ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Rewari News : बावल शहर में तीन साल में नहीं हुआ रेलवे फ्लाई ओवर का काम पूरा. अधूरे पुल निर्माण के कारण स्टेशन रोड पर समस्याओं का अंबार.
- Godda News: video- राजमहल परियोजना प्रबंधक पांच रैयतों को दिया नौकरी, बिना ग्रामसभा के ही भू दाताओं को दिए जा रहे हैं नियुक्ति पत्र
- Khaira News (Jamtara) तेजस्विनी परियोजना के तहत महिला सशक्तिकरण पर बात दिवसीय प्रशिक्षण
- Giridih News: मुंबई में गिरीडीह के एक प्रवासी मजदूर की मौत
- Sahibganj News;साहिबगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 118 पहुँची!
- Pakur News: महेशपुर महबुना गांव के मुख्य सड़क पर गड्ढे में जलजमाव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल
- Pakur News: महेशपुर बुधवार शाम को वज्रपात होने से 25 वर्षीय महिला की मौत
- Pakur News: महेशपुर डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज.
- Pakur News: महेशपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के 100 लोगों का कोरोना जांच किया।
- Pakur News: पाकुड़िया सुविधाजनक जीवन संबधी सर्वेक्षण कार्य जारी
- Pakur News: पाकुड़िया थाना के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान
- Pakur News: पाकुड़िया में 10 कोरोना पॉजिटिव मामले के बाद प्रशासन ने तत्काल पाकुड़िया बाजार को बंद करवाया
- Rewari News : देशभर में गुरुवार हरियाली तीज उत्सव की धूम. पतंगबाजी के साथ आतिशबाजी कर आकाश में गर्म हवा के गुब्बारे छोड़े.
- Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 75 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल.
- Pakur News: डेढ़ लाख का लॉटरी बरामद, अपराधी गिरफ्तार,गया जेल
- Pakur News: जिले में और 02 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Pakur News: बीडीओ ने किया चांदपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण
- Rewari News : सीएम विंडो पर लम्बित शिकायतों का सोमवार तक करें निपटान : DC यशेन्द्र सिंह
- GoddaNews: आज आए दोनों प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन
- GoddaNews: झारखंड चेंबर आफ कॉमर्स की हुई आन लाइन बैठक
- Rewari News : डीसी ने सीएम घोषणाओं के कार्यो की समीक्षा की बोले सीएम घोषणाओं से जुड़े प्रोजेक्ट में लाएं तेजी
- Rewari News : तालाबों को ठीक कर बरसात का पानी करें स्टोर, NGT की गाइडलाइन पर अमल करें अधिकारी : यशेन्द्र सिंह
- Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों के बीच पोषाहार वितरित
- GoddaNews: सोशलमीडिया पर पुलिस प्रशासन द्वारा रखी जा रही है नजर- पुलिस अधीक्षक
- Rewari News : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया.
| Posted: 23 Jul 2020 11:08 PM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : बावल शहर में अधूरे पड़े पुल निर्माण के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधूरे पुल के कारण यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. पुल का काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि इसे शुरू हुए तीन साल हो गये लेकिन पुल अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है. अधूरे पुल निर्माण की वज़ह से एक साइड का सर्विस रोड भी नहीं बना है जिस कारण यहां के दुकानदारों में काफी रोष है. हैरानी की बात तो यह है कि यहीं पर बावल विधायक और सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल का निवास भी है बावजूद इसके दुकानदार लंबे समय से परेशान हैं. यहाँ के दुकानदारों का कहना है कि बावल में स्टेशन रोड पर गेट न.-69 पर तीन साल पहले फ्लाई ओवर बनाने का काम शुरू हुआ था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है. उनका यह भी कहना है कि इस रोड पर पुल की कोई जरूरत नहीं थी रेलवे अंडरपास से काम चल जाता लेकिन स्थानीय विधायक और मंत्री डॉ बनवारी लाल ने अपने फायदे के लिए यहाँ पुल मंजूर कराया और अब यहाँ फ्लाई ओवर और अंडरपास दोनों बनाने पड़ रहे हैं वह काम भी अधूरा पड़ा है. जिस कारण यह पूरी मार्किट खराब हो गई. पुल का काम पूरा नहीं होने के कारण सर्विस रोड की सड़क नहीं बन पाई है और नाले का निर्माण भी अधूरा पड़ा है. ऐसे में सड़कों पर नाले का गन्दा पानी फैला रहता है. जिससे मक्खी मच्छर पैदा होने और बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है वहीं अब मॉनसून सीजन में बारिस आने से और भी बुरा हाल हो जाएगा. लोगो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि रास्ता नहीं बनने और समस्याओं के चलते उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों समेत मंत्री डॉ बनवारी को भी की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि वैसे तो मंत्री डॉ बनवारी लाल कहते हैं कि बावल को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और अब उनके घर के बाहर कैसे हालात है यह किसी से छिपे नहीं है. फ़िलहाल स्थानीय दुकानदार और लोगों ने जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है. | ||
| Posted: 23 Jul 2020 10:37 PM PDT ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। गोड्डा जिला में स्थित राजमहल कोल परियोजना के ललमटिया एरिया कार्यालय में बुधवार को परियोजना महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार नायक ने प्रभावित क्षेत्र तालझारी गांव के पांच रैयतों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं नायक ने अपने कार्यालय कक्ष में उक्त रैयतो को नियुक्ति पत्र देने के दौरान उनके प्रति सहानुभूति दिखाते हुए रैयतो की तारीफ की। प्रभावित तालझारी गांव के रहने वाले रैयतो में मुख्य रूप से हीरालाल हाँसदा,प्रीति हाँसदा,पवन टुडू,कमलेश्वर मुर्मू,प्रेमलाल मुर्मू को नौकरी मिली है यह सभी रैयत को रैयती जमीन जमाबंदी नंबर 27,12 व 22 से हुई है। उक्त सभी रैयतों ने परियोजना में कोयला उत्पादन के लिए अपनी जमीन तो दी है लेकिन दरअसल वहीं तालझारी गांव के ग्राम प्रधान व रैयतो ने राजमहल परियोजना को जमीन नहीं देने को लेकर लगातार तालझारी ग्रामीण द्वारा ग्राम सभा किये जा रहा है यह भी समझ से परे है। आखिर क्यों सामूहिक वार्ता करके परियोजना द्वारा भुदाताओ को नियुक्ति पत्र देने का काम नहीं कर रही है वहीं परियोजना एक एक रैयतों को नियुक्ति पत्र दे रही है। नियम कानून को ताक में रखकर कोयला खनन का कार्य किया जा रहा है। तालझारी ग्रामीणों ने पूर्व में भी विरोध जताते हुए कहा है कि ग्राम सभा को प्राथमिकता दिया जाय। बिना ग्राम सभा किए खनन कार्य को आगे नहीं होने दिया जाएगा। संथाल परगना शेड्यूल क्षेत्र में ग्राम सभा को ताक में रखकर राजमहल परियोजना द्वारा कोयला खनन कार्य किया जा रहा है। जिस तरह से नियुक्ति पत्र दे रहे हैं पारदर्शीता से दिखाई दे रही है कि दो चार रैयतों को लेकर ईसीएल अपने ओर समर्थन देकर पूरे तालझारी गांव के जमीन को अधिग्रहीत करने का ईसीएल द्वारा कयास लगाये हुए है। लगातार प्रभावित गांव से सहमति व विश्वास नहीं होना परियोजना यहां के क्षेत्रीय भुदाताओ के साथ सौतेला व्यवहार ही कर रही है। तालझारी रैयतो का मानना है कि परियोजना को जमीन देना पूरे ग्राम सभा की सहमति होने के बाद ही खनन कार्य किया जाना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य की बात तो यह है कि परियोजना क्षेत्र में कोई भी प्रभावित गांव तालझारी हो या पुर्व में बसडीहा गांव या बड़ा भोड़ाई गांव के साथ भी सहमति व विश्वास को लेकर खनन कार्य को आगे नहीं बढ़ाया गया था। बिना ग्राम सभा किए ही गांव के एक एक रैयतो को नियुक्ति पत्र देने का काम परियोजना द्वारा किया जा रहा है। पेसा कानून का उल्लंघन है ग्राम सभा के बाद ही वहां के रैयतों को नियुक्त पत्र देना चाहिए। वही कुछ दिन पूर्व में भी बसडीहा गांव को भी विस्थापित किया गया था वहां के रैयतो के साथ भी बिना ग्राम सभा किए ही जमीन अधिग्रहित का कार्य धड़ल्ले से किया था। बिना ग्राम सभा व समिति के ही खनन कार्य को आगे बढ़ाना भू दाताओं के साथ धोखा है लगातार राजमहल परियोजना से प्रभावित भुदाताओ के साथ ग्राम सभा को ताख में रख कर खनन कार्य की जा रही है। संविधान के तहत दिए गए पेसा कानून 1996 ग्राम सभा को सर्वोपरि माना गया है यह आदिवासियों का सुरक्षा कवच है इस कानून व्यवस्था को खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। वही जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन रैयतों के साथ ग्राम सभा हो रही है, या नहीं हो रही है। इसके प्रति चुपचाप मौन साधे हुए हैं। किस परिस्थिति में यहां के भोले भाले आदिवासी रैयतों के जमीन को परियोजना द्वारा लिया जा रहा है या कौन सी कानून व्यवस्था द्वारा अधिग्रहित किया जा रहा है यह भी समझ से परे है है। -ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। | ||
| Khaira News (Jamtara) तेजस्विनी परियोजना के तहत महिला सशक्तिकरण पर बात दिवसीय प्रशिक्षण Posted: 23 Jul 2020 08:36 PM PDT ग्राम समाचार खैरा: ह्यूमन पीपुल इंडिया और झारखंड महिला विकास समिति द्वारा फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत चापुड़िया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानुमडीह में तेजस्विनी परियोजना के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन फेसिलेटर सिमा कुमारी ने उपस्थित किशोरियों/युवतियों को विस्तृत प्रशिक्षण दियाl प्रशिक्षण के दौरान सिमा कुमारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 17 जुलाई से प्रारंभ किया गया है,जो 24 जुलाई को परिचर्चा के बाद समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रायः देखने को मिल रहा है कि किशोरियों पर घरेलू हिंसा का शिकार होना एक आम बात सी बन गयी है। इसका मुख्य कारण समाज में महिला को हेय दृष्टि से देखा जानाl उन्होंने कहा यह समाज के लिए हानि कारक है।महिलाओं को शिक्षित होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल व आर्थिक स्वावलंबन होना अति आवश्यक है। तेजस्विनी परियोजना के माध्यम से महिला के सशक्तिकरण किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किशोरी,युवतियों को प्रशिक्षित कर शपथ दिलाया गया कि 18 वर्ष पूर्ण नहीं होने तक शादी नहीं करेंगे,बाल विवाह ,दहेज प्रथा,को हर हाल में रोकेंने सहित विभिन्न प्रकार से किये जा रहे नारी शोषन को रोकने के लिए शपथ दिलाया गया। मौके पर गुरुवार छठे दिन फेसिलिटीर शांति देवी, सुनीता देवी, बेबी कुमारी, शेम्पू कुमारी, सावित्री कुमारी, रेणुका कुमारी, अर्चना कुमारी, अनिता देवी, ठुम्पी कुमारी,एलवती, एलेनती हेम्ब्रोम, सुगिया कुमारी,उर्मिला कुमारी, संगीता कुमारी, सेफली मुर्मु सहित विभिन्न किशोरीयां व युवतीयां उपस्थित थी। प्रशिक्षिण के दौरान मास्क का उपयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विवेक आनंद, ग्राम समाचार,खैरा | ||
| Giridih News: मुंबई में गिरीडीह के एक प्रवासी मजदूर की मौत Posted: 23 Jul 2020 06:15 PM PDT ग्राम समाचार गिरीडीह, ब्यूरो रिपोर्ट:- हृदय गति रुकने से गुरुवार की सुबह मुंबई में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। मृतक बगोदर प्रखंड के पोखरिया निवासी स्वर्गीय मेघन महतो का 45 वर्षीय पुत्र भागीरथ महतो बताया जाता है कि रोज़ी - रोटी के सिलसिले में वह कई वर्षों से मुम्बई में बीबी बच्चों के साथ रह कर जीविकोपार्जन कर रहा था।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर ग़मों का पहाड़ टूट गया है । समाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए। कंपनी और सरकार से परिवार को मदद दिए जाने की मांग की है । सुनील कुमार ग्राम समाचार बगोदर | ||
| Sahibganj News;साहिबगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या 118 पहुँची! Posted: 23 Jul 2020 11:10 AM PDT ग्राम समाचार,साहिबगंज।आज साहिबगंज में एक नए व्यक्ति का कोविद-19जाँच पॉजिटिव पाया गया है।जिसकी उम्र 40 वर्ष है,तथा वह सदर अस्पताल साहिबगंज का कर्मी है। इस प्रकार जिले में अबतक कुल 118 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें कोविद-19 के 77 सक्रिय केस हैऔर 39 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है तथा 02 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। | ||
| Pakur News: महेशपुर महबुना गांव के मुख्य सड़क पर गड्ढे में जलजमाव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल Posted: 23 Jul 2020 10:54 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है। वही बारिश के कारण जगह जगह जलजमाव आम लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। वही महेशपुर प्रखंड के खांपुर पंचायत अंतर्गत महबुना गांव के मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोगों का पैदल चलना मुश्किल बना गया है। ग्रामीण संतोष चौबे, मोंटू दास, शंकर दास, पीयूष चौबे, रमेश मंडल, आकाश मंडल सहित दर्जनों आदि ने बताया कि जलजमाव का कारण सड़क के किनारे नाला नही रहने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। यहां हल्की बारिश में ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है । इससे लोग घुटने भर पानी में होकर निकलना पड़ता है । ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत स्तर पर सात निश्चय योजना से सड़क के किनारे नाला निर्माण के लिये वार-वार कहा गया है। लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही आया है। अगर यही स्थिति रही तो आगे और समस्या झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से इस समस्या के निदान हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की है। जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई झेलनी नहीं पड़े। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Pakur News: महेशपुर बुधवार शाम को वज्रपात होने से 25 वर्षीय महिला की मौत Posted: 23 Jul 2020 10:50 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के बाबुदहा पंचायत अंतर्गत अमरपुर गांव में बुधवार शाम को वज्रपात होने से गांव के ही एक 25 वर्षीय महिला ढ़ेना सोरेन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद परिजनों ने बुधवार को मृत महिला को आदिवासी रीति- रिवाज के अनुसार दाह संस्कार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ढ़ेना सोरेन बीते कल दोपहर बाद अपना खेत में धान रोपाई का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज बारिश के बीच वज्रपात हो गया। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Pakur News: महेशपुर डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज. Posted: 23 Jul 2020 10:45 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना अंतर्गत एक (27) वर्षिय महिला किरण गुप्ता से एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगने तथा फिरौती नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ है। घटना 13 जुलाई शाम 7:32 का है। उक्त घटना को लेकर वादिनी सह पीड़िता किरण गुप्ता ने बृहस्पतिवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर डांगापाड़ा गांव के सारीबुल शेख व महेशपुर निवासी खुशी बीबी के खिलाफ मोबाइल फोन पर डेढ़ लाख रुपये फिरौती मांगने तथा नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाई है। दर्ज आवेदन में किरण गुप्ता ने उल्लेख किया है कि दिनांक 13 जुलाई शाम को उसके मोबाइल पर 7047967794 नंबर से फोन आया। फोन करने वाला व्यक्ति डांगापाड़ा निवासी सारीबुल शेख था। वह मोबाइल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए इंग्लिशपाड़ा चौक के पास डेढ़ लाख रूपए फिरौती मांगने लगा