Samrat Darpan |
आखिरकार कुख्यात अपराधी विकास दूबे का यु.पी. एस.टी.एफ.के हाथो खेल खत्म। Posted: 10 Jul 2020 08:19 AM PDT कानपुर में शहीद 8पुलिस जवानों को आज सच्ची श्रधांजलि। एस.टी.एफ के जवानों द्वारा जबाबी कार्यवाही मेंं अपराधी विकास दूबे ढेर। कुख्यात अपराधी विकास दूबे सम्राट दर्पण उत्तरप्रदेश ब्यूरो उत्तरप्रदेश ब्यूरो। जनपद कानपुर नगर थाना चौबेपुर क्षेत्र में दिनांक 02/03/07 /2020 की रात्रि में लोमहर्षक हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त विकास दुबे की उज्जैन मध्य प्रदेश से कानपुर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु ले जाने के दौरान जनपद कानपुर में थाना सचेंडी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दुर्दांत अपराधी द्वारा पुलिस पार्टी से पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने के प्रयास के दौरान यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मृत्यु । दिनांक 2/ 03 -07- 2020 की रात्रि को जनपद कानपुर नगर में घटित लोमहर्षक हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त विकास दुबे महाकाल मंदिर उज्जैन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुआ। इस अभियुक्त को दिनांक 09-07- 2020 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा उज्जैन से कानपुर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु ले जाने के दौरान जनपद कानपुर में थाना सचेंडी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के उपरांत दुर्दांत अपराधी द्वारा निरीक्षक श्री रमाकांत पचौरी से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षार्थ संयमित फायरिंग में में अपराधी विकास दुबे घायल हो गया विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे निवासी ग्राम बिकरु, थाना चौबेपुर, कानपुर नगर के पास से एक सरकारी पिस्टल 9 एमएम निरीक्षक रमाकांत पचौरी से छीनी हुई तथा तथा दो खोखा कारतूस दिनांक 10:07 2020 समय 6:35 बजे कन्हैया लाल अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग थाना सचेंडी कानपुर नगर जनपद कानपुर नगर के थाना चौबेपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 191/ 2020 धारा 147, 148, 149, 504, 323, 364, 342 ,307 भादव व 07 सी .एल. ए. एक्ट में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 2/03-07-2020 को तत्कालीन क्षेत्राधिकारी बिल्हौर देवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में डराने -धमकाने वाले हिस्ट्रीशीटर गिरोह बंद वांछित दुर्दांत अपराधी विकास दुबे पुत्र राजकुमार दुबे ग्राम बिकरु, थाना चौबेपुर, कानपुर नगर के घर दबिश देने हेतु पुलिस टीम गई थी । कार्यवाही के दौरान पूर्व नियोजित योजना के अनुसार अपराधी विकास दुबे द्वारा अपने घर की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग का रास्ता जेसीबी से अवरुद्ध कर साथियों के साथ छतों से पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें तत्कालीन क्षेत्राधिकारी बिल्हौर श्री देवेंद्र मिश्रा एवं उनके हमराह तीन उप निरीक्षक व चार आरक्षी शहीद हो गए तथा 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम की एक ए.के. 47 राइफल व एक इंसास राइफल ,एक 09 एमएम ग्लॉक पिस्टल व 02 की सख्या मे09 एमएम पिस्टल व कारतूस के लूट लिया गया था। इस संबंध में थाना चौबेपुर पर मुकदमा संख्या 192/20 धारा 147 ,148 ,149, 302, 307, 394 भारतीय दंड व 7सीएल ए एक्ट बनाम विकास दुबे पुत्र राम कुमार दुबे व अमर दुबे व संजीव दुबे निवासी ग्राम बिकरु, थाना चौबेपुर, जिला कानपुर नगर सहित कुल 21 ज्ञात व 60-70 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। इस दुर्दांत अपराधी एवं उसके गिरोह के अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस महा निरीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा एसटीएफ मुख्यालय एवं फील्ड इकाइयों में कई टीमें गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर एसटीएफ टीमों द्वारा अपराधियों के संबंध में अभी सूचना संकलन की कार्यवाही प्रारंभ की गई तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। इस क्रम में एसटीएफ की टीमों द्वारा विभिन्न जनपदों ,प्रांतों में अपराधियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी ।अब सूचना संकलन के दौरान यह ज्ञात हुआ कि दिनांक 2/03-07 -20 की रात्रि को जनपद कानपुर नगर में घटित लोमहर्षक हत्याकांड का ₹500000 का इनामी अपराधी विकास दुबे महाकाल मंदिर उज्जैन मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है ।इस सूचना पर अभियुक्त विकास दुबे उपरोक्त को दिनांक 09 -07-20 को उत्तर प्रदेश द्वारा उज्जैन न्यायालय के नियमानुसार कानपुर नगर की न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु कानपुर नगर ले जाया जा रहा था। अभियुक्त विकास दुबे को उत्तर प्रदेश लखनऊ की टीम द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्री तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में सरकारी वाहन से लाया जा रहा था। यात्रा के दौरान जनपद कानपुर नगर के थाना अंतर्गत कन्हैया लाल अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग थाना सचेंडी कानपुर के पास पहुंचे थे कि, अचानक गाय -भैंसों का झुंड भागता हुआ मार्ग पर आ गया लंबी यात्रा से थके हुए चालक द्वारा इन जानवरों से दुर्घटना को बचाने के लिए अपने वाहन को अचानक से मोड़ने पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया अचानक हुई इस घटना से वाहन में बैठे हुए पुलिस अधिकारियों कर्मियों निरीक्षक रमाकांत चौधरी उपनिरीक्षक पंकज सिंह उप निरीक्षक आरक्षी प्रदीप कुमार को गंभीर चोटें आयी अचेतन वस्था मे पुलिस को देख साथ में बैठा साहसी दुर्दांत अपराधी विकास दुबे अचानक घटित हुई इस घटना पर स्थित का लाभ उठाकर पीस्टल लेकर फरार हो गया ।घर ले लिया तथा दुर्घटना में बैठे पुलिस उपाधीक्षक इस जानकारी पर पुलिस कर्मियों के उपचार हेतु संबंधित आवश्यक निर्देश देने के उपरांत तत्काल फरार अपराधी विकास दुबे का पीछा किया तो विकास दुबे द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से पुलिस से छीनी गई पिस्टल से फायर करने लगा अभियुक्त को जिंदा पकड़ने का भरपूर प्रयास करने के उद्देश्य से उसके काफी निकट पहुंची पुलिस , परंतु विकास दुबे अंतिम क्षणों में पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा अन्य कोई विकल्प न होने की दशा में पुलिस दल द्वारा भी आत्मरक्षा एवं कर्तव्य पालन हेतु फायर किया गया ।जिसमें अभियुक्त विकास दुबे पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में गोली लगने से घायल होकर गिर गया । अभियुक्त विकास दुबे को प्राथमिक उपचार के उपरांत पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल ले जाया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया गया ।विकास दुबे द्वारा की गई फायरिंग में एसटीएफ उत्तर प्रदेश के मुख्य आरक्षी शिवेंद्र सिंह सेंगर, आरक्षी विमल यादव घायल थे। जिनका उपचार चल रहा है। गैंग लीडर मृतक अभियुक्त विकास दुबे पर मुकदमा संख्या 192 /2020 धारा147 ,148 ,149 ,302 ,307 ,394 ,122 व 7 सी एल ए. एक्ट के अन्तर्गत थाना चौबेपुर जनपद कानपुर नगर में वांछित फरार होने पर पूर्व में रुपया 500000 का पुरस्कार घोषित किया गया था इस मुकदमे से संबंधित एसटीएफ लखनऊ द्वारा किया जा रहा है। अपराधी विकास दूवे पर एसटीएफ द्वारा दीये गये 60 अलग-अलग पंजीकृत मुकदमें की सूची प्रेस नोट की कापी--- ब्यूरो रिपोर्ट,उत्तरप्रदेश जयसिंह अग्रहरी संपादक, उत्तरप्रदेश 8299354470 यशराज मौर्य प्रधानसंपादक सम्राट दर्पण राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक/साप्ताहिक समाचार पत्र 9913270866 samratdarpan@gmail.com Visit us:samratdarpan.com हमारे यूट्यूब चैनल Samrat Darpan Official सब्सक्राइब, लाईक, शेयर व कमेंट जरूर दे। नोट-किसी भी प्रकार की घटना की विडियों व प्रेस नोट आप हमे हमारे ई-मेल व वाट्सएप नम्बर9913270866पर भेज सकते है। |
You are subscribed to email updates from Samrat Darpan. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |