सुल्तानपुर टाइम्स |
- 31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन बिहार में
- बच्चे को पीटे जाने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई किया डीएम ने
- कोरोना वायरस अब भी लोगों का नंबर वन दुश्मन डॉ टेड्रोस
- एनकाउंटर के दौरान पुलिस से लूटी AK 47 विकास दुबे के घर से बरामद
- प्रवासी युवक का मिला शव घर से थोड़ी दूर पर
- रामलीला मैदान जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार
- अदिति और राकेश सिंह की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की याचिका खारिज
- कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार
- रात्रि गश्त पर निकले पुलिस अधीक्षक
31 जुलाई तक फिर से लॉकडाउन बिहार में Posted: 14 Jul 2020 04:23 AM PDT बिहार में 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस पर सहमति बनी है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ये जानकारी दी है। वहीं पीआरडी के सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय और सूबे के सभी नगर निकायों में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान रेलवे और विमान सेवा जारी रहेंगी। बसों का परिचालन बंद रहेगा। ऑटो, टैक्सी और रिक्शा का परिचालन बंद नहीं रहेगा। गृह विभाग इस संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी करेगा।इस बीच बिहार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले दो दिनों से राज्य में रोज एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित राज्य में मिले हैं। हालांकि बिहार में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का दर अभी 71 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। वहीं, 12,364 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर भी चले गए हैं।राजधानी पटना के बिहार भाजपा ऑफिस के 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुल 110 लोगों का सैम्पल लिया गया था जिसमें 24 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। |
बच्चे को पीटे जाने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई किया डीएम ने Posted: 14 Jul 2020 04:08 AM PDT सुलतानपुर। एक हेल्थ वर्कर द्वारा शहर स्थित टैक्सी स्टैण्ड के पास एक बच्चे को पीटे जाने की टेलीफोनिक सूचना देने का त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजकर प्रकरण की जानकारी प्राप्त की तथा उसे थाना कोतवाली नगर में तलब करावाया। उस व्यक्ति ने अवगत कराया कि उसका नाम राजेन्द्र गिरी है। वह मूलतः ग्राम पंचायत जमुखरी थाना लम्भुआ का रहने वाला है। जहाँ उसकी पत्नी बच्चों के साथ रहती है और वह स्वयं विवेक नगर कालोनी में रहता है तथा शिव मन्दिर पर पूजा आदि का कार्य करता है। लाकडाउन की वजह गॉव में बच्चों की पढ़ाई न हो पाने के कारण पत्नी मनीषा बच्चों को मेरे पास छोड़ने आयी थी, किन्तु जब पत्नी घर जाने लगी तो बच्चा पुनः जाने की जिद करने लगा, जिसके कारण गुस्से में उसने बच्चे को एक चाटा मार दिया। उसके गाल पर पहले से ही आम की चोपी थी, जिसके कारण खून निकल आया। उसने गुस्से में गलती कर दी है, जिसे भविष्य में दोबारा नहीं करेगा। जिलाधिकारी ने पुनरावृत्ति न करने की हिदायत के साथ उसे घर जाने की अनुमति दे दी, किन्तु साथ ही साथ जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त संरक्षकों से अपील किया है कि बच्चों के साथ धैर्य से पेश आयें। हिंसात्मक व्यवहार न करें, जिससे बच्चों के मानसिक स्तर पर बुरा पड़ता है। बच्चों को प्रेम से समाझकर उनकी आदतों में सुधार लायें। फिर भी यदि किसी संरक्षक द्वारा बच्चों के प्रति हिंसा की जाती है, तो उसके प्रति कानूनी कार्यवाही की जायेगी। |
कोरोना वायरस अब भी लोगों का नंबर वन दुश्मन डॉ टेड्रोस Posted: 13 Jul 2020 11:26 PM PDT WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा कि दुनिया के कई सारे देश कोरोना से निपटने के मामले में ग़लत दिशा में जा रहे हैं. डॉ टेड्रोस ने कहा कि कोरोन वायरस से संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं और इससे साबित होता है कि जिन एहतियात और उपाय की बात की जा रही है, उनका पालन नहीं किया जा रहा है.उत्तरी और दक्षिणी अमरीका इस महमारी की चपेट में अभी सबसे बुरी तरह से हैं. अमरीका में स्वास्थ्य विशेषज्ञों और राष्ट्रपति ट्रंप में चल रही तनातनी के बीच संक्रमण के नए मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं.जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के अनुसार अमरीका अभी कोरोना की मार सबसे ज़्यादा झेल रहा है. यहां अब तक 33 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है सोमवार को जिनेवा में प्रेस वार्ता के दौरान डॉ टेड्रोस ने कहा कि दुनिया भर के नेता जिस तरह से महामारी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं उससे लोगों का भरोसा कम हुआ है.डॉ टेड्रोस ने कहा, ''कोरोना वायरस अब भी लोगों का नंबर वन दुश्मन है लेकिन दुनिया भर की कई सरकारें इसे लेकर जो क़दम उठा रही हैं, उससे ये आभास नहीं होता है कि कोरोना को ये गंभीर ख़तरे की तरह नहीं ले रही हैं.''डॉ टेड्रोस ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना और मास्क पहनना इस महामारी से बचने के कारगर तरीक़े हैं और इन्हें गंभीरता से लिए जाने की ज़रूरत है.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि निकट भविष्य में ऐसा लगता नहीं है कि पहले की तरह सब कुछ सामान्य हो जाएगा. डॉ टेड्रोस ने कहा, ''अगर बुनियादी चीज़ों का पालन नहीं किया गया तो एक ही रास्ता है कि कोरोना थमेगा नहीं और वो बढ़ता ही जाएगा. यह बद से बदतर होता जाएगा.WHO के आपातकालीन निदेशक माइक रायन ने कहा कि अमरीका में लॉकडाउन में ढील और कुछ इलाक़ों को खोलने से संक्रमण के और तेज़ी से फैलने का डर है.डॉ रायन ने कहा कि लॉकडाउन से भारी आर्थिक नुक़सान हो रहा है लेकिन कुछ ख़ास जगहों पर लॉकडाउन संक्रमण रोकने के लिए बहुत ज़रूरी है.उन्होंने दुनिया भर की सरकारों से आग्रह किया कि वे स्पष्ट और मज़बूत रणनीति अपनाएं. उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक भी इसकी गंभीरता को समझें और गाइडलाइन्स का पालन करें.डॉ रायन ने कहा, ''हमें वायरस के साथ कैसे जीना है और इसे सीखना होगा. यह उम्मीद करना कि वायरस को ख़त्म किया जा सकता है या कुछ महीनों में प्रभावी वैक्सीन तैयार हो जाएगी, यह सच नहीं है.उन्होंने कहा, ''अभी तक पता नहीं है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वालों में इम्युनिटी बन रही या नहीं और अगर बन भी रही है तो ये नहीं पता है कि कब तक प्रभावी रहेगी.सोमवार को लंदन के किंग्स कॉलेज के वैज्ञानिकों ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की थी और इसमें बताया था कि कोरोना से ठीक हुए मरीज़ों में बनी इम्युनिटी छोटी अवधि की लिए हो सकती है.वैज्ञानिकों ने 96 लोगों पर अध्ययन किया कि कैसे शरीर एंटीबॉडीज के ज़रिए स्वाभाविक रूप से कोरोना का सामना करता है और यह कितने दिनों तक टिकता है. मतलब अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कोरोना पीड़ित मरीज़ ठीक होने के बाद कब तक ठीक रह सकते हैं. इस स्टडी में शामिल सभी लोगों में मिले एंटीबॉडीज कोरोना वायरस को रोक सकते थे लेकिन तीन महीने की अवधि में इनका स्तर कम होने लगा था.WHO ने अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि इस बात के सबूत मिले हैं कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे कोविड-19 से आंशिक तौर प्रभावित हुए जबकि जो 10 से ऊपर हैं उनमें भी इसी तरह के लक्षण दिखाई दिए. बच्चे वायरस का संक्रमण किस स्तर तक फैला सकते हैं ये अभी जानना बाक़ी है. |
एनकाउंटर के दौरान पुलिस से लूटी AK 47 विकास दुबे के घर से बरामद Posted: 13 Jul 2020 11:05 PM PDT लखनऊ बीते 2 जुलाई की रात कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस मुठभेड़ के आरोपी और विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। शशिकांत के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। शशिकांत से पूछताछ के आधार पर मुठभेड़ में लूटी गई पुलिस की AK-47 रायफल, 17 कारतूस और इंसास रायफल के 20 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कानपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अभियुक्त शशिकांत उर्फ सोनू को सोमवार देर रात्रि 2:50 बजे चौबेपुर से गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि शशिकांत ने पूछताछ में जानकारी दी कि लूटा गया असलहा उसके और विकास दुबे के मकान में छिपा है। इसी के आधार पर विकास दुबे के घर से एके 47 रायफल और 17 कारतूस और शशिकांत के घर से इंसास रायफल और 20 कारतूस बरामद हुए हैं। ये हथियार मुठभेड़ के दौरान पुलिस से लूटे गए थे। एडीजी ने आगे बताया कि कानपुर एनकाउटंर केस में 21 आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिसमें से अब तक चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि छह आरोपी अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में मारे गए है। उन्होंने बताया कि अभी अन्य 11 की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि विकास दुबे 10 जुलाई को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। |
प्रवासी युवक का मिला शव घर से थोड़ी दूर पर Posted: 13 Jul 2020 11:04 PM PDT सुलतानपुर। कूरेभार थाना क्षेत्र के सेवकरी गांव निवासी परदेश से लौटे युवक की निर्मम हत्या।युवक की लाश घर से थोड़ी दूर मिली है।घटनास्थल पर पहुँची पुलिस कार्रवाई में जुटी है।जानकारी के अनुसार शिव कुमार सिंह(39)हाल ही में परदेश से लौटा था।घर पर उसकी पत्नी और दो पुत्रियां रहतीं थी।अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ गांव में रहता था।बीती रात वह घर से गायब था।सुबह उसका रक्तरंजित शव पाया गया । अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है ।गांव वालों की सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो अंतिम क्रिया की तैयारी की जा रही थी ।पुलिस को देर में सूचना दी गई ।तहरीर भी नहीं मिली है ।लेकिन पूरे घटनाक्रम की सिरे से जांच होगी ।इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । |
रामलीला मैदान जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार Posted: 13 Jul 2020 10:11 PM PDT सुलतानपुर।जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से रामलीला मैदान अतिक्रमण के साथ-साथ तालाब की शक्ल में बदल गया है। जिम्मेदार लोग कुछ करने को तैयार नहीं है। स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत कुड़वार में रामलीला मैदान के नाम से पावर हाउस के सामने जमीन सुरक्षित है। क्षेत्रवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से रामलीला मैदान की बाउंड्री कराने की आवाज उठाई परंतु आवाज हवा तक ही सीमित रह गई। जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था ना होने से तालाब की शक्ल में बदल गया है। बाउंड्री वाल ना बनने से अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है। क्षेत्र के रामसूरत तिवारी, रमेश तिवारी, सत्य नारायण पांडे, दीप कुमार तिवारी ,विजय तिवारी सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव ने जनप्रतिनिधियों से बाउंड्री वाल बनवा कर रामलीला मैदान की जमीन को सुरक्षित कराने की आवाज उठाई है। |
अदिति और राकेश सिंह की विधानसभा सदस्यता खत्म करने की याचिका खारिज Posted: 13 Jul 2020 10:03 PM PDT लखनऊ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कांग्रेस द्वारा अपनी विधायक आदिति सिंह व राकेश सिंह की सदस्यता खत्म करने संबंधी याचिका को बलहीन करार देते हुए खारिज कर दी।विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि प्रकरण के तथ्यों, संबंधित अभिलेखों व सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के आधार पर इस मामले का परीक्षण किया गया। रायबरेली सदर की विधायक आदिति सिंह व हरचंदपुर से विधायक राकेश सिंह पर भारत के संविधान की दसवी अनुसूची के प्रावधान आकर्षित नहीं होते हैं। ऐसे में विपक्षी को दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता से ग्रसित नहीं माना जा सकता। प्रस्तुत याचिका बलहीन होने के कारण निरस्त की जाती है।कांग्रेस ने आदिति सिंह व राकेश सिंह की सदस्यता खत्म कराने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका दाखिल की थी। विधायक आदित्य सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट किया सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं |
कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 लाख के पार Posted: 13 Jul 2020 09:58 PM PDT |
रात्रि गश्त पर निकले पुलिस अधीक्षक Posted: 13 Jul 2020 09:39 PM PDT सुलतानपुर।पुलिस अधीक्षक शिव हरी माणी ने नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु रात्रि चेकिंग में निकलकर थाना धम्मौर क्षेत्र के अन्तर्गत अमेठी बॉर्डर, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत रोडवेज बस अड्डा को चेक किया । पुलिस अधीक्षक ने आने-जाने वाले व्यक्तियो को चेक करते हुए मास्क लगाने के लिए कहा । ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल को सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए व रात्रि गस्त करते समय वाहन का हूटर व लाइट चालू अवस्था में रखे व गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये |
You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |