आजमगढ़ लाइव - खबरें तमसा तट की। … |
- आजमगढ़ : चंद घंटों में ही बढ़े मामले, अब 26 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
- आजमगढ़ : आपसी मारपीट में युवक की मौत, ग्राम प्रधान पिता पर हत्या का आरोप
- आजमगढ: 05 महीनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का टूटा सब्र,पहुंचे डीएम दरबार
- आजमगढ़ : बुखार,जुकाम एवं खांसी की दवा लेने वालों का रिकॉर्ड रखेंगे मेडिकल स्टोर संचालक
- गरीब तबका पुलिस को देख भागता है ऐसे में पुलिस पर हमला जांच का विषय-ओमप्रकाश राजभर
- इन हॉटस्पॉट में 14 दिनों से नही मिला कोई नया मरीज, समाप्त हुए कंटेन्मेंट जोन
- आजमगढ़ : 14 और कोरोना संक्रमित मिले, 535 हुई कुल संख्या
- एफडीए ने 41 और प्रतिष्ठानो की जांच कर दी चेतावनी, 02 दिन की मोहलत दी
- कंटेन्मेंट जोन में बिना मास्क के मिले बाइक सवार अध्यापक का चालान, विभागीय कार्यवाही भी
आजमगढ़ : चंद घंटों में ही बढ़े मामले, अब 26 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या Posted: 24 Jul 2020 08:00 AM PDT शहर के तकिया, बाज बहादुर, कटरा और एलवल क्षेत्र में मिले कोरोना मरीजआजमगढ़ 24 जुलाई-- जिले में किये गए अनलॉक में हो रही लापरवाही का नतीजा अब सामने आने लगा है । शुक्रवार को शाम 05 बजे तक जहां 14 पॉज़िटिव मरीज मिले थे वहीं कुछ घंटों में संख्या में उछाल आ गया । मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व प्रेषित सैम्पल्स में से आज दिनांक 24 जुलाई 2020 रात्रि 8:00 बजे तक 26 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 व्यक्ति मिर्जापुर आजमगढ़, 01 व्यक्ति भवानीपुर निजामाबाद, 01 व्यक्ति बाजबहादुर सदर हर्रा की चुंगी, 01 व्यक्ति मुबारक पुर, 01 व्यक्ति पुलिस चौकी अंबारी पवई, 01 व्यक्ति तकिया, 01 व्यक्ति बासुपार बनकट सगड़ी, 03 व्यक्ति कटरा दल सिंगार, 01 व्यक्ति निजामाबाद रानी की सराय, 03 |
आजमगढ़ : आपसी मारपीट में युवक की मौत, ग्राम प्रधान पिता पर हत्या का आरोप Posted: 24 Jul 2020 07:32 AM PDT मेंहनगर के गद्दीपुर गांव की घटना,पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले शव लिया कब्जे में, पिता हिरासत मेंआजमगढ़ : जिले के गद्दीपुर गांव के प्रधान और उसके मनबढ़ बेटे में बृहस्पतिवार रात किसी बात को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। बताया जा रहा है की पिता की लाठी से पुत्र को गंभीर चोट लग गई और उसकी कुछ देर बाद घर पर ही मौत हो गई। |
आजमगढ: 05 महीनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों का टूटा सब्र,पहुंचे डीएम दरबार Posted: 24 Jul 2020 07:16 AM PDT एलवल/मातवरगंज वार्ड वासियों को डीएम ने दिया जांच कर कार्यवाही का आश्वासनआजमगढ। नगर पालिका परिषद के अन्तगर्त एलवल वार्ड के लोगो का सब्र का बांध टूट गया। मुहल्ले वासियों को पानी,इंटर लाकिंग,साफ सफाई आदि समस्याओं को लेकर कई बार वार्डो के सभासद व चेयरमैन प्रतिनिधि से गुहार लगाई लेकिन पिछले पांच महिनों से मिला तो केवल आश्वासन। आखिर थक हार कर शुक्रवार को क्षेत्र की महिलाओं व युवाओं ने डीएम के दरबार में पहुंच कर अपनी वार्डो की समस्याओं को गम्भीरता से रखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुहल्ले के लोगो को आश्वासन दिया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर सबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जायेगी। डीएम के आश्वासन पर ये लोग संतोष प्रकट किये । बतादें कि एलवल/मातबरगंज वार्ड में करीब पांच माह पूर्व मिनी ट्यूबवेल मोटर जल गया था। लोगों ने इस मामले को लेकर सभासद और चेयरमैन प्रतिनिधि से कहा तो उन्होने कहा कि जल्द से जल्द ठीक हो जायेगा। आरोप है की आज पांच माह |
आजमगढ़ : बुखार,जुकाम एवं खांसी की दवा लेने वालों का रिकॉर्ड रखेंगे मेडिकल स्टोर संचालक Posted: 24 Jul 2020 07:05 AM PDT एनआइसी की लिंक पर इन लक्षणों वाले व्यक्तियों का प्रतिदिन शाम पांच बजे विवरण अंकित करना होगाआजमगढ़ : एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है। यह आवश्यक है कि जिले के सभी औषधि वितरण केद्रों (मेडिकल स्टोर) पर बुखार, जुकाम एवं खांसी से मिलते-जुलते लक्षणों की दवा लेने वाले जनसामान्य का विवरण एकत्र किया जाए, जिससे उनकी स्वास्थ्य विभाग से मॉनीटरिग करते हुए उनकी जांच कराई जा सके |
गरीब तबका पुलिस को देख भागता है ऐसे में पुलिस पर हमला जांच का विषय-ओमप्रकाश राजभर Posted: 24 Jul 2020 06:41 AM PDT भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने चकीदी -आंवक गांव में पहुंच कर मामले की जानकारी लीआजमगढ़ : भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने गुरूवार को शाम को चकीदी -आंवक गांव में पहुंच कर मामले की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल आधे घंटे तक गांव में रहा। इस दौरान दूसरे पक्ष के घरों में ताले लटक रहे थे। एक पक्ष के लोगों ने प्रतिनिधिमंडल को घटना की जानकारी दी । ओमप्रकाश राजभर के चकीदी गांव मे प्रवेश करते ही पहले से पासवान लोग खड़े थे । उन्होंने उनसे बात की। फिर राजभर बस्ती में पहुंचे, यहां अधिकांश घरों में ताले लटक रहे थे। कुछ महिलाएं मिली ,तो घटना की जानकारी ली। पूर्वमंत्री ने कहा की गरीब तबका पुलिस को देख भागता है । ऐसे में पुलिस पार्टी पर पत्थरबाजी की घटना कहीं न कही जांच का विषय है। वैसे इस मामले को सदन में उठाएंगे। |
इन हॉटस्पॉट में 14 दिनों से नही मिला कोई नया मरीज, समाप्त हुए कंटेन्मेंट जोन Posted: 24 Jul 2020 06:30 AM PDT आवासीय परिसर, पुलिस चौकी लालगंज समेत 26 स्थानों पर खत्म हुई कंटेन्मेंट जोन की कार्यवाही |
आजमगढ़ : 14 और कोरोना संक्रमित मिले, 535 हुई कुल संख्या Posted: 24 Jul 2020 04:37 AM PDT 386 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए, वर्तमान में 138 सक्रिय मरीज, मरने वालों का आंकड़ा 11 हैजिले में 10 और स्थानों पर बनाये गए कंटेन्मेंट जोनआजमगढ़ : शहर समेत जिले भर में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है । सीएमओ ने बताया कि पूर्व में प्रेषित सैम्पल्स की रिपोर्ट में शुक्रवार को जनपद में 14 और लोग पॉजिटिव मिले हैं । उन्होंने बताया कि अब कुल 535 कोरोना मरीज मिल चुके हैं । वहीं 386 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए हैं । मरने वालों का आंकड़ा 11 पंहुच गया है । अभी वर्तमान में 138 सक्रिय मरीज हैं । जिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना संक्रमण बढ़ने पर शुक्रवार को 10 और इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिए गए। |
एफडीए ने 41 और प्रतिष्ठानो की जांच कर दी चेतावनी, 02 दिन की मोहलत दी Posted: 24 Jul 2020 04:15 AM PDT विशेष व्यापार संचालन प्रक्रिया का पालन नही होने पर मुकदमा दर्ज कर भारी जुर्माना लगेगाआजमगढ़ 24 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा जनपद मे कारोबार करने वाले समस्त व्यापारियों/प्रतिष्ठानों हेतु विशेष व्यापार संचालन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके अन्तर्गत प्रतिष्ठान पर थर्मल स्कैनर, सेनिटाइजर, पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए, इसका अनुपालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। |
कंटेन्मेंट जोन में बिना मास्क के मिले बाइक सवार अध्यापक का चालान, विभागीय कार्यवाही भी Posted: 24 Jul 2020 03:23 AM PDT ग्राहकों का विवरण रजिस्टर न मिलने पर कई दुकानदारों का भी चालान हुआकोरोना पॉजिटिव और होम आइसोलेट हुए लोगों के घर के बाहर पोस्टर चिपकाएं - डीएमआजमगढ़ 24 जुलाई-- कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा नगर पंचायत मेंहनगर में टाउन एरिया के निकट वार्ड नं0-9 कन्टेनमेंट जोन व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर का निरीक्षण किया गया। |
You are subscribed to email updates from आजमगढ़ लाइव - जीवंत खबरों का आइना ..... To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |