ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 15, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bhagalpur News: बारिश के चलते सड़क पर धंसी ट्रक और बस, घण्टों तक लगा जाम

Posted: 15 Jul 2020 07:29 PM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। बुधवार को अकबरनगर शाहकुंड मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे गिराए गए मिट्टी में ट्रक और बस फस जाने के कारण करीब चार घण्टे तक आवाजाही ठप हो गई। जिसके कारण इस मार्ग से आवाजाही करने वालो यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल अकबरनगर शाहकुंड मुख्यमार्ग पर श्रीरामपुर गांव के समीप एक एक पुलिया का निर्माण किया जाना है। जिसके कारण मुख्य सड़क को काटकर वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क किनारे मिट्टी गिराकर अलग से रास्ता बनाया गया है। बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे भागलपुर की ओर जा रही एक ट्रक मिट्टी में फस गया। वही पीछे से आ रही यात्रियों से भरी बस जो की गया से सिलीगुड़ी जा रही थी वो भी निकलने के चक्कर में मिट्टी में फस गई।

जिसके बाद शाम सात बजे तक सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। दोनों वाहन चालको ने अपने वाहन को मिट्टी से निकालने के लिए काफी मशक्कत किया। लेकिन गड्ढे में चक्के के ज्यादा धंस जाने के कारण वाहन को निकालने में असफल रहा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और ट्रैक्टर के सहारे खिंचकर मिट्टी में फंसे बस को बाहर निकलवाया गया। वही ट्रक ओवरलोड होने के कारण बाहर नही निकल सका। हालांकि ट्रक को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया है।

Bounsi News: आधार कार्ड बनवाने के लिये लोगों को हो रही है परेशानी

Posted: 15 Jul 2020 07:11 PM PDT

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।प्रखंड मुख्यालय में आधार कार्ड बनवाने के लिए कई लोगों को तीन महीने तक भागदौड़ का सामना करना पड़ रहा है । आधार ऑपरेटर की मनमानी के  कारण कार्यालय में हमेशा ताला लटका रहता है।आने जाने का टाइमिंग नहीं रहने के कारण लोगों को कई महीने तक  आधार कार्ड  काम के लिए दौड़ना पर रहा है।

बुधवार को भी कसबा मंदार के सैकड़ों लोग आधार कार्ड फॉर्म लेकर सुबह आठ बजे से बारह बजे तक लाइन में कतारबद्ध होकर खड़े रहे। लेकिन उनका फॉर्म ऑपरेटर द्वारा नहीं लिया गया। ऑपरेटर द्वारा बताया गया कि फॉर्म अब नहीं लिया जाएगा । जिसके बाद सौ से ज्यादा लोग अपने अपने घर लौट गए ।यही स्थिति एक दिन की नहीं है। करीब पिछले छह महीने से आधार कार्ड के लिए प्रखंड मुख्यालय में काफी भीड़ लग रही है ।हर दिन करीब 500 आदमी प्रखंड मुख्यालय का आधार कार्ड बनवाने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं। वही बिचौलिया के माध्यम से रुपैया की अधिक वसूली कर आधार कार्ड बनवाया जा रहा है। गज्जर गांव के दर्जनों लोगों ने बताया कि नया आधार कार्ड बनवाने के लिए तीन महीने से प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।इस दिशा  में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार के द्वारा किसी भी प्रकार की पहल नहीं करने से स्थिति बहुत ही बदतर हो गई है।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी

Dhoraiya News: मोहल्ले में पानी भर जाने से होती है परेशानी

Posted: 15 Jul 2020 07:11 PM PDT

ग्राम समाचार,धोरैया,बांका। धोरैया प्रखंड स्थित काठ बनगांव बीरबलपुर पंचायत में एक मोहल्ले में पानी भर जाने के कारण घर में रहने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं। मोहम्मद सज्जाद, पेसर मोहम्मद इब्राहिम काजी का यह आरोप है कि यहां पहले तालाब हुआ करता था।

 अब वहां घर बन जाने के कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि जब वहां तालाब था तो सारे मोहल्ले का पानी उसी तालाब में गिरता था। अब उस तालाब में मिट्टी भरकर घर बना लेने के कारण यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है, क्योंकि उस जगह पर काशीम मंसूर और इस्लाम के द्वारा घर बना लेने के कारण यहां रहने वाले सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि जिस जगह पर काशीम मंसूर और इब्राहिम के द्वारा घर का निर्माण किया गया है वह जगह सरकारी है। बताया जा रहा है कि वे लोग वहां जबरन मकान बनाकर रह रहा है। अंचलाधिकारी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और वह जगह अतिक्रमण मुक्त होना चाहिए।
रुकसाना खातून,ग्राम समाचार, धोरैया

Bhagalpur News: कलह से परेशान महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास

Posted: 15 Jul 2020 02:13 PM PDT

ग्राम समाचार,भागलपुर।बुधवार को अकबरनगर थाना क्षेत्र के वसंतपुर फुलवरिया गांव की एक महिला पारिवारिक विवाद में खुदकुशी करने रेलवे पटरी पर पहुची। ट्रेन को आते देख महिला ट्रेन की ओर भागने लगी। महिला को ट्रेन की ओर भागते देख पास में खेल रहे बच्चों ने हल्ला करना शुरू कर दिया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को रेलवे लाइन से खींच कर बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे अकबरनगर थाना क्षेत्र के वसंतपुर फुलवरिया निवासी डब्लू मंडल की 25 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी अकबरनगर सुल्तानगंज रेलखंड पर छोटी श्रीरामपुर के समीप ट्रैन आने का इंतजार कर रही थी। ट्रेन को आते देख महिला ने उसी दिशा में ट्रेन के सामने दौड़ लगाना शुरू कर दिया।

महिला को ट्रेन की ओर भागते देख पास में खेल रहे बच्चों ने शोर करना शुरू कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने महिला को रेलवे लाइन से खींच कर बचा लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने महिला से पूछताछ करना शुरू कर दिया। पूछताछ के दौरान महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी करने के बारे में बताया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ वहाँ जमा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अकबरनगर पुलिस को दी।

 जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुच महिला को पकड़ कर थाने ले आई। थाना में पुलिस को पूछताछ के दौरान महिला ने अपने ससुर छंगुरी मंडल और देवर पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिदिन ससुराल वाले मेरे साथ गाली-गलोज व मारपीट करते है। पति डब्लू मंडल चालक का काम करते है। और इलाके से बाहर रहते है। इसीलिए आत्महत्या करने रेलवे लाइन पहुची थी।

इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। महिला द्वारा लगाए गए आरोप अगर सत्य साबित होता है तो उसके ससुराल वालों पर कानूनी कारवाई की जाएगी।

               रजनीश कुमार, ग्राम समाचार, अकबरनगर

Mihijam News (Jamtara) विधायक के मौत की सीबीआई जांच हो: शंकर तिवारी

Posted: 15 Jul 2020 10:20 AM PDT


ग्राम समाचार मिहिजाम: चित्तरंजन इकाई भाजपा नेता शंकर तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध मौत पर गहरा दुःख जाहिर करते हुए बताया कि भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रॉय सोमवार सुबह उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में अपने घर के पास मृत पाए गए। भाजपा विधायक का शव हेमताबाद के बिंडल में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों का स्पष्ट मानना है कि बीजेपी विधायक की पहले हत्या कर दी गई और बाद में शव को दुकान से लटका दिया गया। तिवारी ने बताया की यह हत्या नहीं है टीएमसी वालों ने फांसी पर लटका दिया है। टिएमसी का रवैया गुंडागर्दी, जान से मारने का है। जिससे दिन प्रतिदिन माहौल बिगड़ता जा रहा है। एक विधायक को जब टिएमसी वाले फांसी पर लटका सकते हैं तो आम आदमी की स्थिति क्या होगी? जो कि एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है। इसी को लेकर भाजपा ने आसनसोल के रविंद्र भवन के निकट एक विशाल रैली निकाली है जिसके मद्देनजर चितरंजन थाना में भी ज्ञापन देने जा रहा हूं। टिएमसी वालों की इस तरह की गुंडागर्दी व मर्डर करना भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा

Mihijam News (Jamtara) विधायक की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर चित्तरंजन थाना प्रभारी को ज्ञापन

Posted: 15 Jul 2020 10:14 AM PDT


ग्राम समाचार मिहिजाम: बंगाल के अमेताबाद के बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ राय की रहस्यमय मौत से जल्द से पर्दा उठाने की मांग को लेकर बुधवार दोपहर चित्तरंजन भाजपा की ओर से चित्तरंजन थाने में थाना प्रभारी अतिन्द्रनाथ दत्त को ज्ञापन सौंपा गया। कुल पांच मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपा गया। मामले में चित्तरंजन भाजपा नेता मनीष झा तथा शंकर तिवारी ने कहा कि भाजपा विधायक की रहस्यमय मौत की जांच सीबीआई करे। चुन-चुन कर भाजपा समर्थकों पर हमला एवं झूठे मामले में फंसाकर अत्याचार बंद हो। तीसरा भाजपा समर्थकों एवं कर्मियों के उपर अत्याचार बंद हो तथा हमारे कर्मियों एवं समर्थकों को सुरक्षा प्रदान किया जाय तथा भाजपा समर्थकों के ऊपर तृणमूल का संत्रास रोकने के लिए उचित कदम उठाय जाए साथ ही भाजपा समर्थकों एवं समर्थकों को जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन एवं प्रतिवाद सभा जुलूस करने की अनुमति दी जाए।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा

Khaira News (Jamtara) विकास की पोल खोलती नीलजोरिया की सड़क

Posted: 15 Jul 2020 10:08 AM PDT


ग्राम समाचार खैरा: नाला प्रखंड़ के नीलजोरिया गांव जाने वाली  सड़क जर्जर है।वर्षात के दिनों में सड़क पर चलना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। चिकनी मिट्टी होने के कारण फिसलने की संभावनाएं बनी रहती है। साइकिल मोटर साइकिल सवार बार-बार दुर्घटना ग्रस्त होते होते बचता है। यह सड़क गांव को मुख्य सड़क से जोड़ती है। इस सड़क में पीसीसी हो जाने से समस्या का समाधान हो सकता हैl  ग्रामीणों ने बताया कि  इस रोड पर रोज़ाना सैकड़ों दो पहिया साइकिल, मोटर साइकिल का आवागमन होता है। अकसर जाने अनजाने राहगीरों में इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है। दिन में तो राहगीर किसी प्रकार गड्ढा का अनुमान लगा लेते हैं, लेकिन रात को गड्ढा का अंदाजा नहीं कर पाते हैं। फलतः वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैl ग्रामीण उत्तम मंडल, शांतिमय मान्ना, देबू मन्ना, निरोध मन्ना सहित अन्य ने पक्की सड़क बनाये जाने का मांग किया है।
विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा

Kundahit News (Jamtara) उपायुक्त के निर्देश पर वेंडरों को राशि जमा कराने का नोटिस

Posted: 15 Jul 2020 10:05 AM PDT

ग्राम समाचार कुंडहित: मनरेगा एक्ट के उल्लंघन को लेकर जामताड़ा के उपायुक्त के निर्देश पर वेंडरों को राशि जमा कराने का नोटिस दिया गया है। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 19-20 में मनरेगा के तहत बनाए गए कूप निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री को वेंडरों द्वारा भावचर के माध्यम से मजदूरी भुगतान किया गया था जबकि मनरेगा एक्ट के अनुसार बताया जाता है कि मिस्त्री को भी मास्टर रोल से पेमेंट करना चाहिए था जिला कार्यालय द्वारा पकड़ी गई इस अनियमितता के बाद उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सभी वेंडरों को नोटिस जारी करते हुए मिस्त्री मद में किए गए भुगतान की राशि वापस जमा करने का निर्देश दिया गया है जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के वेंडरों के होश फाख्ता है वे समझ नहीं पा रहे हैं कि भुगतान की गई राशि कहां से वापस की जाए इस संबंध में कुंडहित वीडियो गिरवर मिंज ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर वेंडरों को स्पष्टीकरण किया गया है उन्होंने बताया कि वेंडरों द्वारा मिस्त्री को भावचर के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है बहर हाल मनरेगा एक्ट के उल्लंघन को लेकर वेंडरों को जारी नोटिस के बाद क्षेत्र में मनरेगा से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई है बताते चलें कि कुंडहित प्रखंड के कुल नौ वेंडरों पर 45 लाख से अधिक राशि मिस्त्री मद में भुगतान की गई है।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित

Sultanganj News : नगर परिषद द्वारा नगर को सेनेटाइज करने का काम शुरू

Posted: 15 Jul 2020 09:54 AM PDT

ग्राम समाचार, सुलतानगंज, भागलपुर : नगर मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते  हुए बुधवार को नगर परिषद द्वारा पूरे नगर को सेनेटाइज करने का काम किया गया और साथ-साथ बिलीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया की नगर मे कोरोना के चार नये मरीज मिलने से पूरे नगर मे भय का माहौल वयाप्त है। बिहार सरकार  द्वारा निर्देशित लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है और लोगो को जागरुक किया जा रहा है की शारीरिक दुरी का पालन करे और बेबजह घरों से न निकलने की अपील के साथ-साथ मास्क पहनने की हिदायत भी दी जा रही है । और नगर   में  कोरोना का ग्राफ बढ़ने के कारण पुरे नगर को सेनेटाइज करने के साथ-साथ बिलीचिंग छिड़काव का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और नगर मे संक्रमण को कम करने के लिए आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है।
                      मोहित कुमार, सुलतानगंज,(भागलपुर)

Pakur News: अवैध शराब बिक्री को लेकर अंचलाधिकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

Posted: 15 Jul 2020 09:40 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। डीसी पाकुड़ व पुलिस एसपी पाकुड़ के निर्देशानुसार बुधवार को दंडाधिकारी भूतनाथ रजक ने सीओ रितेश जयसवाल, सीआई देवकांत सिंह तथा पुलिस बल के साथ अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने शहरग्राम, सिलमपुर, आस्कंधा, गढबाड़ी,
समेत अन्य जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान के दौरान शहरग्राम स्थित किराना दुकान से 4 पीस बियर जब्त किया है। मामले को लेकर सीओ रितेश जायसवाल ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान शहरग्राम के दर्जनों किराना दुकान व होटलों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकान से 4 पीस बियर का बोतल जब्त किया गया है। बताया कि लिमिट मात्रा में बियर का बोतल मिलने से दुकानदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। साथ ही सभी दुकानदारों को अवैध शराब नहीं बेचने का सख्त निर्देश भी दिया गया है।

ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर

School Campus News : नोपानी विद्या मंदिर, भागलपुर के परीक्षार्थियों का cbse बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Posted: 15 Jul 2020 09:41 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर (बिहार)


*नोपानी विद्या मंदिर के भैया बहनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन*

 दिनांक 15 जुलाई 2020 को दिन के 1 बजे 10वीं के परीक्षा परिणाम आ गए। भारती शिक्षा समिति, दक्षिण बिहार द्वारा संचालित श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर, परबत्ती, भागलपुर के सभी  विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। सफल होने पर सभी परीक्षार्थियों को प्रधानाचार्या अंजुश्री ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
आचार्य सुमित रौशन ने भी उन सभी को बधाई दी और जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा परिणामों में विद्यालय के भैया बहनों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। भैया सन्नी कुमार ने 93 % उच्चतम प्राप्तांक लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

विद्यालय के टॉपर छात्र सन्नी कुमार ने बताया कि वे 12 वीं कक्षा में विज्ञान विषय से पढ़ाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी आचार्यों और माता पिता ने उनके पढ़ाई में काफी ध्यान दिया। उन्होंने हमेशा मागदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नियमित अध्ययन के अलावा स्वाध्याय भी बहुत जरूरी है। इस विद्यालय ने मुझे बहुत कुछ दिया है।

इनके अलावा रीना टुडू, रोहित कुमार, कशिश कुमारी, अंशु कुमार, आशीष आनंद, शालिनी कुमारी, प्रियांशु सागर, काजल कुमारी, सोमेश कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को प्रधानाचार्या अंजुश्री, सुमित रौशन, जयनिल झा, मुन्ना कुमार देव ने भैया बहनों से बात की और उन्हें बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना दी। उनका मागदर्शन किया। सभी भैया बहनों के बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने पर पूरे विद्यालय परिवार सहित विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति ने खुशी व्यक्त की है। विद्यालय के आचार्य मुन्ना कुमार देव, सुमित रौशन, जयनिल कुमार झा, अशोक कुमार शर्मा, बबिता मिश्र, इंदु झा, नवल किशोर, गणेश पासवान, गगन कुमार, रितेश कुमार, सोनी कुमारी, कल्याणी साह, रीता कुमारी, अंजू कुमारी आदि ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

Pakur News: बीडीओ व सीओ ने किया चांदपुर चेक पोस्टों का निरीक्षण

Posted: 15 Jul 2020 09:34 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर पाकुड़ बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति एवं अंचलाधिकारी आलोक वरण केशरी ने  अपने क्षेत्र अंतर्गत  चांदपुर स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। द्वय पदाधिकारियों ने पिछले दिनों उपायुक्त द्वारा दिशा निर्देशों से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया। बताया कि मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति, हाथ रिक्शा में चालक समेत मात्र एक यात्री, ई रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, ऑटो रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, पांच सीटर निजी वाहन में चालक समेत दो यात्री, 7 सीटर निजी वाहन में चालक समेत चार यात्री के ही यातायात के लिए अनुमति दी गई। इससे ज्यादा यात्रियों के परिवहन पर रोक है। इसका अनुपालन कराएं। जो वाहन चालक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। यातायात के समय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी अनिवार्य है। यात्री सवार निजी व वाणिजिक वाहनों का प्रवेश जिले में वैध ई पास के बिना नहीं करने दें। वैध ई पास के बिना जिले में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी पूरी विवरणी अंकित करें। मेडिकल टीम द्वारा ई पास लेकर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्केनिंग करें। मालवाहक वाहनों के प्रवेश व निकासी पर रोक नहीं है।

Pakur News: डीएसपी मुख्यालय एवं बीडीओ ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

Posted: 15 Jul 2020 09:25 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के फुलझिंगड़ी पंचायत में बनाएं गए कंटेंनमेंट जोन का बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय संजय सिंह एवं पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने निरीक्षण किया। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। द्वय पदाधिकारियों ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की कोई आवाजाही न हो इसे सुनिश्चित करें। ग्रामीणों को घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील करने को कहा। उल्लेखनीय हो कि,पिछले दिनों प्रखंड के फुलझिंगड़ी पंचायत में मिले कोरोना संक्रमित व्यक्तिों को लेकर प्रशासन द्वारा उसके निवास स्थल व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। इस जोन के अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य प्रतिष्ठान अगले आदेश तक पूर्णतः बंद हैं। सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर भी पूर्ण प्रतिबंध है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित है। जिला स्तर से पूरी स्थिति की मानीटरिंग की जा रही है। दूसरी ओर, हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई पंचायत में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का बीडीओ उमेश कुमार ने निरीक्षण किया। मौके पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के लिए जारी दिशानिर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का सभी को निर्देश दिया।

Pakur News: जिले में और 03 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त

Posted: 15 Jul 2020 09:20 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार सुबह जिले में  03 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है।  कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त व्यक्ति को कोविड–19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा  में भर्ती कर दिया गया है। उसका समूचित ईलाज चल रहा है। मिले 03 पॉजिटिव मामले के बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना पीड़ितों की संख्या 74 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

Pakur News: वेल्डिंग मशीन चोरी मामले में मामला दर्ज कर दोनो चोर को जेल भेज दिया गया।

Posted: 15 Jul 2020 09:14 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गाँव मे चोरी के सामान बेचने आए दो व्यक्ति को ग्रमीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया था। जिसे पुलिस ने कांड संख्या 51 /20 में धारा 379, 461  के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार -लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के  लेटबाड़ी गाँव परेश साहा वेल्डिंग मशीन की दुकान से बीते शनिवार की देर रात को वेल्डिंग मशीन चोरी हो गया था। जिसको लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देखर मामला दर्ज कराया है। थाना में दिए गये आवेदन के आधार पर परेश साहा ने  आरोप लगाया है कि बीते शनिवार को अपना वेल्डिंग मशीन का काम व दुकान को बन्द कर रात 9 बजे घर आया। सुबह जब अपना वेल्डिंग की मशीन दुकान गया तो देखा कि वेल्डिंग मशीन किसी ने दुकान की खिड़की को तोड़कर चोरी कर लिया है। जिसके पश्चात में मैंने काफी खोज बिन किया। दुकान की सामान चोरी हो जाने के बाद  मैं हिरणपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गाँव से माथुर साहा के वेल्डिंग दुकान पर काम करने लगा। इसी क्रम में बीते मंगलवार को तीन व्यक्ति सरीफ अंसारी, जमीर अंसारी , सजमद अंसारी ने वेल्डिंग मशीन बेचने माथुर साहा के दुकान आया था। जो सभी  बीचामहल गांव के रहने वाले है।इसी दौरान मेने अपना वेल्डिंग मशीन को पहचान लिया । इसकी भनक लगते ही एक चोर भागने  में सफल हो गया। वही ग्रामीणों की मदद से सरीफ अंसारी और जमीर अंसारी पकड़ा गया ।इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही थाना के एएसआई उपेन्द्र यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुँच कर दोनो को पकड़ कर थाना लाया था। जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी बृजमोहन राम ने बताया आवेदन के आधार पर  वेल्डिंग मशीन चोरी मामले में मामला दर्ज कर दोनो चोर को जेल भेज दिया गया।

Pakur News: हिरणपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टर को किया जब्त

Posted: 15 Jul 2020 09:06 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के समीप से मंगलवार देर रात को हिरणपुर पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया।  मालूम हो कि एन जी टी के कड़ी निर्देश बालू उठाव बन्द के बावजूद भी क्षेत्र में चोरी छिपे अवेध बालू की लदे ट्रेक्टर के माध्यम से धड़ल्ले से चल रहा था।जिस पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी ब्रिज मोहन राम के नेतृत्व में ।एएसआई अशोक सिंह सहित पुलिस बल द्वरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ के समीप से मंगवार देर रात को छापामारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रेक्टर को जब्त किया। वही ट्रेक्टर चालक मौके से भाग निकला। इस संबंध पर थाना प्रभारी ने बताया कि एनजीटी  के निर्देश का उल्लंघन कर चोरी छिपे ले जा रहे अवैध बालू की कारोबार पर हर सम्भव  अंकुश लगया जाएगा।

Pakur News: सीबीएसई 10 वी में डीएवी पाकुड़ से अमड़ापाड़ा की प्रिया कुमारी मंडल 97,6 परसेंट मार्क्स लाकर टॉपर बनी।

Posted: 15 Jul 2020 09:00 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़।ब्यूरो रिपोर्ट:- सीबीएसई का रिजल्ट बुधवार की दोपहर के बाद जारी किया गया। अमड़ापाड़ा प्रखंड के स्थानीय बाजार स्थित मंदिर टोला  निवासी सरोज मंडल की पुत्री प्रिया कुमारी मंडल ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त की हैं।इस खुशी में प्रिया कुमारी मंडल के घर पर दादा-दादी, माता-पिता, चाचा-चाची, समेत पूरा परिवार ने मिठाई खिला कर खुशी जाहिर किया। प्रिया कुमारी मंड़ल ने बताया कि इसका सारा श्रेय माता-पिता और सभी शिक्षकों को जाता हैं। प्रिया कुमारी मंडल ने कहा कि स्कूल के सिवा किसी भी ट्यूशन में पढ़ाई नहीं करती थी। उन्होंने कहा कि घर पर ही सेल्फ स्टडी करने का परिणाम आज हमसब के बीच हैं।साथ ही प्रिया ने बताया कि वह आगे मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर की तैयारी करने का लक्ष्य रखी हैं। प्रिया कुमारी मंडल घर पर प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। परीक्षा के नजदीक आते देख लगभग 10 घंटे पढ़ाई करती थी। साथ ही जूनियर विद्यार्थियों से कहा कि सेल्फ स्टडी कर ही सफलता प्राप्त की जा सकती हैं। वहीं उसके माता पिता सरोज कुमार मंड़ल ने कहा कि अपनी पुत्री की पढ़ाई पूरी करने के लिए पाकुड़ में किराए के  मकान में रहते थे। मौके पर दादा बासुदेव मंडल, दादी पवाला देवी, पिता सरोज मंडल, माता रीना मंडल, चाचा सुनील मंडल, चाची मुन्नी रानी मंडल सहित भाई-बहन उपस्थित थे।
चाचा सुनील मंडल ने बताया कि अमड़ापाड़ा छोटे से गांव से मेरी भतीजी जिला टॉपर होकर जिला एवं गांव का नाम रौशन की है।इससे सभी बच्चों के लिए एक सिख है। मेहनत करते रहिए सफलता आपकी कदम चूमेगी जो आज मेरी भतीजी ने कर दिखाया।

Rewari News : रेवाड़ी जिले की अपराध जगत से जुड़ी ट्रेस हुई खबरें एक नजर में.

Posted: 15 Jul 2020 08:58 AM PDT


गोदाम का ताला तोड़कर खल, बिनौला व चीनी की बोरी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार:-

स्थानीय खोल थाना पुलिस ने गोदाम का ताला तोड़कर खल, बिनौला व चीनी की बोरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गौरव निवासी धवाना, राहुल निवासी राधा की ढाणी तथा संदीप निवासी अहरोद के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की दिनांक 09.07.2020 को निमोठ निवासी सतीश ने एक शिकायत दी की मैने गाँव धवाना की ढाणियो मे बाबा नला वाले के पास परचून की दुकान व खल-बिनौला की दुकान कर रखी है। खल बिनौला व चीनी के बैग गोदाम मे रखे थे। मैं दिनाकं 08.07.2020 शाम लगभग 8.00 बजे गोदाम व दुकान के ताले बन्द करके आया था। दिनाकं 09.07.2020 को दोपहर बाद जब मैंने दुकान खोली और गोदाम मे सामान लेने के लिए गया तो उस समय गोदाम का ताला टुटा हुआ मिला तथा गोदाम से सब सामान गायब मिला। खोल थाना पुलिस द्वारा सतीश की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले में तीन ओरोपियों गौरव निवासी धवाना, राहुल निवासी राधा की ढाणी तथा संदीप निवासी अहरोद को गिरफ्तार किया है। 

मोटर साईकिल रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के दो और आरोपी गिरफ्तारः-

स्थानीय धारूहेड़ा पुलिस ने मोटर साईकिल रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के दो अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राकेश निवासी रामनगर की ढाणी, बास रोड, धारूहेड़ा व दीपक निवासी मनेठी के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों  सन्नी निवासी बास रोड धारूहेड़ा व धीरज उर्फ धीरू निवासी बाल्मीकि मोहल्ला धारूहेड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की दिनांक 28.06.2020 को शिकायतकर्ता मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त के साथ धारूहेड़ा‍‌‌‌ जा रहा था। जब वह विवेकानंद स्कूल धारूहेड़ा के पास पंहुचे तो उनके ही गाँव के एक लडके अजय एवं उसके साथ 15-20 लड़कों ने शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल रोककर गालियां दी और मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की कोशिश की। दोनों ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। जिसमे शिकायतकर्ता प्रीतम को काफी चोटें लगी। पुलिस ने प्रीतम के बयान लेकर विभिन्न धाराओं के तहत करके मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश करते हुए उपरोक्त आरोपियों राकेश निवासी रामनगर की ढाणी, बास रोड, धारूहेड़ा व दीपक निवासी मनेठी को बीती शाम गिरफ्तार किया है। 
                                                                                                                                                                पिस्टल दिखाकर पैसे व मोबाइल फोन छिनने और मारपीट करने का एक आरोपी गिरफ्तार:-
स्थानीय मॉडल टॉऊन थाना पुलिस ने पिस्टल दिखाकर पैसे व मोबाइल फोन छिनने और मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान शक्ति नगर निवासी किशन के रूप में हुई है। जांचकर्ता स० उप० नि० राजेश दीपक ने बतलाया की उनिन्दा निवासी विधारत्तन ने शिकायत दी की मै दिनाकं 11.12.2019 को अपने किसी काम से रेवाडी आया था। जब मैं अपना काम करके वापिस अपने घर जा रहा था तो रास्ते मे मुझे किशन, लाला बिहारी व धन्नी गुर्जर अपने आफिस शक्ति नगर गली न 10 मे ले गये तथा आफिस मे हमारी कहासुनी होने पर विनय व मेरे साथ मारपीट की और मेरे रुप्ये व तीन मोबाईल छीन लिए तथा किशन ने मेरे चाकु मारा और लाला बिहारी ने मेरे सर पर पिस्टल लगाई और कहा यहा से भाग जाओ नही जान से खत्म कर देंगे। शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बीती शाम मामले में एक आरोपी शक्ति नगर निवासी किशन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से एक चाकू तथा मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आरोपी को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है।

होमगार्ड पर जानलेवा हमले में दूसरी आरोपी गिरफ्तार:-

पुलिस लाइन में ड्यूटी कर वापस अपने कमरे पर लौट रहे एक होमगार्ड पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी महिला को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई आरोपी की पहचान गांव बुड़ौली निवासी पूनम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गांव बुडौली निवासी नीरज रेवाड़ी में होमगार्ड है तथा उनकी ड्यूटी पुलिस लाइन में लगी हुई थी। वर्तमान में नीरज ने झाबर की ढाणी में कमरा किराए पर लिया हुआ है। 20 जून की रात को वह ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन से वापस अपने कमरे पर लौट रहा था। दिल्ली रोड पर गांव बुडौली निवासी संदीप व उसकी पत्नी पूनम ने नीरज को रोक लिया तथा मारपीट शुरू कर दी थी और नीरज पर चाकू व फरसे से हमला कर दिया था। शहर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने  मंगलवार की शाम को आरोपी पूनम को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी संदीप को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है।

दुकान से गल्ला चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:-

स्थानीय शहर थाना पुलिस ने मोहल्ला सराय बलभद्र में एक दुकान से गल्ला चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आजाद निवासी मोहल्ला बास सिताब राय रेवाड़ी के रूप में हुई है जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की नवीन अग्रवाल ने शिकायत दी की मैंने मोहल्ला सराय बलभद्र रेवाड़ी में बीडी माचिस की दुकान कर रखी है। दिनांक 12.03.2020 को मैं दोपहर के समय पार्किंग से अपनी गाडी लेने लेने गया था। जब वापिस आया तो देखा की गल्ला चोरी हो गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपी आजाद निवासी मोहल्ला बास सिताब राय रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है।

Kundahit News (Kundahit) सेवानिवृत्त चालक की मौत, प्रखंड कर्मी में शोक की लहर

Posted: 15 Jul 2020 10:01 AM PDT

ग्राम समाचार कुंडहित: बुधवार को कुंडहित प्रखंड परिसर के चतुर्थ वर्गीय आवास में रहने वाले बंशीधर गोप की मृत्यु हो गई। स्वर्गीय गोप कुंडहित बाल विकास परियोजना में चालक के पद पर कार्यरत थे और फरवरी 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। स्वर्गीय गोप लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनने के बाद प्रखंड परिसर सहित उनके जानने वालों के बीच में शोक का माहौल व्याप्त हो गया लोग उनके आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना देने लगे हैं।  उल्लेखनीय है कि बंशीधर गोप प्रखंड के सुदराक्षिपुर गांव के रहने वाले थे। स्वर्गीय गोप अपने पीछे अपनी विधवा पुत्रवधु को छोड़ गए हैं उनकी एक पुत्री थी जिसकी शादी हो चुकी है फिलहाल वह अपने पुत्र वधू मनसा गोप के साथ प्रखंड परिसर स्थित चतुर्थवर्गीय आवास में रह रहे थे। स्वर्गीय गोप की मृत्यु पर  प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं कार्यालय के कर्मियों ने शोक प्रकट किया है।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित

Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 15 जुलाई : बुधवार को 90 नए केस मिले, दस मरीज़ ठीक होकर घर लौटे

Posted: 15 Jul 2020 08:49 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 8758 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 850 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 475 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 367 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 7549 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 359 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 64 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 367 एक्टिव केस हैं, इनमें 22 विभिन्न अस्पतालों में व 38 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 307 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 10 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 4 रेवाडी शहर, दो-दो बावल  व धारूहेड़ा तथा एक-एक ओढ़ी व बास-बटोड़ी से संबंधित हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 
बुधवार को लिए गए 594 सैंपल : सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 90 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 45 रेवाड़ी शहर, 26 धारूहेड़ा, 17 बावल व एक-एक पाली व काकोडिय़ा से संबंधित हैं। सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 594 सैंपल लिए गए हैं। 
इन नंबरों पर लें मदद : जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।

Sahibganj News;विश्व युवा कौशल दिवस पर,कौशल युक्त भारत,आत्म निर्भर भारत हेतु नेशनलवेबिनार आयोजित!

Posted: 15 Jul 2020 08:01 AM PDT

ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज पाँचवे विश्व युवा कौशल दिवस 2020 के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज एनएसएस यूनिट 4 द्वारा युवा कौशल विकास के लिए नेशनल वेबिनार आयोजित की गई।जिसका विषय था-कौशल युक्त भारत,आत्मनिर्भर भारत। आज की कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व कुलपति प्रो बशीर अहमद खान(सिदो कान्हू मुर्मु विवि दुमका)ने कहा कि हमें चीन से आगे निकलना है तो आत्मनिर्भर होना पड़ेगा और उसके लिए स्किल इंडिया के तहत हर युवा को स्वरोजगार से जोड़कर सशक्त युवा समर्थ राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास करना होगा।उन्होंने कहा कि आज भी हमलोग एक राखी के लिए भी चाइना पर आश्रित रहते है,हम आर्थिक विकास के लिए स्किल इंडिया के तहत हुनर मंद युवा को तैयार कर उसको सशक्त कर,उसे आत्मनिर्भर बना सकते है।बेरोजगार युवाओं को छोटे-छोटे रोजगार कुटीर उद्योगों से जोड़कर इस विश्व महामारी कोरोना संकट में भी बड़ा लाभकारी साबित कर सकते हैं। NSS के नोडल अधिकारी डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीण गरीबी तथा शहरी गरीबी पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।जो युवा किसी कारणवश उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं,उन्हें छोटे-छोटे रोजगार देकर शिक्षा और कौशल को बढ़ावा दिया जा सकता है जिससे हमारे युवा आत्मनिर्भर होंगें और एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। वहीं इस वेबिनार कार्यक्रम में डॉ सिदम सिंह मुंडा,नितिन कुमार,दुमका से डॉ रंजना त्रिपाठी,डॉ विनोद कुमार शर्मा,बिहार से डॉ नवनीत कुमार,एसआरटी कॉलेज धमड़ी से डॉ जेवा अनवर,शिबू सोरेन जनजातीय कॉलेज बोरियों से डॉ मेरी सोरेन,बीएसके कॉलेज बरहरवा,राजमहल कॉलेज,साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज के NSS वोलेंटियर्स,शाहबाज आलम,यश पांडे,विनय टुडू,मिथलेश,पूजा चौधरी,दीपांजलि,मानसी,विक्रम,योगेश करण,राजकुमार मोदी,साहिल इंतखाब सहित अनेकों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Bhagalpur News:कांग्रेस नहीं छोड़ सकती वंशवाद की राजनीति – पृथ्वीराज

Posted: 15 Jul 2020 07:34 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता पृथ्वीराज ने राजस्थान में हो रहे राजनीतिक उथल पुथल पर  प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को कांग्रेस से ज्यादा अपने पुत्र को स्थापित करना और उनसे योग्य को भी अयोग्य सिद्ध करना है। भले ही कांग्रेस बर्बाद हो जाये पर वंशवाद की राजनीति कांग्रेस नहीं छोड़ सकती। अपने पुत्र को स्थापित करने हेतु सोनिया गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को मुख्यमंत्री की बागडौर नहीं सौंपी। क्योंकि सोनिया गांधी यह जानती थी कि यह दोनों लड़के अगर मुख्यमंत्री बन गए तो अपनी क्षमता से राहुल और प्रियंका से भी ज्यादा पॉपुलर हो जाएंगे। कांग्रेस से गांधी परिवार की पकड़ कमजोर हो जाएगी।

Bhagalpur News:भागलपुर में कोरोना विस्फोट का सिलसिला जारी, मिले 125 कोरोना मरीज

Posted: 15 Jul 2020 07:31 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले में कोरोना विस्फोट का सिलसिला जारी है। बुधवार को जारी रिपोर्ट भागलपुर जिले में रिकॉर्ड 125 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 1308 हो चुका है। बता दें कि भागलपुर के कई अधिकारी, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, समाहरणालय के कर्मचारी, पुलिसकर्मी, बैंक कर्मी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। पिछले सात दिनों की बात करें तो जिले में कोरोना के 638 नये मरीज मिले हैं। 8 जुलाई को 50, 9 जुलाई को 63, 10 जुलाई को 84, 11 जुलाई को 75, 12 जुलाई को 102, 13 जुलाई को 78,14 जुलाई को 62 और आज जिले में 125 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 

Bhagalpur News:डिप्टी मेयर के स्वर्ण व्यवसाई पिता से पचास लाख रंगदारी माँगने वाला अभियुक्त 12 घंटे में गिरफ्तार

Posted: 15 Jul 2020 07:28 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर के डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के स्वर्ण व्यवसाई पिता हरिओम वर्मा से पचास लाख रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने अभियुक्त मो. अब्दुल कादिर पे०- मकसुद अंसारी और बीबी शफीका पे- मो. अब्दुल मन्नान निवासी ख्वाजानगर पुरैनी थाना-जगदीशपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते मंगलवार को जोगसर थाना क्षेत्र के निवासी व्यवसायी हरिओम लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स के मालिक के फोन पर किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा मैसेज के माध्यम से पचास लाख रूपए रंगदारी देने अथवा दुकान सहित उड़ा देने की धमकी की बात प्रकाश में आयी। उक्त घटना में संलिप्त अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू पुलिस अधीक्षक नगर राजवंश सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक नगर, थानाध्यक्ष कोतवाली, थानाध्यक्ष जोगसर, थानाध्यक्ष जगदीशपुर एवं तकनीकी शाखा कर्मियों की एक टीम का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईल एवं सीम कार्ड सहित काण्ड में सलिप्त अपराधकर्मी मो. अब्दुल कादिर और बीबी शफीका को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने रंगदारी काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों में पूर्व में प्रेम-प्रसंग था एवं रंगदारी के रूपये मिलने के उपरांत भाग कर शादी करने की साजिश रच रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सैमसंग मोबाईल एवं उसमे लगा सीम कार्ड बरामद किया है।

Bhagalpur News:दवाई लेने गए व्यक्ति ने दुकान में तोड़ा दम, डिप्टी मेयर ने पीपीई किट उपलब्ध कराकर मजदूरों से उठवाया शव

Posted: 15 Jul 2020 08:56 AM PDT

ग्राम समाचार, भागलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के एम पी द्वेदी रोड में बुधवार को दवाई लेने पहुंचे एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन उसके शव को उठाने वाला कोई नहीं था। इसी बीच डिप्टी मेयर वहां पहुंचे फिर उनके प्रयास से शव को उठाया गया। इस घटनाक्रम को लेकर डिप्टी मेयर ने बताया कि इस कोरोना काल में अब स्वास्थ्य विभाग की हीं साँसें उखड़ने लगी है। स्थिति यह है कि 11:30 बजे कॉल और मैसेज के द्वारा विभाग को जानकारी देने के बाद 4:30 बजे तक मेरे वार्ड 38 के आत्माराम मेडिकल हॉल के सामने दम तोड़ चुके व्यक्ति के शव को उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से कोई व्यक्ति नहीं पहुँचा और न ही विभाग के आला अधिकारियों एवं जिम्मेदारों द्वारा कॉल करने के बाद कोई पहल की गई। अंततोगत्वा जबकि यह मेरे विभाग का कार्य नहीं है फिर भी मानवता के नाते ख़ुद निजी स्तर से दो मजदूर को पीपीई किट उपलब्ध कराकर शव को उठवाने की व्यवस्था की। जिस डर ने लोगों के मन में अपना घर करना शुरू कर दिया है वह कोरोना नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग की कोरोना को लेकर तैयारी है। आप कल्पना कर सकते हैं कि इमरजेंसी की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग की क्या प्रतिक्रिया हो सकती है। इसीलिए अपने जान के प्रति वफादार बनें और अपने आप को, अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित रखें।

Post Bottom Ad

Pages