तहकीकात न्यूज़ - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 31, 2020

तहकीकात न्यूज़

तहकीकात न्यूज़


प्रियंका गांधी ने डॉ कफील खान की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

Posted: 30 Jul 2020 08:18 AM PDT

लखनऊ ब्यूरो
महासचिव प्रियंका गांधी ने डॉ कफील खान की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

संवेदनशीलता का परिचय दे सरकार, डॉ कफील को न्याय मिलेः प्रियंका गांधी

 डॉ कफील ने कठिन परिस्थितियों में निःस्वार्थ भाव से सेवा कीः प्रियंका गांधी

लखनऊ, 30 जुलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव  प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर डॉ कफील खान के साथ न्याय करने की अपील की है।

पत्र में महासचिव  प्रियंका गांधी ने लिखा है कि  मैं डॉक्टर कफील खान का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूँ। वे अब तक लगभग 450 दिन से ज्यादा जेल में गुजार चुके हैं। डॉ कफील ने कठिन परिस्थितियों में निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है।  

उन्होंने पत्र में कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आप अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ कफील को न्याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

पत्र के अंत में उन्होंने गुरु गोरखनाथ जी की सबदी का हवाला देते हुए लिखा है कि आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए ये पंक्तियां प्रेरित करेगी-

मन में रहिणाँ, भेद न कहिणाँ
बोलिबा अमृत वाणी
अगिला अगनी होईबा
हे अवधू तौ आपण होईबा पाणीं

पत्र में इन पंक्तियों का भावार्थ लिखा है कि किसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोलो। यदि सामने वाला आग बनकर जला रहा है तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो।

सांसद रवि किशन ने कहा बिजली विभाग दे मृतक परिवार को ₹500000

Posted: 30 Jul 2020 08:03 AM PDT

कृपा शंकर चौधरी

पादरी बाजार के हनुमंत नगर में बिजली के करंट लगने से 16 वर्षीय बालक के मौत का संज्ञान लिया सांसद रवि किशन ने  बिजली विभाग दे मृतक परिवार को ₹500000

 सांसद रवि किशन ने इंजीनियर देवेंद्र सिंह मुख्य अभियंता विद्युत को फोन कर लगाई फटकार अब शहर में ना हो ऐसा कोई दूसरा कांड


 गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने पादरी बाजार के हनुमत नगर कॉलोनी में पानी में बिजली का तार गिरने के बाद 16 वर्षीय बालक की मृत्यु को संज्ञान में लेते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है उन्होंने मृतक परिवार को ₹500000 मुआवजा देने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को कहां है साथ ही साथ उन्होंने  बिजली विभाग के मुख्य अभियन्ता को फोन करके फटकार लगाई है उन्होंने कहा कि जितने भी शहर में जर्जर तार हैं उनको तत्काल प्रभाव से बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाए गोरखपुर में दोबारा कोई ऐसी घटना ना हो उसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जाए एक फोन पर काम किया जाए उन्होंने कहा कि सुनने में आया बिजली के तार टूटने की सूचना मिलने के आधे घंटे बाद लाइट काटी गई जोकि सरासर लापरवाही है  उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से शहर के जितने भी पोल पर जर्जर तार है उन्हें बदले का कार्य करें और बिजली विभाग मृतक बालक के परिवार को ₹500000 मुआवजा दे गौरतलब है कि सांसद के प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम  सिंह उसी मोहल्ले के बगल वाले मोहल्ले में रहते हैं उन्होंने सारी घटना को सांसद रवि किशन से बताया और सांसद रवि किशन ने इंजीनियर देवेंद्र सिंह मुख्य अभियंता विद्युत को फोन कर फटकार लगाई


वाराणसी : विशेश्वरगंज व्यापार मंडल द्वारा मास्क का वितरण

Posted: 30 Jul 2020 07:56 AM PDT

कैलाश सिंह विकास

 विशेश्वरगंज व्यापार मंडल द्वारा मास्क का वितरण


वाराणसी,30 जुलाई,विशेश्वरगंज व्यापार मंडल के 
तत्वाधान में अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में सीओ प्रथम श्री प्रदीप सिंह चंदेल तथा कोतवाली थाना प्रभारी श्री प्रमोद पांडे कार्यक्रम संयोजक श्री अमरेश जायसवाल एवं मंत्री मुकेश जायसवाल द्वारा पूर्वांचल की सबसे बड़ी खाद्य मंडी विशेश्वरगंज में सभी दुकानदार व्यापारियों को व्यापार मंडल की ओर से माक्स का वितरण किया गया। तथा सभी व्यापारियों से यह अपील किया गया। कि कोरौना संक्रमण को हराना है, तो वह अपने दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। तथा जो भी ग्राहक सामान खरीदने आए उनको माक्स लगाकर ही दुकान के अंदर प्रवेश कराएं। तथा दुकान के सारे कर्मचारियों को यह निर्देश दें की वह अपने मुंह पर मास्क लगाकर ही ग्राहकों को सामान दे। साथ ही साथ सभी ग्राहकों के साथ अपने को भी बराबर  सेनीट्राईज करते रहें ।वर्तमान परिस्थिति में कोरोना का कहर बहुत तेजी से वाराणसी में फैलता जा रहा है। इसलिए माननीय जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों तथा अपनी सुरक्षा के लिए यह आवश्यक कदम उठाना अति आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक अग्रहरि, रमेश केशरी, दीपक चौरसिया, दिलीप चौरसिया, विष्णु जायसवाल, अजय गुप्ता, अशोक जायसवाल, मोनू केसरी, बांकेलाल गुप्ता, अनूप चौरसिया, महेश चौबे, रामसेवक सिंह,सम्मिलित थे।

लॉक डाउन को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी का नया आदेश

Posted: 30 Jul 2020 08:21 AM PDT

कैलाश सिंह विकाश

लॉक डाउन को लेकर जिलाधिकारी वाराणसी का नया आदेश

दिनांक 15 अगस्त तक हॉट स्पॉट और कंटेंटमेंट जोन की सभी दुकाने और कार्यालय बन्द रहेंगे

जनपद में सभी दुकाने पूर्व में जारी किए गए आदेश को निरस्त करते हुए अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगी साप्ताहिक बन्दी शनिवार और रविवार होंगी

सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकान साप्ताहिक बन्दी में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी

बकरीद और रक्षाबन्धन को देखते हुए दिनांक 1 अगस्त से 3 अगस्त तक मिठाई,बेकरी,पशु विक्रय,व राखी की दुकान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी

आने वाले दिनों में त्यौहार के दृष्टिगत कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नही होंगे

जानिए अमेठी में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा ने प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के दौरान क्या कहा

Posted: 30 Jul 2020 07:49 AM PDT

मयंक पांडेय अमेठी

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा ने आज ब्लॉक अमेठी अंतर्गत ग्राम कटरा महारानी का किया स्थलीय निरीक्षण।

प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के दौरान सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।

कोविड-19 से बचने तथा अपने घरों से बाहर न निकलने की किया अपील।


*अमेठी 30 जुलाई 2020,*   जनपद नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस. गर्ग ने आज अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के साथ ब्लॉक अमेठी अंतर्गत ग्राम कटरा महारानी के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल के दौरान कोविड-19 व संचारी रोग की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की ग्रामीणों से जानकारी ली साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने गांव में नियमित साफ-सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, डोर टू डोर सर्वे किए जाने की जानकारी ग्रामीणों से ली इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को मिलने वाले पोषाहार, मिड डे मील की भी जानकारी ली तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान से प्रवासी श्रमिकों के बारे में जानकारी ली चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी से बिजली की समस्या उठाई जिस पर उन्होंने मौके पर ही विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि  तत्काल बिजली की समस्या दूर की जाएं।  ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 3 सफाई कर्मचारी नियुक्त हैं लेकिन सफाई नहीं होती है, जिस पर उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव के चकरोड व खलिहान पर अवैध कब्जे की शिकायत किया जिस पर नोडल अधिकारी ने मौके पर ही एसडीएम व तहसीलदार अमेठी को अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटवाने के साथ ही एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके बाद नोडल अधिकारी ने नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर 9 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा स्प्रे, सैनिटाइजेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा लोगों से पूछताछ कर इसकी जानकारी भी की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वयं भी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें, वर्तमान में कोविड-19 एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह, तहसीलदार अमेठी पल्लवी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अमेठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

अमेठी: मोरंग व्यवसायी की पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा

Posted: 30 Jul 2020 07:44 AM PDT

मयंक पांडेय अमेठी



मौरंग व्यवसाई से मांगी गई 20 लाख की रंगदारी

तीन नंबरों से बदल बदल कर रंगदारी मांगने वाले ने चार बार किया फोन

सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली पुलिस ने तैनात किया सुरक्षा गार्ड

अमेठी जनपद के जायस थाना क्षेत्र के नगर निवासी मोहल्ला चौधराना के रहने वाले मौरंग व्यावसाई मकबूल अहमद पुत्र लाल मोहम्मद से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। धमकी देेने वाले ने कहा कि यदि 24 घंटे में 20 लाख रुपये नहीं दिया तो जान से मरवा दूंगा। इस मामले में जायस थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है। कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यवसाई के घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिया है।

बलरामपुर : डॉ मिथलेश पर धोखाधड़ी एवं लापरवाही का आरोप

Posted: 30 Jul 2020 04:49 AM PDT

हंसराज शर्मा के साथ कमाल खान बलरामपुर

डॉ मिथलेश पर धोखाधड़ी एवं लापरवाही का आरोप
                         
पचपेड़वा(बलरामपुर)-ग्राम धवाई निवासी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि धवाई में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम शीला शुक्ला की पोस्टिंग है लेकिन वह वहाँ पर बैठती नहीं हैं।इसी को लेकर दुर्गेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कंप्लेन किया था।डॉ मिथलेश ने संदर्भ संख्या 92018200011595 के अंतर्गत आख्या प्रस्तुत किया  कि एएनएम शीला शुक्ला के द्वारा धवाई उपकेंद्र पर महीने के प्रथम एवं चौथे बुधवार को  टीकाकरण किया जाता है,अतः दुर्गेश गुप्ता की शिकायत निराधार है।
दुर्गेश गुप्ता ने आख्या संवाददाता को दिखाया जिस पर आवेदक का हस्ताक्षर दुर्गेश गुप्ता के नाम से है।दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि यह उसके नाम से फर्जी हस्ताक्षर है।अतः उसने थाने पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है।संवाददाता जब सीएचसी पर डॉ मिथलेश का बयान लेने गया तो डॉ मिथलेश क्रोधित हो उठे क्योंकि वह ड्यूटी के समय ओपीडी बंद करके मीटिंग हाल में आराम कर रहे थे।मीटिंग हाल में 29 जुलाई को दिन के 1:00 बजे कोई मीटिंग नहीं चल रही थी।जब संवाददाता ने सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह से शिकायत किया तो उन्होंने कहा कि पता करता हूँ।

गौण्डा : करनैलगंज तहसील परिसर में नल में उतर रहे करंट से चौकीदार की हुई दर्दनाक मौत

Posted: 30 Jul 2020 04:42 AM PDT

राकेश सिंह गोण्डा 

करनैलगंज तहसील परिसर में नल में उतर रहे करंट से चौकीदार की हुई दर्दनाक मौत

गोण्डा:  करनैलगंज तहसील परिसर में लगे नल में विद्युत करेंट उतरने से रात्रि में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया है। करनैलगंज तहसील परिसर में लगे नल में विद्युत करेंट उतर रहा था लेकिन इसकी जानकारी न होने से रात्रि में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार सर्वेश (53) किसी कार्यवश नल पर गया था।


 इसी दौरान वह विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। करेंट का झटका इतना तेज था कि नल ही टूटकर बिखर गया। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना से पूरे तहसील परिसर में हड़कम्प मच गया। 


उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता, तहसीलदार बृजमोहन यादव सहित कोतवाली व कस्बा पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। मृतक चौकीदार तहसील क्षेत्र के रामगढ़ गांव का मूल निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post Bottom Ad

Pages