ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 17, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Bounsi News: उपप्रमुख के विरुद्ध सदस्यों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

Posted: 17 Jul 2020 08:42 PM PDT

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौंसी के उपप्रमुख सीताराम घोष के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु एक लिखित आवेदन प्रमुख को दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में लिखित आवेदन देकर प्रखंड प्रमुख बाबूराम बास्की को दिया है जिससे उन्होंने प्रखंड कार्यालय को अग्रसारित कर दिया गया है ।  पंसस मोहम्मद अयूब ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव वाले आवेदन को प्रखंड में सौंप दिया गया है और उसकी आगे की प्रक्रिया भी बढ़ गई है। अविश्वास प्रस्ताव आने से प्रखंड की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई। इस संबंध में पूछने पर उप प्रमुख सीताराम घोष ने कहा कि सत्य की आवाज उठाने के वजह से यह किया जा रहा है इससे वह घबराने वाले नहीं है।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी

GoddaNews: गोड्डा के जमीन संबंधी विवाद पर मुख्यमंत्री ने ली संज्ञान

Posted: 17 Jul 2020 06:38 PM PDT

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- 17.07. 2020 को शिवपुर वार्ड नंबर 4 में दो गुटों के बीच जमीन संबंधी विवाद को लेकर मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन ने ट्विटर के माध्यम से इस मामले को लेकर ट्वीट किया। उपायुक्त के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल के नेतृत्व में जांच दल घटनास्थल पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचकर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल के साथ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा हेड क्वार्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह एवं अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला के द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान घटनास्थल पर पीड़ित परिवार से पूछताछ की गई एवं उनके कागजातों की जांच की गई।
साथ ही उपायुक्त के द्वारा पीड़ित परिवार को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर पीड़ित परिवार से मिलकर जमीन संबंधी कागजात एवं आवेदन प्राप्त कर अपील को सुना गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए न्याय के लिए कार्यवाही की जा रही है।

GoddaNews: जिले में 3 और कोरोना पाजिटिव पाया गया ह- उपायुक्त

Posted: 17 Jul 2020 06:06 PM PDT

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा अधिकारिक पुष्टि की गई है कि गोड्डा जिले मे आज दिनांक 17.07.2020 को 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा जिले से कोरोना जांच हेतु भेजे गए सैंपल में 1 कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पीएमसीएच धनबाद से एवं 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी ट्रुनेट जांच से मिली है।
ज्ञात हो कि गोड्डा जिले में अब तक 37 मरीज कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित हुए थे। जिसमें 18 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं एवं दो कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की की मौत हो चुकी है। वर्तमान समय में जिले में कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज केस सक्रिय हैं|
*उपायुक्त भोर सिंह के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई है कि कंटेनमेंट जोन में अपने घरों में ही रहें एवम् अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले, मास्क पहने, साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।*
*अपने को सुरक्षित रखें एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।*

GoddaNews: सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से प्रोफेसर कालोनी पर लगातार रखी जा रही है नजर- उपायुक्त

Posted: 17 Jul 2020 10:49 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा जानकारी दी गई कि सामाजिक दूरी के सख्ती से अनुपालन एवं सुरक्षा बिंदुओं को लेकर आज से ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी के माध्यम प्रोफेसर कॉलोनी गोड्डा एवं आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है, ताकि वहां होने वाले सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रख कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ड्रोन को गाँव के विभिन्न हिस्सो में उड़ाया जा रहा है और सम्पूर्ण वस्तुस्थिति का जायजा ड्रोन में लगे कैमरे से लिया जा रहा है।
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें, लॉक डाउन का पालन करें। सभी कोई अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। जहाँ पर मास्क उपलब्ध नहीं हो पा रहा है वहाँ गमछा/ रुमाल/ दुपट्टा इत्यादि भी प्रयोग कर सकते हैं। सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें।


GoddaNews: आज आए कुल 4 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में

Posted: 17 Jul 2020 10:38 AM PDT


थर्मल स्क्रिनिंग करते हुए 
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  दिनांक 17.07.2020 को समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल प्रवासी मजदूरों को घर लाने के लिए जिला प्रशासन ने बस सुविधा प्रदान कर गोड्डा लाया गया एवं गोड्डा कॉलेज गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया।जिले के लिए 4 प्रवासी श्रमिक गोड्डा कॉलेज गोड्डा पहुंचे सभी श्रमिकों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया।सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया ।मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन हेतु उनके घरों के लिए वाहन से रवाना किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन हेतु 14 दिन तक घरों में रहने की सलाह दी गई।
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उन्हें खाद्य सामग्री का पैकेट भी प्रदान किया गया ताकि तत्कालीन उन्हें खाद्यान्न हेतु किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए।सभी श्रमिकों के द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जांच में सहयोग किया गया।एवं हाथों पर होम क्वारंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई।
अदानी पॉवर (झारखंड) लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था कराई गई।गोड्डा पहुंचकर प्रवासी मजदूरों ने सरकार एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, जेएसएलपीएस के कर्मी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यगण व अन्य उपस्थित थे।                                                 

GoddaNews: झारखंड- बिहार सीमा सील / आवाजाही पर रोक- पुलिस अधीक्षक

Posted: 17 Jul 2020 10:30 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिले के बिहार के सीमा से सटे क्षेत्र मे लाॅक डाउन का असर दिख रहा है। वाहनों की आवाजाही में कमी हुई है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सख्ती से भागलपुर बांका से सटे इलाकों में बिहार के क्षेत्र से आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही में काफी कमी आई है। ऐतिहात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। जिले की सीमा से सटे बिहार के भागलपुर मे लगभग 1200 की संख्या मे तथा बांका में लगभग 300 संख्या में कोरोना संक्रमित के मामले आ चुके है।
गोड्डा जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले की जनता को संदेश दिए गए हैं कि बिना मास्क पहने कभी भी बाहर नहीं निकले इनके लिए पुलिस विभाग के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकांश संख्या में लोग जागरूक भी हुए हैं परंतु प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह उनके द्वारा दी गई। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए लोग बाहर में हाट बाजार में सामानों अथवा अन्य बस्तुओं की खरीदारी करेंगे ताकि कोरोना जैसे भयानक संक्रमण से जिले की जनता को बचाया जा सके।

Rewari News : ऑनलाइन ठगी व साईबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जारी की एडवाइजरी

Posted: 17 Jul 2020 10:28 AM PDT

रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक नाज़नीन भसीन. 

रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कसा शिकंजा, अलग अलग स्थानों से तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद:-

रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों तथा उनसे अपराध करने वालों पर शिकंजा कसते हुए तीन जगह अलग अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है 
बावल थाना पुलिस ने करवाई करते हुए दो अपराधियों को  अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की एक लड़का चांदुवास पुल के नीचे अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार लिए हुए अपराध करने की नियत से किसी के इन्तजार में खड़ा है। जिस सुचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान साहिल निवासी रामसिंह्पुरा जिला अलवर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। 
वही टांकडी मोड से आरोपी मंजीत निवासी टांकडी को एक देशी पिस्तौल तथा एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 
इसी क्रम में रामपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए सुलखा टी पॉइंट से एक आरोपी को एक देशी पिस्तौल तथा एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बधराना निवासी राजकुमार उर्फ राजू के रूप में हुई है। 
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से तीन देशी पिस्तौल तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किये है। आरोपीयों को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है।


*आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार:-

स्थानीय कोसली थाना पुलिस ने दहेज प्रताडना तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अहमदपुर पड़तल निवासी सोमबीर के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की अहमदपुर पड़ताल विवासी एक युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने पर उसके भाई नाहड निवासी नरेश ने शिकायत दी की मेरी बहन पूनम की शादी 2005 में सोमबीर के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद उसके पति व ससुरालजनो ने उसकी बहन को दहेज के लिए मारना पीटना व मानसिक तौर पर प्रेषण करना शुरू कर दिया। फिर सबको समझा बुझाकर अपनी बहन को सोमबीर जो की आर्मी में नौकरी करता है, के साथ भिजवा दिया। जिसने फिर किसी बहाने से वापिस लाकर कोसली रहने लगे और कुछ समय बाद फिर पहले की तरह परेशान करने लगे। नरेश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके बीती शाम आरोपी सोमबीर को गिरफ्तार कर लिया है।


*ऑनलाइन ठगी व साईबर क्राइम को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जारी की एडवाइजरी:-

     इंटरनेट वर्तमान में जीवन की आवश्यकता बन गया है। इसके साथ ही साइबर अपराध के मामले भी बढ़ रहे हैं। जागरूक व सतर्क रहकर इनसे निपटा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक रेवाडी ने साइबर ठगों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की। लोगों के लिए यह बेहद अहम साबित हो सकती है। कोरोना महामारी से निदान के लिए लगाए गए लॉकडाउन में लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग को तेजी से अपनाया है। साइबर ठग इसे सुनहरे मौके की तरह देख रहे हैं।
लोगों के लिए दी सलाह।
बैंक फ्रॉड से बचें:
अकाउंट नंबर, ओ टी पी, फोन कॉल पर डिटेल शेयर न करें.
कोई भी बैंक अथवा इन्सुरांस कंपनी कर्मचारी कॉल करके आपसे डिटेल नही मांगता.
नेट बैंकिंग करते वक्त रहें सतर्क:
यूजर नेम व पासवर्ड शेयर न करें।
https वेबसाइट का प्रयोग करें।
इन्टरनेट कैफे में नेट बैंकिंग का प्रयोग न करें।
फ्री वाई फाई में नेट बैंकिंग का प्रयोग न करें।
ट्रांजेक्शन लिमिट सेट करें।
एस एम एस अलर्ट ऑन रखें।
एटीएम फ्रॉड से बचें:
डिटेल जैसे CVV, OTP नंबर तथा पिन शेयर न करें।
किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें. वह एटीएम में आपका कार्ड बदल सकता है।
खरीददारी के वक्त कार्ड अपने सामने स्वाईप करें।
SECURE & TRUSTED WEBSITE से खरीददारी करें।
किसी SUSPICIOUS VENDER के पास PAYMENT CARD SWIPE न करें।
किसी भी SUSPICIOUS लिंक/ जैकपॉट/ फ्री रीचार्ज पर क्लिक न करें।
फेसबुक फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करें।
न ही किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गए मैसेज विश्वास करें।
पर्सनल इन्फोर्मेशन शेयर न करें. अपराधी इनका इस्तेमाल करके आपका करीबी होने का नाटक कर सकता है और आपसे बैंक डिटेल मांग सकता है।
सोशल नेटवर्किंग के अनजान दोस्तों से मिलने से बचें।
प्राईवेसी सेट्टिंग का इस्तेमाल करें।
फेसबुक पर संवेदनशील पोस्ट शेयर न करें।

    अगर कोई अपरिचित व्यक्ति फोन करके किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो उसे डाउनलोड ना करें। इससे मोबाइल हैक हो सकता है।
    जालसाज पहले आपके फोन में एप्लिकेशन डाउनलोड कराते हैं, फिर केवाईसी के नाम पर आपसे 1 या 10 रुपये आपके ही बैंक अकाउट में ट्रांसफर करने के लिए कहते हैं। जब आप उनके कहे मुताबिक ट्राजेक्शन करते हैं तो उसी वक्त वह आपके हैक हुए फोन से आपके खाते से पैसे निकाल लेते है।
    एटीएम बूथ पर पैसे निकालते समय भी सावधानी बरनते की जरूरत है। एटीएम बूथ पर अपना पिन किसी को ना बताएं और ना ही दिखाएं। अपना कार्ड भी किसी को ना दें।
एटीएम बूथ में किसी अपरिचित व्यक्ति से सहायता लेने पर धोखाधड़ी की आशंका बहुत अधिक बढ़ जाती है।
सबसे ज्यादा साइबर ठगी आजकल फोन पर बैंक या ई-वॉलेट कंपनी के अधिकारी बनकर हो रही है।
अगर कोई बैंक अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड बंद होने के नाम पर बैंक खाते की जानकारी मांगे तो तुरंत सतर्क हो जाएं। किसी से भी यह जानकारी शेयर ना करें।
ऑनलाइन नेट बैंकिग का इस्तेमाल करते समय विशेष सावधानी बरतें। इलाज में खर्च रकम की प्रतिपूर्ति करने के नाम पर ई-मेल, वाट्सएप मैसेज भेजकर लोगों को झांसे में ले रहे हैं। इससे बचने की जरूरत है। शातिर बैंक खाते की पूरी जानकारी लेकर, हैक कर ऑनलाइन पैसे उड़ा रहे हैं। कई मामलों में ठगों ने ऑनलाइन शापिंग भी की है। इसे देखते हुए तकरीबन हर राज्य की पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है।

GoddaNews: तंबाकू उत्पादों के क्रय विक्रय पर छः माह की सजा- पुलिस अधीक्षक

Posted: 17 Jul 2020 10:13 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा  ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के तम्बाकू उत्पादों यथा सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, हुक्का, खैनी, जर्दा, गुटका और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। वर्तमान में पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर यत्र तत्र थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।
इसके अलावे  उपायुक्त ने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। थूकना एक सार्वजनिक स्वास्थ्य का खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण भी है।तंबाकू के सेवन करने वालों की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी यथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। कोरोना संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया है। ऐसे में हम सभी को ये समझने की जरूरत है कि कोरोना का सक्रमण खांसने, थूकने और छिंकने से बढ़ता है। साथ हीं धूम्रपान के कारण रोग-प्रतिरोधी क्षमता के क्षरण से भी इसके संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। उपायुक्त के द्वारा द्वारा बताया गया कि जिले में धारा 144 लागू है । धारा 144 लागू रहने के बावजूद भी जिले वासियों के द्वारा इनका पालन नहीं किया जा रहा है। अतः जिले वासियों से अनुरोध है कि आप सभी धारा 144 का पालन करना सुनिश्चित करें साथ ही साथ अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले जगह में एकत्रित ना हो। अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे अपना समान यथाशीघ्र हटा लें अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। महोदय के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गई कि जब भी घरों से निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें। जिले में अभी तक 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक सक्रिय हैं जिनका की इलाज जारी है। अब तक जिले मे कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित मरने वालों की संख्या दो हो गई है अतः सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है एवं लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें। घरों में लौटते समय अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन अथवा हैंड वास से साफ करें ।
 उपायुक्त के द्वारा तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग को पूर्ण रूप को रोकने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों एवं सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व सभी थाना के प्रभारी को निदेशित किया गया है कि कोटपा-2003 के अनुपालन हेतु छापेमारी दलों द्वारा उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए किये जाने वाले कार्रवाई से उपायुक्त कार्यालय को सूचित करें। साथ हीं उपरोक्त आदेश के उल्लंघन की स्थिति में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188, 288, 269, 270 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधि सम्मत कार्रवाई करें। इसके अलावे उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधान व संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया है कि सभी सरकारी/गैर सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर परिसरों में धूम्रपान निषेध से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किए जाए।


          

Sultanganj News : प्रखंड के कई क्षेत्रो मे पवन मिश्रा द्वारा राहत साम्रग्री का वितरण

Posted: 17 Jul 2020 10:08 AM PDT

ग्राम समाचार, सुल्तानगंज , भागलपुर : सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा नेता पवन मिश्रा के सौजन्य से रहत सामग्री वितरण का सिलसिला लगातार जारी है | लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही राहत सामर्ग्री का वितरण करा रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर के जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा की सरकार द्वारा निर्देशित लॉकडाउन पालन सभी क्षेत्र वासी करे और बेवजह सड़क पर न निकले और कहा की जरुरतमंद  परिवार के लोगो के बीच लगातार लॉकडाउन से ही राहत सामर्ग्री का वितरण किया जा रहा है | शुक्रवार को भी उन्होंने शहर के कई क्षेत्र मे राहत साम्रग्री का वितरण किया | 
                                                रिपोर्ट मोहित कुमार, सुल्तानगंज ,भागलपुर 

Bhagalpur News: अकबरनगर में बिना मास्क पहने बाहर निकल रहे लोगों का चालान काटने में जुटी पुलिस

Posted: 17 Jul 2020 10:13 AM PDT

ग्राम समाचार,भागलपुर। अकबरनगर पुलिस ने दूसरों की जान को खतरे में डालने वाले वाहन चालक, राहगीर जो बिना मास्क पहनकर यात्रा कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।बिना मास्क पहने और बिना हेलमेट के सफर करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटे गए।

थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के खिलाफ एक्ट लागू किया है, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल, बाजार और सड़कों पर बिना मास्क लगाए नहीं घूम सकता है. ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काट कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।

GoddaNews: पुलिस अधीक्षक का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव

Posted: 17 Jul 2020 10:03 AM PDT



ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के द्वारा जानकारी दी गई कि आज स्वास्थ्य विभाग की उपस्थिति में मैंने अपना कोविड -19 टेस्ट कराया जिसका कि रिपोर्ट निगेटिव आया। गोड्डा जिलेवासियों के आमजनों से अपील की जाती है कि कोविड-19 टेस्ट निर्भीक होकर कराएं। कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहें।कोरोना के विरुद्ध युद्ध में सभी को सावधानी बरतने की जरुरत है।उनके द्वारा गोड्डा जिलेवासियों को संदेश दिए गए।*
■ *घर में रहें सुरक्षित रहें*
■ *मास्क लगाएं*
■ *हाथ को बार-बार धोएं*
■ *सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें*
■ *बिना अति आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले*
   
      

Rewari News : फेम इंडिया-एशिया पोस्ट में देशभर के 50 लोकप्रिय अधिकारियों में शामिल डीसी यशेन्द्र सिंह

Posted: 17 Jul 2020 09:59 AM PDT

यशेन्द्र सिंह जिला उपायुक्त रेवाड़ी।

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : हरियाणा में रेवाड़ी के उपायुक्त यशेन्द्र सिंह अपने उत्कृष्ट प्रशासनिक कार्यशैली के लिए जाने जाते है। प्रशासन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में उन्हें महारत हासिल है। उनकी नजर में कर्म ही सर्वाधिक प्रधान है। देशभर के 724 जिलों में फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे 2020 में विभिन्न स्त्रोतों, प्रबुद्घ लोगों की राय और ग्राउंड एवं मीडिया रिपोर्ट के आधार पर 50 लोकप्रिय जिलाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें अपनी लोकप्रियता, सक्रियता, शानदार गवर्नेंस, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच, कार्यशैली, छवि, फैसले लेने की क्षमता, जनता से संवाद व व्यवहार कुशलता जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए आंकलन के आधार पर डीसी यशेन्द्र सिंह शख्सियत श्रेणी में प्रमुख स्थान मिला। फेम इंडिया द्वारा जिलाधीशों को स्टेकहोल्डर सर्वे के आधार पर 50 केटेगरी में बांटा गया और हर कटैगरी से एक प्रमुख लोकप्रिय कलेक्टर को फेम इंडिया के अंक में कटैगरी और वरियता के आधार पर प्रकाशित किया गया है।
2011 बैच के आईएएस यशेन्द्र सिंह हरियाणा में जींद के रहने वाले है। यशेन्द्र सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। उन्हें सेवा में आने पर शुरूआत में गुरूग्राम के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में पोस्टिंग मिली, वहां उन्होंने अनुकरणीय सुधार किया और पहली बार गुरूग्राम नगर में ऑर्गनाईज्ड सिटी बस सर्विस शुरू की। प्रशासनिक सुधार को उन्होंने सार्वजनिक सेवा से जोडक़र अपनी प्रतिबद्घता दिखाई।
यशेन्द्र सिंह ने हरियाणा के रेवाड़ी में सार्वजनिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में उत्कृष्टï कार्य किया है, जिससे रेवाड़ी के प्रशासन को लोकप्रिय और अत्यधिक कुशल बनाया जा सका। फरवरी-2020 में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित सक्षम परीक्षा में रेवाड़ी को रैंक एक हासिल हुआ। इतना ही नहीं उनके नेतृत्व में हरियाणा के सार्वजनिक सेवाएं देने में अंत्योदय सरल में भी रेवाड़ी पहले नंबर पर रहा।
बतौर जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने विधानसभा चुनाव-2019 के दौरान आम जनता को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें बेस्ट परफॉमेंस स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनकी प्रशासनिक सूझबूझ की वजह से रेवाड़ी में सडक़ हादसों में करीब 40 प्वाइंट की कमी आयी और सेक्स रेसो यानी लिंगानुपात 2016 में 870 थी जो 2019 में बढक़र 919 हो गई है। यशेन्द्र सिंह ने रेवाड़ी जिले में युवाओं में अनुशासन और सेहतमंद जीवन के लिए स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ राष्ट, रन फॉर यूथ राष्ट्रीय युवा दिवस मैराथन का आयोजन करवाया, जिसमें करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। यशेन्द्र सिंह की कार्यशैली की बदौलत रेवाड़ी को राष्टï्रीय स्तर पर ग्रामीण स्वच्छता अवार्ड 2019 मिला है। कर्म को पूजा मानने वाले यशेन्द्र सिंह ने कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से अंजाम तक पहुंचाया। डीसी यशेन्द्र सिंह ने 25 हजार प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को सुनिश्चित किया और उनके खाने व चिकित्सा आदि की व्यवस्था करवाई। प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और सीएम मनोहर लाल भी उनके कार्यो की तारीफ कर चुके है।
अक्सर कहा जाता है कि देश में पीएम, राज्य में सीएम और जिले में डीएम के पास जनता के लिए कुछ बेहतर कर पाने की ताकत होती है, यूं तो देश के विकास में सबकी भूमिका होती है, परन्तु देश व राज्य की पूरी मशीनरी विकास संबंधित योजनाओं का जो खाका तैयार करती है, उसका लाभ लोगों तक पहुंचाने की मुख्य जिम्मेदारी जिले के डीसी की होती है। जिलाधिकारी विकास योजनाओं को लाभ जन-जन को मिले यह सुनिश्चित करते है। जिलाधीश को पता होता है कि जिले में कितने संसाधन है और किस हिस्से की क्या जरूरत है, उसी के अनुरूप योजनाएं बनाते है, इससे ही विकास को गति मिलती है।
फेम इंडिया ने देशभर में 50 लोकप्रिय कलेक्टर के विकास और प्रगतिशीलता में दिए गए योगदान को सामने लाने का प्रयत्न किया है। फेम इंडिया ने जिम्मेदार व सकारात्मक मीडिया होने के नाते इस बार देश निर्माण में अपनी बेहतर भूमिका निभा रहे डिस्ट्रक्ट मजिस्टे्रट व डिप्टी कमिश्नरों को श्रेय देने का निर्णय लिया गया था। 

Bindapathar News (Jamtara) गेड़िया में टेली मेडिसिन सेंटर का हुआ शुभारंभ

Posted: 17 Jul 2020 09:51 AM PDT


ग्राम समाचार बिंदापाथर: कम्युनिकेशन की सौजन्य टेली मेडिसीन सेंटर खोला गया । जिसके उद्घाटन नाला सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा नदीया नंद मंडल ने फीता काटकर किया । डा नदीया नंद मंडल ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल निजी क्षेत्र में भारत के एक वृहत्तम चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं। इस सेंटर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के मरीज अपोलो के अनुभवी चिकित्सकों के टेली कम्युनिकेशन के माध्यम से लाभ उठा पायेगा । संस्था के जिला समन्वयक सुकुमार मंडल ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से मरीजों के लक्षण अपोलो के चिकित्सकों को भेजा जायेगा। जिसके पश्चात वहां से प्रेक्सीपेशन आयेगा व उसके मरीजों को मेडिसीन उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सेवा सम्पूर्ण निःशुल्क होगा । मरीज को  बिना पैसा से में सारी सुविधा मिलेगी। मौके पर नाला सीएचसी के चिकित्सक रामकृष्ण बाबु सहित दर्जनों उपस्थित थे।
  पंकज कुमार सिंह, ग्राम समाचार, बिंदापाथर

Pakur News: घुस लेते कनीय अभियंता को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Posted: 17 Jul 2020 09:50 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. बावजूद इसके घूसखोरी की घटना में कमी नहीं आ रही है एसीबी की टीम लगातार भ्रष्‍टाचारियों को दबोच रही है शुक्रवार 17 जुलाई को पाकुड़ प्रखण्ड के मनरेगा के कनीय अभियंता रवि राकेश को 30 हजार रुपये घूस लेते उनके आवास से गिरफ्तार एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इशान शेख बेलडागा निवासी से तालाब निर्माण में फाइनल बिल एमबी में पोस्टिंग करने के नाम पर घूस मांगा था जिसकी शिकायत भुक्‍तभोगी ने एसीबी से की एसीबी ने मामले की सत्‍यता की जांच करने के बाद मामले को सत्‍य पाया जिसके बाद एसीबी की टीम ने रणनीति के तहत जेई को घूस लेते उनके आवास से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम जेई को गिरफ्तार कर दुमका ले गई।

Pathargama News: पथरगामा में लागू हूआ लाॅकडाउन

Posted: 17 Jul 2020 09:49 AM PDT




ग्राम समाचार, पथरगामाः- पथरगामा के शांति नगर हरी टोला में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से जहां पथरगामा पुलिस प्रशासन की गतिविधि अचानक तेज हो गई वही पथरगामा की गतिविधि एकदम थम सी गई।हालांकि थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार सिंह के द्वारा 2 दिन पूर्व से ही अनलॉक के बंदिशों के अनुपालन हेतु माईक के द्वारा पूरे पथरगामा में प्रचार प्रसार किया जाता रहा है।दो पहिया वाहन जांच और लोगों से मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन और घरों में रहें सुरक्षित रहें अपील करना शुरू कर दिया गया था।परंतु लोगों में इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा था।आज शुक्रवार को कोरोना संक्रमित के पाए जाने से पुलिस महकमा काफी सख्त हो गया।पथरगामा में अघोषित लॉकडाउन लगा दिया गया।अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार सिंह ने सुबह से ही बेवजह नहीं घूमने, मास्क पहनने तथा हेलमेट पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का प्रचार प्रसार किया।उसके ठीक बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने दल बल के साथ पथरगामा के आवश्यक वस्तु जैसे दवा दुकान तथा फल दुकान और गल्ले की दुकान के अलावे सभी दुकानों को बंद कर दिया गया।पथरगामा बाजार में लगातार हो रहे पुलिसिया गस्ती से लोगों का बेवजह अनावश्यक रूप से इधर-उधर भटकने पर स्वतः रोक लगा गया।
 -: अमन राज, पथरगामा :-

Chandigarh News : टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए सीएम ने रसायनों व कीटनाशकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए

Posted: 17 Jul 2020 09:53 AM PDT

टिड्डी दल से बचाव के बारे बैठक लेते सीएम खट्टर. 

ग्राम समाचार न्यूज : चंडीगढ़ : हरियाणा में टिड्डी दल के हमले से निपटने और किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को रसायनों और कीटनाशकों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन और अन्य आवश्यक उपकरण खरीदने के भी निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज यहां कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में टिड्डी दल की निगरानी और नियंत्रण के संबंध में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में कृषि मंत्री श्री जे पी दलाल और सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टिड्डी दल पर लगातार नजर रखी जाए और जब तक राज्य में टिड्डी दल की उपस्थिति पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती तब तक कृषि विभाग के साथ-साथ प्रशासन को 24 घंटे सतर्क रहना होगा और टिड्डी दल के हमले से निपटने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राज्य में टिड्डी दल के आगमन के चलते सतर्कता बरतते हुए स्थिति से निपटने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विशेष सुपरविजन टीमें गठित की गई। कौशल ने बताया कि प्रदेश में 22 जुलाई के बाद टिड्डी दल के हमले में तेजी आने की संभावना के संबंध में जारी चेतावनी के मद्देनजर जिला, उप-मंडल, खण्ड और गांव स्तर पर चार विभागों नामतः कृषि, विकास एवं पंचायत, पुलिस और राजस्व विभागों की स्टैंडिंग टीमें गठित की गई हैं। इसके अलावा, हर जिले में अलग से स्टैंडअलोन प्रणाली विकसित करने के साथ-साथ स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है, जो टिड्डी दल को नियंत्रित करने के लिए सभी व्यवस्थाओं और फसल क्षति के कारण होने वाले नुकसान की निगरानी करेगी।  श्री संजीव कौशल ने बताया कि टिड्डी दल पर कीटनाशकों के छिड़काव करने, अन्य आवश्यक जानकारी देने और टिड्डी दल के बारे में सतर्क रहने के लिए इन टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों और प्रबंधों के बारे में जानकारी देते हुए श्री कौशल ने बताया कि लैम्ब्डा-सिहलोथ्रिन 5ईसी की अतिरिक्त मात्रा में स्टॉक की व्यवस्था की जा रही है, क्योंकि क्षेत्र में टिड्डी दल पर आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कीटनाशक क्लोरपाइरिफास के लिए टिड्डी प्रतिरोधी बन गए हैं। बार-बार छिड़काव के दौरान कीटनाशकों के उपयोग में एकरुपता को रोकने के लिए, कीटनाशकों के मौजूदा स्टॉक के अलावा लैम्ब्डा-सिहलोथ्रिन के 20,000 लीटर के स्टॉक की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया ‌कि कीटनाशक के हवाई स्प्रे के लिए ड्रोन खरीदे जा रहे हैं। 66 फायर ब्रिगेड वाहन और 3,540 ट्रैक्टर-माउंटेड स्प्रे पंप उपलब्ध हैं। राज्य सरकार पेड़ों पर इस्तेमाल करने के लिए फॉगिंग मशीनें भी लेगी। उन्होंने बताया कि टिड्डी चेतावनी संगठन ने राजस्थान के जिला झुंझुनू में बड़े पैमाने पर टिड्डे के प्रजनन के बाद 22 जुलाई के बाद नूंह, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और चरखी दादरी जिलों में टिड्डी दल के हमलों में तीव्रता की चेतावनी दी है। इसलिए विभाग द्वारा आवश्यक उपायों की तैयारी पहले ही कर ली गई है। टिड्डी दल के हमले को रोकने के लिए पहले से ही की गई अन्य आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ट्रेक्टर माउंटेड छिडक़ाव सुविधा को सक्रिय करने के साथ उचित समन्वय के लिए उपायुक्तों को रिस्पॉन्स टीम के साथ रोज़ाना बैठकें करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। इसके अलावा, पड़ोसी राज्यों के संबंधित अधिकारियों के साथ भी नियमित बातचीत की जा रही है। कौशल ने आश्वासन दिया कि विभाग स्थिति पर गंभीरता से नजर रखे हुए है और किसानों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और जहां भी टिड्डी दल दिखे तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।

Sultanganj News : बरुआ नदी मे डूबने से एक युवक की मौत

Posted: 17 Jul 2020 09:44 AM PDT

ग्राम समाचार, सुल्तानगंज , भागलपुर : प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 18 वर्षीय युवक की मौत बरुआ नदी मे डूबने से हो गई | मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम छोटू यादव बताया गया जो की बाथ गाँव का रहने वाला था अपने खेत जाने के क्रम मे युवक बरुआ नदी पार कर रहा था  पार करने के दौरान युवक बरुआ नदी के तेज धार की चपेट मे आकर ड़ूब गया | बाथ थाना को सुचना मिलते की घटना स्थल पर पहुँच कर  एस  डी आर एफ  की टीम को सुचना दिया और एस डी आर एफ  की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर शव की तलाश की जुट गई लगभग 7 घंटे  के लंबी तलाश के बाद  एस  डी आर एफ  की टीम शव को खोज पाई | जैसे ही युवक का शव मिलने की खबर बाथ गाँव पंहुचा पुरे गाँव मे कोहराम मच गया और परिवार के लोग चित्कार मारकर रोने लगा और गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया फिर पुलिस ने  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | 
                                                रिपोर्ट मोहित कुमार , सुल्तानगंज ,भागलपुर 


Pathargama News: पथरगामा के स्वास्थ्य कर्मी और कंटेनमेंट जोन के लोगों का स्वैब टेस्ट किया गया

Posted: 17 Jul 2020 09:41 AM PDT



ग्राम समाचार,पथरगामाः- शुक्रवार को पथरगामा के शांति नगर हरी टोला में कोरोना संक्रमित के पाए जाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में कोरोना संक्रमित महिला स्वास्थ्य कर्मी के परिवार के लोगों के अलावा उसके घर के आसपास के लोगों का तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तमाम चिकित्सा कर्मियों का स्वैब टेस्ट किया गया।साथ ही कंटेनमेंट जोन का सैनिटाइजेशन कराया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी है।उधर तथाकथित नर्सिंग होम में भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।
  -: अमन राज, पथरगामा :-

GoddaNews: राजपथ 133 पर गिरा पेड़ दूर्घटना को दे रहा है आमंत्रण

Posted: 17 Jul 2020 09:35 AM PDT


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- पिरपैंती मुख्य मार्ग NH 133 पर कमरगामा (मेहरमा) के पास लगभग सप्ताह भर से बरगद का एक विशाल पेड़ सड़क के बीचों बीच गिरा पड़ा जिसकी सुद्धी लेने वाला आज तक कोई नहीं हैं जो कभी कोई भी आते जाते राही या गाड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकता है ।
 जिला प्रशासन गोड्डा से आग्रह है इसे जल्द से जल्द मुख्य मार्ग से हटवाने की कृपा करें ताकि जानमाल की नुकसान होने से बचाया जा सके ।

शत्रुघ्न सिंह
झामुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी, गोड्डा ।

GoddaNews: इग्नू में नामांकन, पुण: पंजिकृत, परिक्षा फाॅम भरने एवं एसाइनमे़ट जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक

Posted: 17 Jul 2020 09:28 AM PDT

ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- इग्नू समन्वयक विवेकानंद सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इग्नू मे जुलाई 2020 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में आनलाईन नामांकन प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 31जुलाई 2020 है। नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू पोर्टल पर जाकर आनलाईन नामांकन ले सकते हैं।
एस टी/एस सी के गैरनौकरीपेशा वाले अभ्यर्थी को स्नातक स्तर तक एवं डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सो मे निःशुल्कआनलाईन नामांकन का  प्रावधान है। ऐसे छूट प्राप्त लोगों को सिर्फ ईलर्निग मेटेरियल मिलेगा।
(2) इग्नू के जुलाई 2019 सत्र के प्रथम वर्ष के छात्र द्वितीय/तृतीय वर्ष मे पुनःपंजीकरण (रीरजिस्ट्रेशन)भी आनलाईन 31 जुलाई तक अवश्य करा लें।
(3) सत्रांत परीक्षा जून 2020 के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 कर दी गयी है।
(4) एसाइनमेंट/प्रोजेक्ट ऑन लाईन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
(5)इग्नू का नैक से मूल्यांकन भी हो रहा है। इसके लिए जुलाई 2019 तक के छात्रों से नैक द्वारा लिंक भेजकर फीडबैक मागा जा रहा है। लिंक मिलने पर वे इसे भरकर उसी लिंक पर 31जुलाई 2020 तक अवश्य भेज दें।
(6) इग्नू ने जून 2020 सत्रांत परीक्षा सितंबर  के प्रथम सप्ताह में कराने का निर्णय लिया है साथ ही इग्नू द्वारा सिर्फ अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा (जैसे - बी डी पी का जुलाई - 2017, एम ए का जुलाई - 2018, डिप्लोमा का जुलाई - 2019 एव्ं सर्टिफिकेट - 2020 एव्ं इसके पूर्व) लेने का निर्णय लिया गया है।


Pakur News: कोरोना संक्रमण से करें खुद का बचाव मास्क लगाएं व दो गज की शारीरिक दूरी का करें पालन: उपायुक्त

Posted: 17 Jul 2020 08:46 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। खासकर सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। कोरोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कई जगह लोग नियमों की अनदेखी कर रहें है, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा चरम पर है। आम जनों को कोरोना को लेकर शतर्क रहने की जरूरत है। प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करें। उक्त बातें मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहीं। उन्होंने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं दो गज की शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) का पालन करने की अपील की। उपायुक्त ने मास्क का इस्तेमाल करने में सावधानी बरतने की बात कहीं। कहा कि मास्क ऐसे पहने कि नाक व मुंह पूरी तरह ढंके हो। मास्क और चेहरे के बीच गैप नहीं हो यानी मास्क ढ़ीला नहीं होना चाहिए। मास्क की अगले हिस्से को गंदे हाथों से नहीं छूएं, मास्क को हटाने में इस प्रकार सावधानी रखें कि वह गंदा नहीं हो, साथ ही प्रत्येक आठ घंटे के बाद मास्क को बदल लें। दोबारा इस्तेमाल किये जाने वाले कपड़े के मास्क का इस्तेमाल करें। ऐसे मास्क को अच्छी तरह धो दें, यदि सिगल यूज वाले सर्जिकल मास्क इस्तेमाल करते है तो उसे डस्टबिन में डाल दें। इसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करें। मास्क हटाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह धो लें, मास्क लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धो लें या अल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें। घर से बाहर निकलने पर कम से कम छह फीट या दो गज की सोशल डिस्टैंसिंग (शारीरिक दूरी) का पालन अवश्य करें। उपायुक्त ने कार्यस्थलों पर भी इसका पालन करने के लिए कहा। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए यह महत्वपूर्ण है।


Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन : 17 जुलाई : शुक्रवार को कोरोना का धमाका : 106 केस मिले, 46 ठीक हुए

Posted: 17 Jul 2020 08:52 AM PDT



ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 9662 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1004 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 591 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 413 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 8473 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 185 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 58 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 413 एक्टिव केस हैं, इनमें 13 विभिन्न अस्पतालों में व 38 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 362 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले में 46 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 20 रेवाडी शहर, 15 धारूहेड़ा, तीन जलालपुर, दो डूंगरवास तथा एक-एक लूखी, शाहपुर, नयागांव बास, गुडियानी, भाकली, झाल से संबंधित हैं।
जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।
शुक्रवार को लिए गए 457 सैंपल : सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को जिले से संबंधित 106 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 69 रेवाड़ी शहर, 31 धारूहेड़ा, दो असदपुर तथा एक-एक बावल, गोकलपुर, लिसाना व कोसली से संबंधित हैं। सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 457 सैंपल लिए गए हैं।
इन नंबरों पर लें मदद : जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।

Pakur News: जिला टास्क फोर्स की टीम ने अभियान चलाकर 13 वाहनों को किया जब्त

Posted: 17 Jul 2020 08:41 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम द्वारा गुरुवार देर रात अभियान चलाकर कई वाहनों को जब्त किया। टीम का नेतृत्व जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास एवं अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने की। वैद्य दस्तावेज नहीं रहने के कारण टीम ने कुल 13 वाहनों को जब्त किया। जब्त वाहनों में चार हिरणपुर प्रखंड से एवं नौ पाकुड़ प्रखंड से जब्त किया गया। जब्त वाहनों को लेकर वाहन मालिक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। द्वय पदाधिकारियों ने कहा कि जिला टास्क फोर्स द्वारा उपायुक्त के निर्देश पर समय–समय पर अभियान चलाया जाता है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Mihijam News (Jamtara) तृणमूल कार्यकर्ता को मारी गोली, मौत

Posted: 17 Jul 2020 08:41 AM PDT


ग्राम समाचार मिहिजाम: चित्तरंजन क्षेत्र तृणमूल का सक्रिय सदस्य लगभग 38 वर्षीय बलराम सिंह की हत्या शुक्रवार शाम गोली मारकर की गई। गोली उसके सीने और माथे पर लगी है। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा तृणमूल के सदस्य पहुंचे जहां से उसे स्थानीय चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भर्ति कराया गया। घटना आरके गेट के पास घटी। मौके पर से एक स्कूटर बरामद हुआ है जिसका नम्बर डब्ल्यूबी 38 ए टी 4463 है। यह गाड़ी किसी फटीक चन्द्र दत्त के नाम से है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मामले में इलाके के तृणमूल नेताओं ने गहरा शौक प्रकट किया है और फिलहाल कुछ भी बताने की हालात में नहीं है। विदित हो कि पिछले साल भी चित्तरंजन में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। अब ऐसी घटनाओं से चित्तरंजन के आम आदमी दहशत में है।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा

Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच पोषाहार वितरित

Posted: 17 Jul 2020 08:36 AM PDT

ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों के बीच शुक्रवार को पोषाहार का वितरण किया गया। सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया। डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है।

Post Bottom Ad

Pages