ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- GoddaNews: उपायुक्त और एसपी के संयुक्त आदेशानुसार नगर थाना ने चलाया वाहन जांच अभियान
- GoddaNews: आज आए 9 में से 9 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन
- GoddaNews:SOP के साथ किया गया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार
- Pakur News: महेशपुर सांप के डंसने से चार वर्षीय बच्ची की मौत
- Pakur News: महेशपुर पुलिस अधीक्षक ने सोनारपाड़ा के समीप अंतराज्य सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 16 जुलाई : गुरुवार को राहत भरी खबर : 48 नए मिले वहीं 70 ठीक हुए
- Pakur News: जल शक्ति मंत्रालय के सचिव ने वीडियो संवाद के साथ की समीक्षा बैठक
- Sultanganj News : सुल्तानगंज मे प्रशासन द्वारा फ्लैगमार्च निकाल, अनावश्यक रूप से खुली दुकानो को कराया बंद
- Pakur News: कोरोना को दी मात, 23 को भेजा गया घर
- Pakur News: एसडीपीओ - बीडीओ ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण
- Rewari News : गृह मंत्रालय से चित्र लेखा शर्मा और जय हिंद मंच के पदाधिकारी 17 को रेवाड़ी आएंगे
- Rewari News : रेवाड़ी जिले की क्राइम से जुड़ी ट्रेस हुई खबरों का विश्लेषण
- Rewari News : जन्मदिन पर पिता पुत्र की अनूठी पहल : बेटे दीपांशु ने पौधारोपण किया तो वहीं पिता कैलाश चंद ने रक्तदान कर संदेश दिया
- Bhagalpur News: अकबरनगर में लावारिस हालत में स्कूटी बरामद
- Chandigarh News : चीनी मिलों को घाटे से उबारने के लिए पायलट प्रोजेक्ट योजना होगी शुरू : डॉ बनवारी लाल
- Jamtara News जामताड़ा के 23 वें उपायुक्त के तौर पर फ़ैज़ अक़ अहमद मुमताज ने निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार से पदभार ग्रहण किया
- Sahibganj News;स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत एकदिवसीय जूम मीट आयोजित!
- Bhagalpur News: अकबरनगर में पुलिस ने गैरजरूरी दुकानों को कराया बंद, बंद कराने के बावजूद देर शाम तक खुली रही कई दुकानें
- Pakur News: महेशपुर विशेष छापेमारी अभियान के द्वारा 23 बोतल बियर तथा 7 बोतल बड़े व विदेशी शराब जब्त किए गए
- Dumka News: महिला पतंजलि योग समिति ने की इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण
- Pakur News: महेशपुर अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर जब्त कर मामला दर्ज
- Kundahit News (Jamtara) प्रखंड समन्वयक ने लिया असेसमेंट सर्वे का जायजा
- Kundahit News (Jamtara) कंटेनमेंट जोन में पूरा हुआ सर्वे, नहीं मिला कोई सस्पेक्ट
- Pakur News: अमड़ापाड़ा डीसी के निर्देश पर 2 दिनों में 166 लोगो का सैंपल ले जांच के लिए धनबाद भेजा गया.
- Bindapathar News (Jamtara) नेहरू युवा केन्द्र ने किया वृक्षारोपण
GoddaNews: उपायुक्त और एसपी के संयुक्त आदेशानुसार नगर थाना ने चलाया वाहन जांच अभियान Posted: 16 Jul 2020 11:02 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 16.07.2020 को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के संयुक्त निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह एवं नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह के द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई।जांच में मुख्य रूप मास्क नही पहनने वालों को जांच किया गया एवं मास्क नहीं पहनने वालों को दंडित भी किया गया।जांच के दौरान चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया, साथ ही वाहन संबंधित अन्य कागजात यथाशीघ्र बनवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यह अभियान कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में अनावश्यक रूप से घूमने वाले एवं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के लिए चलाई गई है। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अरविंद कुमार सिंह के द्वारा लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया।साथ ही साथ कोरोना वायरस से संबंधित अहम जानकारियां प्रदान की गई।उनके द्वारा कोरोना वायरस के बचाव के लिए घरों में रहें सुरक्षित रहने के संदेश दिए। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में यातायात के नियमों का पालन सभी जिलावासियों के द्वारा किए जाएं। यह आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। यातायात के नियमों का पालन के दौरान हेलमेट अवश्य पहनें। | ||||
GoddaNews: आज आए 9 में से 9 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन Posted: 16 Jul 2020 10:50 AM PDT
समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल प्रवासी मजदूरों को घर लाने के लिए जिला प्रशासन ने बस सुविधा प्रदान कर गोड्डा लाया गया गोड्डा कॉलेज गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया।जिले के लिए 9 प्रवासी श्रमिक गोड्डा कॉलेज गोड्डा पहुंचे सभी श्रमिकों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया।सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया।मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन हेतु उनके घरों के लिए वाहन से रवाना किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन हेतु 14 दिन तक घरों में रहने की सलाह दी गई। श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्कालीन उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।सभी श्रमिकों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जांच में सहयोग किया गया।एवं हाथों पर होम क्वारंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई। अदानी पॉवर (झारखंड) लिमिटेड, एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।गोड्डा पहुंचकर प्रवासी मजदूरों ने सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, जेएसएलपीएस के कर्मी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यगण व अन्य उपस्थित थे। | ||||
GoddaNews:SOP के साथ किया गया कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार Posted: 16 Jul 2020 10:31 AM PDT इरशाद अंसारी ग्राम समाचार लाहठी | ||||
Pakur News: महेशपुर सांप के डंसने से चार वर्षीय बच्ची की मौत Posted: 16 Jul 2020 10:16 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसाजोली गांव में आज गुरुवार को अहले सुबह एक चार वर्षीय बच्ची को सांप के डंसने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुमिता हेम्ब्रम 4 वर्ष, पिता रामेधन हेम्ब्रम सोसजोली गांव के रूप हुई है। मृतक के पिता रामेधन हेम्ब्रम जानकारी देते हुए बताया कि घटना अहले सुबह की है। उन्होंने बताया कि घर के अंदर नीचे जमीन पर मच्छरदानी लगाकर सोये हुए थे। तभी एक कैरत सांप मच्छरदानी के अंदर घुसकर मेरी बच्ची सुमिता हेम्ब्रम के कपार (ललाट) काट लिया। जिससे बच्ची चीखने लगी तभी अचानक नींद से जागने के बाद देखा कि एक बिशाख्त सांप ने बच्ची को डंस लिया है। वही अनान-फानन में बच्ची को लेकर आमड़ापाड़ा स्थित सहरघाती मिशन ले गए। जहां बच्ची को मृत घोषित कर दी गई। जिसके बाद परिजनों ने मृत बच्चे को घर ले आए। उधर बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||||
Posted: 16 Jul 2020 10:11 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पुलिस कप्तान पाकुड़ मणिलाल मंडल ने गुरुवार महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारपाड़ा गांव के समीप अंतराज्य सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट तथा दमदमा गांव के समीप बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल महेशपुर थाने पहुंचे. महेशपुर थाने में पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी से कई आवश्यक जानकारियां ली। पुलिस कप्तान मणिलाल मंडल से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि आए दिन एनजीटी लागू होने के बाद भी बालू उठाव की खबरें आ रही है। विगत दिनों बालू लदे ट्रैक्टरों के परिचालन से संबंधित एक वीडियो भी वायरल वायरल हुआ है। हालांकि यह वीडियो कहां का है, यह स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि आज विशेषकर एनजीटी के तहत बालू उठाव पर प्रतिबंध के बावजूद अवैध रूप से बालू का उठाव एवं परिवहन करने से संबंधित जगहों एवं सड़कों का जायजा लिया जाएगा। साथ ही थाना क्षेत्र के बांसलोई नदी के बालू घाट जहां से बालू का उठाव होता है। वहां से निकलने वाले रास्तों का तथा यह रास्ते कहां तक जाते है। इसकी जानकारी ली जाएगी। 10 जून से 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू रहने तक किसी भी सूरत में नदी से अवैध रूप से बालू का न उठाव करने दिया जाएगा और न ही परिवहन करने दिया जाएगा। इस संबंध में पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया, सअनि अनिल कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे । ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||||
Posted: 16 Jul 2020 10:02 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 9105 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 898 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 545 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 345 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 7861 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 346 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 62 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 345 एक्टिव केस हैं, इनमें 10 विभिन्न अस्पतालों में व 42 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 293 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिले में 70 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 40 रेवाडी शहर, 17 धारूहेड़ा, दो-दो असदपुर, छव्वा व कोसली तथा एक-एक नाहड़, बोलनी, नांधा, बालावास, हांसाका, लिसाना व राजावास से संबंधित हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। वीरवार को लिए गए 445 सैंपल सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 48 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर, 17 धारूहेड़ा, तीन अहरोद व एक-एक रालियावास, मालपुरा व बावल से संबंधित हैं। सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 594 सैंपल लिए गए हैं। | ||||
Pakur News: जल शक्ति मंत्रालय के सचिव ने वीडियो संवाद के साथ की समीक्षा बैठक Posted: 16 Jul 2020 09:57 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सचिव परमेश्वर अय्यर ने गुरुवार को वीडियो संवाद के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। मौके पर राज्य स्तर से मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रशांत कुमार, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अबु इमरान एवं जिला स्तर से उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त राम निवास यादव एवं अन्य उपस्थित थे। सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि लेफ्ट आउट बेनीफेसरी (एलओबी) एवं नो वन लेफ्ट बिहाइंड (एनओएलबी) अंतर्गत निर्मित किए जाने शौचालयों को जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिले में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की जानकारी ली। इस पर उपायुक्त ने बताया कि जिले में दो सौ सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है। इसमें 160 शौचालयों के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है। तय समय सीमा के अंदर लक्ष्य पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। सचिव ने सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए होने वाले खर्च की राशि का अधियाचना करने का निर्देश दिया और जरूरी तैयारियों की जानकारी ली। स्थानीय स्तर पर वीडियो संवाद में डीसी, डीडीसी के साथ कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सुनिल कुमार, समन्वयक सुमन मिश्रा, रितेश कुमार, मो. इमरान आलम उपस्थित थे। | ||||
Posted: 16 Jul 2020 09:56 AM PDT ग्राम समाचार , सुल्तानगंज , भागलपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार से पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है | लॉकडाउन के पहले दिन शहर मे आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ गैरजरूरी दुकाने भी खुली थी और सड़को पर चहल-पहल भी दिख रही थी | अधिकांश लोगो के चेहरे पर मास्क नदारद दिखे | जिसको लेकर थाना इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के नेतृत्व मे पुरे शहर मे फ्लैगमार्च निकला गया और अनावश्यक रूप से खुले हुए दुकानों को बंद कराया और साथ ही हिदायत दिया की लॉकडाउन के नियमो का पालन करे और जो समय निर्धारित किया गया है उसी समय के अनुसार अपने- अपने दुकानों को खोले और बंद करे साथ ही सभी मास्क पहनकर ही दुकान पर रहे और बिना मास्क वाले ग्राहकों से कोई लेनदेन नहीं करे अन्यथा उचित क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी | उसके बाद देर शाम थाना के समीप बाईपास मोड़ के पास अनावश्यक रूप से चल रहे वाहनों की चेकिंग भी की गई जिसमे बिना हेलमेट और बिना मास्क के मोटरसाइकिल, आदि चालकों से जुर्माना भी वसूला गया और हिदायत दी गई की मास्क आवश्यक रूप से पहने और वेवजह घरो से नहीं निकले | रिपोर्ट मोहित कुमार ,सुल्तानगंज,(भागलपुर ) | ||||
Pakur News: कोरोना को दी मात, 23 को भेजा गया घर Posted: 16 Jul 2020 09:53 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुवार को जिले के कोरोना के 23 मरीजों ने बीमारी को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की। इन सभी मरीजों की फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने सभी को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया है। आज आई फॉलोअप रिपोर्ट में से 23 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची लिट्टीपाड़ा से 23 निगेटिव आए मरीजों को क्रमवार एंबुलेंस में बैठाकर उनके घर भेज दिया। घर के किसी सदस्य से न मिलें। अलग बाथरूम का उपयोग करें। किसी के साथ भी निजी सामान शेयर न करें। अगर कोरोना के संक्रमण की आशंका है या उससे पीड़ित हैं तो अपने बर्तन, ग्लास, कप, खाने के सामान, कपड़े, तौलिये, बिस्तर आदि दूसरे लोगों के साथ शेयर न करें। इससे उनमें भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। आप जिन चीजों का उपयोग करें, उन्हें अच्छे से साफ करें। कोरोना का संक्रमण नहीं है तो भी खांसते या छींकते समय मुंह जरूर ढकें। बार-बार नाक या मुंह पर हाथ न ले जाएं। कई तरह के इंडोर गेम्स खेल सकते हैं। आपके पास भी अपनी रुचि के अनुसार इंडोर गेम्स खेलने, टीवी देखने या पढ़ने का विकल्प है ही। पौष्टिक और ताजा भोजन खाएं। | ||||
Pakur News: एसडीपीओ - बीडीओ ने किया चेक पोस्टों का निरीक्षण Posted: 16 Jul 2020 09:49 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को एसडीपीओ अशोक कुमार एवं बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति ने अपने–अपने क्षेत्र अंतर्गत चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चेक पोस्टों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। द्वय पदाधिकारियों ने अंतर राज्यीय चेक पोस्ट पत्थरघट्टा (राजग्राम) एवं रांगामटिया का निरीक्षण किया। द्वय पदाधिकारियों ने पिछले दिनों उपायुक्त द्वारा दिशा निर्देशों से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया। बताया यात्री सवार निजी व वाणिजिक वाहनों का प्रवेश जिले में वैध ई पास के बिना नहीं करने दें। वैध ई पास के बिना जिले में किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं है। छोटे–बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी पूरी विवरणी अंकित करें। मेडिकल टीम द्वारा ई पास लेकर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्केनिंग करें। मालवाहक वाहनों के प्रवेश व निकासी पर रोक नहीं है। वहीं, स्थानीय स्तर पर संचालित मोटर साइकिल पर केवल एक व्यक्ति, हाथ रिक्शा में चालक समेत मात्र एक यात्री, ई रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, ऑटो रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, पांच सीटर निजी वाहन में चालक समेत दो यात्री, सात सीटर निजी वाहन में चालक समेत चार यात्री के ही यातायात के लिए अनुमति दी गई। इससे ज्यादा यात्रियों के परिवहन पर रोक है। इसका अनुपालन कराएं। जो वाहन चालक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। यातायात के समय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी अनिवार्य है। | ||||
Rewari News : गृह मंत्रालय से चित्र लेखा शर्मा और जय हिंद मंच के पदाधिकारी 17 को रेवाड़ी आएंगे Posted: 16 Jul 2020 09:36 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गृह मंत्रालय से डायरेक्टर चित्रलेखा शर्मा व सुरेश शर्मा जय हिंद मंच के पदाधिकारी शुक्रवार को रेवाड़ी आ रहे हैं जय हिंद मंच को भारत के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन एवं देश के इकलौते राजनीतिक दबाव समूह जय हिंद मंच के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा दिल्ली से रेवाडी सुबह 10 बजे दावत रेस्टोरेन्ट पहुचेंगे. वहां सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श होगा जसके उपरांत विकास नगर कंकर वाली स्थित कैलाश चंद एड्वोकेट के निवास स्थान पर पहुचेंगे व उसके बाद नारनोल जाएंगे. जय हिंद मंच के प्रदेश सचिव एडवोकेट कैलाश चंद ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा के साथ गृह मंत्रालय से डायरेक्टर चित्रलेखा शर्मा वह कुछ और गणमान्य पदाधिकारी भी होंगे जाति धर्म क्षेत्र गोत्र और राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर राष्ट्र प्रथम की अवधारणा पर काम करने वाले जय हिंद मंच की जिला कार्यकारिणी में कुछ नियुक्तियां भी की जाएंगी यहां उल्लेखनीय है कि जय हिंद मंच 9 राज्यों में 164 जिला यूनिटों के साथ 10 लाख 54 हजार लोगों का संगठन है जिसने कश्मीर के लाल चौक पर तीन बार तिरंगा फहराया वन रैंक वन पेंशन की लड़ाई का नेतृत्व किया दिल्ली के इर्द-गिर्द 1009 शहीदों की प्रतिमाएं लगवाई और अन्ना आंदोलन में एक महत्वपूर्ण घटक के तौर पर सक्रिय भूमिका में रहे आज भी नौ निंदा और नो चंदा के कांसेप्ट को लेकर किसी भी राजनीतिक दल से दूरी रखते हुए समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के कार्य में सक्रिय रहते है जय हिंद मंच शहीदों सैनिकों किसानों और पर्यावरण के विषय पर जन जागृति और जनचेतना समाज में लाना जय हिंद मंच का मुख्य कार्य है. | ||||
Rewari News : रेवाड़ी जिले की क्राइम से जुड़ी ट्रेस हुई खबरों का विश्लेषण Posted: 16 Jul 2020 09:27 AM PDT पत्नी से जीवन यापन खर्चे को लेकर चल रहे विवाद में उद्घोषित चल रहा अपराधी गिरफतार:- स्थानीय रेवाडी पुलिस की उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए बनाई गई टीम ने पत्नी से जीवन यापन खर्चे को लेकर चल रहे विवाद के मामले में अदालत द्वारा उद्घोषित घोषित किये एक अपराधी को बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मुकेश निवासी सीहमा जिला महेन्द्रगढ के रूप में हुई है। जांचकर्ता स0 उप0 नि0 मवनवीर ने बताया कि आरोपी मुकेश का अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। दोनों सन् 2009 से अलग रह रहे हैं। आरोपी मुकेश की पत्नी ने अपने जीवन निर्वाह के लिए याचिका दायर की हुई है। आरोपी मुकेश के दिंनाक 18.10.2017 को दोराने सुनवाई आरोपी के माननीय अदालत मे हाजिर न आने पर माननीय अदालत के आदेश की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित होने पर इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बारे थाना में आदेश प्राप्त हुआ। जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की। जो इस मामले के आरोपी मुकेश को कल गिरफतार किया है। आरोपी का कोविड-19 टैस्ट कराकर धामलावास सैंटर पर रखा गया है। मोबाईल टावर लगवाने के नाम पर ठगी करने का एक आरोपी गिरफ्तारः- स्थानीय कोसली थाना पुलिस ने मोबाईल टावर लगवाने के नाम पर धोखाधडी करके पैसे एंठने के मामले में एक आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी अनीश शैफी के रुप में हुई है। जानकारी देते हुए जाँचकर्ता ने बताया की गांव गुर्जरवास निवासी सुन्दर सिंह ने शिकायत दी की मुझे फोन पर किसी व्यक्ति ने अपने आप को जियो कंपनी का इंजीनियर बताते हुए उसके प्लांट में टावर लगवाने के लिए पंजीकरण करने का प्रस्ताव दिया और कहा की इसके बदले दस लाख रुप्ये तथा एक आदमी को नौकरी दी जायेगी। 18500 रुपये मासिक भुगतान किया जायेगा। फोन करने वाले के झांसे में आकार सुंदर सिंह ने विकास कुमार नाम के खाते में 500 रूपए भेजकर पंजीकरण करा लिया. कुछ समय बाद फोन करने वाले ने कुछ दस्तावेज भेजकर खाते में 32500 रूपए जमा करवाने को कहा, जिससे टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। सुंदर सिंह ने बताए खाते में 32500 रूपए जमा करा दिए तथा अपने प्लाट के दस्तावेज भी भेज दिए। जिसके बाद दोबारा विकास के खाते में 20840 रूपए भेजने की बात की गई। उक्त राशि भी खाते में जमा करा दी। लेकिन इसके बाद फिर से उसी खाते में 27850 रूपए जमा कराने को कहा गया। शक होने पर उनके द्वारा भेजे गए दस्तावेजों की मोबाइल कंपनी जियो के कार्यालय में जाँच कराइ तो वे सभी फर्जी निकले। पुलिस ने सुंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी गाजियाबाद निवासी अनीश शैफी को बीती शाम गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी विकास को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी का कोविड-19 टैस्ट कराकर धामलावास सैंटर पर रखा गया है। पिस्टल दिखाकर पैसे व मोबाइल फोन छिनने और मारपीट करने का एक अन्य आरोपी गिरफ्तार:- स्थानीय मॉडल टॉऊन थाना पुलिस ने पिस्टल दिखाकर पैसे व मोबाइल फोन छिनने और मारपीट करने के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान गुर्जरवाडा निवासी धन्नी गुर्जर उर्फ दीपक के रूप में हुई है। जांचकर्ता स० उप० नि० राजेश दीपक ने बतलाया की उनिन्दा निवासी विधारत्तन ने शिकायत दी की मै दिनाकं 11.12.2019 को अपने किसी काम से रेवाडी आया था। जब मैं अपना काम करके वापिस अपने घर जा रहा था तो रास्ते मे मुझे किशन, लाला बिहारी व धन्नी गुर्जर अपने आफिस शक्ति नगर गली न 10 मे ले गये तथा आफिस मे हमारी कहासुनी होने पर विनय व मेरे साथ मारपीट की और मेरे रुप्ये व तीन मोबाईल छीन लिए तथा किशन ने मेरे चाकु मारा और लाला बिहारी ने मेरे सर पर पिस्टल लगाई और कहा यहा से भाग जाओ नही जान से खत्म कर देंगे। शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बीती शाम मामले में एक आरोपी शक्ति नगर निवासी किशन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक अन्य आरोपी किशन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है। दहेज हत्या के मामले में आरोपी प्रतिबंधित दवा देने वाला डॉक्टर तथा दवाई लाने के आरोपियों को किया गिरफ्तार:- गांव जाटूवास में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में आरोपी प्रतिबंधित दवा देने वाला डॉक्टर तथा दवाई लाने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान छुरियावास निवासी राजेश तथा बिठवाना निवासी विजय उर्फ कालू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि 7 जून रविवार को गांव जाटूवास में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर थी। विवाहिता के पिता पलवल निवासी शीशपाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने अपनी बेटी की शादी 20 फरवरी 2018 को गांव जाटूवास निवासी अनिल के साथ की थी। शादी के समय उसने काफी दान दहेज भी दिया था, लेकिन इससे नाखुश ससुरालपक्ष की तरफ से उनकी बेटी को दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जा रहा था। शीशपाल का आरोप है कि इसी के चलते ससुरालियों ने 7 जून को उसे मार दिया। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। दोनों आरोपियों राजेश तथा विजय उर्फ कालू को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले ने मृतका के पति व सास को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है। | ||||
Posted: 16 Jul 2020 09:21 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : पर्यावरण हम सभी की जरूरत है, अत्यधिक दोहन से प्राकृतिक चक्कर अपने मूल रूप को धीरे-धीरे खोता जा रहा है। जिससे हमारा पर्यावरण लगातार बिगड़ रहा है। जिसे बचाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। धरती पर जितना अधिक हरित आवरण होगा तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकेगा। पर्यावरण संबंधी किताबी ज्ञान को धरातल पर उतारने के लिए समाजसेवी अधिवक्ता कैलाश चंद ने अपने पुत्र दीपांशु के 14वें जन्मदिन के उपलक्ष में आज रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में रक्तदान व पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
अधिवक्ता पिछले 14 वर्षों से अपने पुत्र के जन्मदिन पर रक्तदान व पौधारोपण करते आ रहें है। जन्मदिन के उपलक्ष में रक्तदान व पौधरोपण पर दीपांशु को आशिर्वाद देने वालों में मां अनिता देवी, भाई कमल कांत, दादा रोहतास सिंह, दादी सोना देवी, चाचा डॉ संजय कुमार, चाची पूजा देवी व छोटी बहन आस्था भी सामिल रही। पौधरोपण के वक्त वहां मौजूद सभी लोगों ने भी शुभ अवसरों पर रक्तदान व पौधरोपण करने का प्रण लिया। | ||||
Bhagalpur News: अकबरनगर में लावारिस हालत में स्कूटी बरामद Posted: 16 Jul 2020 09:11 AM PDT ग्राम समाचार,भागलपुर। अकबरनगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव में पुलिस ने सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार अकबरनगर- सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर रसीदपुर गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी बीआर-29 एन 8793 नंबर की सुबह से खड़ी स्कूटी जब शाम तक कोई नही ले गया तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना अकबरनगर थाना को दिया। सूचना मिलते ही अकबरनगर थाना प्रभारी संतोष करना शर्मा स्कूटी को जब्त कर थाने ले आई।फिलहाल पुलिस स्कूटी मालिक का पता लगाने में जुट गई है। | ||||
Posted: 16 Jul 2020 09:05 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : चण्डीगढ़ : सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने कहा कि सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए चीनी उत्पादन के साथ-साथ आने वाले पिराई सीजन में पायलट आधार पर पलवल और कैथल की सहकारी चीनी मिलों में गुड़ व शक्कर का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों चीनी मिलों में इस पायलट कार्य की सफलता के पश्चात राज्य की अन्य सहकारी चीनी मिलों में भी गुड़ व शक्कर के उत्पादन को शुरू किया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने यह जानकारी आज यहां सहकारी चीनी मिल, शाहबाद के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सहकारी चीनी मिलों में एथोनाॅल के के उत्पादन व बिजली के को-जेनरेशन की अधिक से अधिक संभावनाएं तलाशें ताकि चीनी मिलों को लाभ की स्थिति में लाया जा सकें और जिससे किसानों को भी फायदा होगा। इसके अलावा, उन्होंने शाहबाद में स्थापित किया जा रहा एथोनाॅल प्लांट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस प्लांट को स्थापित करने के कार्य में तेजी लाएं ताकि इस प्लांट को जल्द से जल्द चालू किया जा सकें। डाॅ बनवारी लाल ने हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्ज प्रसंघ लि. के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आने वाले पिराई सीजन में राज्य के सभी सहकारी चीनी मिलों को नवंबर के पहले सप्ताह में हर हालत में शुरू कर दिया जाए ताकि किसानों की उपज की पिराई समय से शुरू हो जाए क्योंकि मई माह शुरू होते ही गन्ने की फसल सुखने लग जाती है। उन्होंने कहा कि यदि समय से पिराई शुरू कर दी जाएगी तो मई माह तक पिराई का कार्य सम्पन्न कर लिया जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिलों को लाभ की स्थिति में लाने के लिए तकनीकी कमियों को दूर करने के साथ-साथ मानव कमियों को भी दूर किया जाना चाहिए जोकि बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब तक हम कार्य परियोजना में रूचि नहीं दिखाएंगें तब तक हम घाटे से उभर नहीं सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि चीनी मिलों की मशीनरी की मरम्मत व रखरखाव पर उनके द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है और यदि इसमें कोई खामी पाई जाएगी तो संबंधित दोषी अधिकारी व कर्मचारी को बक्शा नहीं जाएगा। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को आपस मिलकर घाटे में चल रही सहकारी चीनी मिलों को लाभ की स्थिति में लाना होगा क्योंकि किसी भी संस्था व संस्थान को लंबे समय तक घाटे में चलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि यदि इसी प्रकार से चीनी मिलें घाटे में चलती रही तो आने वाले समय में चीनी मिलों को बंद करना पड़ सकता है और फिर इससे गन्ना किसानों को उनकी अपनी उपज को बेचने में दिक्कत होगी जोकि ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम सब चीनी मिलों को बढ़िया व सही ढ़ंग से चलाएं ताकि आने वाले दिनों में सहकारी चीनी मिलें घाटे से उभर सकें। वीडियो कान्फे्रंसिंग के दौरान उन्होंने कुरूक्षेत्र के किसानों से भी बातचीत की और उनके अनुभव जानें जिसमें विभिन्न किसानों ने बताया कि चीनी मिलों में गुड़ व शक्कर का उत्पादन किया जाए। इसके अलावा, किसानों ने बताया कि गन्ने की बहुत सी वैरायटी ऐसी होती है जिनसे अधिक से अधिक रिकवरी ली जा सकती है, उनकी बिजाई की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, विभाग के अधिकारियों को गांव-गांव जाकर किसानों को अच्छी वैरायटी की उपज व तकनीक के बारे में किसानों को जागरूक करना चाहिए। वहीं, गन्ने की समान दूरी पर बिजाई हो जिससे उपज बढेगी और कटाई में भी दिक्कत नहीं होगी, तो वहीं, चीनी मिलों के यार्ड को पक्का किया जाना चाहिए। इस दौरान हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्ज प्रसंघ लि. के प्रबंध निदेशक शक्ति सिंह ने कहा कि सहकारी चीनी मिलों में मशीनरी की गुणवत्ता के साथ-साथ उनके पुर्जों की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा इनको लगाते समय मैन्यूल कमियां नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की समयाधि निर्धारित की जाए और इसकी अवधि अधिकतम सात दिन होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेड-रोट बीमारी गन्ने में आती है और यह बीमारी हरियाणा में न आएं इस ओर भी विभिन्न कदम उठाते हुए विभिन्न उपाय किए जाएं। शाहबाद सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक डा. किरण सिंह ने बताया कि चीनी मिल की मशीनरी व पुुर्जों की मरम्मत व रख-रखाव के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो मशीनरी व पुुर्जों की सही मरम्मत व रख-रखाव को सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि आने वाले पिराई सीजन में उनका लक्ष्य शाहबाद की सहकारी चीनी मिल से 11 प्रतिशत तक की रिकवरी करने का है। इस मौके पर हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल्ज प्रसंघ लि. के प्रबंध निदेशक श्री शक्ति सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ-साथ कुरूक्षेत्र से शाहबाद सहकारी चीनी मिल के विभिन्न अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। | ||||
Posted: 16 Jul 2020 10:01 AM PDT पदभार ग्रहण समारोह सादगीपूर्ण तरीके एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हुआ संपन्न निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार को दी गई विदाई सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों तथा समाहरणालय संवर्ग के लिपिक ने नव उपायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात कर अपना परिचय दिया। ग्राम समाचार जामताड़ा: आज दिनांक 16 जुलाई 2020 के अपराह्न में समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार ने अपना पदभार नव उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज को सौंपा। मौके पर स्थापना उप समाहर्ता कंचन कुमारी भूदोलिया एवं कोषागार पदाधिकारी रवि रौशन द्वारा औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। वहीं पदभार ग्रहण के पश्चात नव उपायुक्त जामताड़ा सभा कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों से बारी बारी से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिले। मौके पर समाहरणालय संवर्ग के लिपिक संघ द्वारा निवर्तमान उपायुक्त गणेश कुमार को पुष्पगुच्छ, ट्रौली बैग एवं शॉल ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी गई। मौके पर सभी ने कहा कि सरकारी सेवा में अधिकारियों का तबादला स्वाभाविक प्रक्रिया है पर निवर्तमान उपायुक्त की विदाई से मन व्यथित जरूर है परंतु नव उपायुक्त के आगमन की खुशी भी है। सभी ने निवर्तमान उपायुक्त के कुशल नेतृत्वक्षमता, कार्य के प्रति समर्पण और जुनून से उनके कार्यकाल के दौरान जिले को प्राप्त महत्वपूर्ण उपलब्धियां को भी याद किया। साथ ही उनके सरल एवं मृदुभाषी व्यवहार बेहतर छवि को याद किया तथा ईश्वर से कामना किया कि आप जहाँ भी रहें हमेशा स्वस्थ रहे, आरोग्य रहे, हर मंजिल पर आपको सफलता, सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो। इस इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, निदेशक डीआरडीए रामवृक्ष महतो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अंजना दास, जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भूदोलिया, नजरात उप समाहर्ता विजय केरकेट्टा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रधान मांझी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, कोषागार पदाधिकारी रवि रोशन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र कुमार दिनकर सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा | ||||
Sahibganj News;स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत एकदिवसीय जूम मीट आयोजित! Posted: 16 Jul 2020 09:06 AM PDT ग्राम समाचार,साहिबगंज। आज उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार के महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फोर रूरल एजुकेशन के द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत एक दिवसीय ज़ूम मीट आयोजित की गयी।जिसमें स्वच्छता संस्थागत संस्थान को जल संचय,जल संरक्षण संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वच्छता नीति महाविद्यालय,विश्वविद्यालय व सरकारी संस्थानों में बनाने पर जोर दिया गया। उच्च शिक्षा संस्थान में छात्रों,शिक्षकों व प्राचार्य के साथ कुलपति को जोड़ कर स्वच्छता पखवाड़ा हेतु विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें इको फ्रेंडली कैंपस,जल प्रबंधन जल संरक्षण का सही प्रबंधन हो इस पर गहन विचारों का आदान प्रदान की गयी। वहीं कार्यक्रम में NSS के डॉ रणजीत सिंह ने मंत्रालय के अधिकारियों के समक्ष वेटलैंड सिमरतला तालझारी,महाविद्यालय में किया जा रहा वृक्षारोपण,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,सोलर पैनल,पहाड़ पर मेडिसिनल प्लांट्स,व पहाड़ की हरियाली को बचाने,पहाड़िया व आदिवासियों का जीविकोपार्जन का साधन पहाड़ जंगल पेड़ को बचाने, फॉसिल्स प्लांट्स के संरक्षण की ओर ध्यान आकर्षित किया। आज विश्वविद्यालय के निदेशानुसार साहिबगंज महाविद्यालय स्तरीय एक स्वच्छता एक्शन प्लान समिति बनायी गयी।जिसमें अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य तथा डॉ रंजीत सिंह,डॉ सिदम,डॉ अनिल कुमार, डॉ,ध्रुव ज्योति सिंह व प्रकाश रंजन को शामिल किया गया है।आज के कार्यक्रम में कुलपति प्रो सोना झरिया मिंज,साहिबगंज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ विनोद कुमार,बीएसके कॉलेज बरहरवा के प्राचार्य डॉ सुधीर सिंह राजमहल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हरिशंकर सिंह,शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज बोरियों से डॉ मैरी सोरेन,शिक्षक डॉ सिदाम सिंह मुंडा,डॉ अनिल कुमार,डॉ संतोष चौधरी,प्रकाश रंजन,बहरहरवा कॉलेज से डॉ श्याम किशोर सिंह डॉ चंदन बोहरा आदि जुड़कर अपने अपने का आदान- प्रदान किये। | ||||
Posted: 16 Jul 2020 08:19 AM PDT | ||||
Posted: 16 Jul 2020 07:27 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश के आलोक में विगत बुधवार को महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी भूतनाथ रजक, प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी प्रशिक्षु पुअनि सुभम कुमार ने थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया समेत अन्य पुलिस अधिकारी व शस्त्रबल के साथ अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विशेष छापेमारी चलाया। इस अभियान के साथ सरकारी शराब दुकानों की भी जांच की गई। विशेष छापेमारी के क्रम में शहरग्राम गांव में राजेंद्र साहा के दुकान से 6 बोतल बियर, आस्कंधा गांव में पप्पू भगत के दुकान से 17 बोतल बियर, बड़े व छोटे 7 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया। विशेष छापेमारी अभियान में सिलमपुर गांव के पप्पू भगत के दुकान में भी छापेमारी की गई। पर वहां कुछ नहीं पाया गया। वही आस्कंधा गांव के मिठुन गोराई के दुकान में भी छापेमारी की गई। वहां भी कुछ नहीं पाया गया। विशेष छापेमारी के दल के द्वारा महेशपुर बाजार, गढबाड़ी, बड़कियारी, कैराछत्तर आदि जगहों पर स्थित सरकारी दुकानों की भी जांच की गई। जांच में पंजी व स्टॉक सही पाया गया। विशेष छापेमारी के अभियान के द्वारा कुल 23 बोतल बियर तथा 7 बोतल बड़े व विदेशी शराब जब्त किए गए हैं। इसकी सूचना उत्पाद विभाग पाकुड़ को मोबाइल पर दे दी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई उत्पाद विभाग के संबंधित अधिकारियों के द्वारा की जाएगी। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||||
Dumka News: महिला पतंजलि योग समिति ने की इम्यूनिटी बूस्टर का वितरण Posted: 16 Jul 2020 07:24 AM PDT
ग्राम समाचार,दुमका। दुमका में महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में गुरुवार को समिति के सदस्यों ने मास्क, सैनिटाइजर, इम्यूनिटी बूस्टर गिलोय का शहर के शांति नगर, गांधीनगर, शिव पहाड़ एवं उसके आसपास के मोहल्लों में वितरण किया। साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के एहतियात के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अगुवाई कर रही बीएसटी के महामंत्री पूनम भगत ने कहा कि गिलोय का काढ़ा बनाकर सभी सेवन करें यह शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है । वहीं विशेष जरूरत होने पर ही घर से चेहरे पर मास्क लगाकर निकले, बार-बार साबुन से हाथ धोते रहने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की आदत डालें, शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। और नियमित योगाभ्यास करने की बात कही। इस मौके पर मीडिया प्रभारी अनुपमा वर्मा, किरण देवी, रेखा भगत मीनल कुमारी एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद रही। केसरीनाथ, ग्राम समाचार, दुमका। | ||||
Pakur News: महेशपुर अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर जब्त कर मामला दर्ज Posted: 16 Jul 2020 06:57 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाने के पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के साथ गश्ती के दौरान महेशपुर- शहरग्राम मुख्य सड़क पर धवाबथान गांव के समीप गुरुवार सुबह चार बजे बालू लदे एक ट्रैक्टर को रोका गया। जहां बालू लदे सम्बंधित कागजात मांग करने पर कागजात दिखाने की बजाय चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। पुलिस अधिकारी व पुलिस बल ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाकर रखा। तथा इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी पाकुड़ को दूरभाष से दी गई। दोपहर में जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास महेशपुर थाने पहुँचे उन्होंने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की जांच की। वादी जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास के लिखित शिकायत पर ट्रैक्टर इंजन नंबर 391354/एफएम 010251ए, चेचिस नंबर डब्ल्यू वाई टी एम 30428143381 के चालक एवं मालिक के खिलाफ अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए, पकड़े जाने के आरोप में दी झारखंड मिनरल ( प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) 2017 के नियम 9(i), 13 (i), (ii) के तहत थाना कांड संख्या 108, 20 दिनांक 16/7/20 दर्ज किया गया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||||
Kundahit News (Jamtara) प्रखंड समन्वयक ने लिया असेसमेंट सर्वे का जायजा Posted: 16 Jul 2020 06:42 AM PDT ग्राम समाचार कुंडहित: ओडीएफ प्लस के तहत चल रहे बेसलाइन एसेसमेंट सर्वे का कार्य तेजी से किया जा रहा है गुरुवार को एसबीएम के प्रखंड समन्वयक रफीक हुसैन तथा स्वच्छता ग्राही आशीष गोप द्वारा प्रखंड के खाजूरी तथा पलाजोरी पंचायत का दौरा किया गया। इस दौरान विभिन्न गांव में जलसहिया द्वारा सर्वे के तहत भरे जा रहे प्रपत्र और बनाए जा रहे हैं नजरी नक्शा कार्य का अवलोकन किया गया। वहीं ग्रामीणों से मिलकर जलसहियाओ को अपेक्षित सहयोग करने की भी अपील की। निरीक्षण के दौरान स्वच्छताग्राही द्वारा निर्मित शौचालय का फोटो खींचकर उसे वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्य भी किया गया। निरीक्षण के बाद समन्वयक श्री हुसैन ने बताया कि पूरे प्रखंड में बेसलाइन एसेसमेंट सर्वे के मद्देनजर जलसहियाएं सर्वे प्रपत्र भर रही हैं साथ ही नजरी नक्शा बनाने का कार्य कर रही हैं। अधिकतर गांव में कार्य कर लिया गया है। बनाए गए नक्शों को ऑनलाइन संग्रहित किया जा रहा है। नजरी नक्शा का कार्य पूरा होने के बाद अगले चरण का कार्य कराया जाएगा। राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित | ||||
Kundahit News (Jamtara) कंटेनमेंट जोन में पूरा हुआ सर्वे, नहीं मिला कोई सस्पेक्ट Posted: 16 Jul 2020 06:35 AM PDT ग्राम समाचार कुंडहित: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बागडेहरी को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कराया जा रहा स्वास्थ्य सर्वे पूरा हो गया। वही कंटेनमेंट जोन के बागडेहरी चौधरीडिह तथा जनार्दनपुर तीनों गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आठ टीमों के माध्यम से स्वास्थ सर्वे का कार्य शुरू कराया गया था। 3 सुपरवाइजरो को की देखरेख में चल रहा सर्वे बुधवार की शाम को संपन्न हो गया। स्वास्थ्य सर्वे के दौरान कंटेनमेंट जोन के कुल 860 घरों में रहने वाले 3838 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। हालांकि जांच के दौरान कोई भी सस्पेक्ट नहीं पाया गया है। कुंडहित के सीएचसी के प्रभारी बीपीएम सलीम खान ने बताया कि सर्वे के दौरान प्रत्येक कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक घर तक पहुंच कर वहां रहने वाले सभी लोगों की जांच की गई है। इस दौरान मुख्य तौर पर देखा गया कि कौन लोग बाहर से लौटे हैं साथ ही किन लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मौजूद हैं। हालांकि सर्वे के दौरान एक भी संदेहास्पद व्यक्ति नहीं पाया गया है। उल्लेखनीय है कि बागडेहरी थाने में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वह बिहार के गया स्थित अपने घर से शादी के बाद लौटा था। लौटने के बाद बागडेहरी में उसके संपर्क में 4 लोग आए थे। इन चारों लोगों को भी कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया गया था। राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित | ||||
Pakur News: अमड़ापाड़ा डीसी के निर्देश पर 2 दिनों में 166 लोगो का सैंपल ले जांच के लिए धनबाद भेजा गया. Posted: 16 Jul 2020 06:32 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र में डीसी कुलदीप चौधरी के निर्देश पर कोविड 19 के बीते बुधवार को 109 और गुरुवार को 57 सैंपल लिया गया। आलूबेडा पंचायत क्षेत्र के खण्डोंकांटा, तालडीह किताबारगो सहित विभिन्न गावों में दो दिनों में कुल 166 कोविड 19 का टेस्ट सैंपल लिया गया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम कुमार मरांडी के उपस्थिति में लेब टेक्नीशियन ऋषि कांत ऋषि और मार्कोस हेम्ब्रम के द्वारा लोगों का टेस्ट सैंपल लिया गया। जिसमें पुरुष, महिला, वृद्ध, और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. डॉ. प्रेम कुमार मरांडी ने बताया कि सभी टेस्ट सैंपल जाँच के लिए धनबाद भेजा जाएगा. मौके पर अन्य सीएचसी कर्मी उपस्थित थे। | ||||
Bindapathar News (Jamtara) नेहरू युवा केन्द्र ने किया वृक्षारोपण Posted: 16 Jul 2020 06:31 AM PDT ग्राम समाचार बिंदापाथर : गुरुवार को नेहरू युवा केन्द्र के नाला की ओर से वृक्षारोपण किया गया। नाला के प्रखंड के स्वयं सेवक निर्मल कुमार भोक्ता ने स्वामी विवेकानंद क्लब महुलबना में ग्रीन विलेज क्लीन विलेज के तहत क्लब के सदस्य के साथ किया वृक्षारोपण और ग्रामीणों को भी वृक्ष रोपण की अपील की ओर वृक्ष रोपण का महत्व समझाए साथ में उपस्थित दुदय मुर्मू प्रभाकर मुर्मू मिस्त्री सोरेन आदि। पंकज कुमार सिंह, ग्राम समाचार, बिंदापाथर |
You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |