दिव्य रश्मि न्यूज़ चैनल |
- 24 घंटे में रिकॉर्ड 2803 मरीज मिले, 1683 स्वस्थ हुए और 11 लोगों की जान गई, सीएम ने डिमांड बेस्ड टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए
- बैकुंठपुर में 50 घर बह गए,14 पंचायतों की 2 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित
- दरवाजा नेपाल की ओर तो खिड़की नोमेंस लैंड की तरफ, चोरी-छिपे होती है प्रतिबंधित शराब की तस्करी
- पैर में गाेली लगने पर भी 3 पाक सैनिकाें काे मार गिराया, 11 दिनों तक जख्मी हालत में चलकर साथियों के पास पहुंचे थे सूबेदार मेजर शत्रुघ्न
- पीरटांड़ में बच्चों का किया गया टीकाकरण
- अमरूद बागान में 6 दिनों से जलजमाव झेल रहे लोग सड़क पर उतरे, निगम के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी
- कैमूर में कट्टा भिड़ा दुकानदार व सहयोगी को पीट लैपटॉप, मोबाइल और 35 हजार रुपए लूटे
- अमरूद बागान में 6 दिनों से जलजमाव झेल रहे लोग सड़क पर उतरे, निगम के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी
- मुजफ्फरपुर में 129 नए मरीज, एक और की गई जान, नीतीश बोले- डिमांड बेस्ड टेस्टिंग बढ़ाएं
- भागलपुर में रिकॉर्ड 149 मरीज मिले, तीन की मौत; नीतीश बोले- डिमांड बेस्ड टेस्टिंग बढ़ाएं
- झूठ और दुष्प्रचार को ही राजनीति मान बैठे हैं राहुल गांधी: संजय जायसवाल
- पेड़ से लटके बुजुर्ग ने मदद की गुहार लगाई, डीएम ने हाथ पकड़कर नाव पर चढ़ाया
- चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा, कहा- अस्पताल से गायब कोरोना मरीज को ढूंढ़े सरकार
- बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगी 6-6 हजार रुपए की सहायता, अपडेट हो रही सूची
- पटना में जलजमाव वाले इलाके की हुई पहचान, पानी निकालने की नहीं हो पाई व्यवस्था
- पटना में मेयर गुट के हमले का जवाब देने की तैयारी में विपक्षी खेमा, 5 दिन बाद होने वाले अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर तेज हुई सियासत
- पटना सिटी में कोरोना संक्रमित युवक ने पंखे से झूलकर दे दी जान, शव उठाने 12 घंटे देरी से पहुंचा प्रशासन
- आधा दर्जन हत्या के आरोपी पीपुल्सवार के इंदल चौहान को बाइक सवारों ने सरेआम भून डाला
- पीएनबी लूट का एक आरोपी बेउर से गिरफ्तार, 3 लाख नकद बरामद; जमीन खरीदने के लिए रखे थे रुपए
- दैनिक पंचांग एवं राशिफल 26 - जुलाई - 2020
- ऑनलाईन ‘पत्रकार संवाद’कार्यक्रम में 10 राज्यों के 54 पत्रकारों का सहभाग !
- नहीं रहें जाने माने शिक्षाविद डा० जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक आदरणीय डा० उत्तम कुमार सिंह|
- कब तक कहें
- 5 दिनों से जलजमाव झेल रहे लाेगाें ने 3 घंटे शेरपुर में एनएच-28 पर ठप रखा आवागमन
- नगर निगम में विद्वानों की कमी नहीं |
| Posted: 25 Jul 2020 11:22 PM PDT देश में जहां अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है वहीं बिहार में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। हालांकि, इसका असर नहीं दिख रहा है। कोरोना को रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 2803 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 1683 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इस दौरान 11 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। बिहार में अब तक कोरोना के 36314 मरीजों की पुष्टि हुई है। अच्छी बात यह है कि 24520 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 232 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है। अब तक 442125 सैंपल की जांच हुई है। औसतन 12 सैंपल में एक केस पॉजिटिव मिल रहा है। 16% तक गिरा रिकवरी रेट, लेकिन पिछले तीन दिनों में 4% बढ़ा डिमांड बेस्ड टेस्टिंग कराने के निर्देश Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-coronavirus-live-updates-cases-latest-news-patna-munger-rohtas-buxar-nalanda-bhagalpur-july-26-127553720.html |
| बैकुंठपुर में 50 घर बह गए,14 पंचायतों की 2 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित Posted: 25 Jul 2020 11:22 PM PDT बरौली के बाद नारायणी का क्रोध अब बैकुंठपुर में कहर बरपा रहा है। नदी के दबाव से 14 घंटे के भीतर एक-एक कर छह जगहों पर सारण बांध ध्वस्त हो गया है। बैकुंठपुर में अचानक जल प्रलय की स्थिति बन गई है। पानी की तेज धारा ने करीब 50 लोगों को बेघर कर दिया है। वहीं 14 पंचायतों की करीब 2 लाख आबादी बाढ़ से तबाह हो गई है। इस प्रखंड के शेष 8 पंचायत भी नदी के निशाने पर आ गए हैं। उधर बरौली के देवापुर और मांझा पुरैना में शुक्रवार को सारण बांध टूटने के बाद बरौली के सभी 31 पंचायत और मांझा के 4 पंचायत पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ का सैलाव बरौली को डुबोते हुए सिधवलिया प्रखंड में प्रवेश कर गया है। इससे सिधवलिया के शेर, बखरौर, जलालपुर, मटौली, खजुरियां, चांद परना के इलाके जलमग्न हो गए हैं। बरौली से चला बाढ़ का पानी सिधवलिया के रास्ते आज दोपहर तक बैकुंठपुर प्रखंड के दक्षीण-पश्चिम के 8 पंचायतों में प्रवेश कर जाएगा। आपदा ने मिटाई अमीर- गरीब की दूरी चहुंओर लोगों की चीख-पुकार Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/gopalganj/news/50-houses-washed-away-in-baikunthpur-flood-of-2-lakh-population-of-14-panchayats-127550669.html |
| दरवाजा नेपाल की ओर तो खिड़की नोमेंस लैंड की तरफ, चोरी-छिपे होती है प्रतिबंधित शराब की तस्करी Posted: 25 Jul 2020 08:22 PM PDT बिहार के अररिया में शराब तस्करों ने तस्करी का नया तरीका खोज निकाला है। भारत और नेपाल के बीच तनाव के बावजूद ये तस्कर रात में सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं। इन तस्करों ने एक ऐसे घर पर कब्जा कर रखा है, जिसकी खिड़की नो मैंस लैंड पर खुलती है और दरवाजा नेपाल की तरफ। इसी घर की मदद से तस्कर लगातार नशीली दवाएं भारत में सप्लाई कर रहे हैं। भारत और नेपाल के बीच खुली सीमा रहने के कारण और नोमैंसलैंड पर अतिक्रमण कर लिए जाने की वजह से जोगबनी में सीमा स्तंभ संख्या 180/68 का इलाका तस्करी सहित अन्य गतिविधियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। नेपाल की एक झोपड़ी से तस्कर हाथ में नशे की सामग्री की बोरी लेकर आसानी से भारतीय क्षेत्रों मे प्रवेश कर जाता है। कुलदीप स्मारक के मात्र 10 कदमों की दूरी पर नेपाल हाता स्थित एक दुकान वाले घर में इस प्रकार खिड़की बनाई गई है कि रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला, जब एसएसबी का गश्ती वाहन पहुंचता है तब घात लगाए तस्कर आसानी से इसी खिड़की से सामान लेकर चलते बनते हैं। इस्लामपुर में तो सिर्फ नाला ही सीमा चिह्न इस्लामपुर में एक ईंट सोलिंग भी है जहां तस्कर घूमते रहते हैं। यहां से भी आसानी से शराब,नशीली दवाई, सुई और अन्य सामग्री नेपाल से भारत और भारत से नेपाल पहुंचाते हैं। वहीं भेरियारी बॉर्डर, टिकुलिया, दरिया बस्ती, अमरवा फार्म,तेलियारी, पुराना जोगबनी वाले इलाके में खेत खलिहान के रास्ते ही तस्करी होती है। लोग इलाज के लिए नहीं जा पा रहे शाम ढलते ही सीमा पर होने लगती है शराब की तस्करी तस्करी रोकने के लिए एसएसबी जवान सक्रिय Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/araria/news/door-to-nepal-window-to-nomens-land-smuggling-of-banned-liquor-secretly-127553663.html |
| Posted: 25 Jul 2020 08:22 PM PDT रविवार काे करगिल युद्ध में विजय की 21वीं वर्षगांठ है। 1999 में करगिल युद्ध के दौरान बिहार रेजिमेंट की पहली बटालियन ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था। अतिदुर्गम परिस्थितियों में बटालिक सेक्टर में दुश्मनों के कब्जे से पोस्टों को मुक्त कराया, जो सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण था। साथ ही प्वाइंट 4268 और जुबेर ओपी पर भी पुनः कब्जा जमाया। युद्ध के दौरान प्रथम बिहार के एक अधिकारी और आठ जवान शहीद हो गए। प्रथम बिहार को बैटल ऑनर बटालिक और थिएटर ऑनर करगिल का सम्मान दिया गया। बर्फ और पत्थरों पर रेंगते हुए जख्मी हालत में किसी तरह चलता रहा और अपने साथियों के पास पहुंचा करगिल युद्ध के दौरान अपनी रेजिमेंट के साथ लेह में तैनात था। 17 मई 1999 को छुट्टी लेकर घर जा रहा था। श्रीनगर पहुंचा ही था कि करगिल में पाक सैनिकों की घुसपैठ और यूनिट के लड़ाई में जाने की जानकारी मिली। छुट्टी रद्द होने पर वापस लौट आया। 21 मई को करगिल के बटालिक सेक्टर में पाक सैनिकों पर हमले और एक पोस्ट पर कब्जा करने का निर्देश मिला। मेजर एम सरवनन के नेतृत्व में गणेश प्रसाद यादव, सिपाही प्रमोद कुमार और ओमप्रकाश गुप्ता के साथ रेकी पर निकल गया। 27 मई की रात हमला करना था, लेकिन किसी कारण यह टल गया। 28 मई 1999 की रात अपने साथियों के साथ कूच कर गया। दुश्मन की तरफ से गोले बरसाए जा रहे थे। गोलियों की लगातार बौछार हो रही थी। दुश्मन की स्थिति का सही अंदाजा नहीं लग पा रहा था। लेकिन, साथियों पर देशभक्ति जुनून छाया था। जान की परवाह न कर गोलियों का सामना करते हुए सभी आगे बढ़ते गए। दुश्मन की गोलियों से मेजर सरवनन, नायक गणेश प्रसाद यादव, सिपाही प्रमोद कुमार और ओमप्रकाश गुप्ता शहीद हो गए पर हम बढ़ते रहे। पोस्ट के करीब पहुंचे तो दुश्मन सामने दिखा। मैंने एक को मार गिराया। इसी बीच मेरे पैर में दुश्मन की गोली लगी और मैं गिर पड़ा। पर फिर उठा और दुश्मन के दो और जवानों को मार गिराया और उनका हथियार छीन लिया। पैर का जख्म असहनीय होता जा रहा था और बेहोशी-सी छा रही थी। कब बेहोश हो गया पता नहीं चला। होश आया तो खुद को भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच बर्फ में फंसा पाया। पैर में लगी गोली को चाकू से निकाला और खून रोकने के लिए कपड़ा बांध दिया। पास रहे किट बैग से ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट के सहारे भूख से लड़ता रहा। प्यास लगी तो कपड़े को बर्फ से भीगा दिया और उसे चूसकर गला तर किया। तीन दिन बीत गए। अचानक देखा कि पाक सैनिक करीब पहुंच गए हैं। उन्हें देख अपनी मशीनगन से गोलियों की बौछार कर दी और पाकिस्तानी सैनिक अब्दुल्ला अयूब को मार गिराया। थोड़ी हिम्मत बढ़ी तो वापस अपने कैंप में लौटने के बारे में सोचने लगा। बर्फ और पत्थरों पर रेंगते हुए 11 दिन तक जख्मी हालत में किसी तरह चलता रहा। हिम्मत जवाब देने लगा था। पर किसी तरह चार किलोमीटर की दूरी तय की और आखिर में अपने साथियों के पास पहुंच गया। साथी मुझे शहीद मान चुके के थे। शहीदों की पहली सूची में मेरे नाम की घोषणा कर दी गई थी। अचानक सामने देख मेरे सभी साथी उछल पड़े। उन्हें सहसा यकीन ही नहीं हो रहा था। मेरे लौट आने पर सभी के चेहरों पर थोड़ी खुशी दिखी पर अधिकारी और अन्य साथियों को खो देने का गम उससे कहीं ज्यादा था। साथियों ने बताया कि पोस्ट को दुश्मन के कब्जे से मुक्त करा लिया गया था। मुझे हेलीकाप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/3-pak-soldiers-shot-down-even-after-foot-abuse-127553644.html |
| पीरटांड़ में बच्चों का किया गया टीकाकरण Posted: 25 Jul 2020 07:22 PM PDT स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीरटांड़ प्रखंड के फतेहपुर, लेडवा, धावाटांड, केंदुआडीह, रजपूरा एवं चिलगा में टीकाकरण का आयोजन किया। साथ ही विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाई गई। बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता हेतु और बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो इसके लिए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया गया। ड्यू लिस्ट में जिन बच्चों का नाम था उन्हें भी टीकाकरण लगाया गया। वहीं गर्भवती माताओं का जांच भी किया गया मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई, वहीं टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में एएनएम सोहागी कुमारी, निशा राज, एमपीडब्लु नीलमणि पाण्डेय, सहिया शिवदासी, रजनी हांसदा, नीलम सहनाज, पुष्पा हेंब्रम सहित कई लोग शामिल थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/madhuban/news/children-were-vaccinated-in-peartand-127553459.html |
| अमरूद बागान में 6 दिनों से जलजमाव झेल रहे लोग सड़क पर उतरे, निगम के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी Posted: 25 Jul 2020 07:22 PM PDT शहर से पानी निकासी नहीं होते देख कई इलाकों में अब लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। अमरूद बागान में जलजमाव झेल रहे लोगों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। लोगों ने कहा कि 6 दिन से इलाके में जलजमाव है। आखिर, नगर निगम हम लोगों से किस बात का टैक्स लेता है। लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ नगर विकास मंत्री के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की। इधर, गन्नीपुर इलाके से पानी निकासी के लिए कलमबाग चौक पर नाले के स्लैब के लोगों ने तोड़ दिया। स्लैब तोड़ने के बाद कुछ हद तक पानी निकलना शुरू हुआ। उधर, नगर विकास एवं आवास मंत्री के दौरे के बावजूद बीबीगंज को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल सकी है। पूर्व मंत्री अजीत कुमार के बीबीगंज स्थित आवास के सामने एनएच को जोड़ने वाले रोड में जलजमाव के कारण दो जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। शनिवार की दोपहर इस गड्ढे में मोटरसाइकिल सवार दंपती पलट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर यहां सड़क टूटी रहने से एेसा हादसा हो रहा है। उधर, मिठनपुरा, सिकंदरपुर कुंडल समेत कई अन्य इलाकों में स्थिति काफी बुरी है। कल से 29 तक फिर बारिश के हैं आसार 29 जुलाई तक जिले में फिर झमाझम भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 24 घंटे बाद 27 जुलाई से जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में मानसून की सक्रियता में वृद्धि होने की बात कही है। बारिश के दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। दो दिनों से जिले में तापमान में भी वृद्धि हुई है। बेला औद्योगिक क्षेत्र में जमा पानी में पलट जा रहे वाहन ![]() मुजफ्फरपुर | बेला औद्योगिक क्षेत्र में 5 दिनों बाद भी भारी जलजमाव है। पानी की निकासी के लिए कई जगहों पर कल्वर्ट भी काट दिए गए हैं। पैदल चलना तो मुश्किल है ही, वाहनों की आवाजाही भी खतरे से खाली नहीं है। बियाडा की ओर से ख़तरनाक जगहों पर कोई लाल निशान भी नहीं लगाया है। मालवाहक वाहन और चालक भी लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। शनिवार को भीमसेरिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की धान लदी गाड़ी पलट गई।इससे उद्यमियों में भारी आक्रोश है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/people-who-have-been-facing-water-logging-in-guava-bagan-for-6-days-took-to-the-road-protesting-and-shouting-slogans-against-the-corporation-127552839.html |
| कैमूर में कट्टा भिड़ा दुकानदार व सहयोगी को पीट लैपटॉप, मोबाइल और 35 हजार रुपए लूटे Posted: 25 Jul 2020 07:22 PM PDT कट्टे के दम पर एक दुकानदार व सहयोगी को मारपीट कर अपराधियों ने लैपटॉप, मोबाइल व 35 हजार लूट ले गए। अज्ञात अपराधियों ने वारदात को बेलांव थाना क्षेत्र भिखमपुरा व मईडाड़ पथ के बीच अंजाम दिया और बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए। इधर घटना के बाद अपराधियों से बच कर दोनों घायल दुकानदार बेलांव थाना पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों का इलाज कराया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर 31 जुलाई लॉकडाउन लागू है। इस लॉक डाउन जहां लोगों कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर दहशत में हैं वहीं लुटेरे और बदमाश भी लॉक डाउन में सक्रिय हो गए हैं। रामपुर प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां अज्ञात अपराधियों द्वारा शुक्रवार की रात्रि में मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना भभुआ बेलांव मुख्य पथ में भीखमपुरा व मईडाड़ गांव के बीच अज्ञात अपराधियों ने कट्टा दिखा कर दुकानदार व उसके साथी के साथ मारपीट कर मोबाइल, लैपटॉप, हजारों रुपये सहित अन्य जरूरी सामान लूट कर फरार हो गए। वहीं अज्ञात अपराधियों व बदमाशों के साथ घटना के बाद मारपीट में घायल होने के बाद दुकानदार व उसका साथ किसी तरह बच कर बेलांव थाने पहुँचे। जहां पुलिस की घटना के बारे में आपबीती सुनाई। जिसके बाद दोनों घायलों का बेलांव थानाध्यक्ष द्वारा रामपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया। वही पुलिस ने सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घायलों की रामपुर प्रखंड मुख्यालय में फोटो स्टेट की दुकान है मैं बाइक चला रहा था। जैसे ही हमलोग मईडाड़ और भिखमपुरा गांव के बीच पहुँचे तो देखा कि दो अपाची बाइक सड़क के बीचों-बीच खड़ी थी। इसके बाद कुल छह लोग बाइक के अगल बगल खड़े थे। जैसे ही हमलोग वहां पहुच कर रुके थे तो अचनाक छह लोग आकर मारपीट करना शुरू कर दिया। विरोध किया तो दो बदमाशों ने कट्टा से सिर पर हमला कर किया घायल जिसके बाद हम लोग बेलांव एक निजी क्लिनिक में पहुचे। जहां से घर वाले को सूचना दिया गया। इसके बाद हमलोग बेलांव थाना पहुँचे। थानाध्यक्ष द्वारा रामपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया। इस संबंध में थानांध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि घायलों द्वारा घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/kaimur/news/katta-bhida-shopkeeper-and-associate-looted-pete-laptop-mobile-and-rs-35-thousand-127552785.html |
| अमरूद बागान में 6 दिनों से जलजमाव झेल रहे लोग सड़क पर उतरे, निगम के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT शहर से पानी निकासी नहीं होते देख कई इलाकों में अब लोगों का सब्र जवाब देने लगा है। अमरूद बागान में जलजमाव झेल रहे लोगों ने शनिवार को सड़क पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। लोगों ने कहा कि 6 दिन से इलाके में जलजमाव है। आखिर, नगर निगम हम लोगों से किस बात का टैक्स लेता है। लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ नगर विकास मंत्री के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की। इधर, गन्नीपुर इलाके से पानी निकासी के लिए कलमबाग चौक पर नाले के स्लैब के लोगों ने तोड़ दिया। स्लैब तोड़ने के बाद कुछ हद तक पानी निकलना शुरू हुआ। उधर, नगर विकास एवं आवास मंत्री के दौरे के बावजूद बीबीगंज को जलजमाव से मुक्ति नहीं मिल सकी है। पूर्व मंत्री अजीत कुमार के बीबीगंज स्थित आवास के सामने एनएच को जोड़ने वाले रोड में जलजमाव के कारण दो जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। शनिवार की दोपहर इस गड्ढे में मोटरसाइकिल सवार दंपती पलट गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर यहां सड़क टूटी रहने से एेसा हादसा हो रहा है। उधर, मिठनपुरा, सिकंदरपुर कुंडल समेत कई अन्य इलाकों में स्थिति काफी बुरी है। कल से 29 तक फिर बारिश के हैं आसार 29 जुलाई तक जिले में फिर झमाझम भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 24 घंटे बाद 27 जुलाई से जिला समेत पूरे उत्तर बिहार में मानसून की सक्रियता में वृद्धि होने की बात कही है। बारिश के दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है। दो दिनों से जिले में तापमान में भी वृद्धि हुई है। बेला औद्योगिक क्षेत्र में जमा पानी में पलट जा रहे वाहन ![]() मुजफ्फरपुर | बेला औद्योगिक क्षेत्र में 5 दिनों बाद भी भारी जलजमाव है। पानी की निकासी के लिए कई जगहों पर कल्वर्ट भी काट दिए गए हैं। पैदल चलना तो मुश्किल है ही, वाहनों की आवाजाही भी खतरे से खाली नहीं है। बियाडा की ओर से ख़तरनाक जगहों पर कोई लाल निशान भी नहीं लगाया है। मालवाहक वाहन और चालक भी लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। शनिवार को भीमसेरिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की धान लदी गाड़ी पलट गई।इससे उद्यमियों में भारी आक्रोश है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/people-who-have-been-facing-water-logging-in-guava-bagan-for-6-days-took-to-the-road-protesting-and-shouting-slogans-against-the-corporation-127552839.html |
| मुजफ्फरपुर में 129 नए मरीज, एक और की गई जान, नीतीश बोले- डिमांड बेस्ड टेस्टिंग बढ़ाएं Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT बिहार में शनिवार को 2803 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। यह अबतक का रिकाॅर्ड है। मुजफ्फरपुर में शनिवार को 129 नए मरीज मिले। वहीं, पटना में लगातार दूसरे दिन 500 से ऊपर यानी 536 मरीज मिले। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36314 हो गई। मुजफ्फरपुर में एक महिला समेत 16 लोगों ने दम तोड़ दिया। एसकेएमसीएच में शनिवार को बैरिया इलाके की एक महिला की मौत हो गई। इस तरह जिले में कुल 12 मौत बताई जा रही है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 जुलाई को 1021 और 23 जुलाई को 1782 नए संक्रमितों की पहचान की गई। हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में नए संक्रमितों के मिलने के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सैंपल टेस्ट का बैकलॉग खत्म करने की वजह शनिवार को संक्रमितों की संख्या इतनी बढ़ी है। जांच रिपोर्ट अब 24 घंटे के भीतर ही आ जाएगी। इधर, पिछले 24 घंटे में रिकाॅर्ड 1688 संक्रमित स्वस्थ हुए। ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 24520 हो गई। इधर, शनिवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिमांड बेस्ड टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया ताकि जो लोग भी जांच कराना चाहते हैं, उनकर सैंपल की टेस्टिंग हो सके। उन्होंने आरटीपीसीआर से भी टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की जरूरत जताई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को हिदायत दी अाैर कहा कि मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संक्रमित मरीजों के बेड के पास आॅक्सीजन सिलेंडर व अन्य उपकरणों के साथ गुणवतापूर्ण चिकित्सा तय कराई जाए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/129-new-patients-in-muzaffarpur-one-more-killed-nitish-said-increase-demand-based-testing-127552688.html |
| भागलपुर में रिकॉर्ड 149 मरीज मिले, तीन की मौत; नीतीश बोले- डिमांड बेस्ड टेस्टिंग बढ़ाएं Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT बिहार में शनिवार को 2803 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। यह अबतक का रिकाॅर्ड है। पटना में 536 मरीज मिले। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36314 हो गई। 16 लोगों ने दम तोड़ दिया। उधर, भागलपुर जिले में रिकॉर्ड 149 कोरोना पॉजिटिव मिले। मायागंज अस्पताल में भर्ती तीन लोगों की मौत हो गई। आदमपुर के रहने वाले संजय शेखर (55 वर्ष) को सांस लेने में तकलीफ हाेने पर 20 जुलाई की रात भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम 6 बजे उनकी माैत हाे गई। यहीं पर आईसीयू में भर्ती आदमपुर किलाघाट के रहने वाले रिटायर्ड बीएओ विपिन जायसवाल (76 वर्ष) की मौत शुक्रवार देर रात हुई। इसके अलावा संग्रामपुर, मुंगेर के रहने वाले कृष्ण मोहन (72 वर्ष) की मौत शनिवार सुबह छह बजे हुई। जगदीशपुर के सीओ साेनू भगत भी संक्रमित हाे गए हैं। एसएसपी के आदेश पर जगदीशपुर थाना को सील कर दिया गया। डॉ. जाकिर हुसैन संस्थान समूह के संस्थापक प्रो. उत्तम सिंह का निधन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट और डॉ. जाकिर हुसैन संस्थान समूह के संस्थापक और द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नगालैंड के कुलाधिपति प्रो. उत्तम कुमार सिंह का शुक्रवार रात निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। 1979 में पटना में आईआईबीएम की स्थापना की। युवा वर्ग को तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में हुनरमंद करने के लिए प्रबंधन शिक्षा के साथ कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी, होटल प्रबंधन, पत्रकारिता एवं दूरसंचार आदि की सबसे पहले शुरुआत की। हालांकि उनके काेरोना से मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है। वह मूल रूप से मुंगेर जिला के रहने वाले थे। मप्र के सीएम शिवराज को कोरोना पॉजिटिव होने वाले पहले सीएम भोपाल | मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को कोरोना हो गया है। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें भाेपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह कोरोना संक्रमित होने वाले देश के पहले सीएम हैं। कोरोना की जानकारी खुद सीएम ने दी। उन्होंने ट्वीट किया, "मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारेंटाइन में चले जाएं। मैं गाइडलाइन का पालन कर रहा हूं। काम रुके नहीं, इसलिए मैं अस्पताल से काम करता रहूंगा।' देश: चौथे दिन भी 48000 से ज्यादा केस देश में कोरोना का प्रसार जारी है। शनिवार को और 48,246 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित 13,82,555 हो गए। यह लगातार चाैथा िदन है, जब देश में नए मरीज 48 हजार से ज्यादा मिले। चार दिन में करीब 2 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान 691 और मौतें भी हुई। मौतों की संख्या 32 हजार पार हो गई। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/news/a-record-149-patients-were-found-in-bhagalpur-three-died-nitish-said-increase-demand-based-testing-127552825.html |
| झूठ और दुष्प्रचार को ही राजनीति मान बैठे हैं राहुल गांधी: संजय जायसवाल Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा है कि राहुल गांधी झूठ और दुष्प्रचार को ही राजनीति मान बैठे हैं। इसीलिए तो बगैर तथ्य जाने कुछ भी कह देते हैं। बगैर जानकारी के ही उन्होंने रेलवे पर कोरोना संकट में पैसे कमाने का आरोप लगा दिया। यही कारण है कि आज वे देश के सबसे कंफ्यूज नेता हो गए हैं। बार-बार अपनी भद्द पीटवाने के बाद भी वे कंफ्यूजन से बाहर निकलने को तैयार नहीं है। यह उनका कंफ्यूजन ही है कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए वह कोरोना काल में लोगों के लिए देवदूत बने भारतीय रेलवे पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जायसवाल ने कहा कि राहुल ने रेलवे पर कोरोना काल में 428 करोड़ रुपए कमाने के आरोप लगाए हैं, जबकि हकीकत में इस बीच रेलवे लोगों की सेवा में 2142 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। इससे एक छोटा सा बच्चा भी अनुमान लगा सकता है कि सेवा कार्यों के चलते रेलवे का अपनी जेब से 1714 करोड़ रुपए लग चुका है। इससे साफ है कि अपने कंफ्यूजन में राहुल को बेसिक गणित का भी ख्याल नहीं है। राहुल को हमारी सलाह है कि कम से कम अपनी गिर चुकी साख और अपनी पार्टी पर तरस खाएं और संकट के समय इस तरह की ओछी राजनीति से बाज आयें। डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह सर्वविदित है कि प्रवासी श्रमिकों का 85 फीसदी खर्च केंद्र सरकार और 15 फिसदी खर्च राज्य सरकार को करना था। राहुल को यह भी नहीं पता कि यह 428 करोड़ राज्यों के उसी 15 फीसदी से अर्जित है। इसमें गुजरात ने सर्वाधिक 102 करोड़ का भुगतान किया है। राहुल से सवाल पूछते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल बताएं कि इस पूरी अवधि में कांग्रेस ने कितने फ़ूड पैकेट बांटे? उनके कितने नेताओं ने पीएम केयर फंड में अपना योगदान दिया? उनकी पार्टी ने कितने मास्कों का निर्माण और वितरण किया? सोनिया गांधी ने जो देश के सभी मजदूरों का किराया देने का वचन दिया था, उसके तहत कांग्रेस ने केंद्र को कितने पैसे दिए? Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/rahul-gandhi-accepts-lies-and-propaganda-as-politics-sanjay-jaiswal-127550477.html |
| पेड़ से लटके बुजुर्ग ने मदद की गुहार लगाई, डीएम ने हाथ पकड़कर नाव पर चढ़ाया Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में गंडक नदी का बांध टूटने से एक बुजुर्ग पानी की तेज धारा में बह गए थे। उन्होंने पेड़ पकड़कर खुद को डूबने से बचाया। कुछ घंटे बाद उस तरफ जिले के डीएम पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग को नाव पर चढ़ाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। घटना शुक्रवार की है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया। जिले के संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर में गंडक नदी का बांध टूट गया था। इसके बाद जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीनचंद्र झा मौके पर पहुंचे थे। एनडीआरएफ के नाव पर सवार होकर डीएम और एसपी टूटे हुए बांध का जायजा लेने जा रहे थे, तभी पेड़ों के बीच से आवाज आई। ![]() डीएम ने देखा कि एक बुजुर्ग तेज धारा के बीच फंसे हुए हैं। उन्होंने खुद को बहने से रोकने के लिए पेड़ को पकड़ रखा है। डीएम ने नाव को बुजुर्ग के पास ले जाने को कहा। कुछ देर में नाव बुजुर्ग के पास पहुंच गई, लेकिन आसपास पेड़ होने के चलते करीब जाना संभव न था। बोट पर सवार एनडीआरएफ के जवान ने बुजुर्ग से कहा कि आप घबराइए नहीं, हम लोग आ रहे हैं। इसके बाद नाव को घुमाकर दूसरी तरफ से बुजुर्ग के पास ले जाया गया। बुजुर्ग से कहा गया कि नाव की रस्सी पकड़ लीजिए। इसके बाद डीएम ने एक हाथ से नाव की रस्सी को पकड़ा और दूसरे हाथ से बुजुर्ग के हाथ को पकड़कर उन्हें नाव में खींच लिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-flood-east-champaran-latest-news-updates-motihari-district-magistrate-help-elderly-man-127550156.html |
| चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा, कहा- अस्पताल से गायब कोरोना मरीज को ढूंढ़े सरकार Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र के गायब कोरोना मरीज को ढूंढ़ने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मदद मांगी है। इस संबंध में उन्होंने सीएम को चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने पत्र की कॉपी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, डीजीपी, पटना और शेखपुरा के डीएम को भी दी है। चिराग के अनुसार, जमुई के शेखपुरा निवासी रंजीत कुमार पुत्र स्व. नंदकिशोर प्रसाद कैंसर से पीड़ित है। पिछले छह माह से उसका इलाज मुंबई में चल रहा था। वह 25 जून को महावीर कैंसर संस्थान में चेकअप लिए गया, यहां उसकी कोरोना जांच पॉजिटिव आई। उसके बाद रंजीत को शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर में रखा गया। बाद में उसे शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर से पटना एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) के लिए रेफर कर दिया गया और 3 जुलाई को एनएमसीएच में इनको भर्ती करवाया गया। 6 जुलाई को जब इनके परिवार वाले अस्पताल गए तो वहां रंजीत कुमार मौजूद नहीं थे। तभी से पूरा परिवार हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा है। निराश होकर अंत में रंजीत की धर्मपत्नी अनिता ने अपने सांसद चिराग पासवान से सहायता मांगी। चिराग ने इस विषय पर एनएमसीएच के अधीक्षक और शेखपुरा के डीएम से मामले की जानकारी विस्तार से ली। उन्होंने अनिता की बात भी सबके सामने रखी है। ![]() Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/patna-coronavirus-news-updates-chirag-paswan-writes-to-bihar-cm-nitish-kumar-after-covid-patient-missing-from-hospital-127550340.html |
| बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलेगी 6-6 हजार रुपए की सहायता, अपडेट हो रही सूची Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सरकार की ओर से सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों को छह-छह हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी, इसके लिए सूची को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही पानी कम होते ही कृषि विभाग फसलों व बिचड़ों के नुकसान का सर्वेक्षण करेगा। नुकसान की भरपाई के लिए कृषि इनपुट अनुदान के साथ ही मृत मवेशियों और कच्चे मकानों की क्षति के लिए भी राशि दी जाएगी। मोदी शनिवार को सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के भाजपा अध्यक्षों व विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। मोदी ने कहा कि आंकलन के बाद यदि आवश्यकता होगी तो वर्षा आधारित फसल क्षेत्र के लिए 6800 रुपए और सुनिश्चित सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए 13500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए कृषि इनपुट अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कच्चे मकानों के क्षतिग्रस्त होने पर 95100 और झोपड़ी के लिए 4100 रुपए, गाय, भैंस, बैल जैसे बड़े मवेशी के मरने पर 30 हजार व भेड़, बकरी आदि के लिए 3 हजार रुपए देने का प्रावधान किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश सहित अन्य दवाएं व पॉलीथिन शीट उपलब्ध हैं, जिसका आवश्यकता अनुसार वितरण किया जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर दरभंगा सहित अन्य इलाकों में हेलिकॉप्टर से फूड पैकेट का वितरण व बड़ी संख्या में सामुदायिक रसोई भी चलाए जा रहे हैं। समीक्षा के दौरान प्रखंड अध्यक्षों व विधायकों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन तत्पर है। बाढ़ की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। धान के करीब 80 फीसदी बिचड़े नष्ट हो गए हैं। सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से अनेक क्षेत्रों में आवागमन बाधित हो गया है। भाजपा नेताओं ने और अधिक नावों की आवश्यकता पर जोर दिया। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/news/bihar-sushil-modi-say-flood-affected-families-to-get-6-6-thousand-rupees-assistance-127550492.html |
| पटना में जलजमाव वाले इलाके की हुई पहचान, पानी निकालने की नहीं हो पाई व्यवस्था Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT पटना नगर निगम की ओर से जलजमाव वाले इलाकों की पहचान की गई है। सभी छह अंचलों में होने वाले जलजमाव को लेकर पिछले दिनों सभी वार्डों से प्रभारी सफाई निरीक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जलजमाव वाले इलाके को चिह्नित तो कर लिया गया है, लेकिन इन स्थानों से पानी निकालने के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। नगर निगम की ओर से पानी निकालने के लिए बारिश होने के बाद ही कार्रवाई शुरू की है। नए इलाकों में होने वाले जलजमाव को देखते हुए स्थायी तौर पर पंप लगाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है। इस संबंध में अब नगर निगम के स्तर पर चर्चा शुरू हुई है। निगम प्रशासन की ओर से इस बार नाला उड़ाही की व्यवस्था किए जाने का दावा किया गया। नगर विकास विभाग के स्तर पर हुई बैठक के दौरान निगम प्रशासन को सभी इलाकों से पानी निकालने के लिए बचे इलाकों के नालों की सफाई कराने का आदेश दिया गया है। हालांकि, जिन इलाकों में नाला ही नहीं है, उन इलाकों को लेकर कोई विशेष व्यवस्था नहीं हो पाई है। नाला वाले इलाकों में तेज बारिश के बाद तीन से आठ घंटे में पानी को निकालने में कामयाबी मिल रही है। ऐसे में जो क्षेत्र अब तक नाला से जुड़े नहीं हैं, वहां की स्थिति काफी दयनीय है। निचले इलाकों से जमा पानी निकालने के लिए पंप ही विकल्प नूतन राजधानी अंचल में बिरला कॉलोनी, विधायक कॉलोनी, कॉटिल्य नगर, पुलिस कॉलोनी सेक्टर, श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी से देवी मार्केट तक व विद्या कॉलोनी, अकलु चौक, सरिस्ताबाद गांव आदि ऐसे इलाके हैं, जहां पर पानी निकालने के लिए नगर निगम को पंप लगाना पड़ता है। पाटलिपुत्र अंचल में राजीव नगर रोड नंबर 23, एक्सटीटीआई कॉलोनी, अल्पना सिनेमा के पीछे, लक्ष्मीनिया गली, यदुवंशी नगर, निराला नगर, पॉलसन रोड (अंकुर स्कूल के पास), पीर बसावन नगर, मयूर विहार कॉलोनी, आशियाना फेज-1, एजी कॉलोनी, पटेल नगर बाबा चौक, इंद्रपुरी रोड 10 व 7सी, एलबीएस स्टेडियम के पीछे, न्यू पाटलिपुत्र रोड नंबर 1 व 3 में भी कुछ इसी प्रकार की स्थिति है। इन इलाकों में लगने वाले पानी को निकालने के लिए पंप से नजदीक के नाला तक पानी को लिफ्ट किया जाता है। निगम ओर से कराए गए सर्वेक्षण में भी यह स्थिति सामने आ चुकी है। इसके बाद भी स्थायी तौर पर पंप की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार पंकज ने कहा कि जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकालने के लिए 13 पंपों को लगाया गया है। किसी भी वार्ड में जमने वाले पानी को निकालने की तैयारी की गई है। पाटलिपुत्र अंचल की ओर से जलजमाव वाले इलाकों से पानी निकालने के लिए 18 पंपों को लगाया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/identification-of-water-logged-area-in-patna-no-system-of-draining-water-127553168.html |
| Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT मेयर सीता साहू के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग में अब केवल पांच दिन बचे हुए हैं। इससे नगर निगम की राजनीति गरमा गई है। 31 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से एसके मेमोरियल में शुरू होने वाली अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व वोटिंग का परिणाम भले ही कुछ हो, अभी तो दोनों खेमा ताल ठोक रहा है। मेयर गुट व विपक्षी खेमा के उम्मीदवार को 37-37 वोट मिले थे। टॉस विपक्षी खेमे के पाले में गिरा और मीरा यादव डिप्टी मेयर बन गईं। इस बार सभी 75 पार्षद वोटिंग के दौरान मौजूद रहेंगे। ऐसे में पलड़ा विपक्ष का भारी लग रहा है। हालांकि, सशक्त स्थायी समिति के सातों सदस्यों ने विपक्षी एकता पर एक सुर में जोरदार हमला बोला है। ऐसे में विपक्ष का आरोप है कि आरोप मेयर पर लगे तो हर बार की भांति एक बार फिर उनकी ढाल उनके चहेते सशक्त स्थायी समिति सदस्य बन गए हैं। विपक्ष इस आरोप को जोरदार तरीके से लगाता रहा है कि मेयर बैठकों में पार्षदों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाती हैं। उनके जवाब सशक्त स्थायी समिति सदस्यों या निगम प्रशासन की ओर से आते हैं। मेयर गुट के निशाने पर डिप्टी मेयर Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/opposition-camp-preparing-to-respond-to-mayors-faction-attack-in-patna-politics-intensified-over-voting-on-no-confidence-motion-to-be-held-after-5-days-127553157.html |
| Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT काेरोना संक्रमित 39 वर्षीय रवि कुमार ने घर में पंखे से झूल कर खुदकुशी कर ली। बीमारी के बाद से वह काफी तनाव में था। घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली मुरारपुर तथागत नगर की है। परिवार और ग्रामीणों में गुस्सा इस बात को लेकर है कि प्रशासन की टीम ने शव को उठाने में 12 घंटे का वक्त लगा दिया। 16 जुलाई को जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद रवि घर के ही एक कमरे में स्वयं को क्वारेंटाइन कर लिया था। शनिवार की सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तब घर के लोग परेशान हो गए। खिड़की से देखा तब पाया कि वह पंखे से झूल रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/corona-infected-young-man-dies-from-fan-in-patna-city-administration-arrived-12-hours-late-to-pick-up-the-body-127553141.html |
| आधा दर्जन हत्या के आरोपी पीपुल्सवार के इंदल चौहान को बाइक सवारों ने सरेआम भून डाला Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT परसा बाजार के अब्दुल्लाहचक मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियाें ने पीपुल्सवार के हार्डकोर इंदल चौहान की दिनदहाड़े गाेली मारकर हत्या कर दी। 35 साल का इंदल शनिवार की सुबह घर से पैदल सब्जी लेने बाजार निकला था। अब्दुल्लाहचक मोड़ के पास घात लगाए एक बाइक पर सवार दाे अपराधियाें ने उसे घेर लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता, बाइक पर पीछे बैठे एक अपराधी ने उसके सिर में सटाकर गाेली मार दी अाैर हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए। इंदल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसपर भी हत्या का करीब आधा दर्जन केस चल रहा था। एएसपी ने बताया कि इंदल प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा था। हत्या के कई मामले में फरार चल रहा था। परसा बाजार थानेदार संजय कुमार ने बताया कि हार्डकोर पीपुल्सवार के सदस्य इंदल चौहान की पत्नी पूजा देवी ने नौबतपुर के फरीदपुर निवासी केडी नोनिया और अरविंद नोनिया के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है इन दाेनाें हत्या में भी इंदल आरोपित था। इन दाेनाें की हत्या के बाद इंदल भतीजे यानी राम अवधेश चौहान के बेटे विरजीश चौहान की भी मसौढ़ी में गाेली मारकर हत्या कर दी थी। आधा दर्जन हत्या में शामिल इंदल चौहान गांव छोड़कर परसाबाजार स्टेशन के नजदीक किराया के मकान में पत्नी पूजा देवी, दो बेटियाें अंकिता और मधु और विधवा भाभी के साथ रहकर राज मिस्त्री का काम करता था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/indul-chauhan-of-peopleswar-accused-of-killing-half-a-dozen-was-roasted-by-bike-riders-in-public-127553133.html |
| पीएनबी लूट का एक आरोपी बेउर से गिरफ्तार, 3 लाख नकद बरामद; जमीन खरीदने के लिए रखे थे रुपए Posted: 25 Jul 2020 05:22 PM PDT पंजाब नेशनल बैंक की अनीसाबाद ब्रांच से 22 जून काे 52.38 लाख रुपए की डकैती के मामले में फरार चल रहे आकाश कुमार काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बेउर पुलिस ने उसे शुक्रवार की रात तब गिरफ्तार किया, जब वह इसी मामले में फरार चल रहे अजीत से बकाया एक लाख वसूलने जा रहा था। आकाश काे 7 लाख रुपए हिस्सा मिला था, पर अजीत ने 1 लाख की बेइमानी कर ली थी। आकाश काे लेकर पुलिस उसके नासरीगंज स्थित घर गई। वहां से 3 लाख कैश और देसी पिस्टल बरामद की। बरामद कैश में 80 पीस दाे-दाे हजार के नाेट थे, जबकि 280 पीस पांच-पांच साै के। पुलिस ने उसके घर के पास से ही पीले रंग की नैनाे कार बरामद की। बीआर 01 बीए 0131 रजिस्ट्रेशन नंबर की इस कार काे आकाश ने घटना करने के करीब 10 दिन बाद पाटलिपुत्र के एक व्यक्ति से 40 हजार में खरीदी थी। आकाश पेशे से चालक है। वह दाे बार बुद्धा काॅलाेनी थाने से डकैती की याेजना बनाने और एक बार चाेरी करने के आराेप में जेल जा चुका है। वारदात करने के बाद आकाश बार-बार ठिकाना बदल रहा था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/patna/news/one-accused-of-pnb-robbery-arrested-from-beur-3-lakh-cash-recovered-rupees-were-kept-for-buying-land-127553132.html |
| दैनिक पंचांग एवं राशिफल 26 - जुलाई - 2020 Posted: 25 Jul 2020 09:47 AM PDT दैनिक पंचांग एवं राशिफल 26 - जुलाई - 2020
|
| ऑनलाईन ‘पत्रकार संवाद’कार्यक्रम में 10 राज्यों के 54 पत्रकारों का सहभाग ! Posted: 25 Jul 2020 04:38 AM PDT ऑनलाईन 'पत्रकार संवाद'कार्यक्रम में 10 राज्यों के 54 पत्रकारों का सहभाग ! साधना द्वारा आत्मबल जागृत कर नए भारत के निर्माण के लिए पत्रकार योगदान दें ! - श्री. चेतन राजहंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता, सनातन संस्था 'पत्रकारों का सीधा संबंध राष्ट्रजीवन से आने से समाज और राष्ट्र की दृष्टि से पत्रकारों का दायित्व महत्त्वपूर्ण माना जाता है । कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर समाज में निर्माण हुई तनाव की स्थिति में पत्रकारों को भी आर्थिक समस्या, मानसिक तनाव का सामना करना पड रहा है । ईश्वर के स्मरण से आत्मिक बल जागृत होता है और मन सकारात्मक होकर तनाव से बाहर आ सकते हैं । लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ से साधना द्वारा आत्मबल जागृत कर नए भारत के निर्माण के लिए योगदान दें, ऐसा आवाहन सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने किया । सनातन संस्था और हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से 25 जुलाई को 'वर्तमानकालीन स्थिति में पत्रकारों में बढता तनाव और उपाययोजना' इस विषय पर पत्रकारों के लिए आयोजित की हुई 'ऑनलाईन पत्रकार संवाद' में वे बोल रहे थे । इस कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बंगाल और छत्तीसगढ राज्य से 54 पत्रकार-संपादक सम्मिलित हुए थे । इस विषय में मार्गदर्शन करते हुए श्री. चेतन राजहंस बोले, ''अनुकूल परिस्थिति को मन तुरंत ही स्वीकारता है; परंतु प्रतिकूल परिस्थिति तुरंत नहीं स्वीकारता है । परिस्थिति तनावयुक्त नहीं होती, अपितु व्यक्ति अपने गुण-दोषों के अनुसार उस प्रसंग की ओर किस दृष्टि से देखता है, इससे तनाव की परिस्थिति निर्माण होती है । स्वयंसूचना का उपयोग कर, इस तनाव की परिस्थिति से बाहर आ सकते हैं । अपने जीवन के तनाव से बाहर आनेके लिए प्रथम अपने में स्वभावदोष कौन-से हैं, यह समझना आवश्यक है । स्वभावदोषों के कारण शारीरिक और मानसिक रोग भी निर्माण होते हैं । चिंता करने का स्वभाव होगा, तो रक्तदाब, पित्त, निद्रानाश जैसे शारीरिक विकार और निराशा, व्यसन जैसे मानसिक विकार हो जाते हैं । स्वयंसूचना देकर हम इस तनाव से बाहर आ सकते हैं । स्वयंसूचना सहित नामजप जैसे आध्यात्मिक उपाय करने पर ईश्वर की कृपा हम पर होती है । संकटकाल में ईश्वर की कृपा महत्त्वपूर्ण है । ईश्वर के स्मरण से सकारात्मक ऊर्जा निर्माण होती है और हम संकट से बाहर आ सकते हैं । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य के प्रवक्ता श्री. आनंद जाखोटिया ने इस कार्यक्रम की प्रस्तावना तथा सूत्रसंचालन किया । हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्वोत्तर भारत समन्वयक श्री. शंभू गवारे और सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने इस अवसर पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए विविध प्रश्नों के उत्तर देकर उनका शंकासमाधान किया । दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| नहीं रहें जाने माने शिक्षाविद डा० जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक आदरणीय डा० उत्तम कुमार सिंह| Posted: 25 Jul 2020 03:35 AM PDT नहीं रहें जाने माने शिक्षाविद डा० जाकिर हुसैन संस्थान के निदेशक आदरणीय डा० उत्तम कुमार सिंह|शैक्षणिक जगत में अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षाविद, समाजसेवी डॉ प्रो उत्तम कुमार सिंह का स्वर्गवाश कोरोना की वजह से हो गया | उत्तम सिंह जी सदा पत्रकारों, समाजसेवियों और कलाकारों की मदद करने के लिए अग्रसर रहते थे और सामाजिक कार्यक्रमों मे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे। पत्रिका परिवार उन्हें शत-शत नमन करती है और भगवान से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करती है । रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| Posted: 25 Jul 2020 02:55 AM PDT कब तक कहेंमस्तक के श्वेत दाग को चंदन कहें कब तक बाँसो के घने बाग को नंदन कहें कब तक मजबूर हो के जी रहे हम आग सा जीवन कहिये भरा अंगार को सुमन कहें कब तक जिन्दा है बफादारी आज भी जहाँन में पर हड्डियों के ढांचे को बदन कहें कब तक रग-रग में बेहयायी का ख़ू खौल रहा है इन बुरी नियति वालों को जीवन कहें कब तक अंधेर-अंधेरे का तरफदार रौशनी रातों की सियाही को जय किरन कहें कब तक ~जयराम जय पर्णिका ,11/1,कृष्ण विहार आ वि कल्याणपुर कानपुर -208017(उ प्र) दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| 5 दिनों से जलजमाव झेल रहे लाेगाें ने 3 घंटे शेरपुर में एनएच-28 पर ठप रखा आवागमन Posted: 25 Jul 2020 02:22 AM PDT यूं ताे इस वर्ष बारिश के काफी पहले शुरू हाे जाने के कारण शहरवासियाें काे करीब डेढ़ महीने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। टूटी सड़काें पर जलजमाव के कारण लाेग रास्ता बदल-बदल कर निकल रहे हैं, फिर भी कहीं न कहीं फंस ही जा रहे हैं। इस बीच 5 दिनाें से बारिश व लगातार भीषण जलजमाव के बीच पानी निकासी की रफ्तार काफी कम हाेने से लाेगाें का आक्राेश भड़क रहा है। सड़क व गलियाें के साथ-साथ सैकड़ाें लाेगाें के घर व दुकानाें में बारिश के साथ-साथ नाला का पानी घुसा हुआ है। गंदगी व बदबू के साथ-साथ सांप-बिच्छू का भी भयंकर प्रकाेप है। ऐसे में नारकीय जिंदगी जी रहे लाेग अब सड़क पर उतरने लगे हैं। शेरपुर के लोगों ने शुक्रवार की दोपहर बेंच-डेस्क रख और बांस-बल्ले से एनएच-28 को घेर कर जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि नगर विकास मंत्री का शहर होने पर भी शहर की ऐसी नारकीय स्थिति है। करीब 3 घंटे तक गाड़ियों की लंबी कतारें दोनों तरफ खड़ी हो गईं। शहर से लौटने वाले बाइक व साइकिल सवारों समेत कई राहगीरों से मारपीट भी की गई। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे थे। लेकिन, कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। सीओ बोले- हम क्या कर सकते हैं सीओ को लोगों ने फोन मिलाया ताे उन्होंने जवाब दिया कि बारिश अत्यधिक हुई है तो क्या किया जा सकता है। सदर थाने की गश्ती पुलिस ने दो बार ग्रामीणों से बात की, लाेग नहीं माने। लेकिन, जब काेई अधिकारी नहीं पहुंचे ताे स्वयं जाम हटा कर पानी निकासी के लिए पंचायत भवन के पास ग्रामीण सड़क को काट दिया। इससे शेरपुर का पानी दिघरा नहर साइफन की ओर निकलने लगा। हालांकि, रफ्तार धीमी ही थी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today source https://www.bhaskar.com/local/bihar/muzaffarpur/news/water-logging-for-5-days-will-bring-traffic-on-nh-28-in-sherpur-for-3-hours-127548619.html |
| नगर निगम में विद्वानों की कमी नहीं | Posted: 25 Jul 2020 01:56 AM PDT नगर निगम में विद्वानों की कमी नहीं |रिपोर्ट - एस के सिंह जिला - पटना बिहार सरकार कि ओर से दावा किया जा रहा है की लाखो लोगो को राशनर्काड का वितरण किया गया है, और कई लोगो को अभी राशनर्काड का वितरण किया जा रहा है। ये समाचार आये दिन अखबार में देखने को या कहे तो सूनने को मिलता है। ये सही बात है- बहुत लोगों को राशनर्काड का वितरण भी किया गया है , और बहुत लोगों को राशनर्काड भी प्राप्त हुआ है। लेकिन इसी बीच कुछ लापरवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता है, जैसे में एक राशनर्काड ऐसा प्राप्त हुआ है जिससे कार्ड धारी मे नाम तो महिला का हैं ,और कार्ड पर फोटो उसके पति का है , इसे लापरवाही कहेंगे या ज्नयादा विद्वता ? यह घटना रामनगर पत्थर गली , वार्ड नं -29 का है- जिसमें कार्ड धारी का नाम चांदो देवी है , और कार्ड पर फोटो मुकेश कुमार का लगा है । दिव्य रश्मि केवल समाचार पोर्टल ही नहीं समाज का दर्पण है |www.divyarashmi.com |
| You are subscribed to email updates from दिव्य रश्मि समाचार. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |























