ग्राम समाचार : Gram Samachar |
- Rewari News : भारत विकास परिषद और AM टीम ने संयुक्त रूप से KLP कॉलेज में किया वृक्षारोपण
- GoddaNews: पोड़ैयाहाट के अंचलधिकारी की सेवा कार्मिक विभाग को वापस कर दिया गया
- Pakur News: 1अगस्त को देश भर में मनाया जाएगा 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस-मिसफीका हसन
- Pakur News: जिले में और दो कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त
- GoddaNews: आज तीन प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में
- GoddaNews: दक्षता विकास प्रशिक्षण के तहत बकरी पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
- Pakur News: अमड़ापाड़ा वन विभाग के टीम ने तालझारी गाँव के जंगलों से 2 बोटा महुआ लकड़ी को जब्त किया।
- Sahibganj News;साहिबगंज में आज 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले!
- Pakur News: अमड़ापाड़ा सीएचसी भवन में गुरुवार को कुल 11 स्वाव सैंपल लिया गया.
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के कुल 100 लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया
- Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड में मूसलाधार बारिश से लोगों में दौड़ी ख़ुशी की लहर :
- Pakur News: पाकुड़िया वीडिओ ने किया बैठक दिया जरूरी दिशा निर्देश
- Pakur News: डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने पाकुड़िया प्रखंड एवं अंचल का निरीक्षण किया
- Rewari News : छोटा तालाब स्थित व्यायामशाल में 40 वर्षो से चल रहा कुश्ती अखाडा, हर साल पहलवानों की पौध हो रही तैयार
- Pakur News: महेशपुर सांप के डंसने से (24) वर्षीय एक विवाहिता महिला की मौत
- Rewari News : ईडान गार्डन सोसायटी की और से पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया.
- Pakur News: महेशपुर आयोध्या में 5 अगस्त को श्रीरामलला मंदिर निर्माण कार्य में मिट्टी संग्रह किया गया
- Rewari News : कर्मचारियों को मानसिक रूप से किया जा रहा है परेशान, भत्ते व एरियर लंबे समय से पेंडिंग, रेल विभाग नहीं ले रहा संज्ञान : का. देवेंद्र
- Pakur News: महेशपुर जिले में नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त ने बीडीओ से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली।
- Rewari News : सभी विभाग सक्षम युवाओं की डिमाण्ड पोर्टल पर अपलोड करें : ADC राहुल हुड्डा
- Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 30 जुलाई : वीरवार को 32 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 70 हुए ठीक
- Rewari News : जिले के सभी गांवों की 5-5 सरकारी बिल्डिंग में लगेगा फ्री इंटरनेट कनैक्शन, 10 एमबीपीएस होगी स्पीड
- Pakur News: महेशपुर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ चार साइकिल समेत पांच क्विंटल अवैध कोयला को जब्त किया
- Rewari News : मत्स्य विभाग ने मांगे प्रशिक्षण व अनुदान योजनाओं के लिए आवेदन
- Pakur News: राज्य के बाहर से आ रहे यात्री नहीं करेंगे होम क्वारंटाइन एसओपी का अनुपालन तो होगी कानूनी कार्रवाई
| Rewari News : भारत विकास परिषद और AM टीम ने संयुक्त रूप से KLP कॉलेज में किया वृक्षारोपण Posted: 30 Jul 2020 11:24 PM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भारत विकास परिषद शाखा रेवाड़ी और AM ग्रुप रेवाड़ी के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय किशन लाल पब्लिक कॉलेज के खेल प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता सुनील यादव मूसेपुर व भारत विकास परिषद के संरक्षक लाला पूर्णचंद भट्टे वाले ने संयुक्त रुप से त्रिवेणी लगाकर किया. इस अवसर पर डीएफओ सुंदर संभरवाल तथा सीटीएम संजीव कुमार का भी सानिध्य एवं सहयोग प्राप्त हुआ। शाखा सचिव प्रवीण कुमार ने बताया की क्योंकि वृक्ष हमारी पृथ्वी के फेफड़े हैं इसलिए यह जो वृक्षारोपण किया गया है *यह जापानी* *वैज्ञानिक अकीरा मियावाकी* के द्वारा दी गई तकनीक के आधार पर छोटा वन विकसित किया जाएगा. इस पद्धति को *मियावाकी* *पद्धति* कहा जाता है इस पद्धति में सर्वप्रथम एक निश्चित जमीन के भूभाग को खाद और उर्वरक डालकर तैयार किया जाता है तथा वृक्षों को थोड़ी थोड़ी दूरी पर लगाया जाता हैं तथा वृक्ष भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं जिसमे फल, फूल, पर्यावरण मित्र वृक्ष, औषधीय वृक्ष तथा कुछ बड़े वृक्ष होते हैं कुछ छोटे और कुछ और छोटे इस प्रकार से लगाए घने वृक्षों के कारण सूर्य की धूप जमीन पर नहीं पड़ती और पौधों में नमी बनी रहती है साथ ही साथ पौधे के ऊपरी हिस्से पर अधिक धूप पड़ने के कारण उनकी वृद्धि दर सामान्य पौधों की तुलना में 10 गुना अधिक हो जाती है इस तकनीक से हाल ही के दिनों में रेवाड़ी प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा स्थानीय खेल स्टेडियम में वृक्षारोपण किया गया था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुनील यादव मूसेपुर ने बताया कि वृक्षारोपण हम सब लोगों को करना चाहिए आज के वातावरण में सबसे अधिक आवश्यक है अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाए और पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर किशन लाल पब्लिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ अभय सिंह यादव ने लगाए गए वृक्षों के संरक्षण और सुरक्षा व नियमित अंतराल पर पानी देने पर जोर दिया तथा कॉलेज प्रशासन द्वारा इसका ध्यान रखने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर परिषद से अध्यक्ष डॉक्टर आरबी यादव जी ने सभी आगंतुकों एवं स्वयंसेवकों परिषद की तरफ से मां भारती का स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद किया अंत में विशेष रूप से AM टीम के युवा साथियों व किशन लाल पब्लिक कॉलेज के प्राचार्य एवं डीएफओ श्री सुंदर जी और सीटीएम श्री संजीव कुमार जी के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की तरफ से पर्यावरण के प्रकल्प संयोजक श्री नरेश यादव जी, कोषाध्यक्ष दिनेश सैनी जी, हुकुमचंद जी श्री यशपाल जी ,श्री अनिल मखीजा जी ,अतुल बत्रा जी, प्रशांत गुप्ता जी तथा AM ग्रुप से कृपाल जी ,यतीश जी, सूर्य कुमार , सुरेंद्र सिंह ,तुषार, सूरज ,यश, नीरज सैनी ,अनुराग और इनकी कर्मठ टीम का सराहनीय योगदान रहा | ||
| GoddaNews: पोड़ैयाहाट के अंचलधिकारी की सेवा कार्मिक विभाग को वापस कर दिया गया Posted: 30 Jul 2020 10:56 AM PDT ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्टः-आज झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पोड़ैयाहाट के अंचलाधिकारी विनोद राम को निलंबित करते हुए उनकी सेवा को कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राज्य भाषा विभाग को वापस कर दी गई है।साथ ही पोड़ैयाहाट के अंचल निरीक्षक केशव प्रसाद चौधरी को गोड्डा मुख्यालय में योगदान देने के लिए निर्देश निर्गत कर दिया गया है।मालूम हो कि गत 5 मई को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के द्वारा झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग जो कि मुख्यमंत्री के पास है को दोनों के विरुद्ध कार्यालय अवधि में नशा पान करने तथा आम जनों के साथ अभद्र व्यवहार करने और अवैध वसूली संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई थी।विभाग ने इसकी जांच का आदेश उपायुक्त गोड्डा को दी थी।जांच उपरांत गोड्डा उपायुक्त ने जांच रिपोर्ट को विभाग को भेज दी थी।उसी जांच रिपोर्ट के आलोक में उक्त कार्रवाई करते हुए उपायुक्त को निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रभाव से जिला के पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर पोड़ैयाहाट अंचल का कार्य का संपादन करवाएं। | ||
| Pakur News: 1अगस्त को देश भर में मनाया जाएगा 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस-मिसफीका हसन Posted: 30 Jul 2020 10:43 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिसफीका हसन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक' पिछले साल जुलाई में संसद के दोनों सदनों से पारित हुआ था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस विधेयक को एक अगस्त, 2019 को मंजूरी दी थी और इसी के साथ यह कानून अमल में आ गया था। एक अगस्त की तारीख इतिहास में 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस' के रूप में दर्ज हो चुकी है। बीजेपी तीन तलाक विरोधी कानून की पहली वर्षगांठ को "मुस्लिम महिला अधिकार दिवस" के तौर पर मना रही है। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 31 जुलाई को भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में किया जाएगा जहां केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद , महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केन्द्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी डिजिटल कांफ्रेंस के जरिये देश के अलग अलग स्थानों से मुस्लिम महिलाओं को सम्बोधित करेंगे। भाजपा के विभिन्न राज्यों के अल्पसंख्यक मोर्चा एवं महिला मोर्चा द्वारा भी देश भर में डिजिटल तरीके से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। | ||
| Pakur News: जिले में और दो कोरोना संक्रमित की पुष्टिः उपायुक्त Posted: 30 Jul 2020 10:38 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने गुरुवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उक्त मरीजों को कोविड – 19 मैनेजमेंट हास्पिटल रिंची, लिट्टीपाड़ा में भर्ती कर दिया गया है। उनका समूचित ईलाज चल रहा है। इनमें पाकुड़ प्रखंड से एक एवं हिरणपुर प्रखंड से एक शामिल है। मिले 02 पॉजिटिव मरीजों में दोनों महिलाएं हैं। पहली महिला सदर प्रखंड पाकुड़ निवासी है। जिनकी उम्र 28 वर्ष है और वह स्वास्थ्य कर्मी है। वहीं, दूसरी महिला हिरणपुर प्रखंड के तोडा़ई कंटेनमेंट जोन निवासी है। जिनकी उम्र 47 वर्ष है। मिले नए दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव कोरोना मामलों की कुल संख्या 96 है। | ||
| GoddaNews: आज तीन प्रवासी मजदूर भेजे गए होम क्वारंटाइन में Posted: 30 Jul 2020 10:31 AM PDT
*श्रमिकों के रवानगी से पूर्व उनके हाथों पर होम क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाया गया। थर्मल स्कैनर से श्रमिकों का तापमान की जांच की गई। | ||
| GoddaNews: दक्षता विकास प्रशिक्षण के तहत बकरी पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ Posted: 30 Jul 2020 10:23 AM PDT
| ||
| Pakur News: अमड़ापाड़ा वन विभाग के टीम ने तालझारी गाँव के जंगलों से 2 बोटा महुआ लकड़ी को जब्त किया। Posted: 30 Jul 2020 10:20 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। अमड़ापाड़ा वन प्रक्षेत्र के तालझारी गाँव के जंगलों से लकड़ीयां को जब्त कर वन विभाग परिसर में रखा गया हैं।मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के रेंजर संजीव कुमार चौधरी को गुप्त सूचना के आधार पर तालझारी के जंगलों में अवैध कटी लकड़ी की सूचना मिलते वन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी के निर्देश पर वनरक्षी सुनील कुमार साह और नासिरुल इस्लाम ,वन समिति सदस्य ने तालझारी पहुँच 2 बोटा महुआ की लकड़ी को जब्त कर लाया गया। जब्त 2 बोटा लकड़ियों को वन विभाग कार्यालय के परिसर में रखा गया हैं.। रेंजर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त की गई 2 बोटा महुआ के लकड़ी मामले में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही हैं। | ||
| Sahibganj News;साहिबगंज में आज 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले! Posted: 30 Jul 2020 10:36 AM PDT ग्राम समाचार, साहिबगंज।आज साहिबगंज जिले में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिले में अबतक कुल 187 मामले हो चुके हैं जिसमें 108 एक्टिव केस है और 77 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं तथा 02 की मृत्यु हो चुकी है। जिले से प्राप्त कोरोना संक्रमितों में आज एल सी रोड साहिबगंज से 07 मरीज जिसमे 02 महिला और 05 बच्चे है, जिसकी उम्र क्रमशः 63,31,07,06,05,और 03 वर्ष है।साथही एक पुरूष जिसकी उम्र 37 वर्ष है। सदर अस्पताल साहिबगंज से एक पुरूष जिसकी उम्र42 वर्ष है , दुसाध पाड़ा साहिबगंज से एक महिला जिसकी उम्र 65 वर्ष है,बाटा रोड साहिबगंज से एक पुरूष जिसकी उम्र 58 वर्ष है।पी एन बी बैंक साहिबगंज से एक पुरूष जिसकी उम्र 46 वर्ष है।समलापुर साहिबगंज से एक पुरूष जिसकी उम्र 42 वर्ष है।रसुलपुर दहला से एक पुरूष जिसकी उम्र 22 वर्ष है। वहीं छोटी कोदरजन्ना,साहिबगंज से एक पुरूष जिसकी उम्र 25 वर्ष है,बरहरवा इस्लाम पुर से एक गर्भवती महिला जिसकी उम्र 28 वर्ष है,मुफसिल थाना साहिबगंज से एक पुरूष जिसकी उम्र 59 वर्ष है।गांधी नगर मिर्जाचौकी से एक पुरूष जिसकी उम्र 22 वर्ष है। छोटा सोलबंधा मठिया, से एक महिला जिसकी उम्र 31 वर्ष है। रतनपुर बरहरवा से एक पुरूष जिसकी उम्र 23 वर्ष है।कहारपारा बरहरवा से एक बच्चा जो 01 वर्ष का है। झिकटिया बरहरवा से एक पुरुष जिसकी उम्र 55 वर्ष है, उपर्युक्त सभी लोगों का कोविद -19 जाँच के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ती कोरोना संक्रमितों की रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन आमजनों से सामाजिक दूरी,आमजन घरों में रहें, सुरक्षित रहे,मास्क,सेनेटाइजर का नियमतः प्रयोग कराने के लिए हर सार्थक प्रयास कर रही है। | ||
| Pakur News: अमड़ापाड़ा सीएचसी भवन में गुरुवार को कुल 11 स्वाव सैंपल लिया गया. Posted: 30 Jul 2020 10:07 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। सीएचसी भवन में गुरुवार को कुल 11 स्वाव सैंपल लिया गया. वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कोलटोला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रेम कुमार मरांडी की उपस्थिति में लेबटेक्नीशियन मार्कोस हेम्ब्रम ने कोविड19 जाँच के लिए स्वाव सैंपल लिया गया. लगभग 100 ग्रामीणों का कोविड19 जाँच के लिए स्वाव सैंपल ले लिया गया था. स्वाव सैंपल देने वालों में महिला-पुरुष, वृद्ध एवं छोटे बच्चे शामिल हैं. लेब टेक्नीशियन मार्कोस हेम्ब्रम ने पीपीई किट पहनकर स्वाव सैंपल लिया गया. स्वाव सैंपल लेने से पूर्व सभी का कोविड19 जाँच के लिए नाम एवं पूरा पता रजिस्ट्रेशन किया गया. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी सुजीत कुमार दास, अनिल मरांडी, जितेंदर कुमार, एएनएम मुन्नी कुमारी मौजूद थे। | ||
| Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड के कुल 100 लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया Posted: 30 Jul 2020 09:58 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड के राजदहा ग्राम में कुल 100 लोगों का कोविड 19 का सैम्पल लिया गया।पाकुड़िया प्रखंड के राजदहा ग्राम में गुरुवार को कोविड 19 का सैम्पल संग्रहित किया गया । इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार की देखरेख में कुल 100 लोगों का सैम्पल लिया गया । मौके पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट नागेश्वर प्रसाद एवं विनोद कुमार ढाका ने पी पी ई किट पहनकर चिन्हित लोगों का सैम्पल लिया । इनमें राजदहा के ग्रामीण सहित कई बाहर से आये प्रवासी मजदूर भी थे जिनका सैम्पल लिया गया । सभी स्वाब सैम्पल को जांच हेतु पीएमसीएच धनबाद भेजा जायेगा । इस दौरान सबों को अनावश्यक घर से बाहर नही निकलने , जरूरी कार्यवश बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरूर करने , साबुन से हाथ बार बार धोने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया । मौके पर डॉ नवल कुमार ,नूर आलम शेख रविंद्र मुर्मू, अलख निरंजन ,अंकित हेमराम ,एमपीडब्ल्यू शैलेंद्र कुमार, के साथ नागेश्वर प्रसाद, सी एच ओ विनोद कुमार ढाका आदि अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Pakur News: पाकुड़िया प्रखंड में मूसलाधार बारिश से लोगों में दौड़ी ख़ुशी की लहर : Posted: 30 Jul 2020 09:55 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में बृहस्पतिवार को ही संध्या से, लगातार मूसलाधार बारिश होती रही है । हालांकि बरसात से भीषण गर्मी में जूझ रहे लोगों को राहत भी मिली । इधर बारिश के बाद चौक चौराहों , ग्रामीण सड़कों नालियों आदि में हुए जलजमाव के कारण आम जनो को आवागमन की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा । बारिश से अपने खेतों में धान धान रोप चुके किसान भी काफी खुश देखे गये और इसी बरसात के बीच उन्होंने खेतों का मुआयना हेतु खेतों की ओर रवाना हुए। हालांकि बारिश के कारण गुरुवार को बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही थी। ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Pakur News: पाकुड़िया वीडिओ ने किया बैठक दिया जरूरी दिशा निर्देश Posted: 30 Jul 2020 09:51 AM PDT ग्राम समाचार, बिक्की भगत पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कु चौधरी की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिवों एवं अभियंताओं की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई । इस दौरान बी ड़ी ओ श्री चौधरी ने पंचायतवार मनरेगा , प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की गहन एवं गढ्ढा भराई के कार्य में तेजी लाते हुए इसे ससमय पूर्ण करने का कड़ा निर्देश दिया । वहीं पंचायतों में स्वीकृत सोख्ता गढ्ढा , रेन वाटर हार्वेस्टिंग , नाडेफ , मेड़बंदी आदि अन्य योजनाओं का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 20 - 21 में लाभुकों का शत प्रतिशत निबंधन कराने का निर्देश सभी सचिवों को दिया गया । साथ ही 1 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी पंचायतों में बृक्षारोपण अभियान के तहत पौधा लगाने का निर्देश दिया गया । मौके पर त्रिद्विप शील , शशांक शेखर पांडे , इकरामुल हक अंसारी , चौधरी नुरुल अवसार , अकबर हुसैन , अब्दुल हलीम सहित सभी सचिव व अभियंता उपस्थित थे। ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Pakur News: डीडीसी अनमोल कुमार सिंह ने पाकुड़िया प्रखंड एवं अंचल का निरीक्षण किया Posted: 30 Jul 2020 09:46 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। पाकुड़िया संवाददाता उप विकास आयुक्त पाकुड अनमोल कुमार सिंह ने गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया । इस दौरान ड़ी ड़ी सी श्री सिंह ने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कु चौधरी सहित उपस्थित प्रखंडकर्मियों को दिया । बाद में उन्होंने जेएसएलपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया और वहां उपस्थित प्रबंधक फैज आलम सहित अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ग्राम समाचार,विशाल कुमार भगत पाकुड़िया | ||
| Posted: 30 Jul 2020 09:44 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : वैसे तो केंद्र और प्रदेश सरकार खेलो को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति बना रही रही। खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि भी दिए जा रहे है। लेकिन रेवाड़ी में मामला बिलकुल इसके उलट दिखाई दे रहा है। यहाँ के छोटा तालाब स्थित व्यायामशाला में करीब 40 सालों से कुश्ती अखाडा करवाया जा रहा है और हर साल पहलवानो की नई पौध यहाँ तैयार करवाई जाती है बावजूद इसके यह अखाडा सरकार और प्रशासन की उपेक्षा का शिकार है। यहाँ सरकार की ओर से की स्थाई कोच की नियुक्ति नहीं की गई है स्थानीय निवासी और कोच श्योलाल गुर्जर की माने तो अखाडा में सुबह शाम उनके द्वारा पहलवानो को प्रशिक्षण दिया जाता है उन्हें कुश्ती के दाव पेच सिखाये जाते है इतना ही नहीं पहलवानो की डाइट का प्रबंध भी उन्ही के द्वारा या प्रशिक्षु पहलवानो द्वारा अपने स्तर पर किया जाता है लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं की जाती है जबकि यहाँ से कुश्ती अखाड़ा सीख कर गए सैकड़ों पहलवानो ने अनेक मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यहां पांच साल से 20 साल तक की उम्र के बच्चे और युवा पहलवानी सीख रहे है। प्रतिदिन 20 युवा पहलवानी सीखने आते है और अभी तक हजारो युवा पहलवानी सीखकर जा चुके है लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते यहाँ पहलवान सुविधाओं से मरहूम हैं। प्रशिक्षु पहलवानो ने सरकार और प्रशासन से यहाँ स्थाई कोच और डाइट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। | ||
| Pakur News: महेशपुर सांप के डंसने से (24) वर्षीय एक विवाहिता महिला की मौत Posted: 30 Jul 2020 09:43 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर प्रखंड के कदमपुर गांव के रायटोला में सांप के डंसने से (24) वर्षीय एक विवाहिता महिला की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार कदमपुर निवासी बेंगा राय और उसकी पत्नी सुहागिनी देवी दोनों देर रात को खाना खाने के बाद घर के अंदर हर रोज की तरह निचे सो गए थे। इसी क्रम में महिला को अचानक जहरीले सांप ने डंस लिया। सांप काटने की खबर ग्रामीण को लगते ही आनन फानन में उक्त महिला को ईलाज हेतु अस्पताल जा रहे थे। इसी दरम्यान महिला की रास्ते में ही मौत हो गयी। उधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Rewari News : ईडान गार्डन सोसायटी की और से पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. Posted: 30 Jul 2020 09:41 AM PDT ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : ईडन गार्डन गढ़ी बोलनी रोड पर लायंस क्लब रेवाड़ी मैं कई तरह के फूलों व तुलसी जी के 100 से अधिक पौधे पार्क के सौंदर्य करण के लिए और इसके रखरखाव के जिम्मेदारी ईडन गार्डन के रहने वाले हमारे क्लब के प्रधान लायन ओपी गुप्ता और यहां के रहने वाले निवासियों ने ली और सभी ने अपने हाथों से पौधारोपण किया और शपथ ली कोई भी पौधा हम मरने नहीं देंगे और अपने बच्चों की तरह से इसका रखरखाव करेंगे हर साल की भांति इस साल भी 15 अगस्त को हम 200 से ज्यादा पौधे लगाएंगे पौधारोपण कार्यक्रम में हमारे क्लब के प्रधान लॉयन ओपी गुप्ता हमारे क्लब के भामाशाह लायन बृजलाल गोयल भवन के प्रधान लॉयन वी डी शर्मा एडवोकेट लायन जोन चेयरमैन तारा चंद गुप्ता लायन सतीश अग्रवाल राकेश अग्रवाल अभिषेक गुप्ता संतोष गुप्ता सचिन गुप्ता रेवाड़ी के डी एप्फो सुंदरलाल डॉ अभय कुमार मार्क्स हॉस्पिटल डॉक्टर दीपक कपूर अपोलो हॉस्पिटल डॉ संजीव अरोड़ा और करो ना की वजह से हमारे क्लब के मेंबर लाइन अशोक सोमानी डॉक्टर एसएन सक्सेना लॉयन आरके सैनी एडवोकेट और और काफी मेंबरों ने अपने नाम के पौधे लगाने जाने के लिए हम से आग्रह किया और कारगिल कारगिल के शहीदों को सलाम करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और लायनओपी गुप्ता ने कहा कि 15 अगस्त को भी हम रक्तदान शिविर लगाएंगे इश्क करो ना महामारी के मध्य नजर सारे मंदिर बंद हैं क्योंकि भगवान सफेद कोट पहनकर अस्पतालों में ईश्वर के रूप में स्थित है | ||
| Pakur News: महेशपुर आयोध्या में 5 अगस्त को श्रीरामलला मंदिर निर्माण कार्य में मिट्टी संग्रह किया गया Posted: 30 Jul 2020 09:38 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर आयोध्या में 5 अगस्त को श्रीरामलला मंदिर निर्माण कार्य में देश के विभिन्न पावन तीर्थ नगरी के मिट्टी एवं पवित्र नदियों के जल को भेजे जाने की योजना है। इस को लेकर गुरुवार को भाजपा के मिशन मोदी पीएम अगेन का प्रदेश उपाध्यक्ष जयसेन बेसरा के नेतृत्व में मिट्टी संग्रह किया गया। जयसेन बेसरा ने बताया कि श्रीरामलल्ला के भव्य मंदिर निर्माण कार्य हेतु आज प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री1008 बूढ़ा बाबा शिव मंदिर महेशपुर की मिट्टी एवं सरना धर्म स्थल के जाहेर थान की पावन मिट्टी, देवीनगर गांव स्थित मां सिंहवाहिनी की मिट्टी, बाबा बुढ़ानाथ, बाबा पशुपतिनाथ, बजरंगबली, माता काली, ठाकुरबाड़ी एवं बाबा पृथ्वीराज ग्राम देवता कुल 9 मंदिरों की पवित्र मिट्टी को कलश में भरकर पूजा अर्चना कर सभी सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र भगत, संदीप भगत, देवराज तिवारी, मंडल अध्यक्ष भाजपा पृथ्वीराज चौहान, निर्मल साह, आशुतोष, जोनास टुडू, सागर सिंह, धीरज भगत, रोहन तिवारी, रोहित तिवारी, अमृत राज चौहान, अमन पाण्डेय, संजीत पासी, महेश्वर सिंह, गुड्डू भगत सहित अन्य उपस्थित थे। ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Posted: 30 Jul 2020 09:36 AM PDT रेवाड़ी। नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले बिकानेर मंडल के रेल कर्मियों ने कर्मचारी विरोधी रवैये को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर जिला रेवाड़ी सहित बिकानेर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आयोजित प्रदर्शनों को संबोधित करते हुए एनडब्ल्युआरईयू बिकानेर मंडल के सहायक मंत्री का. देवेंद्र यादव कहा कि करोना महामारी के बीच हमारे कर्मचारी दिन-रात लगातार मेहनत करके मालगाडिय़ों व अन्य गाडिय़ों का संचालन कर रहे है। इसके बावजूद भिवानी के सहायक मंडल अभियंता द्वारा चार्जशीट एक ठेकेदार के कहने पर दी जा रही व उनको मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर कर्मचारियों में भय का माहौल व्यापत है। कर्मचारियों के रेलवे आवास जिनमे पानी का कनेक्शन तक नहीं है, ठेकेदारों के द्वारा पानी डलवाया जाता है जो कि समय पर नही देता । उन्होंने कहा कि काफी कर्मचारियों के भत्ते व एरियर काफी समय से पेंडिंग है। इस ओर सहायक मंडल अभियंता का कोई ध्यान नहीं है, जबकि रेलवे आवास की रिपेयर के लिए जो भी वर्क आता है जिसमे कुछ ही रेलवे आवास की मरमत हो पाती बाकी अधिकतर रेलवे आवास की हालत बहुत खराब है। जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सहायक मंडल अभियंता की मनमानी व तानाशाही बढती जा रही है, जो यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि रेल आवासों की हालात दिन प्रतिदिन खस्ता हो रही है। जिसका एक उदाहरण कल रात्रि में महाजन में रेल आवास में रह रहे कर्मचारी प्रदीप कुमार सिग्नल हेल्पर पर सोते समय छत का कुछ भाग गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने कहा कि यदि रेल प्रबंधन जल्द नहीं चेता तो आंदोलन तेज किया जाएगा। | ||
| Posted: 30 Jul 2020 09:33 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर जिले में नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त अनमोल सिंह ने गुरुवार को महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुँचकर बीडीओ दिलीप कुमार महतो से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। मौके पर बीडीओ दिलीप कुमार महतो के आलावे बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड समन्यवक देवाशीष दास, जेएसएलपीएस के बीपीएम अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। नव पदस्थापित डीडीसी अनमोल सिंह ने बीडीओ दिलीप कुमार महतो से वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र में सभी प्रकार के विकास योजनाओं की जानकारी ली। डीडीसी श्री सिंह ने बीडीओ दिलीप कुमार महतो को सभी योजनाओं में तेजी से कार्य कराते हुए ससमय पूरा कराने का निर्देश दिया। डीडीसी श्री सिंह ने बीडीओ को सभी प्रकार के विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता पर विशेष रूप से भी ध्यान रखने का निर्देश दिया। इस संबंध में नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त अनमोल सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि जिले में पदस्थापन के बाद बारी-बारी से भ्रमण कर जिले के सभी प्रखंडो की स्थिति तथा वहां चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी लेने के उद्देश्य से आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय महेशपुर आना हुआ है। श्री सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जनहित में प्रारंभ की गई। सभी प्रकार की विकास योजनाओं को धरातल पर ससमय गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के लिए संबंधित प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है। ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Rewari News : सभी विभाग सक्षम युवाओं की डिमाण्ड पोर्टल पर अपलोड करें : ADC राहुल हुड्डा Posted: 30 Jul 2020 09:33 AM PDT रेवाड़ी, 30 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने कहा है कि जिले के सभी विभागाध्यक्ष सक्षम युवाओं की डिमाण्ड हर महीने की 25 तारीख तक सक्षम पोर्टल पर आवश्यकता अनुसार अपलोड करें ताकि जिले के सभी सक्षम युवाओं को विभागों में डिप्लोय किया जा सकें। एडीसी राहुल हुड्डा जिला सचिवालय सभागार में सक्षम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग सक्षम युवाओं की उपस्थिति महीने की 5 तारीख तक सक्षम पोर्टल पर अपलोड करें तथा रोजगार कार्यालय में भिजवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में सक्षम युवाओं की डिप्लॉयमेंट 7.11 प्रतिशत से बढक़र 60.91 हो गई है। जिला रोजगार अधिकारी रणजीत सिंह रावत ने सक्षम योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी व ऑनलाईन सक्षम पोर्टल की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2499 युवाओं ने सक्षम के लिए आवेदन किया हुआ है जिनमें 917 स्नातोक्तर, 956 स्नातक, 626 बारहवीं पास युवा शामिल है। उन्होंने बताया कि कुल 1080 आवेदन स्वीकार कर लिए गए है जिनमें 370 स्नातोक्तर, 399 स्नातक, 311 बारहवीं पास शामिल है तथा 523 युुवा सक्षम के तहत विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे है जिनमें 162 स्नातोक्तर, 327 स्नातक, 34 बारहवीं पास शामिल है। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, सीटीएम संजीव कुमार, डीआरओ विजय यादव, यातायात प्रबंधक प्रेम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें। | ||
| Rewari News : कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन: 30 जुलाई : वीरवार को 32 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 70 हुए ठीक Posted: 30 Jul 2020 09:31 AM PDT रेवाड़ी, 30 जुलाई। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 19701 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1632 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1197 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 427 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 17080 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 989 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 77 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 427 एक्टिव केस हैं, इनमें 21 विभिन्न अस्पतालों में व 85 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 321 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार वीरवार को जिले से संबंधित 32 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 25 रेवाड़ी शहर तथा तीन-तीन बावल व मुंदी तथा एक आलमपुर से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को जिले में 70 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 43 रेवाडी शहर, 11 धारूहेडा, 5 बावल, तीन कोसली, दो-दो बव्वा व नाहड़ तथा एक-एक भैरमपुर, बैरवाल, राजावास व भाड़ावास से संबंधित हैं। जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। इन नंबरों पर लें मदद जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें। | ||
| Posted: 30 Jul 2020 09:29 AM PDT रेवाड़ी, 30 जुलाई। जिले के हर गांव में पांच सरकारी बिल्डिंग में इंटरनेट कनैक्शन लगाया जाएगा तथा एक साल के लिए यह इंटरनेट सेवा मुफ्त मिलेगी। इस इंटरनेट से सरकारी काम तो होंगें ही वहां काम करने वाले कर्मचारी भी वाईफाई कनैक्शन से इंटरनेट की सेवा ले सकेंगेें जिसमें 10 एमबी प्रति सकैण्ड (एमबीपीएस) की स्पीड होगी। -अगस्त माह तक कनैक्शन करने के दिए निर्देश डीसी यशेन्द्र सिंह ने ब्लॉक व गांवों की सभी पंचायतों में अगस्त माह तक एफटीटीएच सेवा शुरू करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी 358 पंचायतों को सरकारी बिल्डिंग को फ्री इंटरनेट कनैक्शन से जोड़ा जाएगा। सरकार द्वारा जिले के हर गांव को इंटरनेट से जोडऩे के लिए यह योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने सभी तरह के कार्य ऑनलाइन कर दिए है। इसके लिए ग्राम सचिवालय भी बनाएं गए है ताकि लोगों का गांवों में ही इंटरनेट सुविधा मिले। लेकिन कई बार कमजोर इंटरनेट सेवा के कारण काम बाधित रहते है इसलिए गांवों में एफटीटीएच प्लान शुरू किया जा रहा है। कहां-कहां जुडेंगे इंटरनेट कनैक्शन डीसी ने बताया कि सरकारी अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी, डिस्पैंसरी, ग्राम सचिवालय, पंचायत घर, आंगनवाड़ी केन्द्र, पुलिस चौकी थाना आदि स्थानों को इंटरनेट कनैक्शन से जोड़ा जाएगा। कॉमन सर्विस सैंटर के जिला प्रबंधक जगदीप ने बताया कि सरकारी बिल्डिंग को कवर करने के बाद निजी मकान में भी गांव के लोग कनैक्शन ले सकेगें। हर गांव तक हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने यह येाजना शुरू की है। एफटीटीएच की स्पीड अच्छी होगी, 10 एमबी की फाईल को डाउनलोड होने में मात्र 8 सकैण्ड लगेंगें। उन्होंने बताया कि जहां भी यह इंटरनेट सेवा शुरू होगी वहां के स्टॉफ सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा वहीं आने वाले नागरिक भी अपने एंड्रायड मोबाईल को वाईफाई से भी कनैक्ट कर सकेगें। उन्होंने बताया डिजीटल इंडिया प्रोजैक्ट के तहत भारतनेट फाईबर इंटरनेट कनैक्टिविटी गांवों में घर-घर तक पहुंचेगी. | ||
| Posted: 30 Jul 2020 09:28 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव से पीर पहाड़ जाने वाले मुख्य सड़क पर गुरुवार अहले सुबह महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने क्षेत्र भ्रमण करने के दौरान पुलिस बल के साथ चार साइकिल समेत पांच क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया है। जब्त कोयला एवं साइकिल को महेशपुर थाना परिसर में रखा गया है। वही थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव से पीर पहाड़ जाने वाले मुख्य सड़क पर चार साइकिल समेत पांच क्विंटल अवैध कोयला जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध कोयला चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाई जाएगी और कोयलाचोरी करने वाले को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा। हालांकि इस कार्रवाई से हरबार के तरह इस बार भी पुलिस को चखमा देकर कोयला माफिया भागने में सफल रहा। ग्राम समाचार,देवव्रत कुमार दास महेशपुर | ||
| Rewari News : मत्स्य विभाग ने मांगे प्रशिक्षण व अनुदान योजनाओं के लिए आवेदन Posted: 30 Jul 2020 09:26 AM PDT रेवाड़ी, 30 जुलाई। मत्स्य पालन विभाग ने अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगारों के लिए स्कीम फॉर द वेलफेयर ऑफ शेडयूल कॉस्ट फैमिलीज इन फिशरीज योजना के अंतर्गत 10 दिनों का मत्स्य प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं। विभाग द्वारा मत्स्य पालन को बढ़ावा देने व युवाओं को इस क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए अनुदान योजना के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला मत्स्य अधिकारी जय गोपाल वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मछली पालन हेतु पट्टïे पर लिए तालाबों पर वित्तीय सहायता के लिए प्रथम वर्ष पट्टïा राशि पचास हजार रूपए प्रति हेक्टेयर अथवा वास्तविक पट्टïा राशि का 50 प्रतिशत दोनों मे से जो कम हो, जिसकी अधिकतम सीमा दो लाख रूपए अनुदान राशि दी जाएगी। वहीं मछली मंडियों में सरकार द्वारा स्थापित दुकान एवं प्राईवेट दुकान किराए पर लेने हेतु मछली की थोक ब्रिकी के लिए दुकान किराए पर लेने के लिए किराए का 50 प्रतिशत की दर से या पांच हजार रूपए प्रति माह की दर से दोनों में जो भी कम हो। मछली की खुदरा बिक्री के लिए दुकान के किराए का 50 प्रतिशत की दर से अथवा तीन हजार रूप्ए प्रति माह की दर से दोनों में से जो भी कम हो प्रति लाभार्थी देने का प्रावधान किया गया है। जाल खरीद पर अनुदान के लिए मत्स्य पालकों को 15 हजार रूपए की जाल खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान देने का प्रावधान किया गया है। अधिसूचित पानियों में मछली पकडऩे के ठेके के लिए स्वीकृत कुल बोली का 25 प्रतिशत अथवा चार लाख रूपए अधिकतम सीमा पर अनुदान विभाग द्वारा दिया जा रहा है। मत्स्य पालकों को खाद खुराक पर वित्तीय सहायता के लिए अनुदान की राशि 60 प्रतिशत की दर से 90 हजार रूपए प्रति हैक्टेयर की दर से प्रदान किया जाएगा जिसकी अधिकतम सीमा एक लाख 80 हजार रूपए होगी। तालाब सुधार के लिए 30 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति से संबंधित आबादी वाली ग्राम पंचायतों की पंचायती भूमि का पंचायत से प्रस्ताव लेकर तालाब सुधार करने का प्रावधान भी योजना के तहत किया गया है। लघु एंव मध्य साइज की सजावटी मछलियों की बैकयार्ड हैचरी की इकाई पर अनुदान के लिए अनुसूचित जाति से सम्बंधित व्यक्तियों द्वारा निजी जमीन पर लघु साइज की सजावटी मछलियों को बैकयार्ड हैचरी की इकाई स्थापित करने पर विभाग द्वारा 50 प्रतिशत की दर से 12 हजार 500 रूपए प्रति व्यक्ति तथा मध्य साइज की सजावटी मछलियों की बैकयार्ड हेचरी की इकाई स्थापित करने पर विभाग द्वारा 50 प्रतिशत की दर से एक लाख रूपए प्रति व्यक्ति को अनुदान दिया जाता है। जिला मत्स्य अधिकारी ने बताया कि प्रार्थी अपना प्रार्थना पत्र जिला मत्स्य अधिकारी मकान नंबर 15, कृष्णा नगर रेवाड़ी के कार्यालय, मत्स्य अधिकारी रेवाड़ी, मत्स्य अधिकारी जाटूसाना एवं सहायक मत्स्य अधिकारी नाहड़ के कार्यालय में सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रशिक्षु को दस दिन तक के लिए सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा। | ||
| Posted: 30 Jul 2020 09:24 AM PDT ग्राम समाचार,पाकुड़। संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दिया निर्देश, दैनिक अनुश्रवण कर ऐसे यात्रियों को चिन्हित करें। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के बाहर से आ रहे यात्रियों के लिए 14 दिनों का होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य किया गया है। सरकार के सचिव परिवहन विभाग, झारखंड द्वारा इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने इसको लेकर अंतर राज्यीय चेकपोस्टों पर विशेष शर्तकता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित प्रखंडों पाकुड़, पाकुड़िया एवं महेशपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्य के बाहर से आ रहे यात्रियों को होम क्वारंटाइन का एसओपी का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। चेक पोस्ट पर ही संबंधित व्यक्तियों का डाटा बेस इंट्री करने एवं उन्हें 14 दिनों के होम क्वारंटाइन के एसओपी से अवगत कराने को कहा है।उपायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन के एसओपी का अनुपालन नहीं कर रहा है उन्हें चिन्हित करें। उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को सूची उपलब्ध कराएं। उनके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं आइपीसी की धारी 188 व अन्य वैधानिक प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत उपायुक्त ने सभी संबंधित बीडीओ एवं अधिकारी को पत्र लिख कर जरूरी दिशा निर्देश दिया है। जो निम्न हैं। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह अध्यक्ष पब्लिक हेल्थ सर्विलेंस टास्क फोर्स पाकुड़ एवं अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़ बाहरी राज्यों से पाकुड़, जिला की सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले यात्रियों को 14 दिनों का होम क्वारंटाइन कराना सुनिश्चित करेंगे।जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी पाकुड़ संबंधित यात्रियों का मोबाइल नंबर का जियो टैगिंग करते हुए ट्रैकिंग करना सुनिश्चित करेंगे तथा होम क्वारंटाइन के एसओपी का अनुपालन नहीं करने वाले यात्रियों को चिन्हित करते हुए संबंधित सूची पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को अग्रेतर करवाई हेतु उपलब्ध कराएंगे तथा उसकी एक प्रति जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- अंतरराज्य चेक-पोस्ट प्रभारी, पाकुड़ /महेशपुर /पाकुरिया प्रतिदिन बाहरी राज्यों से पाकुड़ जिला की सीमा के अंदर प्रवेश करने वाले यात्रियों की समुचित विवरण इस आसैनिक शल्य चिकित्सा -सह -मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पाकुड़ एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, पाकुड़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंतरराज्य चेक-पोस्ट प्रभारी,पाकुड़/महेशपुर/पाकुरिया क्वारंटाइन किए गए यात्रियों का दैनिक अनुश्रवण कराने की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे एवं अग्रेतर कार्रवाई करते हुए होम क्वारंटाइन के एसओपी का अनुपालन नहीं करने वाले यात्रियों को चिन्हित करते हुए संबंधित सूची पुलिस अधीक्षक पाकुड़ एवं जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। |
| You are subscribed to email updates from ग्राम समाचार : Gram Samachar. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |














