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप मास्क एवं ग्लब्स का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करना होगा। हॉट स्पॉट जोन में पुलिस एवं मेडिकल टीम द्वारा संयुक्त रूप से विस्तृत कान्टैक्ट ट्रैसिंग की जायेगी। सभी संदिग्ध/संक्रमित व्यक्तियों को आईसोलेट किया जाय तथा समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये हुए समस्त व्यक्तियों को फैसेलिटी क्वारेंटाइन में रखा जाय। सर्वे टीम द्वारा हॉट स्पॉट जोन में रहने वाले व्यक्तियों का विवरण निर्धारित प्रारूप पर तैयार किया जाय, जिसमें परिवार के सभी व्यक्तियों के नाम, मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित करें। चिह्निंत स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सी0सी0टी0वी0 कैमरें लगाये जाय। जोन में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की जाय। हॉट स्पॉट जोन की समस्त सड़कों गलियों, नालियों एवं सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज कराया जाय। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस कानून व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर के प्रकाशन एवं प्रसार पर रोक लगायें। उन्होंने समस्त निर्देशों कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये तथा उल्लंघन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध एपीडेमिक एक्ट 1897 कोविड-19 विनियमावली 2020 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा-51 से 60 तथा आई0पी0सी0 की धारा-188 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। |
महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 560 एफ0आई0 आर0 Posted: 24 Jul 2020 03:35 AM PDT सुलतानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2108 व्यक्तियो मे से 2108 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया | ग्रामीण क्षेत्रो मे 124880 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र में 1767 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1767 व 35 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है तथा 1 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया। उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है।शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-2 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित स्थान पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाये की गायी है नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियो का गठन करके साफ -सफाई,सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है | अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 788 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2372 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 560 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1209 गिरफ्तारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 14665 नमूना लिया गया जिसमे से 13833 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 832 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 460 है, जिसमे से 327 मरीज ठीक हो गये तथा 12 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 121 मरीज का इलाज चल रहा है। |
सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित Posted: 24 Jul 2020 02:19 AM PDT वर्तमान में शहरी एवं नगरीय क्षेत्र में कोविड संक्रमित व्यक्तियों की संख्या द्रुतगति से बढ़ रही है, खासतौर से नगरीय क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 23 जुलाई, 2020 को आयी टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कुल 46 संक्रमित व्यक्तियों में 30 नगरीय क्षेत्र के संक्रमित पाये गये जो अत्यधिक है। इसके पूर्व विगत एक सप्ताह में काशीराम शहरी आवास एवं मुहल्ला बघराजपुर में क्रमशः 6-6 संक्रमित व्यक्ति पाये गये है, जिसके कारण पूर्व से नगर पालिका पल्टन बाजार घोषित हॉट स्पॉट के साथ-साथ काशीराम शहरी आवास एवं मुहल्ला बघराजपुर को हॉट स्पॉट एरिया घोषित किया गया है। इस प्रकार जनपद में कुल तीन हॉट स्पॉट एरिया हो गये हैं। उपरोक्त विषम परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अग्रेतर कोविड-19 का संचरण न हो इसके लिये महामारी अधिनियम एवं भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन में विहित निर्देशों/ प्रोटोकाल में प्रदत्त अधिकारों/ शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2020 तक (07 दिन) का सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने लॉकडाउन की उपरोक्तअवधि में समस्त नगरीय क्षेत्र के नागरिकों से अपील है कि इस दौरान घर से बाहर न निकलें तथा चिकित्सकों की सर्विलांस टीम को पूरा सहयोग प्रदान करें। घर के किसी भी सदस्य को छुपाए नहीं,सभी सदस्यों को सर्विलांस टीम के सक्षम चिकित्सीय परीक्षण के लिये प्रस्तुत करें, ताकि नगरीय क्षेत्र के समस्त नागरिकों को कोविड-19 जैसी महामारी से बचाकर उनकी जीवन रक्षा की जा सके। लॉकडाउन अवधि के दौरान डोर स्टेप व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। किसी भी प्रकार की समस्या के लिये एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के दूरभाष संख्या 05362-240203, 220189 एवं 220654 एवं चिकित्सकीय आकस्मिकता के लिये दूरभाष संख्या 102/108 पर सम्पर्क किया जा सकता है। पुनः आप सभी नागरिकों से अपील है कि सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान धैर्य बनाते हुए घर में सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन आपको समस्त आवश्यक वस्तुएं एवं आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिये सदैव तत्पर एवं कटिबद्ध है। |
प्रवासी श्रमिकों के खातों में भेजी गयी एक हजार रूपये की सहायता राशि Posted: 24 Jul 2020 01:30 AM PDT अमेठी।जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी में दैनिक रूप से कार्य करने वाले प्रवासी श्रमिकों के भरण पोषण हेतु आज शुक्रवार को अन्य प्रांतों से आये प्रवासी श्रमिक परिवारों को उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक हजार रू0 प्रति परिवार सीएमपी पोर्टल पर डीबीटी के माध्यम से श्रमिक परिवारों के बैंक खातों में स्थानांतरित किये गये हैं। जिसके क्रम में जनपद अमेठी के कुल 18491 श्रमिक परिवारों को 1 करोड़ 84 लाख 91 हजार रुपये से लाभांवित किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तहसील अमेठी के 3445, तहसील गौरीगंज के 4950, तहसील मुसाफिरखाना के 4983 व तहसील तिलोई के 5113 कुल 18491 प्रवासी श्रमिकों के खाते में प्रति परिवार ₹1000 की धनराशि हस्तांतरित की गई है। इस प्रकार कुल 32380 लाभार्थियों को दो चरणों में रूपए 3,23,80,000 की सहायता दी गई है। उन्होंने बताया कि धनराशि के अंतरण का सन्देश उनके पंजीकृत मोबाईल पर पहुँच जायेगा, जिसके उपरांत वे धनराशि निकाल सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि सन्देश न प्राप्त हो तो सम्बंधित तहसील में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में भी जनपद अमेठी के 13889 प्रवासी श्रमिकों के खाते में मुख्यमंत्री द्वारा ₹1000 की धनराशि हस्तांतरित की गई है। जिलाधिकारी ने यह भी अपील की है कि जिन प्रवासी श्रमिकों का बैंक खाता अभी तक नहीं खुला है, वह अपने नजदीकी शाखा से सम्पर्क कर खाता खुलवा कर एवं आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर लाभान्वित हो सकते हैं। कोई भी समस्या होने की स्थित में सम्बंधित लेखपाल, पंचायत सचिव या ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। |
कानपुर अपहरण केस में सीएम ने की कार्रवाई चार पुलिस अधिकारी सस्पेंड Posted: 24 Jul 2020 01:18 AM PDT लखनऊ।कानपुर में लैब टेक्निशियन संजीत यादव के अपहरण के बाद हत्या के मामले में यूपी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। शासन ने कानपुर में तैनात आईपीएस अफसर अपर पुलिस अधीकक्षक दक्षिण कानपुर नगर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन सीओ मनोज गुप्ता, पूर्व एसओ थाना बर्रा रंजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। बर्रा पांच निवासी लैब टेक्नीशियन संजीत यादव 22 जून की देर शाम से लापता था। दो दिन तक संजीत का कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई। आरोप लगाया कि बेटी रुचि से शादी तोड़ने पर बर्रा विश्व बैंक कॉलोनी के राहुल यादव ने बेटे का अपहरण किया। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्जकर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल। इस दौरान 29 जून को अपहृर्ताओं ने 30 लाख रुपए की फिरौती के लिए पहली बार कॉल की। आरोप है कि परिवार के जानकारी देने के बाद भी पुलिस का रवैया ढुलमुल रहा। 11 जुलाई तक अपहर्ताओं ने परिजनों को फिरौती के लिए 21 कॉल्स कीं। परिजनों ने पुलिस निगरानी में 13 जुलाई को फिरौती के 30 लाख रुपए गुजैनी पुल से फेंककर अपहृर्ताओं को दिए थे। अपहर्ता रकम लेकर फरार हो गए और पुलिस ताकती रही। मामला तूल पकड़ने पर अगले दिन एसएसपी ने इंस्पेक्टर रणजीत राय को निलंबित कर दिया और सर्विलांस सेल के प्रभारी हरमीत सिंह को बर्रा का चार्ज दिया। सर्विलांस, स्वॉट, क्राइम ब्रांच को मामले के खुलासे में लगाया गया। गुरुवार को दिनभर हत्या और चार अपहृताओं के गिरफ्तारी की जानकारी पुलिस छिपाए रही। मामले के सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने पर देर रात दो बजे एसएसपी ने खुलासा किया। बताया कि संजीत के साथ काम करनेवाले पनकी निवासी कुलदीप ने अपहरण की साजिश रची थी। उसके साथ कल्याणपुर की महिला सहित सात लोग शामिल थे। कुलदीप, महिला और सचेंडी के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि 26 जून को ही संजीत की हत्याकर शव पांडु नदी में फेंक दिया था। |
अगले तीन घंटे में बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी Posted: 24 Jul 2020 01:15 AM PDT लखनऊ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई जिले में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी का दौर बना रहेगा। गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। जिलों के अलग-अलग हिस्सों में आंधी-पानी के आसार हैं। |
करीब 50 हजार नए मामले एक दिन में कोरोना Posted: 23 Jul 2020 11:10 PM PDT नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन के साथ मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या अब 12 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 12 लाख 87 हजार 945 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लाख 17 हजार 208 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 49 हजार 310 नए मामले सामने आए और 740 मौतें हुईं.कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,169,172), ब्राजील (2,289,951) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. |
वीकेंड लॉकडाउन में खुलेंगी शराब की दुकानें Posted: 23 Jul 2020 11:08 PM PDT लखनऊ प्रदेश सरकार ने हर हफ्ते शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे के बीच लगने वाले 55 घंटे के लाकडाउन में शराब व बीयर की दुकानें खुली रखने के आदेश दिए हैं। मगर यह आदेश कन्टेनमेंट जोन के बाद की दुकानों पर ही लागू होगा।आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने इस बाबत सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक आदि को गुरुवार को एक शासनादेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी देसी व अंग्रेजी शराब व बीयर की फुटकर दुकानों, माडल शाप, भांग की दुकानों जो कंटेनमेंट जोन के बाहर संचालित हैं की संचालन अवधि सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक होगी। दैवीय आपदा, सर्वव्यापी महामारी, महामारी, कानून व्यवस्था आदि के हालात में उपरोक्त व्यवस्था में बदलाव के लिए आबकारी आयुक्त को अधिकृत किया गया है। |
महिलाओं को मिला सेना में बराबरी का हक Posted: 23 Jul 2020 11:09 PM PDT |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |