प्राइमरी का मास्टर ● इन |
- फतेहपुर : मॉड्यूल (ध्यानाकर्षण, आधारशिला एवं शिक्षण संग्रह) पर आधारित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश जारी, देखें
- मऊ में छात्र की मौत के बाद प्रशासन सख्त, बीएसए सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज, प्रधानाध्यापक निलंबित
- कासगंज : एनपीएस के खातों की हुई रीमैपिंग, एनएसडीएल करेगी सुधार, एक्टिव किए गए सभी खाते
- फर्जी उर्दू टीचरों को वसूली की नोटिस होगी जारी, बर्खास्तगी के 15 माह बाद आया विभाग को होश
- चेतावनी के बाद भी 47 शिक्षकों ने नहीं दिए दस्तावेज, बड़े फर्जीवाड़े की आशंका
- आरटीई प्रवेश : दूसरे चरण की लॉटरी आज, तीसरे चरण के लिए 17 जुलाई से करें आवेदन
- स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं का समय तय, प्री-प्राइमरी के लिए 30 मिनट और पहली से आठवीं तक 45 मिनट तय
- फतेहपुर : आरटीई के दाखिले को 17 जुलाई से करें ऑनलाइन आवेदन, गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेश का मामला
- लखीमपुर खीरी : बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर दर्ज कराकर वेतन रिकवरी के आदेश
- प्रतापगढ़ : फर्जी डिग्री पर सात साल से नौकरी कर तीन शिक्षकों को बीएसए ने किया बर्खास्त
- CBSE 10th Result 2020 Live : जारी हुआ सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, ऐसे जाने अपना रिजल्ट
- फतेहपुर : अवशेष ARP चयन हेतु 16 और 17 जुलाई को होने वाली माइक्रोटीचिंग हेतु अर्ह शिक्षकों की सूची जारी, क्लिक करके देखें सूची।
Posted: 14 Jul 2020 11:19 PM PDT |
मऊ में छात्र की मौत के बाद प्रशासन सख्त, बीएसए सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज, प्रधानाध्यापक निलंबित Posted: 14 Jul 2020 06:48 PM PDT मऊ में छात्र की मौत के बाद प्रशासन सख्त, बीएसए सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज, प्रधानाध्यापक निलंबित उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में प्राथमिक विद्यालय का गेट गिरने के मामले में मृत बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी त्रिपाठी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में बीएसए के साथ गांव के प्रधान, प्रधानाध्यापक, जेई और सेक्रेटरी को भी नामजद किया गया है। दूसरी ओर बीएसए ने एबीएसए की रिपोर्ट पर स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश यादव को निलंबित कर शिक्षा मित्र की संविदा समाप्त करने का नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार, घोसी कोतवाली क्षेत्र के बेलभद्रपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को किताब वितरण का कार्य होना था, इसके चलते प्रधानाध्यापक ने छात्रों को बुलाया था। लेकिन खुद प्रधानाध्यापक देर से विद्यालय पहुंचे। इस दौरान स्कूल पहुंचे छात्र खेलने लगे। खेलने के दौरान गांव निवासी राजवीर सहित तीन छात्र स्कूल के गेट पर झूला झुलने लगे। तभी गेट ढह गया, हादसे में चारों बच्चे ढहे गेट के मलबे में आकर दब गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। |
कासगंज : एनपीएस के खातों की हुई रीमैपिंग, एनएसडीएल करेगी सुधार, एक्टिव किए गए सभी खाते Posted: 14 Jul 2020 06:43 PM PDT एनपीएस के खातों की हुई रीमैपिंग, एनएसडीएल करेगी सुधार, एक्टिव किए गए सभी खाते कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के न्यू पेंशन खाताधारकों को अब राहत मिलती दिखाई दे रही है। शिक्षकों के खातों से हुई करोड़ों रुपये की अनियमितता में सुधार किया गया है। शिक्षा विभाग और कोषागार की संयुक्त पहल से एनपीएस (नेशनल पेंशन सिस्टम) के खातों की रीमैपिंग हो गई है। अब रिपोर्ट मुंबई एनएसडीएल (नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड) को भेज दी गई है। शिक्षा विभाग में वर्ष 2004-05 से पेंशन स्कीम खत्म कर दी गई है। शिक्षकों ने इसके लिए संघर्ष किया। वर्ष 2017 में न्यू पेंशन स्कीम लागू कर शिक्षकों के खाते खुलवाए गए। इसके तहत शिक्षकों ने खाते खोलकर पत्रावली जमा की, लेकिन तत्कालीन लेखा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी मुसीबत बन गई। बेसिक शिक्षा के लेखा विभाग की बजाय कोषागार की आईडी से एनपीएस खाते लिंक हो गए और शिक्षकों के खातों में धनराशि नहीं पहुुंची। पिछले दिनों ही बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई तो शिक्षा विभाग और कोषागार में खलबली मच गई। दोनों विभागों की संयुक्त पहल से स्थिति काफी हद तक सुधर गई है। एनपीएस के खातों की रीमैपिंग कर दी गई है। अब सभी खाते एनएसडीएल मुंबई की वेबसाइट पर भेजे गए हैं। क्योंकि दो विभागों की आईडी की गड़बड़ी का सुधार एनएसडीएल करेगी। एक्टिव किए गए सभी खाते एनपीएस के निष्क्रिय खाते सक्रिय कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई आईडी से खातों को लिंक करते हुए कोषागार ने खाते एक्टिव किए हैं। सभी खाते एक्टिव होने की सूचना भी वेबसाइट पर प्रदर्शित होने लगी है। हालांकि धनराशि अभी शून्य ही है। - एनपीएस के सभी खातों में सुधार कराया गया है। खाते एक्टिवेट कर दिए गए हैं। जल्द ही शिक्षकों के खातों में धनराशि पहुंच जाएगी। - सुरेश कुमार, लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा। - एनपीएस के खातों की रीमैपिंग कराई गई है। एनएसडीएल को अनुरोध भेज दिया गया है। संभावना है कि जल्द ही सुधार हो जाएगा। - संदीप कुमार, कोषाधिकारी। |
फर्जी उर्दू टीचरों को वसूली की नोटिस होगी जारी, बर्खास्तगी के 15 माह बाद आया विभाग को होश Posted: 14 Jul 2020 06:34 PM PDT फर्जी उर्दू टीचरों को वसूली की नोटिस होगी जारी, बर्खास्तगी के 15 माह बाद आया विभाग को होश जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों पर वर्षों से नौकरी कर रहे आठ उर्दू शिक्षकों से वेतन के रूप में ली गयी धनराशि के रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बर्खास्तगी के 15 माह बाद एडीएम ने सभी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग से उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। परिषदीय स्कूलों में वर्ष 2016 में हुई उर्दू शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ था। मोअल्लिम व अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए गए थे। तत्कालीन बीएसए राजेंद्र सिंह ने अप्रैल 2019 में आठ शिक्षकों को बर्खास्त किया था। उसके बाद से प्रक्रिया अटक गई थी। अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में बर्खास्त उर्दू शिक्षकों पर कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद 4 जुलाई की रात सभी के खिलाफ सम्बन्धित थानों में केस दर्ज कराया गया था। अब एडीएम ने सभी से नियुक्ति अवधि में लिए गए वेतन की रिकवरी का आदेश दिया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सभी फ़ज़ीर् उर्दू शिक्षकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। |
चेतावनी के बाद भी 47 शिक्षकों ने नहीं दिए दस्तावेज, बड़े फर्जीवाड़े की आशंका Posted: 14 Jul 2020 06:22 PM PDT चेतावनी के बाद भी 47 शिक्षकों ने नहीं दिए दस्तावेज, बड़े फर्जीवाड़े की आशंका बुधवार तक का मौका, दोपहर बाद लापरवाहों पर होगी कार्रवाई विस्तार कासगंज : बेसिक शिक्षा विभाग में चल रहे फर्जीवाड़े की जांच में शिक्षकों की लापरवाही संदेह बढ़ा रही है। जांच के लिए जिले के 47 शिक्षकों ने अपने दस्तावेज शिक्षा विभाग को नहीं दिए हैं। बार-बार चेतावनी के बाद भी दस्तावेज न देने पर विभाग ने लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है कि बुधवार दोपहर तक दस्तावेज नहीं दिए तो वेतन रोकते हुए विभागीय कार्रवाई कर दी जाएगी। इस नोटिस के बाद भी मंगलवार को लापरवाह शिक्षक दस्तावेज जमा करने नहीं पहुंचे। अनामिका प्रकरण के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े की जांच तेजी के साथ की जा रही है। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच चल रही है। अब तक लगभग 35 प्रतिशत शिक्षामित्रों ने अभी दस्तावेज नहीं दिए हैं। उन्हें फिलहाल बुधवार तक का समय दिया गया है, लेकिन शिक्षा विभाग के 47 शिक्षक ऐसे पाए गए हैं जो बार बार चेतावनी और निर्धारित समय गुजरने पर भी दस्तावेज नहीं दे रहे। अनामिका शुक्ला के बाद सामने आया नया मामला, एक डिग्री पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक, ऐसे हुआ खुलासा इन्हें पहले तीन जुलाई तक का समय दिया गया था फिर छह जुलाई तक समय बढ़ाया। उसके बाद 10 जुलाई का अंतिम मौका दिया। फिर भी जब लापरवाह शिक्षकों ने दस्तावेज नहीं दिए तो अब शिक्षा विभाग ने सोमवार को इन सभी लापरवाहों को नोटिस जारी कर दिया। बुधवार दोपहर तक का अंतिम समय दिया गया है। शिक्षकों की यह लापरवाही फर्जीवाड़े का संदेह बढ़ा रही है। |
आरटीई प्रवेश : दूसरे चरण की लॉटरी आज, तीसरे चरण के लिए 17 जुलाई से करें आवेदन Posted: 14 Jul 2020 06:02 PM PDT आरटीई: दूसरे चरण की लॉटरी आज, तीसरे चरण के लिए 17 जुलाई से करें आवेदन लखनऊ | शिक्षा का अधिकार अधिनियम 'आरटीई के तहत निजी स्कूलों में होने वाले दाखिलों के लिए दूसरे चरण की लॉटरी बुधवार को निकाली जाएगी। दूसरे चरण में दाखिले के लिए 4200 अभिभावकों ने आवेदन किया है। लॉटरी में चयन के बाद बेसिक शिक्षा विभाग चयनित अभिभावकों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराया इसके बाद दाखिले की प्रकिया शुरू की जाएगी। वहीं, पहले चरण में चयनित छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 'आरटीई' के तहत शहर के निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर गरीब और दुर्बल वर्ग के अभिभावकों के बच्चों के दाखिले किए जाते हैं। शहर के 750 स्कूलों की 12040 सीटों पर दाखिले के लिए इस साल पहले चरण में 8874 बच्चों का चयन के मुताबिक बुधवार को लॉटरी प्रक्रिया किया गया था जबकि दूसरे चरण की होने के बाद इन आवेदनों का सत्यापन आवेदन प्रक्रिया में 4200 आवेदन किया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी। आए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों तीसरे चरण के लिए 17 जुलाई से करें आवेदन आरटीई के तहत वार्षिक एक लाख या उससे कम आमदनी वाले दुर्बल और गरीब वर्ग के अभिभावकों के बच्चों का दाखिला आरटीई के तहत शहर के निजी स्कूलों में कराया जाता है। 17 जुलाई से आवेदन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। अभिभावक rte25.upsdc.gov.in पर लॉगिन करें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कूल में दाखिले के लिए बच्चे की 450 रु. मासिक फीस स्कूलों को और 5 हजार रु.कॉपी किताबों के लिए सरकार की ओर से अभिभावकों को दिए जाते हैं। पहले चरण के आवेदनों के सत्यापन में रोड़ा बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार शहर में 100 से अधिक हॉटस्पॉट होने की वजह से सत्यापन कार्य पूरा नहीं हो पाया था करीब 30 प्रतिशत आवेदनों के सत्यापन अभी नहीं हो पाए हैं। सत्यापन में लगे कर्मचारी हॉटस्पॉट होने की वजह उन क्षेत्रों में जाने से गुरेज कर रहे हैं। हालांकि जितने छात्रों के दस्तावेज और भौतिक सत्यापन हो गए हैं, उनके दाखिले की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। |
स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं का समय तय, प्री-प्राइमरी के लिए 30 मिनट और पहली से आठवीं तक 45 मिनट तय Posted: 14 Jul 2020 06:59 PM PDT स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाओं का समय तय, प्री-प्राइमरी के लिए 30 मिनट और पहली से आठवीं तक 45 मिनट तय छात्रों को अब हर दिन अधिकतम तीन घंटे ही ऑनलाइन पढ़ा सकेंगे स्कूल मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ऑनलाइन कक्षाओं के लिए दिशानिर्देश जारी किये। अलग-अलग कक्षाओं के लिए समयसीमा की सिफाारिश की मानव संसाधन और विकास मंत्रालय ने कोविड महामारी के बीच विद्यालयों द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। मानव संसाधन और विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज नई दिल्ली में ऑनलाइन डिजिटल शिक्षा के दिशानिर्देश प्रज्ञाता जारी किया। दिशानिर्देशों में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं का समय निर्धारित किया गया है। मंत्रालय ने सलाह दी है कि प्री-प्राइमरी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा प्रतिदिन तीस मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन 45-45 मिनट के दो सत्र से ज्यादा नहीं होंगे। दिशानिर्देशों में छात्रों के समग्र मानसिक विकास पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों के लिए प्रतिदिन 45-45 मिनट के अधिकतम चार सत्र निर्धारित किए गए हैं। श्री पोखरियाल ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण विद्यालय बंद करने पड़े हैं जिसका असर देश के 24 करोड़ से ज्यादा बच्चों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रज्ञाता दिशानिर्देश सीखने वाले बच्चों को ध्यान में रख कर तैयार किए गए हैं जो घरों में रहकर पढ़ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ये दिशानिर्देश डिजिटल शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेंगे और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। उन्होंने कहा कि ये दिशानिर्देश विद्यालय प्रमुखों, अध्यापकों, अभिभावकों और छात्रों के लिए प्रासंगिक और लाभदायक होंगे। दिशानिर्देश राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के वैकल्पिक शैक्षिक कार्यक्रम के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। इसमें डिजिटल उपकरण इस्तेमाल करने वाले और नहीं करने वाले दोनों तरह के बच्चों का ध्यान रखा गया है। |
Posted: 14 Jul 2020 04:49 PM PDT फतेहपुर : आरटीई के दाखिले को 17 जुलाई से करें ऑनलाइन आवेदन, गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेश का मामला। फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग आरटीई (राइट टू एजुकेशन) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिले के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। 17 जुलाई से 10 अगस्त तक अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर पसंदीदा स्कूल में बच्चे का दाखिला करा सकते हैं। तीसरे चरण की प्रक्रिया में आवेदन के बाद 11 और 12 अगस्त को आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। 14 अगस्त को लाटरी सिस्टम से स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। 30 अगस्त तक विभाग पात्र बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराएगा। इससे पहले दो चरणों में 1057 अभिभावकों ने आवेदन किया था। इनमें 382 आवेदन रद्द हो गए थे। पहले चरण के 525 बच्चों का स्कूलों में प्रवेश कराया जा चुका है। दूसरे चरण के आवेदकों को भी स्कूलों का आवंटन हो चुका है। स्कूलों में प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया चल रही है। बीएसए देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया का अंतिम चरण है। इसके बाद फिर मौका नहीं मिलेगा। |
Posted: 14 Jul 2020 04:36 PM PDT लखीमपुर खीरी : बीएड की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे दो शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर दर्ज कराकर वेतन रिकवरी के आदेश। लखीमपुर खीरी : : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हासिल करने के मामले में दो और शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। दोनों शिक्षकों की तैनाती सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भरतपुर और मितौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुनिया ग्रंट में थी। बीएसएफ बुद्ध प्रिया सिंह ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश संबंधित ब्लॉकों के बीईओ को दिए हैं। दोनों बर्खास्त शिक्षकों से वेतन की रिकवरी करने की कार्रवाई भी की जाएगी। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड सत्र 2004-05 में फर्जी एवं टेंपर्ड प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों का मानव संपदा पोर्टल से मिलान करके उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शासन ने इस मामले की जांच एसआईटी से कराई थी। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में आगरा विश्वविद्यालय के तहत एसएफ एजुकेशन शिकोहाबाद से बीएड सत्र 2004-05 में जारी बीएड प्रमाण को फेक करार दिया था, जिसके बाद 2823 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई शुरू हो गई थी। बीएसए ने बताया कि जनपद में 342 संदिग्ध अभिलेखों वाले अध्यापकों की सूची उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें लखीमपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भरतपुर में तैनात प्रधानाध्यापक पुष्पा देवी निवासी छाउछ का नाम भी क्रमांक 616 पर शामिल था। शिक्षिका ने 28 अगस्त 2010 को कार्यभार ग्रहण किया था। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद नोटिस देकर जवाब मांगा गया, लेकिन शिक्षिका निर्धारित समय पर साक्ष्य सहित जवाब प्रस्तुत नहीं कर सकी। दूसरे शिक्षक ओमप्रकाश सिंह की तैनाती मितौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमुनिया ग्रंट में थी। इस शिक्षक का नाम भी एसआईटी द्वारा तैयार की गई फर्जी छात्रों की सूची में ৪ 91 क्रमांक पर शामिल पाया गया। बीएसए ने बताया कि इस शिक्षक ने भी 2004-05 में जेएस कॉलेज आफ एजूकेशन शिकोहाबाद फिरोजाबाद की फर्जी बीएड डिग्री पर विशिष्ट बीटीसी चयन 2008 में नौकरी हासिल कर ली थी। प्रशिक्षण के बाद ओमप्रकाश सिंह को प्राथमिक विद्यालय जमुनिया ग्रंट में तैनाती मिली थी। बीएसए ने बताया कि शिक्षक को नोटिस देकर ठोस साक्ष्य सहित जवाब मांगा था, लेकिन शिक्षक ने अपने पक्ष में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद दोनों शिक्षकों की सेवा नियुक्ति की तिथि से शून्य कर दी गई है। एफआईआर दर्ज कराकर वेतन की रिकवरी के आदेश लखीमपुर के भगवानपुर और मितौली के जमुनिया ग्रंट में थी तैनाती "दोनों शिक्षकों के खिलाफ संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश बीईओ को दिए हैं। दोनों शिक्षकों को दिए गए वेतन की रिकवरी की जाएगी, जिसके लिए आगणन किया जा रहा है। -बुद्ध प्रिय सिंह, बीएसए |
प्रतापगढ़ : फर्जी डिग्री पर सात साल से नौकरी कर तीन शिक्षकों को बीएसए ने किया बर्खास्त Posted: 14 Jul 2020 03:43 PM PDT प्रतापगढ़ : फर्जी डिग्री पर सात साल से नौकरी कर तीन शिक्षकों को बीएसए ने किया बर्खास्त। प्रतापगढ़ : : फर्जी डिग्री पर सात साल से नौकरी कर रहे तीन प्राथमिक शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। उनके खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग में बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने वाले तीनों शिक्षकों को जांच के दौरान पकड़ा गया। तीनों ने नौकरी पाने के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2004 05 में जारी बीएड की डिग्री लगाई थी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कडरौ के शिक्षक सुभाष चंद्र को 29 सितंबर 2015 को नौकरी मिली थी। संडवा चंद्रिका ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पाटन में तैनात अरुण कुमार मिश्र को 20 फरवरी 2013 और सिंगापुर के प्राथमिक विद्यालय हुडा में तैनात विशाल प्रताप सिंह को 20 फरवरी 2013 को नौकरी मिली थी। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जांच में तीनों शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाई गई। उन्हें बर्खास्त करने के बाद एफआईआर कराने का निर्देश दिया गया है। |
CBSE 10th Result 2020 Live : जारी हुआ सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, ऐसे जाने अपना रिजल्ट Posted: 15 Jul 2020 12:32 AM PDT CBSE 10th Result 2020 Live : जारी हुआ सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, ऐसे जाने अपना रिजल्ट CBSE 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा के नतीजे जारी किए। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults.nic.in, cbse.nic.in व results.nic.in है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दसवीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई भी दी। इस साल दसवीं कक्षा के लिए 18.8 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) और डिजरिजल्ट्स ( DigiResults ) ऐप से भी चेक कर सकेंगे। CBSE Results 2020: APP पर यूं चेक करें रिजल्ट स्टूडेंट्स UMANG Mobile Platform और DigiResults से नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि उमंग ऐप एंड्रायड, आईओएस, और विंडो बेस्ड स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। वहीं डिजिरिजल्ट सिर्फ एंड्रायड मोबाइल ऐप है। इन एप्स को डाउनलोड कर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। IVRS सिस्टम से यूं चेक करें रिजल्ट - अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। - इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी। SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका - 12वीं के रिजल्ट के समय जारी किया गया था ये नंबर सीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट के दौरान SMS से रिजल्ट जारी करने का नंबर जारी किया था। हो सकता है कि बोर्ड 10वीं के लिए नया नंबर जारी करे या फिर 12वीं वाला नंबर ही रहने दे। ● 12वीं वाले छात्र ऐसे चेक कर रहे थे अपना रिजल्ट अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse12 और भेज दें 7738299899 पर। उदाहरण - जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है तो आपको मैसेज करना होगा - cbse12 1234567891 सीबीएसई ने सोमवार को बिना सूचना दिए 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर सबको चौंका दिया था। 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा। 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह से ही परिणाम जारी होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन मंगलवार को परीक्षा परिणाम जारी होने की खबर का सीबीएसई ने खंडन किया। इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बुधवार (आज) को परीक्षा परिणाम जारी होने की बात कही। सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं की मेरिट सूची नहीं जारी की। 10वीं की मेरिट सूची जारी होगी या नहीं, इसके बारे में सीबीएसई ने कुछ नहीं बताया है। इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे एब्रीविएशन शब्द देखने को मिलेंगे। RT का मतलब रिपीट थ्योरी होता है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग पास होना होता है। RT वाले स्टूडेंट्स को थ्योरी का पेपर फिर से देना होगा। लेकिन 10वीं में ये एब्रीवेशन देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 10वीं में कम्युलेटिव स्कोर देखा जाता है। ● RW का मतलब रिजल्ट विदहेल्ड Result Withheld । यानी कुछ कारणों से रिजल्ट रोका जाना। ● RL मतलब रिजल्ट लेटर (Results Later)। यानी इनका रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। ● COMP मतलब कंपार्टमेंट। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, पासिंग मार्क्स (33) हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखा जाएगा। ● ER का मतलब एसेंशियल रिपीट। इस बार फेल की जगह यही शब्द लिखा होगा। एसेंशियल रिपीट मतलब जिन्हें अनिवार्य तौर पर अगले साल फिर से सभी विषयों की परीक्षा में बैठना होगा। ● XXXX का मतलब होगा इंम्प्रूवमेंट। ◆ इस बार सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया कि वो मार्कशीट में FAIL लिखने की बजाय Essential Repeat लिखा जाएगा ◆ सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर नजर रहेगी। 12वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया। यहां 98 फीसदी बच्चे पास हुए। अब देखना होगा कि 10वीं का रिजल्ट कैसा रहता है। दिल्ली के छात्रों के रद्द हुए थे पेपर- आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हुई थीं। जिसमें 10वीं का अंतिम पेपर 18 मार्च को था। दिल्ली के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस से पहले दंगा भड़का था जिस कारण से सीबीएसई पूर्वी दिल्ली के परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं थी। दिल्ली के इन इलाकों की परीक्षाएं पहले कराई जानी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीएसई ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए 10वीं और 12वीं परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया था। ऐसे में दिल्ली के सीबीएसई 10वीं के छात्रों का रिजल्ट इंटरलनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असाइनमेंट वर्क के आधार पर जारी किया जाएगा। सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि सीबीएसई 12वीं के छात्र जो असेसमेंट मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें बाद में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा जबकि 10वीं के छात्रों का यह असेसमेंट से जारी किया गया रिजल्ट ही अंतिम रिजल्ट होगा। सीबीएसई 10वीं के नतीजे आज होंगे जारी, मानव संसाधन विकास मंत्री ने दी जानकारी। नई दिल्ली :: सीबीएसई की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी। निशंक ने ट्वीट किया, 'बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण, सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को आएगा। |
Posted: 14 Jul 2020 10:23 AM PDT |
You are subscribed to email updates from प्राइमरी का मास्टर ● इन | Primary Ka Master | District News | Basic Shiksha | Shikshamitra. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |