ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 14, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Pakur News: महेशपुर सभागार में बीडीओ के उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों एवं रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की

Posted: 14 Jul 2020 06:56 PM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर कार्यपालक दंडाधिकारी पाकुड़ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम ने मंगलवार को महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ के उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों एवं रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में पाकुड़ के कार्यपालक अभियंता स्पेशल डिवीजन अशोक कुमार, जिला समन्वयक एसबीएम सुमन कुमार सहित बीडीओ दिलीप कुमार महतो, बीपीओ रिजवान फारूकी, अजय गुप्ता, सहायक अभियंता उत्तम कुमार वैद्य, मनरेगा लेखापाल नीरज कुमार सहित रोजगार सेवक उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा की गई तथा यथाशीघ्र अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत में फील्ड बंड, टीसीबी, शोकपीट की योजना तत्काल युद्धस्तर पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से महेशपुर प्रखंड अंतर्गत सभी प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में कार्य उपलब्ध कराने का शक्त निर्देश दिया गया है। प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा अंतर्गत चल रही योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गई। जिसमें 18 पंचायतों में 25 से कम योजनाओं में ही कार्य चलते हुए पाए जाने पर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित रोजगार सेवकों को फटकार लगाई गई। साथ ही शक्त निर्देश दिया गया कि दो दिनों के अंदर सभी पंचायतों में 25 से अधिक योजनाओं में प्रतिदिन कार्य करवाना सुनिश्चित करें।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: महेशपुर विधालय भवन से 10 सीसीटीवी कैमरा चोरी हो जाने पर थाना में मामला दर्ज

Posted: 14 Jul 2020 06:50 PM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढबाड़ी के विद्यालय भवन से 10 सीसीटीवी कैमरा चोरी हो जाने को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक साईमुद्दीन शेख ने महेशपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। लिखित शिकायत में प्रभारी प्रधानाध्यापक  ने उल्लेख किया है कि विगत अप्रैल 2020 से हाईस्कूल भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर में परिवर्तित कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि अत्यधिक वर्षा में विद्यालय का बैंच, डेक्स बाहर भीगने के कारण नष्ठ होने से बचाने के लिए बिगत रविवार दिनांक 12 जुलाई को बैंच,डेक्स को भवन के अंदर भरने के क्रम में यह पाया गया कि भवन के अंदर लगे हुए 10 सीसीटीवी कैमरे गायब है। जबकि विद्यालय में माह अप्रैल 2020 से विद्यालय के किसी भी सदस्यों को भवन में प्रवेश करने नहीं दिया गया था। विद्यालय में मैट्रिक की परीक्षा को लेकर विगत फरवरी माह परीक्षा केंद्र बनाए जाने के कारण सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। लिखित शिकायत में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर समुचित एवं न्यायोचित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। उधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

Pakur News: अमड़ापाड़ा सीओ एवं थाना प्रभारी ने बाजार में मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया

Posted: 14 Jul 2020 06:42 PM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा स्थानीय बाजार में मंगलवार को सीओ सफी आलम और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बाजार में मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए दौरा किया गया. इस दौरान दुकानदारों मास्क पहनकर दुकानदारी करने की हिदायत दिया गया. वहीं सड़क चल रहे दो पहिया वाहन चालकों, तीन पहिया वाहन चालकों को रोक कर मास्क पहने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने का हिदायत दिया गया. वहीं बाजार में खुले सेलून को बंद करवाया गया. कई दुकानदारों को दुकानों में भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही दुकानदारों को ग्राहकों से मास्क और फिजिकल फिस्टनसिंग का पालन के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया. मौके पर अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

GoddaNews: गोड्डा जिले में 6 और कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए- उपायुक्त

Posted: 14 Jul 2020 06:19 PM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त किरण पासी के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे 6 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है।  सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया गया कि  जिले में  कोरोना जांच  के लिए गए सेंपल मे  ट्रुनेट  मशीन जांच में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
ज्ञात हो कि  गोड्डा जिले में वर्तमान समय में जिले में कुल 14 कोरोना पॉजिटिव  मरीज केस सक्रिय  हैं ।
*उपायुक्त के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि  कंटेनमेंट जोन में अपने घरों में ही रहें एवम् अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क पहने, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।*
*अपने को सुरक्षित रखें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।*
*जिला प्रशासन का सहयोग करे ं*

Bounsi News: सड़क जाम होने से लोगों को हो रही है खासी परेशानी

Posted: 14 Jul 2020 06:18 PM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी, बांका। बौंसी–हंसडीहा मुख्य मार्ग पर आए दिन काफी लंबा जाम लग जाता है। विगत 3 दिनों से भागलपुर–हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। इस वजह से पिछले कई दिनों से भारी वाहन बुरी तरह सड़कों पर जहां-तहां लगातार बारिश की वजह से फस गया है।  इस परेशानी से निकलने का प्रशासन को भी कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। वहीं बौंसी थाना की पुलिस दिनभर परेशान रहने के बाद भी इस जाम की समस्या से निजात नहीं दिला पा रहे हैं। जाम के वजह से गाड़ी वालों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है।

जाम के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। क्योंकि जनता को एक जिले से दूसरे जिले में जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि सीमांचल जाने के लिए वाहन चालकों को भागलपुर होकर ही जाना पड़ता है। इस वजह से वाहन चालक दूसरे रास्ते से नहीं जा सकते हैं। वहीं मंगलवार को भी सुबह से शाम तक जाम के कारण ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित रहा। वाहनों का रोड पर लंबा जाम अभी भी लगा हुआ है।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी

Bounsi News: कंटेनर की चपेट में आने से एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल

Posted: 14 Jul 2020 06:18 PM PDT

ग्राम समाचार,बौंसी, बांका।हंसडीहा–भागलपुर मुख्य मार्ग पर सुखनिया पुल के ऊपर वाहनों का परिचालन खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि जब दो गाड़ी एक दूसरे के विपरीत दिशा से गुजरती है तो अन्य दो पहिया गाड़ी जैसे साइकिल, मोटरसाइकिल को पुल के ऊपर से गुजरना खतरे को निमंत्रण देने के बराबर है।

आज सुबह 9:00 बजे के करीब भागलपुर की ओर से एक कंटेनर NL–01AB/ 6549 नंबर की गाड़ी  फूल के ऊपर से गुजरने के क्रम में एक साइकिल सवार से टकरा जाने के कारण साइकिल सवार इम्तियाज अंसारी,उम्र 30 वर्ष, अलीजान का पुत्र बेना मोहनपुर निवासी के साइकिल से टकरा जाने के कारण साइकिल और साइकिल सवार दोनों ही कंटेनर के चपेट में आ जाने से जहां साइकिल चकनाचूर हो गया वहीं इम्तियाज अंसारी का बाया पैर कंटेनर के चक्के के नीचे आ जाने से बुरी तरह जख्मी हो गया। रोड पर बुरी तरह जाम के कारण जख्मी को ऑटो में लादकर ग्रामीणों की सहायता से रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा ने इलाज के बाद खतरे से बाहर बताया। वहीं दूसरी ओर कंटेनर के चालक को वहां उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा बंधक बना लिया गया। डहुआ पंचायत के  मुखिया हलीम अंसारी के बीच-बचाव के बाद चालक को बौंसी थाना लाया गया। जहां डहुआ पंचायत के मुखिया हलीम अंसारी और स्थानीय लोगों के पहल पर दोनों के बीच समझौता करवाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के द्वारा जख्मी का इलाज करवा दिया गया है। वही पीड़ित व्यक्ति ने किसी भी प्रकार का मुकदमा करने से इंकार कर दिया।
मदन कुमार झा,प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी

Rewari News : डेंटल सर्जन डॉ. इंद्रजीत ने 1600 से ज्यादा कोरोना पीड़ित एवं संभावित मरीजों के सैंपल लिए

Posted: 14 Jul 2020 10:48 AM PDT

कोरोना सम्भावित मरीजों के सैंपल लेते डॉ इंद्रजीत. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी में कार्यरत डॉ इंद्रजीत यादव डेंटल सर्जन द्वारा अभी तक 1607 से ज्यादा सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 1355 rt-pcr तथा 252  रैपिड एंटीजन टेस्ट  सैंपल डॉ इंद्रजीत यादव एवं  उनकी टीम द्वारा लिए गए हैं . इस ड्यूटी के दौरान एक दिन डॉ इंद्रजीत यादव द्वारा 128 कोरोना संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए. डॉ इंद्रजीत के साथ कार्य करने वाले लैब टेक्नीशियन रवि युनुस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं एवं पूरे जोश के साथ कार्य कर रहे हैं इन मरीजों में ज्यादातर जिन मरीजों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर एसिंप्टोमेटिक पेशेंट है इसलिए उनका सैंपल रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा किया जा रहा है तथा रिपोर्ट भी सैंपल लेने के आधे घंटे के अंदर दी जा रही है.

डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि  पीपीई किट पहनकर सैंपल लेना आसान कार्य नहीं है लेकिन हम अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस अदृश्य दुश्मन की लड़ाई को बहादुरी के साथ लड़ते रहेंगे और कोरोनावायरस को हराकर ही दम लेंगे..
लगातार पीपी किट पहनने से शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाती है जिससे कई बार चक्कर भी आ जाते हैं और बेहोश तक हो जाते हैं लेकिन हमें इस जंग को जीतना है इसलिए जज्बे के साथ अपने कार्य को पूरा करने में लगे हुए.

कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हेल्थ डिपार्टमेंट एवं अन्य कई विभागों के के सभी कर्मचारी अधिकारी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं हम उनको दिल से सलाम करते हैं.

हमें अपने सिविल सर्जन महोदय डॉ सुशील कुमार माही एवं पीएमओ डॉ सुरेंद्र यादव के सानिध्य में काम करने का मौका मिला है हमें यह कार्य उनके मार्गदर्शन मैं किया जा रहा है एवं उच्च अधिकारियों द्वारा उचित सहयोग दिया जा रहा है हम उनका दिल से धन्यवाद करते हैं.

डॉ. इंद्रजीत यादव ने आमजन से अपील करतेहुए कहा कि :-

1. जितना हो सके अपने घर में ही रहे अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाएं

2. घर में प्रयोग के लिए जरूरी सामान लेने के लिए बार-बार बाहर ना जाएं एक बार में दो-तीन दिन का सामान लेकर आए.

3. बाहर से घर में आने के बाद तुरंत हाथों को साबुन से धोएं तथा मुंह एवं नाक ,आंख को गंदे हाथों से छूने से बचें.

4. जहाँ तक सम्भव हो भीड़-भाड़ वाली जगह में ना जाए.

5. घर से बाहर जाने से पहले मुंह पर मास्क या कपड़ा अवश्य लगा कर जाएं.

6. जहां तक संभव हो सके 2 गज की दूरी हमेशा बनाकर रखें.

7. छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें ताकि वह बाहर ना जा सके और उनको इस महामारी से बचाया जा सके.

8.सरकार द्वारा जारी सभी हिदायत का पालन करें.

9. प्रशासन द्वारा एयर कंडीशन के उपयोग के संदर्भ में जारी सभी हिदायत का पालन करते हुए एयर कंडीशन का इस्तेमाल करें.

10. अगर किसी को इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस के लक्ष्ण है तो वह तुरंत सरकारी हस्पताल में संपर्क करें.

Chandigarh News : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दक्षिणी हरियाणा को 1300 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी.

Posted: 14 Jul 2020 10:36 AM PDT

नितिन गडकरी के उद्घाटन कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और अन्य मंत्री गण. 

ग्राम समाचार न्यूज : चंडीगढ़ : केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने दक्षिण हरियाणा से जुड़ी हजारों करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं का मंगलवार को शिलान्यास कर क्षेत्र को तोहफा दिया| करीब 13 हजार 800 करोड की परियोजना व हरियाणा प्रदेश की करीब 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसमें माननीय  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से माननीय सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने भी भाग लिया. सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि  ये सडक़ परियोजनाएं दक्षिण हरियाणा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राज्य में 20,027 करोड़ रुपये के नए आर्थिक गलियारे के हिस्से के रूप में विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं को हरियाणा के लोगों को समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इन परियोजनाओं के आने से हरियाणा चहुंमखी विकास होगा। आज यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 2240 करोड़ रुपये की तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 1183 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 334बी की 35.45 किलोमीटर की 4-लेन रोहना/हसनगढ़ से झज्जर, 857 करोड रूपए की लागत से 70 किलोमीटर लंबी एनएच 71 से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर जींद सैक्शन की 4-लेन की सडक और 200 करोड रूपए की लागत से एनएच 709ए पर पेव्ड शोल्डर सहित जींद-करनाल हाइवे की दो लेन की 85.36 किलोमीटर की सडक शामिल है। 
सहकारिता ने बताया कि गडकरी ने 17787 करोड़ रूपए की लागत से 8 सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें 8650 करोड़ रूपए की लागत से 8 पैकेज में एनएच 152डी पर इस्माइलाबाद से नारनौल तक 6 लेन का 227 किलोमीटर लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रैसवे, 1524 करोड रूपए की लागत से एनएच 352डब्ल्यू का 4 लेन का 46.11 किलोमीटर लंबा गुरूग्राम पटौदी- रेवाड़ी सैक्शन, 958 करोड़ रूपए की लागत से 4 लेन का 14.4 किलोमीटर रेवाडी वाईपास, 1057 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 11 का 4 लेन का 30.45 रेवाड़ी -अटेली मण्डी सेक्शन, 1380 करोड रूपए की लागत से एनएच 148बी पर 6 लेन का 40.8 किलोमीटर नारनौल बाईपास व एनएच 11का 6 लेन का नारनौल से अटेली मण्डी सैक्शन, 1207 करोड रूपए की लागत से एनएच 352ए का 40.6 किलोमीटर लंबा 4 लेन जींद-गोहाना (पैकेज -1, ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट), 1502 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 352ए का 38.23 किलोमीटर लंबा 4 लेन गोहाना-सोनीपत सैक्शन, 1509 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 334बी का 40.47 किलोमीटर लंबा 4 लेन यूपी-हरियाणा सीमा से रोहना तक की परियोजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के आने से अहीरवाल विशेष रूप से रेवाडी के विकास को एक नई दिशा मिलेगी और यहां के लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगें।

Kundahit News (Jamtara) बागवानी मित्रों के रूप में सखी मंडल की महिलाओं को मिला प्रशिक्षण

Posted: 14 Jul 2020 10:24 AM PDT


ग्राम समाचार कुंडहित: बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना को सफल बनाने के लिए अब सखी मंडल की महिलाओं ने भी कमर कस ली है। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बागवानी मित्रा के रूप में चयनित की गई सखी मंडल की महिलाओं को बागवानी का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि किस तरह से बेहतर बागवानी तैयार किया जा सकता है। और कैसे बागवानी से लाभुकों का जीवन स्तर बदल सकता है। प्रशिक्षण के दौरान  बागवानी मित्रों को बेहतर बागवानी के लिए आवश्यक रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के बाद अब यह बागवानी मित्राएं अपने अपने क्षेत्र में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत लगने वाले बागवानी की देखरेख कर के लाभुकों को उचित सलाह और मार्गदर्शन भी मुहैया कराएंगे। प्रशिक्षण के दौरान ऑडियो विजुअल माध्यम से प्रोजेक्टर के द्वारा बागवानी और योजना  के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट द्वारा प्रखंड कार्यालय और जेएसएलपीएस के सहयोग से आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था के कार्यकर्ता अभिजीत मंडल द्वारा बागवानी मित्रों को प्रशिक्षित किया गया मौके पर संस्था के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित

Dumka News: नारियल फोड़ कर जलमीनार का किया उदघाटन

Posted: 14 Jul 2020 10:13 AM PDT

उद्घाटन समारोह में बैठे गणमान्य
ग्राम समाचार,दुमका । दुमका प्रखंड के रानिबहाल मोड़ पर मंगलवार जिला परिषद के अध्यक्ष जायेस बेसरा एवं उपाध्यक्ष असीम मंडल ने नारियल फोड़ कर जल एवं स्वच्छता प्रमंडल निर्मित चार लाख 98 हजार के लागत पर निर्मित जल मीनार का उद्घाटन किये है। मोके पर झामुमो दल के केंद्रीय समिति के सचिब बिजय सिंह, सदस्य अब्दुस सलाम अंसारी छात्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन, जल स्वच्छता समिति के कार्यपालक अभियंता मनोज चौधरी, कनीय अभियंता अनुपम लाकड़ा प्रखंड अध्यक्ष सिराज अंसारी रानीश्वर प्रखंड के अध्यक्ष बिनोद राणा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश मुर्मू विकास दास, आलोक पाल, नरेश मुकीम, पीयूष पाल, मिलन दत्त, बबुआ मिर्धा, देबिधन हांसदा, रामेश्वर हेम्ब्रम, पारा शिक्षक दमनिक हेम्ब्रम मौजूद थे। उद्घाटन के पश्चात स्थानीय लोगो को संबोधित कर जिला परिषद के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बतायी है की यहा पांच हजार लीटर के जल मीनार चालू हुई हैं। यहाँ के लोग शुरू से ही यहा सोलर जल मीनार का निर्माण कराने की मांग करते आरहा हैं। जिला परिसद के आवंटन से यहां जल मीनार का निर्माण कराया गया हैं। मोके पर बागतीपाड़ा, उपरपाड़ा के साथ रानीश्वर प्रखंड के पुरुष एवं महिलाओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर उपाध्यक्ष श्री मंडल को आवेदन दिया है ।
गौतम चटर्जी,ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

Kundahit News(Jamtara) प्रखंड सभागार में मुखिया एवं जल सहियाओ की बैठक आयोजित

Posted: 14 Jul 2020 10:08 AM PDT


ग्राम समाचार कुंडहित: स्वच्छ भारत अभियान के तहत ओडीएफ प्लस बेसलाइन एसेसमेंट सर्वे को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में मुखिया एवं जलसहियाओं की बैठक आयोजित कर बेसलाइन एसेसमेंट सर्वे पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस दौरान जल सहियाओं को सर्वेक्षण संबंधी प्रशिक्षण मुहैया कराया गया सभी को अपने-अपने पोषक क्षेत्र का नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया नक्शा में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित तमाम मौजूद आधारभूत संरचनाओं को चिन्हित करना है। नजरी नक्शा बनाने के लिए 3 दिनों का वक्त निर्धारित किया गया है प्रशिक्षण के दौरान सर्वेक्षण कार्य के संबंध में अन्य आवश्यक वस्तुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिया गया हालांकि सर्वे के लिए की जाने वाली प्रतिनियुक्ति की जानकारी बाद में व्हाट्सएप के माध्यम से देने की बात कही गई। बैठक में सभी मुखिया जलसहियाओं को हाट बाजार बस स्टैंड चौक चौराहों या ऐसी जगहों पर जहां काफी संख्या में ग्रामीण या बाहरी लोगों का आवागमन और ठहराव होता हो वैसे स्थल का चयन कर आम सभा करते हुए उसकी छाया प्रति जमीन प्रतिवेदन तथा अंचलाधिकारी का एनओसी तैयार कर अगले 3 दिनों में जमा करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान जलसहियाओं के द्वारा किए जा रहे शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरवर  मिंज, एसबीएम के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन के अलावे कुंडहित खजूरी के मुखिया तथा अधिकतर जलसहियाए उपस्थित रहे।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित

Bhagalpur News: डिप्टी मेयर के स्वर्ण व्यवसाई पिता से अपराधियों ने मांगी 50 लाख की रंगदारी

Posted: 14 Jul 2020 11:52 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के मशहूर स्वर्ण व्यवसाई और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के पिता हरि ओम वर्मा से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने मंगलवार को हरि ओम वर्मा से फोन पर मैसेज भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। इतना ही नहीं अपराधियों ने रंगदारी का रकम नहीं देने पर दुकान बंद करा देने की भी धमकी दी है। उधर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने घटना की जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी। एसएसपी ने तत्काल घटना की जांच की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को दी और कहा कि साथ ही धमकी दी है कि यदि रुपये नहीं देते हैं तो उन्हें दुकान बंद करनी पड़ेगी। घटना की जानकारी डिप्टी मेयर ने एसएसपी आशीष भारती को दी है। उन्होंने तत्काल सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को जांच का निर्देश दिए और कहा कि स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला संज्ञान में आया है। तकनीकी आधार पर और अन्य बिंदु पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर अमर विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी गौरव मिश्रा, विपिन बिहारी समेत अन्य अफसरों को उनके घर भेजा है। हरि ओम वर्मा ने पुलिस को अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध लिखित शिकायत की है। मामले में डिप्टी मेयर ने कहा है कि उन्होंने सारी जानकारियों से पुलिस को अवगत कराया है। ऐसे अपराधी की पहचान कर जल्द उसे सामने लाना चाहिए। वहीं रंगदारी की इस घटना को लेकर शहर के व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। उपाध्यक्ष ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भागलपुर लालु शर्मा ने कहा कि उपमहापौर राजेश वर्मा के पिता से रंगदारी मांगने की घटना दुखद है। व्यापारियों को एकजुट होना होगा। संगठित होकर अपराध एवं अपराधियों से लड़ना होगा। अपराध करने की किसी भी प्रवृतियों का हम घोर विरोध करते हैं। हरि ओम वर्मा अंग प्रदेश के  बहुत बड़े स्वर्ण व्यवसाई हैं। अतः हम लोग घटना की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री से मांग करते हैं की पूरे मामले पर  विशेष कार्रवाई करवाई जाए। 

Pakur News: हिरणपुर साप्ताहिक हाट से मोबाइल चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया

Posted: 14 Jul 2020 08:33 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा में मंगलवार को लगने वाले सप्ताहिक हाट से  एक मोबाइल चोर ने  चार लोगों का मोबाइल हटिया परिसर से चोरी कर लिया।  ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर  स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दिया। मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल चोर का गिरहो  साहेबगंज  जिले के महराजपुर का बताया जा रहा है । जो एक बोलेरो में चार लोग आये थे। जो हटिया में घूम घूम कर  दिलदार अंसारी, कादिर अंसारी सहित कुल  चार लोगों का एमआई का स्किन टच मोबाइल  चोरी कर भाग रहे थे। जिसकी भनक लगने पर लोगों ने चोर को दौड़ाकर दरजमाठ गांव के समीप से पकड़ कर जम कर पिटाई कर दिया  वही अन्य तीन लोग चोरी की गई  मोबाइल को लेकर बोलेरो गाड़ी में सवार हो कर भागने में सफल रहा वही मौके पर थाना के एसआई बिजय कुमार घटना स्थल पहुँचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर मोबाइल चोर को पकड़ कर थाना ले आये पुलिस ने  साथ ही बताया कि चोर ने अपना पता महराजपुर बताया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आगे की करवाई की जा रही थी।

Pakur News: हिरणपुर पुलिस ने अवैध कोयला को किया जब्त

Posted: 14 Jul 2020 08:26 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रानीपुर के समीप से दो साईकिल कोयला किया जब्त। मंगलवार को अहले सुबह थाना प्रभारी बृजमोहन राम ने गुप्त सूचना के आधर पर पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के रानीपुर के समीप से दो साइकिल में ले जा रहे लगभग चार कुंटल अवैध कोयला व साइकिल को जब्त किया। वही मोके से कोयला तस्कर भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी बृजमोहन राम ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का आवेश कारोबार को चलने नही  दिया जाएगा। पकड़े जाने पर कड़ी करवाई की जाएगी।

Pakur News: हिरणपुर तोड़ाई में एक कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद से जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थल व आसपास के क्षेत्र को कंटेंनमेंट ज़ोन घोषित किया

Posted: 14 Jul 2020 08:24 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर प्रखण्ड के तोड़ाई में एक कोरोना पोजेटिव मिलने  के बाद से जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थल व आसपास के क्षेत्र को कंटेंनमेंट ज़ोन घोषित कर उसे  कोविड 19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा में भर्ती करा दिया है। जिसके बाद भी तोड़ाई पंचायत के बाजार में सभी दुकाने खुले थे व सामाजिक दूरी का पालन नही किया जा रहा था। जिसके बाद मंगलवार को बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी व थाना प्रभारी बृजमोहन राम के नेतृत्व में तोड़ाई पहुचकर बाजार को बंद कराया।  बीडीओ ने बताया कि राशन दुकान, सब्जी मेडिकल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान को छोड़कर गैर जरूरत की दुकाने  कंटेंनमेंट जोन घोषित तक बन्द रहेगा। साथ ही कहा कि कंटेंनमेंट जोन घोषित क्षेत्र  सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जिसे क्षेत्र की निगरानी होगी। वही  लोगो को कोरोना से बचाव कर घर मे रहने को कहा मौके पर जेई सत्यनारायण सिंह, सहित कई पुलिस बल मोजूद थे।

Pakur News: जिले में प्रवेश के लिए ई पास अनिवार्य, आन लाइन करें आवेदन

Posted: 14 Jul 2020 08:11 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस (कोविड -19) से संक्रमण के फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा आगामी 31 जुलाई तक लाक डाउन का विस्तार किया गया है। ऐसे में अन्य राज्यों से पाकुड़ (झारखंड) आने वाले वाहनों के लिए इंट्री पास (ई - पास) अनिवार्य किया गया है। किसी भी वाहन जो झारखंड राज्य के अलवा अन्यत्र राज्यों से पाकुड़ जिला की सीमा में प्रवेश करना चाहते है, उन्हें बिना ई–पास के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। ई - पास के लिए आम जनों को आन लाइन आवेदन करना होगा। ई पास आवेदन के लिए निम्न प्रकिया अपनानी होगी www.epassjharkhand.nic.in > Create Login ID & Password > Login > Fill up all Column & Upload Document > Sumbit आवेदन के पश्चात् On Line Entry Pass निर्गत की जाएगी जिसे अपने Login ID से डाउनलोड कर Print निकालकर वाहन के अगले विंड स्क्रीन पर चिपकाया जाना अनिवार्य है।कंटेनमेंट जोन से आने वाले वाहनों को इंट्री पास निर्गत नहीं किया जाएगा। अन्य राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को राज्य सरकार/जिला प्रशासन द्वारा जारी  निर्देश का शत् प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना अनिर्वाय होगा, अन्यथा आपदा प्रबंधन एक्ट से सुरांगत धाराओं के तहत उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन आम-जनों से अपील करती है कि बिना अत्यावश्यक कारणों के घर से बाहर न निकलें एवं कोरोना संक्रमण फैलाव की रोकथाम में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।


Pakur News: महेशपुर एवं पाकुड़िया बीडीओ ने दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को दिया निर्देश

Posted: 14 Jul 2020 08:03 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी एवं महेशपुर बीडीओ दिलीप कुमार ने अपने–अपने क्षेत्र अंतर्गत चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। पाकुड़िया बीडीओ ने राधानगर इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। वहीं, महेशपुर बीडीओ ने सोनारपाड़ा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। द्वय पदाधिकारियों ने पिछले दिनों उपायुक्त द्वारा दिशा निर्देशों से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया। बताया कि मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति, हाथ रिक्शा में चालक समेत मात्र एक यात्री, ई रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, ऑटो रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, पांच सीटर निजी वाहन में चालक समेत दो यात्री, 7 सीटर निजी वाहन में चालक समेत चार यात्री के ही यातायात के लिए अनुमति दी गई। इससे ज्यादा यात्रियों के परिवहन पर रोक है। इसका अनुपालन कराएं। जो वाहन चालक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। यातायात के समय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी अनिवार्य है। यात्री सवार निजी व वाणिजिक वाहनों का प्रवेश जिले में वैध ई पास के बिना नहीं करने दें। वैध ई पास के बिना जिले में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। छोटे–बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी पूरी विवरणी अंकित करें। मेडिकल टीम द्वारा ई पास लेकर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्केनिंग करें। मालवाहक वाहनों के प्रवेश व निकासी पर रोक नहीं है।

Pakur News: डीसी–एसपी ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

Posted: 14 Jul 2020 07:58 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सीमावर्ती चेक पोस्टों पर सख्ती बरत रही है। मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल एवं उप विकास आयुक्त राम निवास यादव ने सदर प्रखंड पाकुड़ के सीमावर्ती क्षेत्र रांगामटिया स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बनाएं गए पुलिस कैंप में तैनात जैप व जिला पुलिस के जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से यात्री वाहनों का प्रवेश बिना वैद्य ई पास के नहीं होगा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसी-एसपी ने जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को लेकर (इंटर स्टेट) अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर और सख्ती बरतने का निर्देश दिया। कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करें। यात्री सवार निजी व वाणिजिक वाहनों का प्रवेश जिले में वैध ई पास के बिना नहीं करने दें। वैध ई पास के बिना जिले में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी पूरी विवरणी अंकित करें। मेडिकल टीम द्वारा ई पास लेकर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्केनिंग करें। मालवाहक वाहनों के प्रवेश व निकासी पर रोक नहीं है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम समेत अन्य उपस्थित थे।

Pakur News: जिले में और 21 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 14 Jul 2020 07:51 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले में 21 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है।  कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त व्यक्ति को कोविड- 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उसका समूचित ईलाज चल रहा है। मिले 21 पॉजिटिव मामले के बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना पीड़ितों की संख्या 66 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें।

GoddaNews: आज आए 13 में से 8 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में एवं 5 जिला क्वारंटाइन केंद्रों में- उपायुक्त

Posted: 14 Jul 2020 07:03 AM PDT



थर्मल स्क्रिनिंग करते हुए  
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 14.07.2020 को समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल प्रवासी मजदूरों को घर लाने के लिए जिला प्रशासन ने बस सुविधा प्रदान कर गोड्डा लाया गया । एवं गोड्डा कॉलेज गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया तथा जो रेड जोन वाले राज्यो से आने वाले लोगों को जिला के क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में भेजा गया।जिले के लिए 13 प्रवासी श्रमिक गोड्डा कॉलेज गोड्डा पहुंचे सभी श्रमिकों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया।सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया।मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन हेतु उनके घरों के लिए वाहन से रवाना किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन हेतु 14 दिन तक घरों में रहने की सलाह दी गई।
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्कालीन उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।सभी श्रमिकों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जांच में सहयोग किया गया।एवं हाथों पर होम क्वारंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई।
अदानी पॉवर (झारखंड) लिमिटेड, एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।गोड्डा पहुंचकर प्रवासी मजदूरों ने सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।                                                 

Sultanganj News : प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, बिना मास्क वाले से वसूला जुर्माना

Posted: 14 Jul 2020 07:00 AM PDT

ग्राम समाचार, सुल्तानगंज, भागलपुर : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रसाशन द्वारा नगर मे मास्क चेकिंग  अभियान चलाया गया । नगर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या लगा तार बढ़ने के बाद जिला प्रसाशन द्वारा लॉकडाउन लगा दिया गया है  फिर भी बिना मास्क पहने लोगो का बाजार मे पहुँचने का सिलसिला थम नहीं रहा है।जिसको लेकर थाना इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के नेतृत्तव मे मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया | नगर परिषद के कार्यपालक पधाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि लोग बेवजह घरों से निकलने से बाज नही आ रहे है जिसको लेकर नगर मे मास्क पहनो अभियान चलाया गया जिसमें बिना मास्क  वाले 17 लोगों से कुल 850रुपया जुर्माना वसूला गया। और साथ ही लोगो से अपील की गयी की सभी लोग लॉकडाउन के नियमो का पालन करे और मास्क अनिवार्य रूप से पहने साथ-साथ शारीरिक दुरी का पालन भी करे जिससे की आप खुद को और अपने परिवार को कोरोना जैसे महामारी के प्रकोप से दूर रख सके और प्रशासन का सहयोग करे
                                           रिपोर्ट मोहित कुमार, सुल्तानगंज 

GoddaNews: जिले के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले परिक्षार्थियो को अच्छे रिजल्ट करने के लिए बधाई- उपायुक्त

Posted: 14 Jul 2020 06:27 AM PDT


प्रेस कॉन्फ्रेंस करते उपायुक्त 
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त किरण पासी के द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिले के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को संबोधित की गई। संबोधन के क्रम में उपायुक्त महोदया द्वारा बताया गया कि इस वर्ष गोड्डा जिले के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल पूरे राज्य में 11वां स्थान रहा है ,जबकि संथाल परगना प्रमंडल में गोड्डा जिले का स्थान प्रथम है । ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के छात्र एवं छात्राओं को सफलता हासिल कराने के लिए उपायुक्त के अथक प्रयास से अदाणी फाउंडेशन के एवं जिला प्रशासन के सहयोग से ज्ञानोदय गोड्डा कार्यक्रम के माध्यम से जिले के 266 स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था का संचालन किया गया ।जिले के प्रत्येक स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं का रुझान पढ़ने में अधिकांश देखा गया साथ ही साथ छात्र एवं छात्राओं का लर्निग आउटकम ,उपस्थिति एवं सरकारी विद्यालयों की ओर आकर्षण अत्यधिक देखा गया । जिसका परिणाम है कि जिले में छात्र एवं छात्राओं का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 9% अधिक रहा । वर्ष 2020 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 75.14 रहा।जिले में कुल 13126 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें से 5045 प्रथम श्रेणी से 4236 द्वितीय श्रेणी से 586 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि पिछले 3 वर्षों के परिणाम को यदि देखा जाए तो इस वर्ष छात्र छात्राओं ने अपने मेहनत के बल पर अपनी ऊंचाइयों को हासिल की है। जिसका परिणाम है कि आज पुरे संथाल परगना में गोड्डा जिला प्रथम स्थान पर है यह बड़े गर्व की बात है। उपायुक्त के  द्वारा छात्र एवं छात्राओं के अच्छे परिणाम के फलस्वरूप उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ताकि और भी अच्छा रिजल्ट हासिल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में  उपायुक्त के द्वारा जिले के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को बताया गया कि वर्ष 2020 में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा मेहनत के बल पर अच्छे परिणाम को हासिल किया है । इसके लिए ज्ञानोदय गोड्डा कार्यक्रम के माध्यम से जिले में चलाए जा रहे 266 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं संचालित किए जा रहे थे जिसमें छात्र एवं छात्राओं का लर्निंग आउट कम उपस्थिति एवं सरकारी विद्यालय का आकर्षण और भी बढ़ा है जिसका परिणाम है कि छात्र-छात्राओं में पढ़ने की अभिरुचि बढ़ी है आशा हैं कि आने वाले वर्षों में अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।उपायुक्त के द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दी गई साथ ही साथ उनके द्वारा जिले में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की संदेश भी दिए गए।
मौके पर उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी गोड्डा सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा विवेक सुमन, जिले से आए प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधु उपस्थित थे। 

Rewari News : दोहरे हत्याकांड में तीन और आरोपी गिरफ्तार, 7 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

Posted: 14 Jul 2020 06:04 AM PDT


ग्राम समाचार न्यूज : करीब एक माह पूर्व शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर स्थित मोड़ावाली के निकट हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में शामिल तीन और आरोपियों को सीआइए रेवाड़ी ने गिरफ्तार किया है। वारदात के बार से आरोपित लगातार फरार चल रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हंस नगर निवासी रितिक उर्फ मोनू उर्फ प्रवीण, हांसाका निवासी आकाश व सहरावन की ढाणी गुरुग्राम निवासी नितेश उर्फ पंजा के रूप में हुई है। कुछ दिने पहले सीआइए ने मुख्य आरोपी मनीष को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस हत्यारोपितों को शरण देने वालों सहित कुल दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
  सीआइए इंचार्ज विद्यासागर ने बताया कि आठ जून को गुर्जवाड़ा निवासी अमित व गोविंद की मोडावाली के निकट गोली मार कर हत्या कर दी थी। मृतकों का एक साथी विकास उर्फ लंबू बच निकलने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने न्यू आदर्श नगर निवासी हरकेश व मनीष सहित अन्य आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। हत्या की वारदात में आरोपितों का साथ देने वाली वैशाली को कुछ दिन बाद ही पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके अतिरिक्त राजस्थान व उत्तर प्रदेश में हत्यारोपियों को पनाह देने वालों सहित पांच और आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। गोविंद व अमित को गाेली मारने वाले आरोपित फरार चल रहे थे। पुलिस ने शनिवार की शाम को मुख्य आरोपी मनीष को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सोमवार की शाम को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
---------
सरपंच के देवर पर हमला व तोड़फोड़ में एक गिरफ्तार
गांव पाली में सरपंच के कार्यालय में घुस कर तोड़फोड़ व उसके देवर के साथ मारपीट करने मामल में खोल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पाली निवासी सत्यप्रकाश उर्फ एसपी के रूप में हुई है। मामले की जांच डीएसपी राजेश लोहान कर रहे है।
 पुलिस ने बताया कि गांव पाली की सरपंच मंजू देवी ने अपनी शिकायत में कहा था कि गांव निवासी अजय, सचिन, सत्यप्रकाश, डिलन उर्फ ढिल्लू सहित अन्य लोग उसके कार्यालय में घुस गए तथा सामान व कुर्सियां तोड़ दिए। पंचायत के रिकार्ड को भी नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने उनके देवर साथ भी मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। आरोपियों ने घर से बाहर निकलने पर दखे लेने की धमकी दी तथा जातिसूचक शब्द भी बोले। खोल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने व जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी सत्यप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
------

थाना कसोला व मॉडल टाऊन पुलिस ने ओवर लोड ढम्फर चलाने के मामले में दो अलग अलग मुकदमों में उद्घोषित चल रहे अपराधियों को किया गिरफतार:-
       स्थानीय कसोला व मॉडल टाऊन थाना पुलिस ने ओवर लोड ढम्फर चलाने के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित घोषित किये दो अपराधियों को कल गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान  संदीप निवासी सीहोर जिला झुंझुनु राज0 तथा तारा सिंह निवासी खेडी जिला अलवर के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि दिंनाक 01.06.2019 तथा 27.05.2019  को दोराने सुनवाई आरोपियों के माननीय  अदालत मे हाजिर न आने पर माननीय अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर अदालत  द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने  बारे थाना में आदेश प्राप्त हुआ। जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। जो इस मामले के आरोपी संदीप निवासी सीहोर जिला झुंझुनु राज0 तथा तारा सिंह निवासी खेडी जिला अलवर को कल गिरफतार किया है। आरोपियों का कोविड-19  टैस्ट कराकर धामलावास सैंटर पर रखा गया है।

------------
घर में घुसकर मारपीट करने तथा पिस्टल दिखाने के मामले का एक आरोपी गिरफ्तार:-
स्थानीय बावल थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने तथा पिस्टल दिखाने के मामले के एक आरोपी को बीती शाम गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरशद निवासी अफजलपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की साबन निवासी चरण सिंह ने शिकायत दी की कल रात मैं मेरे छोटे भाई व पिताजी के साथ अपने घर में बैठा था. उसी समय  दलजीत,  आनन्द, लीलू, सुरजीत, अंकित,  रीना पत्नी आनन्द, अरशद, हर्ष, टुल्लु ओर नाममालूम 15-20 व्यक्ति तीन गाडियो में मेरे घर आऐ। दलजीत के हाथ में पिस्टल दिखाई दे रही थी और सभी के हाथ में रोड़ सरिया व लकड़ी के डण्डे थे। जिनसे उन्होंने हमें मारा पीटा तथा जान से मरने की धमकी देते हुए भाग गए। जिस शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने कल शाम आरोपी अरशद निवासी अफजल पुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी का कोविड-19  टैस्ट कराकर धामलावास सैंटर पर रखा गया है।

-----------
घर में घुसकर छुरी मारने तथा विपक्षी पार्टी द्वारा मारपीट करने, छुरा दिखाने तथा जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपी  गिरफ्तार:-
स्थानीय शहर थाना पुलिस ने घर में घुसकर छुरी मारने तथा विपक्षी पार्टी द्वारा मारपीट करने, छुरा दिखाने तथा जान से मारने की धमकी देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राम्सिंघपुरा निवासी सतीश तथा अजयनगर निवासी तन्नू उर्फ राहुल के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की अजय नगर निवासी विनोद ने शिकायत दी की 12-07-2020 को मैं अपनी पत्नी के साथ घर पर बैठा था. उस वक्त रामसिंघपुरा निवासी सतीश, सागर, व पौन्नी आये तथा सतीश के हाथ में छुरी था. उन्होंने घर में घुसते ही मेरे पेट में छुरी मारी तथा हमारे साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. मेरे लड़के ने मुझे ट्रौमा सेंटर में भर्ती करवाया. तथा दूसरी तरफ रामसिंघपुरा निवासी सतीश ने शिकायत दी की दिनांक 12-07-2020  को सांय 7 बजे मै रोहित प्रधान के पास रामलीला में जहा पर टाईल लगने का कार्य चल रहा था वे वही पर पहले से तन्नू(राहुल) S/O विनोद कुमार व मिक्का उर्फ अर्जुन S/O बिरेन्द्रपाल निवासी शिवकालोनी में बैठे शराब पी रहे थे. मुझे देखकर तन्नु व मिक्का गन्दी-2 गालिया देने लगे तथा मुझे पीटने लगे जो वहां पर मौजुद  लोगो ने मुझे इन से छुडवाया. उसके बाद तन्नू अपने घर से मुझे चोट मारने की नियत से एक बड़ा चाकू लेकर वही पर आया लेकिन मै डर के मारे वहा से चला गया. जिस शिकायत पर पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज करके मामले में उपरोक्त आरोपियों रामसिंघपुरा निवासी सतीश तथा अजयनगर निवासी तन्नू उर्फ राहुल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का कोविड-19  टैस्ट कराकर धामलावास सैंटर पर रखा गया है।

Sultanganj News : संगठन को मजबूती प्रदान के लिये नगर जनता दल यूनाइटेड का किया गया विस्तार

Posted: 14 Jul 2020 06:03 AM PDT

ग्राम समाचार, सुल्तानगंज, भागलपुर : नगर जनता दल यूनाइटेड सुल्तानगंज के द्वारा नगर के वार्ड नंबर 1 से लेकर 25 वार्ड तक के जदयू संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए 5 सेक्टर में नगर को बांट कर 5 सेक्टर प्रभारी का मनोनयन जदयू नगर अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मंडल के द्वारा किया गया है जिसमें वार्ड नंबर 1 से लेकर 5 वार्ड तक के सेक्टर की जिम्मेदारी प्रभारी श्री रमन कुमार झा, वार्ड नंबर 6 से लेकर 10 वार्ड तक की जिम्मेदारी सेक्टर प्रभारी श्रीमती रूबी देवी, वार्ड नंबर 11 से लेकर 15 वार्ड तक के सेक्टर की जिम्मेदारी प्रभारी श्री कौशल किशोर सिंह, वार्ड नंबर 16 से लेकर वार्ड नंबर 20 तक के सेक्टर की जिम्मेदारी प्रभारी मोहम्मद नाहिद अंसारी, तथा वार्ड नंबर 21 से लेकर 25 वार्ड तक के सेक्टर की जिम्मेदारी प्रभारी श्री राजकुमार झा की जिम्मेदारी दी गई | और साथ ही सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया गया और कहा गया की आगामी 26 जुलाई को सुल्तानगंज विधानसभा मे वर्चुअल रैली का आयोजन प्रदेश जदयू के निर्देशानुसार तय की गई है जिसकी तैयारी जोनल स्तर पर प्रारंभ कर दी जाएं तथा एक एक जदयू कार्यकर्ता एवं समर्थकों को पार्टी के डाटाबेस लिंक से जोड़कर संगठन को और मजबूत करने का प्रयास किया जाए जिससे विधानसभा स्तरीय वर्चुअल रैली मे हजारों समर्थक भाग ले सके | 
सेक्टर प्रभारियों  के मनोनयन पर नगर जदयू के उपाध्यक्ष मनीष कुमार, नगर महासचिव मोहम्मद नोमान अंसारी एवम  नगर अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद शर्मा, महादलित प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, रानी, रीना देवी आदि कार्यकर्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए |
                                                          मोहित कुमार, सुल्तानगंज 

Rewari News : छात्रा जया उपायुक्त कार्यालय ओर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुची

Posted: 14 Jul 2020 10:39 AM PDT

कैलाश चंद एडवोकेट. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : CBSE का 12वी क्लास का रिजल्ट आने की उत्सुकता में गांव कंवाली की छात्रा जया ने जैसे ही उसने अपना रिजल्ट देखा तो पाया कि उसके नम्बर 91% है जबकि वह बचपन से ख्वाब देख रही थी कि CBSE टॉप करेगी, निराश हुई जया ने निजी स्कूल द्वारा रोल नंबर रोके जाने पर वह बहुत ही दुखी हुई कि उसने जो स्वपन देखे थे कि वह जीवन मे उच्चाईओ को हासिल करेगी परन्तु निजी स्कूल ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया, छात्रा ने बताया कि एग्जाम से 3 महीने पहले स्कूल में अमान्य मदो की फीस जमा न करने के कारण स्कूल ने उसको सिक्षा से वंचित कर दिया था, उसको स्कूल से बाहर कर दिया था, ओर उसके रोल नम्बर तक रोक लिए थे, ओर रोल नम्बर देने से मना कर दिया था और कहा था कि हम तुम्हारे भविष्य को खराब कर देंगे अगर ये फीस जमा नहीं करोगे तो, पेपर से 2 दिन पहले तक वह रोल नम्बर के लिये भाग दौड़ कर रही थी हार कर उसने आस छोड़ दी थी कि उसको रोल नम्बर मिलेंगे भी या नही परन्तु उसने समाचार पत्रों में देखा कि कोर्ट के माध्यम से यूरो स्कूल की किसी बच्ची को रोल नम्बर प्राप्त हुए हैं उसने तहकीकात की तो पता चला कि कैलाश चंद एड्वोकेट के सहयोग से रोल नम्बर मिले उसने किसी के माध्यम से अधिवक्ता के नम्बर लिए ओर बात की उसके बात अधिवक्ता के सहयोग से जया को भी रोल नम्बर प्राप्त हुए और उसने अपने पेपर दिए, अब जैसे हि उसने रिजल्ट देखा तो 91 % नम्बर देख कर हताश हो गई कि अगर स्कूल उसको 3 महीने पहले शिक्षा से वंचित नही करता तो आज वो cbse टॉप कर लेती ओर किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में उसका नम्बर पड़ जाता
हताश हुई जया ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, निदेशक cbse, निदेशक हरियाणा सिक्षा विभाग, उपायुक्त रेवाड़ी व पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी को पत्र भेजकर स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है ओर कहा ह उसको न्याय चाहिय अब देखना होगा छात्रा को न्याय मिलता ह या नही

Post Bottom Ad

Pages