प्राइमरी का मास्टर ● इन - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 11, 2020

प्राइमरी का मास्टर ● इन

प्राइमरी का मास्टर ● इन


महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में अनियमित/नियम विरुद्ध/फर्जी रूप से हुई नियुक्ति जांच/सत्यापन हेतु बीएसए ने मृतक आश्रित सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की पत्रावली प्रेषित करने के सम्बन्ध में दिया निर्देश

Posted: 11 Jul 2020 12:51 AM PDT

महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों में अनियमित/नियम विरुद्ध/फर्जी रूप से हुई नियुक्ति जांच/सत्यापन हेतु बीएसए ने मृतक आश्रित सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की पत्रावली प्रेषित करने के सम्बन्ध में दिया निर्देश।


मृतक आश्रित के अन्तर्गत नियुक्त शिक्षक/शिक्षिकाओं की जांच के सम्बन्ध में-


लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूल फीस माफ करने वाली याचिका पर SC ने दिया यह जवाब

Posted: 10 Jul 2020 03:28 AM PDT

लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूल फीस माफ करने वाली याचिका पर SC ने दिया यह जवाब
   
याचिका में लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों की तीन महीने की (एक अप्रैल से जून तक की) फीस माफ करने और नियमित स्कूल शुरू होने तक फीस रेगुलेट किये जाने की मांग कोर्ट से की गई थी.


नई दिल्ली: सुप्रीमकोर्ट (Supreme Court) ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की तीन महीने की फीस (School Fees) माफ करने और रेगुलेटरी तंत्र बनाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि राज्य की स्थिति अलग होती है. याचिकाकर्ता से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए कोर्ट ने कहा है. 


बताते चलें कि 8 राज्यों के अभिभावकों ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों की तीन महीने की (एक अप्रैल से जून तक की) फीस माफ करने और नियमित स्कूल शुरू होने तक फीस रेगुलेट किये जाने की मांग की थी. शुक्रवार को कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है.  


अभिभावकों ने अपनी याचिका में फीस न देने के कारण बच्चों को स्कूल से न निकाला जाए जैसी मांग भी कोर्ट से की थी. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते हुए राष्ट्रव्यापी लाॉकडाउन जारी है. ऐसे में रोजगार बंद होने से बहुत से अभिभावक फीस देने में असमर्थ हो गए हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने अनलॉक 2 की घोषणा करते हुए जारी बंदिशों में कुछ छूट दी है. लेकिन अभी-भी कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना ने तांडव मचा रखा है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार को वापस लॉकडाउन की घोषणा की है.

Post Bottom Ad

Pages