तथा नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दिया। वादिनी किरण गुप्ता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि इससे पूर्व भी नामजद आरोपित सारीबुल शेख द्वारा 2 बार धमकी दिया जा चुका है। वादिनी ने बताई की महेशपुर निवासी खुशी बीबी के द्वारा जमीन बिक्री के नाम पर किरण गुप्ता से तीन लाख रुपया लिया था। रुपया लेने के बाद खुशी बीबी उक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। किरण गुप्ता द्वारा जमीन तथा रुपए की मांग करने पर दोनों नामजद आरोपियों द्वारा उल्टा किरण गुप्ता से डेढ़ लाख रुपया फिरौती की मांग करने लगा तथा नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दिया। मामले को लेकर महेशपुर थाना में दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Pakur News: महेशपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के 100 लोगों का कोरोना जांच किया। Posted: 23 Jul 2020 10:38 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर प्रखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सहूलियत भी बढ़ती जा रही है। जांच का दायरा बढ़ाने के लिए महेशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन रैपिड किट उपलब्ध करा दिया गया है। वही गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के 100 लोगों का कोरोना जांच किया। एंटीजन किट से जांच करने के लिए लोगों के गले व नाक की लार ली गई। सैंपल को किट पर डाला गया। इसके करीब तीस मिनट के अंदर किट रिपोर्ट दे दिया। एंटीजेन टेस्ट किट से कोरोना के संदिग्ध मरीजों का जांच करना बेहद आसान है। स्वास्थ विभाग ने गांव के सभी लोगों को हमेशा मास्क लगाकर रखने, हाथ को सेनीटाइज तथा साबुन से हमेशा धोने, साफ सफाई रखने एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने का भी जानकारी दिया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Pakur News: पाकुड़िया सुविधाजनक जीवन संबधी सर्वेक्षण कार्य जारी Posted: 23 Jul 2020 10:34 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पाकुड़िया के सौजन्य से प्रखण्ड के सभी 18 पंचायतों में इन दिनों फैसिलिटेटर के द्वारा सुविधा जनक जीवन संबधी सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है।सामाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना के तहत आने वाले स्वतः शामिल परिवारों एवं सर्वाधिक वंचित परिवारों की वस्तुस्तिथि जानने के लिए राज्य भर में यह सर्वेक्षण कराया जा रहा है । स्वतः शामिल परिवारों एवं सर्वाधिक वंचित परिवारों के जीवन शैली में हो रहे बदलाव को मापने के लिए एक वैज्ञानिक पद्धति की आवश्यकता को ध्यान में रख कर फैसिलिटेटर के द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है ।इस बाबत बीपीएम मो फ़ैज़ आलम ने बताया कि प्रखण्ड में कुल 36 फैसिलिटेटर के द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है।जिसमे मुख्यतः निम्न सर्वे की जा रही है। एल0पी0जी0 गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, बैंक खाता, जीवन बीमा, दुर्घटना बीमा,टीकाकरण,सदस्य स्व-सहायता समूह (एस.एच.जी) का सदस्य है की नही । मकान का प्रकार,परिवार किसी स्वस्थ योजना में पंजीकृत है,परिवार के किसी सदस्य को किसी सरकारी योजना के तहत पेंशन मिलती है,परिवार के किसी सदस्य ने कभी मनरेगा के अंतर्गत काम किया है,परिवार के किसी सदस्य को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण मिला है,परिवार में उपयोग करने लायक शौचालय है या नही । परिवार को किसी खाद्य सुरक्षा/सब्सिडी योजना के तहत राशन मिल रहा है इत्यादि बिंदुओं पर सर्वे किया जा रहा है। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Pakur News: पाकुड़िया थाना के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान Posted: 23 Jul 2020 10:31 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में पुलिस अधिकारी अशोक प्रसाद यादव एवं जवानों की मौजूदगी में वाहन जांच अभियान चलाया गया । मौके पर दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट जरूर पहनने , मास्क लगाने एवं दो से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया । वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज , ड्राइविंग लाइसेंस , मास्क , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया । वहीं तलवा में भी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई । इस दौरान सभी दो पहिया , चार पहिया वाहनों का कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई । एएसआई श्री यादव ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है । अन्यथा पकड़े जाने पर कार्यवाई की जायेगी । बहरहाल वाहन जांच अभियान की खबर सुनकर वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल देखा गया। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Posted: 23 Jul 2020 10:28 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार एवं थाना प्रभारी मदन कुमार ने सड़कों पर निकले और प्रतिबंधित सेवाओं को बंद कराया। बीडीओ अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित होटल, सैलून, लाज आदि को बंद करवाया। वहीं, कंटेनमेंट जोन के आस – पास के सभी दुकानों को भी बंद करवाया। इस दौरान आम लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक भी किया। उल्लेखनीय हो कि, आगामी 31 जुलाई तक इन गतिविधियों पर रोक हैं।धार्मिक स्थल, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम, स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण, कोचिंग, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, सभा भवन, राज्य के भीतर व राज्य के बाहर बस परिचालन, शापिंग मॉल, होटल, लॉज, धर्मशाला, रेस्टोरेंट, स्पा, सैलून अनावश्यक रूप से रात के नौ बजे से सुबह पांच बजे तक प्रखंड में घूमना प्रतिबंधित।भीड़भाड़ वाले इलाके में, कार्य स्थल व बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य दो व्यक्ति के बीच छह फीट की दूरी हो।दूसरे राज्य से निजी वाहन से आने वालों को इंट्री पास लेना आवश्यक है।भीड़भाड़ वाले इलाके में थूकना प्रतिबंधित रहेगा। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Posted: 23 Jul 2020 10:27 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : गुरुवार को सावन मास के प्रमुख त्योहारों में से एक हरियाली तीज उत्सव की धूम रही. तीज प़र बच्चों और युवाओ ने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. रेवाड़ी में तीज के मौके पर सुबह से ही लोग अपने घरों की छतो पर चढ़ गए और पूरे दिन पतंग उड़ाई. आकाश भी पतंगों से भर गया. युवा और बच्चे डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए तीज उत्सव मनाते नजर आए. सुबह से शुरू हुआ पतंगबाजी का लुत्फ आतिशबाज़ी में बदल गया. शाम को दिन छिपते ही आसमान में पतंग के साथ गर्म हवा के गुब्बारे छोड़े गए. आसमान में पतंग के साथ इतने पटाखे चले कि तीज प़र दिवाली जैसा उत्सव दिखाई दिया. शाम होते ही हर कोई अपनी छत पर चढ़ कर पतंगबाजी का लुत्फ उठाते नजर आए. आसमान ये काटा वो काटा के शोर से गुंजायमान रहा. वहीं महिलाओ ने झुला झूलकर तीज उत्सव मनाया. | ||
| Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 75 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल. Posted: 23 Jul 2020 10:21 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 75 लोगों का सैम्पल लिया गया।मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं अटल बिहारी ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें पाकुड़िया के दुकानदार सहित कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया। सभी स्वाब सैम्पल को ट्रू नेट मशीन से जांच हेतु पाकुड भेजा जायेगा।वहीं कुछ सैम्पल को जांच हेतु धनबाद भेजा जायेगा। इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने ,जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करने , साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , डॉ मंजर आलम के साथ नागेश्वर प्रसाद , हरि सिंह मीणा , सरदार मल जाट , नित्य कु पाल आदि अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Pakur News: डेढ़ लाख का लॉटरी बरामद, अपराधी गिरफ्तार,गया जेल Posted: 23 Jul 2020 10:17 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ पुलिस ने अवैध लॉटरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में नगर थाना क्षेत्र के बलिहार पुर स्थित फर्नेंदू गांगुली पिता सुबोध गांगुली के घर पर छापा मारा गया। छापामारी में एयर कंपनी के सिक्किम राज्य का लगभग डेढ़ लाख रुपये मूल्य का अवैध लॉटरी के साथ-साथ लॉटरी के लेखा-जोखा रखने का 6 रजिस्टर, परिणाम संबंधित अन्य कागजात बरामद किया गया। मौके पर अवैध लॉटरी बेचते हुए फर्नेंदू गांगुली को भी गिरफ्तार किया गया। आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिक दर्ज कराते हुए उक्त व्यक्ति को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा है ।भोले भाले लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। जिसके आधार पर सत्यापन हेतु छापामारी की गई घटना सत्य पाई गई। अन्य अपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ छापामारी अभियान जारी रहेगा । क्षेत्र में अवैध कार्य पर पूर्ण विराम लगाया जाएगा। | ||
| Pakur News: जिले में और 02 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 23 Jul 2020 10:14 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिले में 02 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त व्यक्तियों को कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उनका समूचित ईलाज चल रहा है। पाकुड़ प्रखंड के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज है। मिले 02 पॉजिटिव मामले के बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना पीड़ितों की संख्या 114 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। | ||
| Pakur News: बीडीओ ने किया चांदपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण Posted: 23 Jul 2020 10:04 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर सदर प्रखंड पाकुड़ बीडीओ संतोष प्रजापति ने गुरुवार को अपने क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर स्थित अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को सख्ती से जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। पिछले दिनों उपायुक्त द्वारा दिए दिशा निर्देशों से दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया। बताया कि मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति, हाथ रिक्शा में चालक समेत मात्र एक यात्री, ई रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, ऑटो रिक्शा में चालक समेत दो यात्री, पांच सीटर निजी वाहन में चालक समेत दो यात्री, 7 सीटर निजी वाहन में चालक समेत चार यात्री के ही यातायात के लिए अनुमति दी गई। इससे ज्यादा यात्रियों के परिवहन पर रोक है। इसका अनुपालन कराएं। जो वाहन चालक नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। यातायात के समय मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना भी अनिवार्य है। यात्री सवार निजी व वाणिजिक वाहनों का प्रवेश जिले में मुवमेंट पास के बिना नहीं करने दें। छोटे – बड़े सभी वाहनों की जांच करें। रजिस्टर में उसकी पूरी विवरणी अंकित करें। मेडिकल टीम द्वारा ई पास लेकर प्रवेश करने वालों का थर्मल स्केनिंग करें। मालवाहक वाहनों के प्रवेश व निकासी पर रोक नहीं है। | ||
| Rewari News : सीएम विंडो पर लम्बित शिकायतों का सोमवार तक करें निपटान : DC यशेन्द्र सिंह Posted: 23 Jul 2020 09:54 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सीएम विंडो पर नई शिकायत आते ही पढ़े और उन्हें अंडरटेक करें। यदि शिकायत आपसे संबंधित नहीं है तो उसे तुरंत प्रभाव से वापिस करें। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह वीरवार को लघु सचिवालय सभागार में सीएम विंडो पर आई हुई शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करते हुए एटीआर रिपोर्ट भेजें ताकि जिला प्रशासन का स्कोर ठीक हो सके। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर प्राप्त हुई शिकायतों का निपटान तय समय सीमा में किया जाए। उन्होंने बताया कि जब तक शिकायत की एटीआर अपलोड नहीं की जाएगी तब तक शिकायत लम्बित रहेगी। इसलिए समय पर एटीआर अपलोड करें। उन्होंने बताया कि सीएम विंडो पर अभी तक कुल 14 हजार 122 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 13 हजार 801 शिकायतों का निपटान कर दिया गया है, बाकि लम्बित शिकायतों का शीघ्र निपटान कर उनकी एटीआर अपलोड करें। यशेन्द्र सिंह ने पंचायत विभाग की सीएम विंडो पर ज्यादा शिकायतें लंबित पाए जाने पर सख्त लहजे में सभी बीडीपीओ को निर्देश दिए कि सोमवार तक सीएम विंडो पर आई हुई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटान करें, जिला विभाग की शिकायत लम्बित होगी उन विभागों की बैठक सोमवार को रात्रि 8 बजे ली जाएगी। बैठक में बताया गया कि डीडीपीओ रेवाड़ी की 30, बीडीपीओ रेवाड़ी की 26, बीडीपीओ नाहड़ की 30, बीडीपीओ डहीना की 26, बीडीपीओ खोल की 15, बीडीपीओ बावल की 8, बीडीपीओ जाटूसाना की 8, उप निदेशक कृषि की 14, एलडीएम पीएनबी की नौ सीएम विंडो से संबंधित शिकायतें ओवर डयू चल रही हैं। बैठक में एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीईओ जिला परिषद उदय सिंह देशवाल, डीएसपी अमित भाटिया, डीआरओ विजय यादव, ईओ एमसी विजयपाल, सीएमओ सुशील माही, सभी बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। | ||
| GoddaNews: आज आए दोनों प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन Posted: 23 Jul 2020 09:49 AM PDT
श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उनके हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई। | ||
| GoddaNews: झारखंड चेंबर आफ कॉमर्स की हुई आन लाइन बैठक Posted: 23 Jul 2020 09:42 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज फेडरेशन आफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक फैडरेशन अध्यक्ष कुणाल आजमानी जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमें गोड्डा से फैडरेशन सदस्य प्रितम गाडिया ने एवं गोड्डा चेंबर के प्रतिनिधित्व में प्रकाश अग्रवाल ने भाग लिया।प्रीतम गाडिया ने गोड्डा चेंबर के सदस्यों द्वारा सुझाये गये निर्णयों से फैडरेशन को अवगत गया जिसमें एक साप्ताहिक छुट्टी और कार्य अवधि मे कमी का सुझाव दिया।वहीं प्रकाश अग्रवाल ने लोक डाउन ना लगाकर नियमों को पालन करवाने का सुझाव अगर संभव हो तो स्थानीय छोटे जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है नियमों के पालन में, यह सुझाव सरकार को दिया जाये।वहीं श्री गाडिया ने सरकार से बिजली आदी कर को माफी करने को लेकर एक मांग पत्र सौंपने का आग्रह किया गया । फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहां यह वर्ष संक्रमण से बचाव का जिस तरह से यह फैल रहा है ऐसे मे इससे बचाव ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।पुरे राज्यों से आयें निर्णय के आलोक में फेडरेशन ने सप्ताह मे तीन दिवस कार्य करने के लिये मन बनाया है, एवं किसी व्यवसायी को कोरोना होंने पर अगर कोई रेस्ट हाउस अथवा धर्मशाला आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोनटाइन की सुविधा देना चाहें तो अनुमति के लिए झारखंड सरकार को पत्राचार किया जायेंगा जिस से व्यवसायीयो को सुविधा प्राप्त हो। बैठक में सभी पुर्व अध्यक्ष एवं प्रमंडलीय उपाध्यक्ष मौजूद थे। | ||
| Posted: 23 Jul 2020 09:48 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने गुरूवार को लघु सचिवालय में सीएम घोषणाओं की विभागवार समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने जिला के विकास को गति देने और आमजन को प्राथमिकता के आधार पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विकास कार्यो के लिए घोषणाएं की हुई है। जो कार्य लम्बित है उन पर शीघ्र कार्य किया जाए। प्रशासन और विभागीय अधिकारियों का दायित्व बनता है कि सीएम घोषणाओं से जुड़े प्रोजेक्ट व कार्यक्रमों को तय समय सीमा में पूरा करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सीएम घोषणा से जुड़े प्रोजेक्ट जिला स्तर पर लम्बित न हो। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने जिन विकास परियोजनाओं पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, या अभी तक अधूरा हैं, उनके बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा सभी सीएम घोषणाओं की प्रगति को निरंतर अपडेट करते रहें। डीसी ने कोसली के बाईपास, मनेठी के एम्स, बावल व जाटूसाना में राजकीय महिला कॉलेज, बावल में ईएसआई अस्पताल, रेवाड़ी शहर के चौकों सौन्दर्यकरण, नगरपरिषद रेवाड़ी द्वारा 10 करोड़ के विकास कार्य, सोलहराही का जीर्णोउद्घार, धवाना व भोहतवास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हैफेड द्वारा स्थापित होने वाली फ्लोर मिल, रेवाड़ी बस स्टैण्ड की बारीकी से संबंधित अधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट ली तथा इन लम्बित कार्यो को शीघ्र अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिला में मुख्यमंत्री की 187 घोषणाएं है जिनमें से 106 पर कार्य पूरा हो चुका है, 63 कार्य प्रगति पर है, 8 कार्य नॉन फिजीबल है तथा 10 कार्य लम्बित है। बैठक में एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, सीईओ जिला परिषद उदय सिंह देशवाल, डीआरओ विजय यादव, ईओ एमसी विजयपाल, सीएमओ सुशील माही, यातायात प्रबंधक प्रेम यादव, बिजली विभाग, लोकनिर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, ईओ एचएसआईआईडीसी, सभी बीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. | ||
| Posted: 23 Jul 2020 09:38 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की जो गाईडलाइन है उस पर अमल करें, जो भी एनजीटी द्वारा निर्देश दिए गए है उनका अक्षरक्ष पालन हो। डीसी यशेन्द्र सिंह वीरवार को जिला सचिवलय सभागार में राष्ट्रीय हरित अधिकरण की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में 227 अस्पतालों में से 30 अस्पताल अभी ऐसे है जिन्होंने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अधिकृत प्रमाण पत्र नहीं लिया है। ऐसे अस्पताल 31 जुलाई तक प्रदूषण बोर्ड से ऑथराईजेशन सर्टिफिकेट ले लें, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को 15 सितंबर तक बार कोड सिस्टम अपनाना है ताकि ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सकें। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में बैड की व्यवस्था है उस अस्पताल के संचालक अस्पतालों में 30 सितंबर तक ट्रीटमेंट प्लांट लगाएं। उपायुक्त ने नगर परिषद व एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 सितंबर तक डोर-टू-डोर सोलिड वेस्ट कलैक्शन का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के सभी पार्को में 30 सितंबर तक गीला कूड़ा के ट्रीटमेंट की योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि पार्को में वृक्षों से गिरने वाले पत्तो के लिए पार्को में ही कम्पोस्ट साईट तैयार करें। प्लास्टिक वेस्ट मैटिरियल के बारें में उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक वेस्ट प्लास्टिक मैटिरियल की स्टोरेज का प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक बल्क वेस्ट जनरेटर की पहचान कर एनजीटी के नियमों के अनुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि गांवों में जितने भी पुराने तालाब है उनको ठीक कर उनमें बरसात का पानी स्टोर करें ताकि भूमि जल-स्तर ऊंचा हो सकें। उन्होंने बायोमैडिकल वेस्ट के बारे में सीएमओ व आईएमए को भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बल्क वेस्ट जनरेटर्स की पहचान कर उन्हें सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने घर में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके बाद इस कचरे का वहीं पर निस्तारण करने की व्यवस्था की जाए। डीसी ने कहा कि उत्पन्न होने वाले गीले कचरे से उनके द्वारा कम्पोस्ट खाद बनाया जाए तथा बाकि कचरे का निष्पादन करें। बैठक में बताया गया कि पर्यावरण विभाग द्वारा गठित टीम जिसमें सीएमओ, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता, नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी व प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी शामिल है, यह टीम निरंतर निरीक्षण करें। इस मौके पर एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, सीटीएम संजीव कुमार, डीएसपी अमित भाटिया, ईओ एमसी विजयपाल, सीएमओ सुशील माही, ईओ एचएसआईआईडीसी, नगरपालिका धारूहेड़ा व बावल के सचिव समयपाल, प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कमलजीत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। | ||
| Pakur News: आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों के बीच पोषाहार वितरित Posted: 23 Jul 2020 09:32 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़।कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर जिले के विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद हैं। इस दौरान जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित नौनिहालों के बीच गुरुवार को पोषाहार का वितरण किया गया। सदर प्रखंड पाकुड़ के साथ ही हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा एवं महेशपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों के घर - घर जाकर पोषाहार दिया गया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव की निगरानी में पोषाहार का वितरण किया गया डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित शत - प्रतिशत बच्चों के लिए पोषाहार भेज कर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान पारस्परिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखने को कहा गया है। | ||
| GoddaNews: सोशलमीडिया पर पुलिस प्रशासन द्वारा रखी जा रही है नजर- पुलिस अधीक्षक Posted: 23 Jul 2020 09:29 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 23.07.2020 को पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम (फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम एवं अन्य) से जिले में कोरोना वायरस से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट कर जिले मे अफवाह फैलाई जा रही है ।जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अफवाह फैलाने वालों लोगो पर कार्रवाई की जा रही हैं। ऐसे में वैसे शरारती तत्व जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हैं, उनपर प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा सभी गोड्डा जिलेवासियों से अपील है कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के अनैतिक / घृणास्पद पोस्टर्स या संदेश पोस्ट ना करें, इससे गंभीर परिणाम सामने आएंगे। हम सभी पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। यदि किसी प्रकार सूचना आप देना चाहते हैं इसे हमारी पुलिस को साझा करें। नियंत्रण वाट्सएप नंबर -9297878390 किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। साथ ही अफवाह फैलानेवाले व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें, आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।इसके अलावे पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई.एस रमेश के द्वारा बताया गया की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कार्य कर रहे सभी ग्रुप एडमिन को निर्देशित किया जाता है कि यदि आपके द्वारा संचालित किए जाने वाले सोशल मीडिया ग्रुप पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाई जाती है, तो सीधे तौर पर आपको जिम्मेदार मानते हुए ग्रुप एडमिन पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। | ||
| Rewari News : इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. Posted: 23 Jul 2020 09:28 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : इनेलो पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पूर्व विधायक नफे सिंह राठी आज सनसिटी स्थित पार्टी कार्यालय में पहुँचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. बैठक की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉ राजपाल यादव ने की. कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफ़े सिंह राठी ने कहा कि बीजेपी जेजेपी गठबंधन की सरकार से जनता बुरी तरह से परेशान है! जिसका बड़ा उदाहरण है कि नई सरकार बनने के कुछ महीनों बाद ही सरकार के पदाधिकारियों ने इनेलो पार्टी का दामन थामने लगे हैं और हालात ऐसे बने की पूरे प्रदेश में बीजेपी, जेजेपी ओर कांग्रेस सहित अन्य दलों के लोगो ने इनेलो पार्टी में अपनी आस्था जताई! ये सिर्फ सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण हुआ है! आज सरकार से हर वर्ग परेशान है किसान, व्यापारी कर्मचारी, युवा, महिला, व दलित सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है ! कानून व्यवस्था ठप्प हो रही है ! जनता कोरोना महामारी से परेशान है ओर सरकार उसको रोकथाम के उपाय करने की बजाय कैसे जनता के खून पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लुटा रही है! बीजेपी जेजेपी ने जो वायदे जनता से किये उनको पूरा करने की बजाय प्रदेश को लुटने का काम कर रहे है! इसलिए जनता अभी से इनेलो पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देखने लगी है इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो गाँव गाँव जाकर अपने पुराने साथियों की घर वापिसी करवाये ओर संगठन में मेहनती व निष्ठावान कार्यकर्ता जगह देकर पार्टी को मजबूत करने का काम करे ! |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






















