सुल्तानपुर टाइम्स - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 31, 2020

सुल्तानपुर टाइम्स

सुल्तानपुर टाइम्स


61 मिले कोरोना संक्रमित एंटीजेन किट टेस्ट में 32 और ट्रूनेट टेस्ट में 2

Posted: 31 Jul 2020 11:03 AM PDT

सुलतानपुर।जनपद मे सात सौ के पार पहुंचा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा। जिले में 61 नये मिले कोरोना मरीज। लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में 27 मिले कोरोना पॉजिटिव। एंटीजेन किट टेस्ट में 32 और ट्रूनेट टेस्ट में 2 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि। अब तक 735 लोग हो चुके हैं संक्रमित। जिसमें से  440 कोरोना संक्रमित व्यक्ति  ठीक हो कर घर जा चुके हैं 16 व्यक्तियों की हो चुकी है कोरोना से मौत। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि कोविड केयर हॉस्पिटल में और मरीजों का इलाज हो रहा है

ITI प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

Posted: 31 Jul 2020 06:18 AM PDT

 सुलतानपुर। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  ने अवगत कराया है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुल्तानपुर, कादीपुर एवं लम्भुआ में प्रवेश सत्र 2020 के अन्तर्गत प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक-30.07.2020 से प्रारम्भ है। जनपद सुलतानपुर के राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में माह अगस्त, 2020 से प्रारम्भ प्रशिक्षण सत्र हेतु कोविड-19 महामारी तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये जारी गाइड लाइन्स का पालन करते हुये अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिये वेबसाइट www.scvtup.in को खोलना होगा तथा उस पर बने हुये लिंक "Online Submission of Application for Admission
for Session 2020-21"for Government/Private ITI" पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नम्बर का सत्यापन करना होगा। फार्म भरने के पश्चात् उसे Preview वाले पृष्ठ पर अंकित Proceed For Payment के
लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन भुगतान इण्टरनेट बैंकिंग/ बैंक चालान/UPI/NEFT/RTGS के माध्यम से किया जा सकता है, जिस हेतु स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के पेमेन्ट गेटवे की सुविधा उपलब्ध रहेगी। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्मका प्रिन्ट आउट ले सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु विवरणी ई-फॉर्म में वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी विवरणी को पूर्ण रूप से या आवश्यकता के अनुसारविवरणी का कोई भाग प्रिन्ट कर सकते हैं या डाउनलोड कर सकता है। विशेष नोट-समस्त ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन के प्रिन्ट आउट की दो-2 प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखें। प्रवेश के समय उनसे मांगा जायेगा। सामान्य/पिछड़ा वर्ग हेतु शुल्क रू० 250/- (रू० दो सौ पचास मात्र), अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति हेतु रू० 150/-(रू० एक सौ पचास मात्र) ऑनलाइन आवेदन की सुविधा  23.08.2020 रात्रि 12:00 तक उपलब्ध रहेगी।

प्रदेश मे एक दिन मे 1,15,618 सैम्पल की जांच

Posted: 31 Jul 2020 05:57 AM PDT


लखनऊ।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 1,15,618 सैम्पल की जांच की गयी, जो राष्ट्रीय स्तर पर भी अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक है। इस प्रकार कोविड-19 की जांच में 23 लाख का आकड़ा पार करते हुए प्रदेश में अब तक 23,25,428 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में विगत 24 घंटो में कोरोना के 4,453 नये मामले आये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 34,968 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 48,663 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अन्तर्गत कुल 3660 पूल की जांच की गयी, जिसमें 3358 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 302 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही के अन्तर्गत 2,04,290 सर्विलांस टीम द्वारा 1,47,08,791 घरों के 7,44,89,777 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 5,54,614 लोगों को कंट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी।श्री प्रसाद ने बताया कि उन्होंने बताया कि सभी जनपदों में स्टैटिक बूथ बनाये गये है जहां पर कोई भी व्यक्ति जाकर अपनी जांच करा सकता है। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते है। ई-संजीवनी प्लेटफार्म पर डाॅक्टरों द्वारा दी गयी सलाह एवं बताई गई दवाई की पर्ची का प्रिंटआउट निकाला जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस टेलीमेडिसिन के पर्चें पर सरकारी अस्पतालों से भी दवाएं ली जा सकती है।  

कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 674 जिसमे 430 मरीज ठीक हो गये तथा 16 व्यक्ति की मृत्यु

Posted: 31 Jul 2020 03:46 AM PDT

सुलतानपुर।  अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2117 व्यक्तियो मे से 2116 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया , तथा 01 व्यक्ति शेष है | ग्रामीण क्षेत्रो मे 125246 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र मे 1775 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 983 व 13 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है,  तथा 01 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया।     उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है। शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-02 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित स्थान पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाये की गयी है| नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियो का गठन करके साफ - सफाई,सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है | अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 815 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2424 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 598 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1272 गिरफतारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 17427 नमूना लिया गया जिसमे से 16682 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 745 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 674 है, जिसमे से 430 मरीज ठीक हो गये तथा 16 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 228 मरीज का इलाज चल रहा है।

भाग्य को कोसने के बजाय वोट की ताकत से करे मोस्ट बहुजन अपना भविष्य निर्माण: श्यामलाल

Posted: 31 Jul 2020 02:27 AM PDT


सुलतानपुर। भदैयाँ ब्लॉक के न्याय पंचायत बरुई में "सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो" का न्याय पंचायत स्तरीय सम्मेलन अमृतलाल निषाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।     सम्मेलन में दुखिया-दुखिया, भाई-भाई के सिद्धांत पर काम करते हुए मोस्ट (बहुजन) के वक्त जरूरत पर साथ-साथ चलने व आपसी सहयोग का संकल्प लिया गया। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि भाग्य को कोसने के बजाय वोट की ताकत को पहचाने और अपने में से ही नेतृत्व तैयार करें, क्योंकि आप लोगों की जो समस्याएं हैं उसका समाधान आप लोगों को ही करना होगा।डिप्टी डायरेक्टर "बौद्धाचार्य' राजकुमार गौतम ने  कहा कि मोस्ट बहुजन की 90% समस्याएं स्थानीय है जिनका समाधान जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाता है, मोस्ट बहुजन समाज संगठित होकर अपना जनप्रतिनिधि बनाये बिना नाली, नाबदान, खड़ंजा जैसी स्थानीय समस्याओं में उलझकर अपना धन और समय बर्बाद करते रहेंगे।  सचिव रविकांत निषाद ने कहा कि मोस्ट बहुजन में  सहयोग की भावना से काम करते हुए बहुमत का समाज बनाया जाएगा।जिला संयोजक जीशान अहमद ने स्थानीय स्तर पर नेतृत्व करने के लिए मोस्ट संगठन से जुड़ने की अपील की।ऊ  सम्मेलन में राम लगन गौतम, दिनेश वर्मा, राम बहादुर, संजीव कुमार पाल, अजय कुमार पाल, गया प्रसाद निषाद, बंशराज ठेकेदार, विक्रमाजीत यादव, दिल बहादुर, अनिल विस्वकर्मा, दिवाकर पाल, नन्हे धुरिया कृष्ण कुमार, अखिलेश यादव, अमर बहादुर निषाद, वीरेन्द्र कुमार, समरजीत, जितेंद्र निषाद, प्रियांश, सुनील कुमार, उमेश निषाद, जय प्रकाश निषाद, बलराम पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए सीएम

Posted: 31 Jul 2020 12:57 AM PDT


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह  अवनीश कुमार अवस्थी ने  लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिए धन की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनपदों में इसके लिए अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा है कि 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों को 3 करोड़ रुपये तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों को 5 करोड़ रुपये तत्काल उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने कहा है कि जनपद स्तर पर कोविड-19 की उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस धनराशि का व्यय जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कमेटी की संस्तुति पर किया जाए।श्री अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये है कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को कोविड चिकित्सालय में बेड उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा है कि एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी कोविड अस्पतालों में सीनियर डाॅक्टरों द्वारा राउण्ड लिया जाए। कोविड चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल की श्रेणी के आधार पर वेन्टिलेटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। होम आइसोलेशन के मरीजों की माॅनीटरिंग के लिए तकनीक का उपयोग किया जाए। मेडिकल टेस्टिंग में और वृद्धि करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक टेस्ट निरन्तर किये जाएं आर0टी0पी0सी0आर0 से 40 हजार टेस्ट तथा रैपिड एण्टीजन टेस्ट विधि से 65 हजार टेस्ट प्रतिदिन किये जाएं।



अयोध्या प्रधानमंत्री के आगमन के चलते पड़ोसी जिले भी अलर्ट पर

Posted: 30 Jul 2020 11:57 PM PDT

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के चलते यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह टाइट किया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों की माने तो प्रधानमंत्री के आने से एक दिन पहले ही अयोध्या से सटी सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा और शहर की तरफ आने वाले हर छोटे-बड़े मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस का सख्त पहरा लगाया जाएगा।साथ ही अयोध्या जिले के पड़ोसी जनपद बस्ती, गोंडा, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी आदि में पूर्व में ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। इनके नेतृत्व में इन जनपदों की पुलिस बार्डर पर कड़ी निगरानी रखेगी। वहीं जल मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पीएसी, जल पुलिस की तैनाती की जा रही है।प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर हाईवे समेत अयोध्या के सभी छोटे-बड़े प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाए जाने की तैयारी है। यह सभी आगामी तीन अगस्त से कार्य करना शुरू कर देंगे। चार अगस्त की शाम से अयोध्या में प्रवेश प्रतिबंधित किया जा सकता है। इसके लिए सभी मार्गों पर पूर्व में किए इंतजामों की दोबारा मॉनिटरिंग की जा रही है। अयोध्या में प्रवेश के प्रमुख रास्ते जालपा देवी चौराहा, मोहबरा बाईपास, बूथ नंबर चार, रामघाट, साकेत पेट्रोल पंप, बंधा तिराहा, हनुमान गुफा समेत अन्य छोटे रास्तों को बैरीकेडिंग लगाकर सील करने की तैयारी है। इसके अलावा हाइवे पर भी पूर्व में लगे बैरीकेडिंग पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जाएगी।

कोरोना वैक्सीन को लेकर एस्ट्राजेनेका ने दी खुशखबरी

Posted: 30 Jul 2020 11:21 PM PDT


नई दिल्लीविशेषज्ञ मान चुके हैं कि कोरोना वायरस का अंत अब वैक्सीन से ही होगा, जिसे लेकर अलग-अलग देशों में ट्रायल जारी है। इस बीच दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर खुशखबरी दी है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ पार्टनरशिप में विकसित की जा रही एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन अब तक के ट्रायल में बेहतर नतीजे दिए हैं। एस्ट्राजेनेका ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल में उसे अब तक बहुत अच्छे डेटा मिले हैं। दरअसल, दुनिया में अब तक एक भी कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है मगर वैक्सीन बनाने की रेस में अब तक एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को सबसे आगे माना जा रहा है। क्योंकि इसके शुरुआती ह्यूमन ट्रायल में बेहतर नतीजे सामने आए थे और यह पूरी तरह से न सिर्फ सेफ है, बल्कि इसने इम्यून रिस्पॉन्स भी डेवलप किया। बता दें कि इस वैक्सीन के तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल जारी है। मुख्य कार्यकारी पास्कल सोरियट ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, 'वैक्सीन बनाने का काम अच्छी तरह से प्रगति कर रहा है। वैक्सीन के परीक्षण को लेकर हमारे पास अब तक का अच्छा डेटा है। हमें क्लिनिकल ट्रायल में प्रभावकारिता दिखाने की जरूरत है, मगर अब तक की बात करें तो काफी अच्छे परिणाम आए हैं।

24 घंटे में 55 हजार केस और 779 मौतें कोरोना के

Posted: 30 Jul 2020 11:24 PM PDT


नई दिल्ली,  कोरोना वायरस ने शुक्रवार को एक दिन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक दिन में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 55 हजार पार कर गया। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079  पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 779 लोगों की मौतें हुई हैं।स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस का एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 मामले आने से देश में कोरोना के कुल मामले 16 लाख पार कर 16,38,871 हो गए। कोरोना वायरस के कुल 16,38,871 मामले में एक्टिव केसों की संख्या 5,45,318 है। वहीं, अब तक 35,747 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा, 10,57,806 पूरी तरह से कोरोना को मात दे चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों का अध्ययन से यह बात सामने निकलकर आई है कि सिर्फ जुलाई में दस लाख से अधिक पॉजिटिव केस भारत में सामने आए हैं। 30 जून तक यानी शुरुआती चार महीनों की बात करें तो देश में कोरोना के कुल 5.68 लाख केस थे। वहीं, आज इसकी संख्या बढ़कर 16  लाख पार हो गई है।

35 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

Posted: 30 Jul 2020 10:11 PM PDT


सुलतानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि 28 जुलाई को जनपद से कोरोना सैंपल जांच हेतु लखनऊ  लैब को भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट 30 जुलाई कल रात को प्राप्त हुई जिसमें 245 सैम्पलों का परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुआ तथा 35 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिसमें जनपद के किराना मंडी निवासी कृष्णानगर दरियापुर निवासी चुनहा करौंदिया  निवासी दरियापुर कोतवाली नगर कुड़वार बाजार दुबेपुर शास्त्री नगर मेजरगंज काली माता मंदिर निवासी हैं । इन व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है इन लोगों को इलाज हेतु कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है

पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लॉक डाउन का लिया जायजा

Posted: 30 Jul 2020 09:54 PM PDT


सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने जनपद मे नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव/नियंत्रण व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शांति व्यवस्था को लेकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में उपजिलाधिकारी सदर रामजीलाल, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला प्र0नि0 को0नगर मय भारी पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त करते हुए लॉक डाउन का जायजा लिया  । लाउडहेलर के माध्यम से आगामी त्यौहार को आमजनमानस अपने घर पर रहकर ही मनाएगें, सामूहिक रुप में मनाने की इजाजत नही । जनपद मे धारा-144 लागू है।  जनता के लोगो को लाकडाउन तथा कोरोना वायरस के संक्रमण बचाव के सम्बंध में जागरुक किया  तथा बताया गया कि लॉकडाउन का पालन करे व मास्क का प्रयोग करे । सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलने हेतु अपील की ।

Post Bottom Ad

Pages