सुल्तानपुर टाइम्स |
- पुलिस अधीक्षक के रियल्टी चेक मे पास हुई पुलिसकर्मी
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव
- सीएम पहुंचे अयोध्या रामलला के दर्शन के बाद तैयारियों का लिया जायजा
- कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 481जिसमे 330 मरीज ठीक हो गये तथा 12 व्यक्ति की मृत्यु
- दर्जनों उपनिरीक्षक कार्यक्षेत्र बदला पुलिस अधीक्षक ने
- पुलिस-एसटीएफ को मिलेगा एक-एक लाख इनाम गोंडा अपहरण केस
- जूनियर हाईस्कूलों में 5 हजार शिक्षकों के पदों पर होंगी भर्तियां
- कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 48,916 नए मामले, 757 की मौत
- कारोबारी के बेटे को पुलिस ने 17 घंटे में बरामद किया
- सड़क पर गड्ढे राहगीरों के लिए बना सिरदर्द
| पुलिस अधीक्षक के रियल्टी चेक मे पास हुई पुलिसकर्मी Posted: 25 Jul 2020 11:13 AM PDT सुलतानपुर।।रियल्टी चेक करने के लिये भेष बदल कर निकले पुलिस अधीक्षक नगर पालिका क्षेत्र के हॉटस्पॉट एरिया मे लॉक डाउन की असलियत को देखने के लिये भेष बदलकर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा शाम को लगभग 7:00 बजे निकल पड़े डाकघर चौराहे पर सिविल ड्रेस मे हॉटस्पॉट एरिया में घुसने का प्रयास करने लगे। वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पुलिस अधीक्षक को रोकने पर वह भागने लगे पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पुलिस अधीक्षक को पकड़ा। सिविल ड्रेस में होने से पुलिसकर्मी पहचान नही सके । रियल्टी चेक मे पास हुई वहां पर तैनात पुलिसकर्मी। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने अपने जवानों मनोबल बढ़ते हुए उप निरीक्षक सीताकुंड कमलेश यादव, दीवान विवेक पांडेय महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल समेत आठ को पुलिस अधीक्षक ने 2100 रुपए और ताली बजा कर सम्मानित किया। |
| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजिटिव Posted: 25 Jul 2020 04:25 AM PDT मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क़ोरोना पॉजिटिव आने के साथ ही प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री के स्टाफ़ और उनके करीबी अधिकारियों के क़ोरोना टेस्ट तेज़ी से कराए जा रहे हैं. शिवराज सिंह पिछले कुछ दिनों से रोज़ पार्टी दफ़्तर जा रहे थे जहां पर वो कांग्रेस से आने वाले विधायकों को भाजपा में शामिल करवा रहे थे. अब पार्टी के पदाधिकारियों को भी चिंता हो गयी है.शिवराज सिंह के इस तरह पॉजिटिव आने से प्रदेश के सारे कामकाज ठप होने की आशंका बन गयी है. हालांकि सीएम शिवराज जाने से पहले अपने वरिष्ठ मंत्रियों भूपेन्द्र सिंह और नरोत्तम मिश्रा के ज़िम्मे सारा कामकाज सौंप गए हैं.CM ने ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.मुख्यमंत्री तक ये कोरोना कैसे पहुंचा इसकी जांच भी की जाएगी. शिवराज सिंह को मधुमेह की बीमारी है जिसके कारण उनको अब भोपाल के कोविड डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. डॉक्टरों की बड़ी टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखेगी. |
| सीएम पहुंचे अयोध्या रामलला के दर्शन के बाद तैयारियों का लिया जायजा Posted: 25 Jul 2020 04:08 AM PDT अयोध्या में रामजन्मभूमि के लिए संगठित रूप से देशव्यापी आंदोलन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मार्गदर्शन में विश्व हिन्दू परिषद ने संतों के निर्देशन में चलाया और परिणाम हमारे सामने आया।अयोध्या के सामने एक अवसर है कि दुनिया जिस प्रकार से अयोध्या को देखना चाहती है उस प्रकार की क्षमता हम लोगों में है या नहीं। ये हमें स्वयं अपने आत्म अनुशासन के माध्यम से दुनिया को साबित करना है, अयोध्या को देश और दुनिया का गौरव प्रदान करेंगे योगी आदित्यनाथ ने कहा। |
| कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 481जिसमे 330 मरीज ठीक हो गये तथा 12 व्यक्ति की मृत्यु Posted: 25 Jul 2020 03:35 AM PDT सुलतानपुर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उमाकांत त्रिपाठी ने अवगत कराया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड–19) के संक्रमण से बचाव/ रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद सुलतानपुर मे मेडिकल क्वारंटाइन मे रखे गये 2110 व्यक्तियो मे से 2108 व्यक्तियो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, जिनमें 02 व्यक्ति अभी शेष हैं। ग्रामीण क्षेत्रो मे 124935 व्यक्तियो एंव शहरी क्षेत्र में 1767 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से क्रमश: 1767 व 30 व्यक्ति निगरानी मे है। जनपद मे विभिन्न स्थलो पर कुल 49 आश्रय स्थल (शेल्टर होम ) बनाये गये है, जिसमे चिकित्सीय/ शौचालय/बिस्तर सैनिटाइजर / साबुन/भोजन/ साफ-सफाई एंव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये प्रतिपादित किया जा रहा है, जिसमे अब तक 2802 व्यक्तियो को आश्रय स्थल मे रखा गया था, जिसमे से 2802 व्यक्तियो को क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हे मुक्त किया जा चुका है तथा 01 मई, 2020 से अन्य राज्य/जनपदो से अब तक कुल 65975 व्यक्ति आये जिन्हे स्क्रीनिंग के पश्चात् उनको होम कोरंटाइन किया गया। उक्त सभी आये प्रवासी श्रमिको को ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र मे होम क्वारंटीन किया गये सभी व्यक्ति निगरानी मे है। नगरीय क्षेत्रो मे कुल 56 वार्डो एंव ग्रामीण क्षेत्र मे 986 ग्राम पंचायतो मे निगरानी समिति का गठन कर उपरोक्त व्यक्तियो का निगरानी करायी जा रही है। शासन की मंशानुसार जनपद मे अनलाकडाउन-02 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है तथा हाट स्पाट के रूप मे चिन्हित स्थान पर शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाये की गायी है नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे समितियो का गठन करके साफ - सफाई, सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है | अब तक लाकडाउन/अनलाकडाउन का पालन न करने वाले 789 व्यक्तियो के विरूद्ध एफ0आई0 आर0 करायी गयी है, 212 वाहन सीज किये गये है तथा 2373 व्यक्तियो को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 562 एफ0आई0 आर0 तथा अबतक 1210 गिरफतारी की गयी है। जनपद मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 15077 नमूना लिया गया जिसमे से 14193 नमूना की जाँच प्राप्त हुयी। 884 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद सुलतानपुर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की कुल संख्या 481 है, जिसमे से 330 मरीज ठीक हो गये तथा 12 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 139 मरीज का इलाज चल रहा है। |
| दर्जनों उपनिरीक्षक कार्यक्षेत्र बदला पुलिस अधीक्षक ने Posted: 25 Jul 2020 03:24 AM PDT |
| पुलिस-एसटीएफ को मिलेगा एक-एक लाख इनाम गोंडा अपहरण केस Posted: 24 Jul 2020 10:35 PM PDT उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद से अपहृत हुए बच्चे की सशकुशल बरामदगी करने वाली पुलिस और एसटीएफ टीम को एडीजी ने एक-एक लाख के इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ऑडियो भेजकर चार करोड़ की फिरौती मांगने वाली महिला समेत छह लोगों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है। क्षेत्राधिकारी के मुताबिक शुक्रवार से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। शनिवार को अपहरणकर्ताओं की भौरीगंज रोड पर सर्विलांस से लोकेशन मिली थी। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो कार एक खंभे से जा टकराई। कार टकराने के बाद भागने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी, दो बदमाश बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने बच्चे को सशकुल बरामद कर लिया। मुठभेड़ के बाद लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंनें बच्चे की सकुशल बरामदगी पर पुलिस और एसटीएफ की टीम को एक-एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। कारोबारी के बेटे को पुलिस ने 17 घंटे में बरामद किया |
| जूनियर हाईस्कूलों में 5 हजार शिक्षकों के पदों पर होंगी भर्तियां Posted: 24 Jul 2020 10:13 PM PDT |
| कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 48,916 नए मामले, 757 की मौत Posted: 24 Jul 2020 10:08 PM PDT नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे के दौरान 48,916 नए मामले आए हैं। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13 लाख 36 हजार 861 हो गई है। तो वहीं, इस दौरान 757 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 31,358 हो गया है। कोरोना के अब कुल सक्रिय केस 4 लाख 56 हजार 071 है जबकि 8 लाख 49 हजार 431 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इंडियन मेडिकल काउंसिल ऑफ रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 24 जुलाई तक 1 करोड़ 58 लाख 48 हजार 068 लोगों का कोरोना सैंपल का टेस्ट किया गया। इसमें कल एक दिन में 4 लाख 20 हजार 898 टेस्ट किए गए है।कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर भले सुकून दे रही हो लेकिन संक्रमण के बढ़ते आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। माना जा रहा था कि टेस्टिंग बढ़ेगी तो शायद संक्रमण की दर में कुछ कमी आ जाए, लेकिन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में टेस्टिंग बढ़ने के बावजूद मरीज मिलने की दर नहीं घट रही। |
| कारोबारी के बेटे को पुलिस ने 17 घंटे में बरामद किया Posted: 24 Jul 2020 09:52 PM PDT |
| सड़क पर गड्ढे राहगीरों के लिए बना सिरदर्द Posted: 24 Jul 2020 09:34 PM PDT सुलतानपुर।क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हैं। सड़कों में बने गड्ढों में गिरकर लोग आए दिन चोटिल होते रहते हैं। कुड़वार से इसरौली मार्ग, कुड़वार से अलीगंज मार्ग पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे राहगीरों के लिए सिरदर्द बने हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों से किया। सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका। क्षेत्र के अर्जुन उपाध्याय, नरेंद्र मौर्य, प्रेमचंद, कामता,एहसान,जगविशाल सिंह आदि का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय इसरौली के पास बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों के साथ-साथ बच्चों के लिए दुर्घटना का सबब बने हैं। अलीगंज मार्ग पर चलना जान जोखिम में डालना है। बरसात में लोगों को आवागमन में भारी समस्या है। जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं। |
| You are subscribed to email updates from सुल्तानपुर टाइम्स - हिंदी समाचार, Hindi News, आज की ताजा खबर, Breaking News. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |










