तहकीकात न्यूज़ |
- अमेठी : संदिग्धावस्था में युवक का पेड़ से लटका मिला शव
- गोण्डा : जिले की 09 बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायतों मेें खुलेगें जन सूचना केन्द्र
- सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का साथ छोड़, थामा समाजवादी पार्टी का दामन
- गोरखपुर । दोबारा जिला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई का लगा अंबार
| अमेठी : संदिग्धावस्था में युवक का पेड़ से लटका मिला शव Posted: 18 Jul 2020 09:57 AM PDT मयंक पाण्डेय अमेठी संदिग्धावस्था में युवक का पेड़ से लटका मिला शव गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत विसुनदासपुर गाँव निवासी लव-कुश सरोज पुत्र स्वर्गीय राम कुमार सरोज का शव जामुन के पेड़ पर लटकता मिला। जानकारी के मुताविक लवकुश सरोज मुंबई में किसी होटल में काम करता था लॉकडाउन के कारण घर वापस आया था। जिसकी शादी नहीं हुई थी घरवालों का कहना है कि हमारी जानकारी में किसी से कोई विवाद नहीं है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस सम्बंध में कोतवाल देवेश कुमार सिंह ने बताया परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी,फिर भी जाँच की जा रही है। |
| गोण्डा : जिले की 09 बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायतों मेें खुलेगें जन सूचना केन्द्र Posted: 18 Jul 2020 09:55 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा जिले की 09 बड़ी आबादी वाली ग्राम पंचायतों मेें खुलेगें जन सूचना केन्द्र गोण्डा। ग्राम पंचायतों की क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत जिले की 09 ग्राम पंचायतों के पंचायतों भवनों में जनसूचना केन्द्र बनाए जाएगें। शुक्रवार को इस बावत जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बताते चलें कि पंचायतीराज निदेशालय के निर्देशन में प्रदेश की 500 ग्राम पंचायतों में जन सूचना केन्द्र(सीएससी) की स्थापना होगी। इसके लिए ग्राम पंचातयों में निर्मित पंचायत भवनों में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराकर सीएससी सेन्टर्स स्थापित किए जाएगें। जिलाििधकारी ने बैठक में सीडीओ को निर्देश दिए कि तीन दिन के भीतर जिले की सबसे ज्यादा आबादी वाली ऐसी ग्राम पंचायत का चयन कर लें जिनकी आबादी सबसे अधिक हो। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले की कल 09 ग्राम पंचायतों में सीएससी सेन्टरों को स्थापित कराया जाएगा जिससे ग्रामीण स्तर पर लोगों को तमाम सुविधाएं मुहैया हो सकेगीं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सीएससी सेन्टर खुल जाने से ग्राम पंचायतों एवं जन सेवाकेन्द्रों की स्वयं की आय बढ़ाने के साथ-साथ ग्राम पंचायत सचिवालय की परिकल्पना को भी बल प्रदान किया जा सकेगा, साथ ही ग्राम पंचायतों के आईटी सम्बन्धी कार्य सुगमतापूर्वक हो सकेगें। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डा0 मधु गैरोला, एडीएम राकेश सिंह, सीआरओ आर.आर. प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट वन्दना त्रिवेदी, एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव, पीडी सेवाराम चाौधरी, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय, इग्ओ नगर पालिका विकास सेन, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। |
| सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का साथ छोड़, थामा समाजवादी पार्टी का दामन Posted: 18 Jul 2020 09:48 AM PDT राकेश सिंह गोण्डा सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का साथ छोड़, थामा समाजवादी पार्टी का दामन गोंडा : विकास खंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत कोटिया मदारा के सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने सभी कार्यकर्ताओं का पार्टी में आने का स्वागत करते हुए बताया कि आज अपने विधानसभा क्षेत्र कटरा बाजार के ग्राम सभा कोटिया मदारा में जाकर मनोकामना सिद्ध श्री हनुमान मंदिर का दर्शन करने के पश्चात लोगों से मिला जिसमे तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की तथा अपनी सदस्यता की तथा 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया,तथा श्री दुबे ने साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया व सभी ग्रामवासियो को पार्टी तथा मेरे प्रति आस्था व विश्वास जताने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया। मैं भी आप लोगो को विश्वास दिलाता हूं कि हमेशा अपने क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रयत्न करता रहूँगा वही कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी से नाराजगी जताते हुए कहा कि हम लोगों ने जिस विश्वास पर भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था।उस विश्वास पर भारतीय जनता पार्टी खरी नहीं उतरी हम लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था कि क्षेत्र का विकास होगा कानून व्यवस्था सुधरेगी क्षेत्र में अमन-चैन भाईचारा बना रहेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।विकास तो नहीं हुआ लेकिन विकास को फर्जी एनकाउंटर में मार दिया गया। इस मौके पर मौजूद ब्रह्म सहाय शुक्ला लाल बिहारी सरपंच पंडित प्रहलाद रामायणी राजू शुक्ला ब्रिजेश शुक्ला लेखराज यादव बलराम यादव स्माइल बैध आनंद शुक्ला शुभम तिवारी राम अछैवर तिवारी जगत नारायण शुक्ला पंडित बेनी माधव शुक्ला पंडित राम तेज शुक्ला पंडित लाल बच्चा शुक्ला पंडित लाल माधव शुक्ला जग प्रसाद शुक्ला भोला नाथ अवस्थी चुनमुन शुक्ला मनीष सिंह विकास सिंह तपन कुमार सिंह पहलवान सिंह रामकुमार सिंह वीरेंद्र सिंह राम समोखन चौहान दैलू चौहान श्री पाल चौहान गंगा नेता हरिद्वार यादव दयाराम यादव राजेश यादव राम कुमार अवस्थी सरवन अवस्थी बच्चा नाथ शुक्ला कृष्ण कुमार शुक्ला शेष नारायण शुक्ला सोनू शुक्ला बबलू शुक्ला गोलू शुक्ला दीनानाथ अवस्थी दीप नारायण शुक्ला शिव सहाय शुक्ला त्रियुगी नारायण शुक्ला बृजेश शुक्ला राघवेंद्र अवस्थी श्याम नारायण अवस्थी उदय राज अवस्थी भरत लाल तिवारी डॉक्टर रामगोपाल श्रीवास्तव संपूर्णानंद शुक्ला गीतानंद शुक्ला मुन्ना शुक्ला श्यामू शुक्ला रामू शुक्ला काली प्रसाद शुक्ला अयोध्या प्रसाद शुक्ला उपेंद्र शुक्ला पटनेश्वरी प्रसाद शुक्ला त्रियुगी नारायण तिवारी गणेश दत्त तिवारी ज्वाला प्रसाद शुक्ला मायाराम तिवारी जग प्रसाद मौर्या भगवान प्रसाद तिवारी अंगद शुक्ला व छेत्र के काफी युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। |
| गोरखपुर । दोबारा जिला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई का लगा अंबार Posted: 18 Jul 2020 09:04 AM PDT कृपा शंकर चौधरी दोबारा जिला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई का लगा अंबार गोरखपुर । प्रतिभा के धनी जुझारू व समाजसेवी रणजीत पासवान को सपा के द्वारा गोरखपुर जिले के दोबारा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के वासियों में एक हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। रणजीत के समर्थकों ने सपा के केन्द्रीय नेतृत्व को इस कार्य के लिए आभार जताया है। लोगों का माने तो समाज के लोगों मे अपनी प्रतिभा के बल पर रणजीत पासवान की अच्छी पैठ है। राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो रणजीत पासवान समाज में अच्छा कार्य करते हुए भविष्य में और उचे पदो पर आसीन हो सकते है। दोबारा अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के राम भवन पासवान ,विनोद कुमार एडवोकेट, रघुवीर पासवान, जितेंद्र सिंह, दरोगा बाबा ,कमलेश चौहान ,रंगलाल कोटेदार ,श्यामदेव निषाद ,डॉक्टर लक्ष्मी नारायण निषाद, संजय यादव, बबलू यादव ,अरुण पासवान, अमर सेन पासवान, कन्हैयालाल पासवान और महेंद्र पासवान आदि लोगों ने उनको हार्दिक बधाई दी है। |
| You are subscribed to email updates from तहकीकात न्यूज़ | Tahkikat News |National. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |