आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 25, 2020

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …

आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। …


आजमगढ़ : चंद घंटों में ही बढ़े मामले, अब 26 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

Posted: 24 Jul 2020 08:00 AM PDT

शहर के तकिया, बाज बहादुर, कटरा और एलवल क्षेत्र में मिले कोरोना मरीज

आजमगढ़ 24 जुलाई-- जिले में किये गए अनलॉक में हो रही लापरवाही का नतीजा अब सामने आने लगा है । शुक्रवार को शाम 05 बजे तक जहां 14 पॉज़िटिव मरीज मिले थे वहीं कुछ घंटों में संख्या में उछाल आ गया । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से आज दिनांक 24 जुलाई 2020 रात्रि 8:00 बजे तक 26 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति मिर्जापुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति भवानीपुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति बाजबहादुर सदर हर्रा की चुंगी, 01 व्यक्ति मुबारक पुर, 01 व्यक्ति पुलिस चौकी अंबारी पवई, 01 व्यक्ति तकिया, 01 व्यक्ति बासुपार बनकट सगड़ी, 03 व्यक्ति कटरा दल सिंगार, 01 व्यक्ति निजामाबाद रानी की सराय, 03
व्यक्ति वार्ड नंबर-05 अतरौलिया, 01 व्यक्ति अंबरपुर रानी की सराय, 01 व्यक्ति वार्ड-10 मंगल बाजार फूलपुर, 01 व्यक्ति रामपुर नरसिंहपुर लालगंज, 03 एक व्यक्ति मिर्जापुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति असगरा मुस्तफाबाद मिर्जापुर, 01 व्यक्ति दोस्तपुर मिर्जापुर, 01 व्यक्ति एलवल सदर, 02 पटखौली पल्हनी एवं 01 व्यक्ति अनई जहानागंज आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल एक्टिव केस एवं स्वस्थ केस की सूचना प्राप्त होने पर भेजी जाएगी।

आजमगढ़ : आपसी मारपीट में युवक की मौत, ग्राम प्रधान पिता पर हत्या का आरोप

Posted: 24 Jul 2020 07:32 AM PDT

मेंहनगर के गद्दीपुर गांव की घटना,पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव लिया कब्जे में, पिता हिरासत में

आजमगढ़ : जिले के गद्दीपुर गांव के प्रधान और उसके मनबढ़ बेटे में बृहस्पतिवार रात किसी बात को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बताया जा रहा है की पिता की लाठी से पुत्र को गंभीर चोट लग गई और उसकी कुछ देर बाद घर पर ही मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह परिजन शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई और पिता  को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता हवलदार यादव गांव के प्रधान हैं। उसका तीसरे नंबर का पुत्र विशाल उर्फ नाटे (20) मनबढ़ किस्म का था। इसके चलते लोग उसकी शिकायतें लेकर प्रधान पिता के पास आते थे। बृहस्पतिवार को भी किसी ने उसकी शिकायत की थी। वहीँ लोगों में दबी जुबान यह भी चर्चा रही की दबंग पुत्र अपने पिता के खिलाफ ही प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटा था। रात साढ़े नौ बजे इसे

आगे पढ़ें …

आजमगढ: 05 महीनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का टूटा सब्र,पहुंचे डीएम दरबार

Posted: 24 Jul 2020 07:16 AM PDT

एलवल/मातवरगंज वार्ड वासियों को डीएम ने दिया जांच कर कार्यवाही का आश्वासन

आजमगढ। नगर पालिका परिषद के अन्तगर्त एलवल वार्ड के लोगो का सब्र का बांध टूट गया। मुहल्ले वासियों को पानी,इंटर लाकिंग,साफ सफाई आदि समस्याओं को लेकर कई बार वार्डो के सभासद व चेयरमैन प्रतिनिधि से गुहार लगाई लेकिन पिछले पांच महिनों से मिला तो केवल आश्वासन। आखिर थक हार कर शुक्रवार को क्षेत्र की महिलाओं व युवाओं ने डीएम के दरबार में पहुंच कर अपनी वार्डो की समस्याओं को गम्भीरता से रखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुहल्ले के लोगो को आश्वासन दिया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर सबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी। डीएम के आश्वासन पर ये लोग संतोष प्रकट किये । बतादें कि एलवल/मातबरगंज वार्ड में करीब पांच माह पूर्व मिनी ट्यूबवेल मोटर जल गया था। लोगों ने इस मामले को लेकर सभासद और चेयरमैन प्रतिनिधि से कहा तो उन्होने कहा कि जल्द से जल्द ठीक हो जायेगा। आरोप है की आज पांच माह

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : बुखार,जुकाम एवं खांसी की दवा लेने वालों का रिकॉर्ड रखेंगे मेडिकल स्टोर संचालक

Posted: 24 Jul 2020 07:05 AM PDT

एनआइसी की लिंक पर इन लक्षणों वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन शाम पांच बजे विवरण अंकित करना होगा 

आजमगढ़ : एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। यह आवश्यक है कि जिले के सभी औषधि वितरण केद्रों (मेडिकल स्टोर) पर बुखार, जुकाम एवं खांसी से मिलते-जुलते लक्षणों की दवा लेने वाले जनसामान्य का विवरण एकत्र किया जाए, जिससे उनकी स्वास्थ्य विभाग से मॉनीटरिग करते हुए उनकी जांच कराई जा सके

आगे पढ़ें …

गरीब तबका पुलिस को देख भागता है ऐसे में पुलिस पर हमला जांच का विषय-ओमप्रकाश राजभर

Posted: 24 Jul 2020 06:41 AM PDT

भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चकीदी -आंवक गांव में पहुंच कर मामले की जानकारी ली

आजमगढ़ : भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को शाम को चकीदी -आंवक गांव में पहुंच कर मामले की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल आधे घंटे तक गांव में रहा। इस दौरान दूसरे पक्ष के घरों में ताले लटक रहे थे। एक पक्ष के लोगों ने प्रतिनिधिमंडल को घटना की जानकारी दी । ओमप्रकाश राजभर के चकीदी गांव मे प्रवेश करते ही पहले से पासवान लोग खड़े थे । उन्होंने उनसे बात की। फिर राजभर बस्ती में पहुंचे, यहां अधिकांश घरों में ताले लटक रहे थे। कुछ महिलाएं मिली ,तो घटना की जानकारी ली। पूर्वमंत्री ने कहा की गरीब तबका पुलिस को देख भागता है । ऐसे में पुलिस पार्टी पर पत्थरबाजी की घटना कहीं न कही जांच का विषय है। वैसे इस मामले को सदन में उठाएंगे।
उन्होंने पत्रकारों से बात चीत में कहा कि इस समय एक तरफ कोरोना संक्रमण चल रहा है । दूसरी तरफ राम

आगे पढ़ें …

इन हॉटस्पॉट में 14 दिनों से नही मिला कोई नया मरीज, समाप्त हुए कंटेन्मेंट जोन

Posted: 24 Jul 2020 06:30 AM PDT

आवासीय परिसर, पुलिस चौकी लालगंज समेत 26 स्थानों पर खत्म हुई कंटेन्मेंट जोन की कार्यवाही

आजमगढ़ 24 जुलाई-- जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया हैं कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव तथा इस संदर्भ में उत्पन्न परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरूकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगों (एनसिफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु कतिपय निर्देश जारी करते हुये, इनका अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार कान्टैक्ट ट्रेसिंग, हाउस टू हाउस सर्विलांस एवं कड़ा परिधीय नियंत्रण करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कन्टेनमेंट जोन में पुष्ट हुये कोविड-19 मरीज के सैम्पल कलेक्शन की तिथि से विगत 14 दिनों में कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी चिन्हित न होने पर उसे कन्टेनमेंट जोन की सूची से विमुक्त किये जाने के निर्देश हैं।
तत्क्रम में पिछले 14 या उससे अधिक दिवसों से कोविड-19 का कोई पुष्ट रोगी न चिन्हित होने के कारण 1-राजस्व ग्राम उदयभानपुर, तहसील सदर, 2-मतलूबपुर अहरौला, बूढ़नपुर, 3-राजस्व ग्राम गन्धुवई, निजामाबाद, 4-राजस्व ग्राम नेवादा, तहसील सगड़ी, 5-राजस्व ग्राम खुरचन्दा, फूलपुर, 6-राजस्व ग्राम चकमकसूदजहाँ, फूलपुर, 7-राजस्व ग्राम गिड़उर, लालगंज, 8-मोहल्ला हसनपट्टी, न0पं0 जीयनपुर, 9-मोहल्ला नवोदय नगर, न0पं0 जीयनपुर, 10-

आगे पढ़ें …

आजमगढ़ : 14 और कोरोना संक्रमित मिले, 535 हुई कुल संख्या

Posted: 24 Jul 2020 04:37 AM PDT

386 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए, वर्तमान में 138 सक्रिय मरीज,  मरने वालों का आंकड़ा 11 है

जिले में 10 और स्थानों पर बनाये गए कंटेन्मेंट जोन

आजमगढ़ : शहर समेत जिले भर में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है । सीएमओ ने बताया कि पूर्व में प्रेषित सैम्पल्स की रिपोर्ट में शुक्रवार को जनपद में 14 और लोग पॉजिटिव मिले हैं । उन्होंने बताया कि अब कुल 535 कोरोना मरीज मिल चुके हैं । वहीं 386 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए हैं । मरने वालों का आंकड़ा 11 पंहुच गया है । अभी वर्तमान में 138 सक्रिय मरीज हैं । जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना संक्रमण बढ़ने पर शुक्रवार को 10 और इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिए गए।

आगे पढ़ें …

एफडीए ने 41 और प्रतिष्ठानो की जांच कर दी चेतावनी, 02 दिन की मोहलत दी

Posted: 24 Jul 2020 04:15 AM PDT

विशेष व्यापार संचालन प्रक्रिया का पालन नही होने पर मुकदमा दर्ज कर भारी जुर्माना लगेगा

आजमगढ़ 24 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा जनपद मे कारोबार करने वाले समस्त व्यापारियों/प्रतिष्ठानों हेतु विशेष व्यापार संचालन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके अन्तर्गत प्रतिष्ठान पर थर्मल स्कैनर, सेनिटाइजर, पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए, इसका अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य है।
इसी के साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि सभी दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य है, सोशल डिस्टेन्सिंग के अनुपालनार्थ दुकान/प्रतिष्ठान के सामने गोला बना हो एवं बैरिकेटिंग की गई हो, दुकान/प्रतिष्ठान में एक समय में 05 व्यक्ति से अधिक लोग न हों। समस्त कारोबार कर्ताओं को एक रजिस्टर रखना अनिवार्य है, जिसमें दुकानदार दुकान/प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक आगन्तुकों का नाम, पता एवं मो0नं0 दर्ज करेंगे, जिससे कि किसी आकस्मिकता की स्थिति में कोविड-19 के दृष्टिगत सभी प्रभावितों को ट्रेस किया जा सके। इसी के साथ ही संदिग्ध के पाये जाने पर उसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को तत्काल उपलब्ध करायें।
इसी क्रम में अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डाॅ0 दीनानाथ यादव के निर्देशन में आज भी पूरे जनपद में खाद्य

आगे पढ़ें …

कंटेन्मेंट जोन में बिना मास्क के मिले बाइक सवार अध्यापक का चालान, विभागीय कार्यवाही भी

Posted: 24 Jul 2020 03:23 AM PDT


ग्राहकों का विवरण रजिस्टर न मिलने पर कई दुकानदारों का भी चालान हुआ

कोरोना पॉजिटिव और होम आइसोलेट हुए लोगों के घर के बाहर पोस्टर चिपकाएं - डीएम

आजमगढ़ 24 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा नगर पंचायत मेंहनगर में टाउन एरिया के निकट वार्ड नं0-9 कन्टेनमेंट जोन व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर का निरीक्षण किया गया।
कन्टेनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान कन्टेनमेंट जोन के अन्दर बिना मास्क लगाये सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग भृगुनाथ प्रसाद मोटरसाइकिल से आ रहे थे, जिनके द्वारा कन्टेनमेंट जोन के प्रोटोकाल का अनुपालन न करने एवं मास्क न लगाये जाने के कारण प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर द्वारा 500 रू0 का चालान काटा गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सहायक अध्यापक द्वारा कन्टेनमेंट जोन के प्रोटोकाल का अनुपालन न करने व कन्टेनमेंट जोन में मोटरसाइकिल चलाने पर इनके विरूद्ध

आगे पढ़ें …

Post Bottom Ad

Pages