ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Bounsi News: 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
- GoddaNews: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने धर्मोडिह स्थित निर्माणाधीन समाहरणालय भवन का औचक निरीक्षण किया
- GoddaNews: सभी 3 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में
- GoddaNews: गोड्डा में चले वाहन जांच अभियान में 8000 की वसूली हुई
- Pakur News: पाकुड़िया के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण
- Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 20 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल
- Pakur News: अमड़ापाड़ा अगले तीन दिन तक सुबह 9 बजे से 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
- Pakur News: महेशपुर बासलोई नदी में डूबने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत
- Pakur News: महेशपुर थाना प्रभारी ने बांसलोई नदी से अवैध तरीके से बालू उठाव करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया.
- Pakur News: अमर शहीदों के याद में केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार पाकुड़ जिला कांग्रेस यंग बिर्गेड के प्रदेश महासचिव ने शहीदों को श्रधांजलि दी.
- Pakur News: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान.
- Pakur News: पर्यावरण शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी-सम्पा साह
- Pakur News: जिला अध्यक्ष बलराम दुबे के नेतृत्व में हरियाली झारखंड के दूसरे दिन भी वृक्षारोपण किया गया.
- Pakur News: आकाशीय बिजली से बचाव को बरतें सावधानी, खुद को रखें सुरक्षित: उपायुक्त
- Pakur News: अंतर राज्यीय चेक पोस्ट से प्रवेश करने वाले को करें 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन
- Pakur News: घर पर ही मनाएं बकरीद, सामूहिक नमाज से बचें : उपायुक्त
- Rewari News :
- GoddaNews: प्रवासी मजदूर हेतु चलाया गया दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
- Sahibganj News;क्रीड़ा भारती द्वारा कोरोना काल मेंस्वास्थ्य, खेल व फिटनेस लेवल बरकरार रखने को लेकर ऑनलाइन बैठक आयोजित! लेकर
- Pakur News: जिले में और 08 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- Sultanganj News : सुलतानगंज विधानसभा में चुनाव को लेकर रविवार को आयोजित होगी जदयू की वर्चुअल रैली
- Bhagalpur News:डॉ चक्रपाणि हिमांशु बने कटिहार जिला राजद प्रभारी
- Bhagalpur News:भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर
- Rewari News : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को सीटीएम संजीव कुमार ने दिखाई हरी झंडी
- Bhagalpur News:समस्या निवारण समिति की वर्चुअल सभा, सदस्यों ने ऑनलाइन परीक्षा के प्रति जतायी नाराजगी
| Bounsi News: 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल Posted: 25 Jul 2020 09:58 PM PDT ग्राम समाचार, बौंसी, बांका।बौसी बाजार के दत्ता टोला में शनिवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। कोविड-19 के मरीज में 11 महिलाओं की संख्या है, जबकि एक 3 वर्षीय बच्चा और आठ पुरुष हैं। ज्ञात हो कि 18 जुलाई को यहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 100 लोगों का सैंपल जांच के लिए ले जाया गया था। सभी सैंपल की जांच पटना में की गई थी। शनिवार को रिपोर्ट मिलने के बाद यहां के लोगों में दहशत है। मालूम हो कि पॉजिटिव मरीजों में कई मरीज एक ही परिवार के हैं। यहां के लोगों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया गया है कि बचे हुए लोगों का भी जांच करवाया जाए। उधर पुलिस प्रशासन के द्वारा एहतियातन बरतने की सलाह दी जा रही है। हालांकि अभी भी प्रखंड क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही लोग पूरी तरह से मास्क पहनकर बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है दूसरी ओर शुक्रवार को बौंसी के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ और उनकी पत्नी के पॉजिटिव हो जाने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के आसार हैं। मालूम हो कि इस चिकित्सक के संपर्क में मेडिकल कर्मी, जांच घर के कर्मी के अलावे बौंसी बाजार के कई व्यवसाई थे। मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता,ग्राम समाचार, बौंसी | ||
| Posted: 25 Jul 2020 08:48 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाईएस रमेश के द्वारा स्थानीय धर्मोडीह अवस्थित निर्माणाधीन समाहरणालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भवन निर्माण के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सामानों के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए साथ ही साथ उन्होंने समाहरणालय के विभिन्न निर्माणाधीन कार्यालयों के कक्षों संबंधी नक्शा से मिलान कर उनके बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की।उन्होंने भवन निर्माण कार्य में लगे हुए अधिकारियों एवं संवेदकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि भवन निर्माण में कार्यालय के कक्षों सुधारने की आवश्यकता है। महोदय के द्वारा मोटर ट्रेनिंग स्कूल के लिए अधिग्रहित जमीन संबंधी कागजात एवं नक्शा का भी निरीक्षण किया गया साथ ही साथ जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी अंचलाधिकारी गोड्डा के द्वारा प्राप्त की गई।अंचलाधिकारी गोड्डा को निर्देश दिए गए कि जमीन के पूरे ब्योरा संबंधित अमीन से जांच कर डिटेल प्रस्तुत करें।उपायुक्त के द्वारा निर्माणाधीन समाहरणालय में लगे कर्मियों को सावधानी एवं पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही गई एव़ं बताया गया कि अनावश्यक किसी के प्रवेश निषेध रखें एवं हरेक गतिविधियों पर नजर रखें। पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा भी जमीन संबंधी कागजात एवं भवन निर्माण की रूप रेखा के बारे में विस्तृत जानकारियां प्राप्त की गई। मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, जिला नजारत उप समाहर्ता मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा हेड क्वार्टर कामेश्वर प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी गोड्डा प्रदीप शुक्ला, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे। | ||
| GoddaNews: सभी 3 प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में Posted: 25 Jul 2020 08:31 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनांक 25.07.2020 को समीपवर्ती राज्यों एवं जिलों से कुल 3 प्रवासी मजदूरों को गोड्डा कॉलेज गोड्डा में स्क्रीनिंग कर होम क्वारंटाइन हेतु उनके घर भेजा गया।अन्य राज्य से आए श्रमिकों का जिला प्रशासन के द्वारा स्वागत किया।सिविल सर्जन गोड्डा श्री शिव प्रसाद मिश्रा के निर्देशानुसार मेडिकल टीम के द्वारा सभी श्रमिकों का मेडिकल जांच किया गया तथा श्रमिकों को होम क्वॉरेंटाइन हेतु उनके घरों मे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए 14 दिनों तक घरों में रहने की सलाह दी गई। श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उनके हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई। | ||
| GoddaNews: गोड्डा में चले वाहन जांच अभियान में 8000 की वसूली हुई Posted: 25 Jul 2020 08:19 PM PDT ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के संयुक्त निदेशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार एवं एसडीपीओ गोड्डा एवं राजाभिठा थाना प्रभारी के द्वारा अनावश्यक रूप से घूमने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मास्क नहीं पहनने एवं सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई।वाहन जांच अभियान मे लोगों को पीआईयू टीम के द्वारा 12 चालान काटा गया। जांच में मुख्य रूप से हेलमेट, इंश्योरेंस आदि कागजात की जांच की गई। जांच के दौरान चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वाहन संबंधित अन्य कागजात यथाशीघ्र बनवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। यह अभियान कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों के लिए चलाई गई है जो बेवजह भीड़-भाड़ करते हैं और अपने घरों से सड़कों पर बाहर निकलते हैं।जिला परिवहन विभाग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा आगंतुकों को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही साथ कोरोना वायरस के बचाव के लिए उन्होंने घरों में रहें सुरक्षित रहने के संदेश दिए। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में यातायात के नियमों का पालन सभी जिलावासियों के द्वारा किए जाएं। यह आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। जांच के दौरान मुख्य रूप अनावश्यक वाहन परिचालन एव़ं मास्क का उपयोग नहीं करने वाले के विरूद्ध किया गया। (1)-कुल वाहन जांच-25 (2)-कुल चालान-12 (3)-कुल राशि वसूली-8000/- (4)-कुल वाहन जब्त-0 | ||
| Pakur News: पाकुड़िया के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया वृक्षारोपण Posted: 25 Jul 2020 06:58 PM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड के भाजपा युवा मोर्चा द्वारा विभिन्न बूथों पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ मिशन मोदी पीएम एगेम प्रदेश उपाध्यक्ष जेयसन बेसरा ने वृक्षारोपण कर 1 हजार पेड़ लगाने का संकल्प लिया ।वृक्ष के बिना शुद्ध वातावरण की परिकल्पना है ,अधूरी। पाकुड़िया पंचायत में आम आंवला और नीम के वृक्ष लगाए गए। पार्टी के वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत के बाद जेयसन बेसरा ने कहा कि वृक्षों के बिना शुद्ध वातावरण की परिकल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना के दौर में भी हम व्यवहारिक जीवन में देख रहे हैं कि हमारी प्रकृति और संस्कृति ही हमारी सहायक सिद्ध हो रही है। इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता के वृद्धि में भी शुद्ध वातावरण और भारतीय जड़ी- बूटी व आयुर्वेद ही कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने महामारी के इस दौर में भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाज के हर व्यक्ति को एक- एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और मानसून तक उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि आने वाले वक्त में हमें स्वच्छ वातावरण मिल सके। मौके पर किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष तपन मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शंकर दास, पलियादहा पंचायत के पंचायत सेवक अरुण दासदास, पाकुड़िया मंडल अध्यक्ष हृदयानंद भगत, पाकुड़िया मंडल के किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपाल राय समेत पार्टी के दर्जनों जुझारू कार्यकर्ता उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Pakur News: पाकुड़िया सीएचसी में 20 लोगों का लिया गया कोविड 19 का सैम्पल Posted: 25 Jul 2020 06:55 PM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में शनिवार को कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 20 लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं विनोद कुमार ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया गया । इनमें पाकुड़िया के ग्रामीण सहित कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल को ट्रू नेट मशीन से जांच हेतु पाकुड भेजा जायेगा । वहीं कुछ सैम्पल को जांच हेतु पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करने , साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार , डॉ मंजर आलम के साथ नागेश्वर प्रसाद , हरि सिंह मीणा , सरदार मल जाट , अलख कुमार आदि अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Pakur News: अमड़ापाड़ा अगले तीन दिन तक सुबह 9 बजे से 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। Posted: 25 Jul 2020 10:37 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बिधुत पॉवर सब स्टेसन में बिधुत कार्य के लिए जिला के आदेशानुसार बिजली 26 जुलाई से 28 जुलाई तक ग्रामीण क्षेत्रो सहित बाजार में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त बातें जेई दुर्गा शंकर सिंह ने बताई और बताया कि बिजली बाधित का कारण पावर हाउस में ब्रेकर लगाने का कार्य किया जाएगा जिसके लिए अमड़ापाड़ा और पाकुड़िया की बिजली को 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रखी जायेगी। | ||
