ग्राम समाचार : Gram Samachar - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 23, 2020

ग्राम समाचार : Gram Samachar

ग्राम समाचार : Gram Samachar


Rewari News : बावल शहर में तीन साल में नहीं हुआ रेलवे फ्लाई ओवर का काम पूरा. अधूरे पुल निर्माण के कारण स्टेशन रोड पर समस्याओं का अंबार.

Posted: 23 Jul 2020 11:08 PM PDT

बावल में रेलवे रोड पर समस्याओं से परेशान दुकानदार. 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : बावल शहर में अधूरे पड़े पुल निर्माण के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधूरे पुल के कारण यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. पुल का काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि इसे शुरू हुए तीन साल हो गये लेकिन पुल अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है. अधूरे पुल निर्माण की वज़ह से एक साइड का सर्विस रोड भी नहीं बना है जिस कारण यहां के दुकानदारों में काफी रोष है. हैरानी की बात तो यह है कि यहीं पर बावल विधायक और सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल का निवास भी है बावजूद इसके दुकानदार लंबे समय से परेशान हैं. यहाँ के दुकानदारों का कहना है कि बावल में स्टेशन रोड पर गेट न.-69 पर तीन साल पहले फ्लाई ओवर बनाने का काम शुरू हुआ था लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है. उनका यह भी कहना है कि इस रोड पर पुल की कोई जरूरत नहीं थी रेलवे अंडरपास से काम चल जाता लेकिन स्थानीय विधायक और मंत्री डॉ बनवारी लाल ने अपने फायदे के लिए यहाँ पुल मंजूर कराया और अब यहाँ फ्लाई ओवर और अंडरपास दोनों बनाने पड़ रहे हैं वह काम भी अधूरा पड़ा है. जिस कारण यह पूरी मार्किट खराब हो गई. पुल का काम पूरा नहीं होने के कारण सर्विस रोड की सड़क नहीं बन पाई है और नाले का निर्माण भी अधूरा पड़ा है. ऐसे में सड़कों पर नाले का गन्दा पानी फैला रहता है. जिससे मक्खी मच्छर पैदा होने और बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है वहीं अब मॉनसून सीजन में बारिस आने से और भी बुरा हाल हो जाएगा. लोगो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि रास्ता नहीं बनने और समस्याओं के चलते उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है. इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों समेत मंत्री डॉ बनवारी को भी की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि वैसे तो मंत्री डॉ बनवारी लाल कहते हैं कि बावल को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और अब उनके घर के बाहर कैसे हालात है यह किसी से छिपे नहीं है. फ़िलहाल स्थानीय दुकानदार और लोगों ने जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं के समाधान की मांग की है. 

Godda News: video- राजमहल परियोजना प्रबंधक पांच रैयतों को दिया नौकरी, बिना ग्रामसभा के ही भू दाताओं को दिए जा रहे हैं नियुक्ति पत्र

Posted: 23 Jul 2020 10:37 PM PDT

ग्राम समाचार, बोआरीजोर(गोड्डा)। गोड्डा जिला में स्थित राजमहल कोल परियोजना के ललमटिया एरिया कार्यालय में बुधवार को परियोजना महाप्रबंधक देवेंद्र कुमार नायक ने प्रभावित क्षेत्र तालझारी गांव के पांच रैयतों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं नायक ने अपने कार्यालय कक्ष में उक्त रैयतो को नियुक्ति पत्र देने के दौरान उनके प्रति सहानुभूति दिखाते हुए रैयतो की तारीफ की। 

Pages