| Pakur News: महेशपुर बासलोई नदी में डूबने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत Posted: 25 Jul 2020 10:27 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के नुराई गांव में नदी घाट पर उक्त गांव के ही एक (50) वर्षिय व्यक्ति दुलाल घोष बीते गुरुवार देर शाम नदी में डूब कर लापता हो जाने का मामला सामने आया था। वही शनिवार सुबह दुलाल घोष का शव पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना अंतर्गत सबाईपुर नदी घाट के तट पर बंगाल पुलिस ने बरामद किया है। शव को बंगाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 25 Jul 2020 10:21 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। महेशपुर एनजीटी के दौरान स्थानीय बांसलोई नदी के धोबरना नदीघाट से बीते कल देर शाम अवैध तरीके से बालू उठाव करते एक बिना नंबर का स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर को महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने जब्त किया है। जब्त ट्रैक्टर को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। ट्रैक्टर जब्त मामले को लेकर महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बीते कल देर शाम अवैध तरीके से बालू उठाव करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। ट्रैक्टर जब्त की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया है। उनके आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम समाचार, देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 25 Jul 2020 10:12 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। अमर शहीदों के याद में केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार पाकुड़ जिला कांग्रेस यंग बिर्गेड के प्रदेश महासचिव गौतम मंडल के नेतृत्व में दिप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को श्रधांजलि दी गयी। जिसमे पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता तरुण गुप्ता जिला उपाध्यक्ष तारक भगत बिनोद चुरसिया सलीम सिख जाकिर आलम राजू हरि दीपक दस बृजेश मिश्रा आदि लोग भाग लिये। ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़। | ||
| Pakur News: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में चलाया गया वाहन जांच अभियान. Posted: 25 Jul 2020 10:05 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। पुलिस अधीक्षक पाकुड मणिलाल मंडल के निर्देशानुसार शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड के तालवा में एएसआई अशोक प्रसाद यादव एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया । मौके पर दो पहिया वाहन सवार लोगों को हेलमेट जरूर पहनने , मास्क लगाने एवं एक से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर भी जागरूक किया गया । वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज , ड्राइविंग लाइसेंस , मास्क , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया । वहीं तलवा एवं खजूरडंगाल चौक में भी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई । इस दौरान सभी दो पहिया , चार पहिया वाहनों का कागजात , ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई । पुलिस अधिकारी श्री यादव ने कहा कि ड्राइविंग के दौरान हेलमेट और मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य है।अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाई की जायेगी । इधर जांच अभियान से चालकों के बीच हड़कंप देखा गया। | ||
| Pakur News: पर्यावरण शुद्ध बनाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी-सम्पा साह Posted: 25 Jul 2020 09:57 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। मानव जीवन के लिए वृक्षों का संवर्धन जरूरी है,इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार हरियाली झारखंड के तहत हरित क्रांति लाने हेतु बुथ स्तरीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम नगर परिषद पाकुड़ के अंतर्गत वार्ड नंबर 11-12 के मतदान केंद्र संख्या 425,426,427 क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे कॉलोनी,सिद्धार्थनगर,मोदीनगर में नगर परिषद अध्यक्ष-सह-भाजपा नेत्री सम्पा साहा के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर पाकुङ नगर के वृक्षारोपण प्रभारी मीरा प्रवीण सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दुबे,पूर्व जिलाध्यक्ष अनुग्रहित प्रसाद साह,विवेकानंद तिवारी,भाजपा नेता हिसाबी राय,उक्त मतदान केंद्र के संयोजक सोहन मंडल,मनोरमा देवी कैलाश मध्यान,सुशील साहा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर पौधा रोपित किए गए,जिसमें कुछ फलों के वृक्ष कुछ फूलों के पौधे भी थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती साहा ने कहा कि आज हरियाली झारखंड झारखंड के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षित बनाने की कवायद की है। पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना हमें चाहिए,पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है,क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही है,यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी मीरा प्रवीण सिंह ने कहा कि आम जनों को भी जन्मदिवस,त्यौहार सहित सभी शुभ अवसरों पर वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना प्रत्येक व्यक्ति करता है,जो कि वृक्षारोपण द्वारा ही संभव है,हमारा कर्तव्य है कि वृक्षारोपण कर अधिक से अधिक पेड लगाकर भारत माता की सेवा करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिकेत गोस्वामी,सुनील सिंह चंद्रवंशी,पंकज साहा,पिंटू मंडल,मिथिलेश मंडल,जीतू राम,गोपाल दिक्षित,नेहा राय,गणेश साहा,जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। | ||
| Posted: 25 Jul 2020 09:53 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड प्रदेश भाजपा नेतृत्व, पाकुड़ ज़िला अध्यक्ष बलराम दुबे के निर्देशानुसार "हरियाली झारखंड" वृक्षारोपण के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 25 जुलाई को धनुषपूजा, आदर्श नगर, रेलवे कौलोनी, तांतीपाड़ा, अन्नपूर्णा कौलोनी, कूड़ापाड़ा में हरियाली झारखंड की प्रभारी मीरा प्रवीण सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने झारखंड प्रदेश को हरा भरा बनाने का बीड़ा उठाया है और इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे झारखंड के गाँवों शहरों में लाखों पौधे लगाये जा रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिये लाभकारी साबित होंगे।आज के दूसरे दिन के कार्यक्रम में बूथ क्रमांक 399,400 पर बूथ प्रभारी गुंजन साह के देख रेख में वृक्षारोपन किया गया।वहीं बूथ संख्या 401 ,402 पर पिंटू यादव प्रभारी की देखरेख में पौधा रोपन हुआ। बूथ संख्या 405,406 पर प्राची चौधरी ने कुड़ा पाड़ा मंदिर परिसर में फल एवं फूल के पौधा लगाने का कार्य किया।बूथ संख्या 413 414 पर पार्वती देवी वा संजीत मुखर्जी ने वृक्षा रोपन किया।बूथ संख्या 415 पर साधना ओझा, बूथ क्रमांक 418 पर पिंटू मंडल के देख रेख मे कार्येक्रम किया वहीं बूथ क्रमांक 425,426,427 पर कई फल दार वृक्ष श्रीमति शम्पा साह प्रभारी के अगुवाई में बूथ प्रभारी कैलाश मध्यांन, सोहन मंडल,व मनोरमा देवी के देख रेख मे वृक्षारोपन का कार्येकर्म किया गया।आज के कार्येक्रम मे अहम् भूमिका श्रीमती संपा साहा,पंकज कुमार साह , हिसाबी राय, सुनील सिंह, अजय भगत,शिखा देवी,सुशील साह, , गणेश रजक, गोपाल दीक्षित आदि ने निभाई। इस कार्येक्रम मे भाजपा नेता श्री अनुग्रहित प्रसाद साह, विवेकानंद तिवारी जी श्रीमति बेला मजमुदार, गुंजन साह, वाड् पार्षद अरुण सरदार, वा कई कार्येकर्ता उपस्थित थे। | ||
| Pakur News: आकाशीय बिजली से बचाव को बरतें सावधानी, खुद को रखें सुरक्षित: उपायुक्त Posted: 25 Jul 2020 09:41 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। बारिश या मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है। इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरुरी है। आपदा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार - प्रसार कराया जाता है। सामान्यता बारिश के दौरान लोगों द्वारा पेड़ के नीचे छीपने, बिजली और मोबाइल के टॉवर के नजदीक होने एवं पानी के करीब होने के कारण वे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं। शनिवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि जिलावासी बारिश के समय व आसमान में आकाशीय बिजली के कड़कने के समय घरों के अंदर ही रहें। उन्होंने आम लोगों से अपील कि है कि वे घर से बाहर नहीं निकलनें। ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। फिलहाल लोगों को चाहिए कि जब भी बादल गरजना शुरू हों, सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलें और अगर कहीं फंस भी जाएं, तो लोगों को चाहिए कि बड़े पेड़ों की बजाय मकानों के नीचे खड़े हो जाएं, क्योंकि बिजली अधिकतर ऊंचे स्थानों या लंबे - ऊंचे पेड़ों पर ही गिरती है। बिजली गिरने के दौरान मजबूत छत वाला पक्का मकान सबसे सुरक्षित है। घरों में तड़ित चालक लगवाएं। बिजली से चलने वाले उपकरण बंद कर दें। यदि किसी वाहन पर सवार हैं तो तुरंत सुरक्षित जगह चले जाएं। टेलीफोन, बिजली के पोल के अलावा टेलीफोन और टीवी टावर से दूर रहें । किसी इकलौते पेड़ के नीचे नहीं जाएं।यदि जंगल में हैंए तो बौने ;कम ऊंची पेड़द्ध और घने पेड़ों के नीचे जाएं। गीले खेतों में हल चलाने या रोपनी करने वाले किसान और मजदूर सूखे स्थानों पर जाएं। नंगे पैर फर्श या जमीन पर कभी खड़े ना रहें। बादल गर्जन के दौरान मोबाइल और छतरी का प्रयोग न करें । घरों के दरवाजे व खिड़कियों पर पर्दे का इस्तेमाल करें । | ||
| Pakur News: अंतर राज्यीय चेक पोस्ट से प्रवेश करने वाले को करें 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन Posted: 25 Jul 2020 09:34 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। कोरोना वायरस (कॉविड -19) के बढ़ रहे संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने आगामी 31 जुलाई तक पूरे सुबह में लॉकडाउन घोषित किया है। ऐसे में अंतर राज्यीय चेक पोस्टों से प्रवेश करने वाले लोगों की सख्त मानिटरिंग की जानी है। http://jharkhandtravel.nic.in में उनका विवरण अपडेट करना है। साथ ही उन्हें आगामी 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन करना है। होम क्वॉरेंटाइन अवधि की नियमित मॉनिटरिंग करनी है। यह सुनिश्चित करना है कि वह घरों से बाहर नहीं निकले। अगर हमको लाकडाउनके नियमों का अनुपालन नहीं किया जाता है तो उनके विरोध कार्रवाई के साथ ही उन्हें तत्काल संस्थागत कोरेनटाइन सेंटर में स्फ्टि करें। यह बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को कहीं। कहां कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण एवं आम जनों की स्वस्थ सुरक्षा के लिए यह बेहद जरूरी है राज्य स्तर से इसकी सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। अंतर राज्य चेकपोस्ट से प्रवेश करने वालों का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से एंट्री करें। उन्हें मोबाइल हमेशा ऑन रखने को कहें। जिला प्रशासन कर रहा सभी की मॉनिटरिंग राज्य स्तर से वैसे लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्होंने हाल फिलहाल अंतर राज्य चेकपोस्ट से प्रवेश किया है और वह होम क्वॉरेंटाइन अवधि में दिए गए दिशा-निर्देशों का सही से अनुपालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी को ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। प्रशासन ने आम लोगों से सहयोग का किया अपील। जिला प्रशासन ने आम लोगों से प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया है। प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का अनुपालन स्वयं उनकी सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इस लिए वह इसमें गंभीरता बरतें। नहीं तो प्रशासन और सख्ती बरतेगा। | ||
| Pakur News: घर पर ही मनाएं बकरीद, सामूहिक नमाज से बचें : उपायुक्त Posted: 25 Jul 2020 09:26 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। मुस्लिम समाज के प्रमुख त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) एवं श्रावण माह के सोमवारी को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, बीडीओ/सीओ, थाना प्रभारी एवं जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरी दिशा निर्देश निर्गत किया गया है। इस वर्ष कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरने की आवश्यकता है। उन्होंने घर पर ही त्योहार मनाने को कहा और सामूहिक रूप से नमाज अदा करने की मनाही की। समाज के लोगों से घर में ही नमाज अदा करने की अपील की। बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी धार्मिक स्थलों के लिए पूर्व में ही निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी धार्मिक स्थल में सामूहिक रूप से भीड़ इकट्ठा न होने देने की हिदायत दी गई है। उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि वह अपने स्तर से भी समाज के लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बकरीद का त्योहार घर पर मनाने की अपील करने को कहा। लोगों को सामूहिक रूप से नमाज न अदा करने के लिए प्रेरित करें एवं कोरोना से बचाव के लिए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। इसी, तरह श्रावण मास के सोमवारी में भी मंदिरों में भीड़ नहीं लगे इसके लिए भी समाज के लोगों से अपील की। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ एवं सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखने को कहा। भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। थाना प्रभारी और बीडीओ/सीओ छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लें।ईद-उल-अजहा त्योहार पर किसी की सांप्रदायिक भावनाएं आहत न हों और असामाजिक तत्व इस मौके का फायदा न उठा पाएं, इसको लेकर ज्यादा सतर्क रहने को कहा। उन्होंने प्रखंड स्तर पर भी सभी वर्गों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। संवेदनशील इलाके में वीडियोग्राफी टीमों का गठन करने को भी निर्देश दिया। सभी मंदिरों, मस्जिदों, गिरजा घरों में विशेष निगरानी रखने को कहा। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने का संबंधित अधिकारियों को कहा। मौके पर उपस्थित उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने आम लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने होम क्वारंटाइन किए गए लोग बाजार में भ्रमण ना करें इसके लिए आम लोगों को प्रशासन का सहयोग करने को कहा। स्वयं भी इसका प्रहरी बन जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निष्पादन की बात कहीं। अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने एक जगह पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा ना हो इसका ध्यान रखें। प्रशासन द्वारा हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जगह जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए जाएंगे ताकि कहीं किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी अपनी बात रखी। मौके पर डीआरडीए राधेश्याम प्रसाद, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी संजय सिंह, पाकुड़ एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, महेशपुर एसडीपीओ शशि प्रकाश, जेएमएम जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, हरिनडांगा बाजार सचिव नुरुल हक अंसारी, महमूद आलम, तस्लीम आरिफ, इबरार हुसैन एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। | ||
| Posted: 25 Jul 2020 09:24 AM PDT वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओ और बेटियों की सुरक्षा के लिए अनेक कानून बनाये है और उसका पालन भी करवाया जा रहा है लेकिन रेवाड़ी में इसे पुलिस प्रशासन की सुस्ती कहे या फिर राजनितिक दबाव, कि एक पिता तीन महीने से अपनी लापता बेटी की तलाश में पुलिस प्रशासन के चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस उसकी बेटी को बरामद नहीं कर पाई है। जिससे निराश होकर पिता ने अब मीडिया से उम्मीद लगाई है ताकि सोइ हुई सरकार और पुलिस प्रशासन को जगा सके। घटना 17 अप्रैल को रेवाड़ी के थाना बावल क्षेत्र के मौहल्ला बैदवाड़ा की है पीड़ित और दुखी पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि वे जल्द से जल्द उनकी लापता बेटी को ढूंढ़कर उनके सामने लेकर आये. हालाँकि परिजनों ने ससुराल पक्ष समेत अन्य दो तीन युवको पर जिनके लड़की के पास फ़ोन आते थे बाइनेम संदेह जाहिर करते हुए पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बावजूद इसके तीन महीने का समय बीत जाने पर भी पुलिस लड़की का कहीं कोई सुराग नहीं लगा पाई है परिजनों ने पुलिस पर राजीनीतिक दबाव होने का आरोप लगाया है जिस कारण लड़की को बरामद करने में पुलिस इतना समय लगा रही है। परिजनों की माने तो बेटी के गम में दुःखी होने और कार्रवाई नहीं होने पर इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों समेत बावल विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल से भी की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पीड़ित और दुखी पिता ने जल्द से जल्द अपनी बेटी को तलाश करने करने की गुहार लगाई है। वहीं इस पूरे मामले पर जब हमने बावल थाने के एसएचओ मदन लाल से बात की तो उन्होंने बताया कि लड़की का अपने ससुराल बैदवाड़ा में ही किराये पर रहने वाले युवको से फ़ोन पर बात होती थी और 17 अप्रैल को वह बिना किसी से बताए राजेंद्र नाम के एक ट्रक चालक के साथ चली गई उसकी तलाश के लिए पुलिस अपना पूरा प्रयास कर रही है अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि फ़िलहाल इसकी जाँच महिला थाना एसएचओ के पास है। राजेंद्र नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ है उससे पूछताछ कर रही है। यहाँ हम आपको बता दें कि लड़की के लापता होने का यह कोई पहला मामला नहीं है बावल के एक गांव से दो साल पहले भी एक लड़की लापता हुई थी जिसे आज तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के थाना कोटकासिम के गांव पालपुर के रहने वाले रामप्रसाद ने आठ साल पहले अपनी दो बेटियों का विवाह बावल के मोहल्ला बैदवाडा में किया था। पिता रामप्रसाद के मुताबिक छोटी बेटी कोमल नाबालिग थी जिसका गौना अप्रैल में किया गया था। 17 अप्रैल को लड़की के ससुराल से परिजनों के पास फ़ोन आया कि कोमल घर से गायब हो गई है जिस सूचना पर लड़की के परिजन लड़की के ससुराल में पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद जब कोमल नहीं मिली तो इसकी शिकायत पोलिस को दी गई। थाना बावल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर धारा 346 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया था बाद में शक की बिना पर कुछ युवको को नामजद किया था परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने फ़ोन पर परिजनों को सूचना दी की आपकी लड़की मिल गई जिसे सोनीपत से बरामद कर लिया है लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि लड़की छुड़वा कर भाग गई। इस बात में पुलिस की मिलीभगत होने का अंदेशा लग रहा है। परिजनों का कहना है कि इस मामले में पुलिस की मिलीभगत होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। सवाल ये है कि कहाँ गया पीएम मोदी और सीएम खट्टर का बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा। | ||
| GoddaNews: प्रवासी मजदूर हेतु चलाया गया दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न Posted: 25 Jul 2020 08:38 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट-कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में "गरीब कल्याण रोजगार अभियान "के अन्तर्गत प्रवासी श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु दक्षता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम" का सफलतापूर्वक समापन हो गया। प्रशिक्षण का विषय "मशरूम उत्पादन तकनीक "है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रवासी श्रमिकों को फेसमास्क दिया गया तथा सामाजिक दूरी नियम का पालन कराते हुए सभागार में बैठाया गया। कार्यक्रम में प्रवासी श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए वरीय वैज्ञानिक-सह- प्रधान डाॅ. रविशँकर ने प्रवासी श्रमिकों से यह उम्मीद जताई कि "मशरूम उत्पादन तकनीक" प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत केवीके से मिले मशरूम के स्पाॅन से मशरूम का उत्पादन करें और मशरूम की खेती करने के लिए पड़ोसी किसानों को प्रेरित भी करें। आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए मशरूम उत्पादन कम लागत में अधिक मुनाफा का एक अच्छा स्वरोजगार है। प्रवासी श्रमिक ओएस्टर मशरूम की खेती घर में ही वर्ष भर सफलतापूर्वक करके अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डाॅ. सूर्यभूषण ने प्रवासी श्रमिकों को बताया कि गोड्डा जिला ओएस्टर मशरूम के उत्पादन के लिए अनुकूल है। ओएस्टर मशरूम के उत्पादन के लिए 20-30 डिग्री सेल्सियस तापक्रम, 80-85 प्रतिशत आर्द्रता आवश्यक होता है। प्रवासी श्रमिक फसलों एवं सब्जियों के साथ-साथ घर में ही मशरूम उत्पादन आसानी से कर सकते हैं और मशरूम को नकदीकी बाजार में बेचकर लाभ कमा सकते हैं। सभी प्रवासी श्रमिकों के बीच मशरूम का स्पाॅन एवं प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रवासी श्रमिकों से कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव करने हेतु फेस मास्क एवं सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग तथा सदैव दो गज की सामाजिक दूरी अपनाने का मूलमंत्र दिया गया। प्रवासी श्रमिक कैलाश महतो तथा संगीता देवी ने तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन तकनीक, मेघदूत एप एवं दामिनी एप सम्बन्धी अपने अनुभव को साझा किया। मौसम वैज्ञानिक रजनीश प्रसाद राजेश ने ग्रामीण कृषि मौसम सेवा कार्यक्रम के तहत सभी प्रवासी श्रमिकों को मोबाइल में मेघदूत एप एवं दामिनी एप को इंस्टाॅल करके मेघ गर्जन, वज्रपात, बारिश की संभावना की त्वरित जानकारी प्राप्त करने के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। कृषि प्रसार वैज्ञानिक डाॅ. रितेश दुबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर डाॅ. हेमन्त कुमार चौरसिया, डाॅ. अमितेश कुमार सिंह, राकेश रोशन कुमार सिंह, वसीम अकरम, शक्ति कुमार गुप्ता मौजूद रहे। पूजा देवी, संगीता देवी, कुसुमलता देवी, मन्देश्वरी माँझी, शरद ठाकुर, महेश रजक, बीरबल कुँवर, अशोक कुमार महतो, परमानन्द महतो, अशोक राय, रंजु ईसर समेत 35 प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। | ||
| Posted: 25 Jul 2020 08:26 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज शनिवार को प्रातः 10:30 बजे गूगल मीट पर झारखंड प्रांत क्रीडा भारती की ऑनलाइन बैठक की गई।जिसका संचालन क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार द्वारा किया गया।आज की बैठक में विशेष रूप से उत्तर - पूर्व क्षेत्र प्रचारक माननीय रामदत्त चक्रधरजी, प्रांत प्रचारक रविशंकर जी, पालक अधिकारी कुणाल जी, अखिल भारतीय मंत्री संजय जी द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल में किए गए कार्यो व कोरोना संकट में खिलाड़ियों के लिए क्या किया गया ,मार्ग दर्शन की गई। उन्होंने महत्वपूर्ण पाँच विषयों -पर्यावरण संरक्षण ,वृक्षारोपण, जैविक खेती, स्वदेशी अपनाकर स्वालंबी बने, परिवार प्रबोधन समरसता ,कुटुम्भ प्रबोधन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।राष्ट्रीय प्रशिक्षक चन्द्र देव सिंह ने बताया कि खिलाड़ी अपने फिटनेस का सेल्फ असेसमेंट कैसे करें ,स्पीड,स्ट्रेंथ, एंडोरेन्स, फ्लेक्सिबिलिटी, कोऑर्डिनेशन को कैसे बढ़ाये,सभी खिलाड़ी निराश नहीं हो और अपने अभ्यास में निरंतरता बनाये रखें।उन्होंने कहा कि क्रीड़ा भारती के सभी सदस्य 5 अगस्त कोअयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर उत्सव स्वरूप अपने घरों पर दीप प्रज्वलित कर स्वागत करेंगें। राष्ट्रभक्ति संदेश यात्रा के तहत 26 जुलाई को कारगिल युद्ध दिवस पर साइकिल यात्रा निकालने पर विचार की गयी।क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री संजीत कुमार राय,अनुराधा कुमारी,चंद्रदेव सिंह,फूल सिंह,उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला,रश्मि, डॉ ललन, सक्षम महिला निर्भय महिला प्रांत प्रमुख डॉक्टर पूनम,विभाग संयोजक देवघर आनंद कुमार वत्स,जमशेदपुर प्रकाश मेहता,रांची मुन्ना भैया उर्फ अमर चौधरी, प्रांत संपर्क प्रमुख कौशल सिंह एवं साहेबगज पाकुड जिला के विभाग संयोजक डॉ रणजीत सिंह ने पर्यावरण संरक्षण जल संचय संरक्षण व प्रवंधन पर अपने विचार रखें। | ||
| Pakur News: जिले में और 08 कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 25 Jul 2020 08:16 AM PDT ग्राम समाचार, पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले में 08 कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने की पुष्टि की है कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त व्यक्तियों को कोविड–19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उनका समूचित ईलाज चल रहा है। यह सभी कोरोना पॉजिटिव पाकुड़ प्रखंड से संबंधित हैं। मिले 08 पॉजिटिव मामले के बाद अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना पीड़ितों की संख्या 128 हो गई है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें। | ||
| Sultanganj News : सुलतानगंज विधानसभा में चुनाव को लेकर रविवार को आयोजित होगी जदयू की वर्चुअल रैली Posted: 25 Jul 2020 07:52 AM PDT ग्राम समाचार , सुलतानगंज , भागलपुर : सुलतानगंज के नगर जदयू अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की 26 जुलाई रविवार को 3:00 बजे अपराहन प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार सुल्तानगंज विधानसभा में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें नगर जदयू के बूथ एवं वार्ड स्तर के जदयू के सभी कार्यकर्ता एवं समर्थकों को लिंक के माध्यम से आज तक लगभग साढे तीन हज़ार जोड़ा गया है जिन्हें कल वर्चुअल रैली के माध्यम से पार्टी के संदेश एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संदर्भ में संवाद स्थापित किया जाएगा l जिसको लेकर पहले ही नगर को 5 जोनों में बांटा गया है तथा 5 सेक्टर प्रभारियों को वर्चुअल रैली के आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने के लिए अधिकृत किया गया है तथा इस वर्चुअल रैली को पार्टी के शीर्ष नेतागण आरसीपी सिंह , माननीय संतोष निराला , माननीय चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी , माननीय नीरज कुमार , तथा माननीय अभय कुशवाहा आदि संबोधित करेंगे और इस वर्चुअल रैली का मॉनिटरिंग जदयू नगर अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मंडल एवं उपाध्यक्ष मनीष कुमार करेंगे l | ||
| Bhagalpur News:डॉ चक्रपाणि हिमांशु बने कटिहार जिला राजद प्रभारी Posted: 25 Jul 2020 07:20 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने वर्ष 2020 में बिहार विधानसभा के आम चुनाव की सफलता हेतु जिले में बूथ कमेटी गठन कार्य एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु को कटिहार जिला राष्ट्रीय जनता दल का प्रभारी बनाया है। बैठक के दौरान सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को आमंत्रित कर संगठन की स्थिति का जायजा लिया जाएगा। बैठक में सांसद पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला कमेटी के सभी लोग भाग लेंगे। सहायक प्रभारी के रूप में डॉक्टर तिरुपति नाथ प्रदेश सचिव एवं राजीव कुमार झा प्रदेश सचिव को बनाया गया है। इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं प्रदेश कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई प्रकट किया। | ||
| Bhagalpur News:भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर Posted: 25 Jul 2020 06:58 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह उपाध्यक्ष पवन मिश्रा के सौजन्य से सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में आम जनों के बीच लगातार राहत सामग्री का वितरण जारी है। बिहार सरकार द्वारा 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में पवन मिश्रा के द्वारा लगातार क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में घूम घूम कर आम जनों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग मास्क का निरंतर उपयोग करें। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा सुल्तानगंज नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी ने नगर क्षेत्र में घूम घूम कर भाजपा नेता पवन मिश्रा के सौजन्य से मास्क, सैनिटाइजर किट का वितरण किया और आम जनों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की। जिला भाजपा उपाध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि पूरे क्षेत्र में लगातार अभियान जारी है जो जरूरतमंद परिवार के लोगों के लिए राहत सेंटर अभी खुला है। वहीं मास्क और सैनिटाइजर का भी नियमित वितरण क्षेत्र में करवाया जा रहा है। | ||
| Rewari News : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को सीटीएम संजीव कुमार ने दिखाई हरी झंडी Posted: 25 Jul 2020 06:59 AM PDT
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ और 2020 से रबी 2022-23 तक के लिए बीमा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए सीटीएम संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में खरीफ सीजन की फसलों जैसे धान, कपास, बाजरा व मक्का का बीमा 31 जुलाई तक कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो किसान मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान के स्थान पर अन्य अधिसूचित फसलें जैसे कपास, मक्का व बाजरा उगाएंगे उनके द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देय कृषक अंश प्रीमियम का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ने बताया कि धान के लिए बीमित राशि धान के लिए 679.99 रुपए, कपास के लिए 1650.01 रुपए, मक्का के लिए 340 रुपए तथा बाजरा के लिए 319.99 रुपए प्रति एकड़(किला) निर्धारित की गई है जो किसानों को प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि जो ऋणी किसान योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र के साथ बोई गई फसल का सही-सही विवरण अपने संबंधित बैंक शाखा मेंं जमा करवा सकते हैं। अगर उन्होंने संबंधित बैंक में घोषणा पत्र नहीं दिया तो बैंक द्वारा प्रीमियम राशि किसान के केसीसी रिकार्ड अनुसार काट ली जाएगी। उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान अपनी इच्छा अनुसार अपनी बैंक शाखा व सीएचसी द्वारा पोर्टल के माध्यम से 31 जुलाई तक खरीफ फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802117 पर भी संपर्क किया जा सकता है उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जलभराव (धान की फसल को छोड़कर), ओलावृष्टि व भूस्खलन के कारण हुए नुकसान के लिए खेत स्तर पर क्लेम दिया जाएगा। साथ ही कटाई के 14 दिनों तक चक्रवात, चक्रवातीय या बेमौसमी वर्षा से हुए नुकसान का भी खेत स्तर पर क्लेम दिया जाएगा। इसी प्रकार कम वर्षा या विपरीत मौसम अवस्था के कारण फसल न बोई जाने पर भी क्लेम दिया जाएगा। सीटीएम ने कहा यह प्रचार वाहन ज़िला के गांव गांव जाकर प्रचार कर किसानों को जागरूक करेगा इस मौके पर एस डी ओ दीपक यादव,डॉक्टर भागिन्दर, डॉक्टर सुधीर डॉक्टर संजय,अजय सर्वजीत सिंह व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे | ||
| Bhagalpur News:समस्या निवारण समिति की वर्चुअल सभा, सदस्यों ने ऑनलाइन परीक्षा के प्रति जतायी नाराजगी Posted: 25 Jul 2020 06:55 AM PDT ग्राम समाचार, भागलपुर। समस्या निवारण समिति भागलपुर की एक सभा शनिवार को अध्यक्ष अशोज जीवराजका की अध्यक्षता में जूम के माध्यम से की गई। इस सभा में माउंट कार्मेल स्कूल द्वारा सोमवार को ऑनलाइन परीक्षा लेने के नाम पर अभिभावक को जो प्रताड़ित किया जा रहा है उस विषय पर चर्चा हुई। मीडिया प्रभारी सुनील अग्रवाल ने कहा कि स्कूल प्रबंधक अपनी बेवजह हरकतों से बाज आएं ऑनलाइन परीक्षा लेने का कोई औचित्य ही नहीं होता है। क्योंकि जब ऑनलाइन पढ़ाई ही नहीं हुई तो ऑनलाइन परीक्षा का क्या मतलब है। क्या स्कूल प्रबंधन ने इसके लिए सरकार से आदेश लिया है। दरअसल स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को महज प्रताड़ित करना चाहता है ताकि उसकी दुकानदारी चलती रहे। जब तक स्कूल बंद है कोई भी अभिभावक फीस जमा ना कराएं। उपाध्यक्ष प्रीति पांडे ने कहा कि सही बात है जब पढ़ाई हुई ही नहीं तो एग्जाम लेने का क्या मतलब है। समझ नहीं आता क्योंकि अभी की हालत में लोग आर्थिक ही नहीं मानसिक रूप से भी बहुत परेशान है। बहुत घरों में तो शारीरिक रूप से जिनके घर में लोग बीमार हैं या कोरोना से प्रभावित हैं ऐसे हाल में ऑनलाइन की पढ़ाई जिसमें कि नेटवर्क की प्रॉब्लम हमेशा बनी रहती है बच्चे कितना समझेंगे और कितना एग्जाम में लिख पाएंगे यह कहना मुश्किल है। अभी की हालत में अगर अच्छे बच्चे का रिजल्ट भी खराब आता है तो उसका आत्मविश्वास में जो कमी आएगी इसका जिम्मेदार कौन? संयोजक गोपाल चौबे ने कहा कि जिन जिन स्कूलों द्वारा ऑनलाइन एग्जाम लिया जा रहा है वह अभिभावक उस स्कूल के प्रधानाचार्य से बात करें कि जब ऑनलाइन स्टडी हुई नहीं नहीं है तो एग्जाम किस चीज का लेंगे आप? उपाध्यक्ष संजय कुमार जैन ने कहा कि हम भारत देश के वासी है न कि किसी राज्य के वासी हैं। भारत का संविधान पूरे देश मे लागू होता है।क्षफिर अलग अलग राज्य के नियम अलग अलग क्यो? देश के कुछ हिस्सों में स्कूल फीस नही ली जा रही है तो कुछ हिस्सों में अभिभावक पर दबाब बनाया जा रहा है। इस ओर हमे प्रधामंत्री का ध्यान आकर्षित कराना चाहिए। बैठक के दौरान अरुण कश्यप एवं शंकर लाल जैन ने फोन कर इस कार्य हेतु समिति को सराहा और कहा कि वाकई यह जन समुदाय के साथ अत्याचार है ऐसे में स्कूलों के ऊपर रोक लगनी चाहिए। सभा में विवेक कश्यप, अशोक बंसल, आशीष सर्राफ, लालू डोकानिया, दीपक सुल्तानिया, संजय कुमार जैन, जॉनी संथालिया, सुनील अग्रवाल, मनीष मिश्रा, अमित सलारपुरिया और शरद सालारपुरिया ने भी स्कूलों द्वारा लिए जा रहे ऑनलाइन एग्जाम का विरोध किया गया। अंत में महासचिव रवि प्रकाश बुधिया ने सभी को आश्वासन दिया कि इन बातों को स्कूल प्रबंधकों तक पहुंचाने के लिए मीडिया, व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक पर दिया जाएगा ताकि उन तक यह सूचना पहुंच सके। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |






















