Khabarindiatak |
Posted: 24 Jul 2020 07:22 AM PDT धरियावद/डूंगरपुर 24 जुलाई ।सुरेश माल✍️ भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में अनुसूचित क्षेत्र (scheduled Area) के हर जिले से जिला संयोजक के नेतृत्व में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भील आदिवासियों पर वन विभाग , पुलिस विभाग ,राजनीतिक गठजोड़ द्वारा किये जा रहे अमानवीय व अन्यायपूर्ण व्यवहार को लेकर माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से उपखंड कार्यालय धरियावद में ज्ञापन दिया गया। आदिवासियों के सामाजिक सुरक्षा,जल जंगल जमीन की सुरक्षा व सवैंधानिक अधिकारों की रक्षा के लिये अलग से तुरन्त राज्यस्तरीय गाइडलाइन जारी करने की मांग संगठन द्वारा रखी गई है ।जिसमे उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2011 को आये ऐतिहासिक फैसला समथा जजमेंट के अनुसार भील आदिवासियों को इंडिया के मूल निवासी ( Original Inhabitants of India ) बताया गया है जिन्होंने सदियो से प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की तथा इन अरावली पहाड़ियों में रहते आये है उन्हें आज के दौर में में सामाजिक शोषण ,आर्थिक समस्या व जल जंगल जमीन से विस्थापन आदि जैसी ज्वलन्त समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा हर दिन अलग अलग क्षेत्रो में वन विभाग द्वारा लोगो के घर उजाड़ने तथा पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाकर अमानवीय तथा अन्यायपूर्ण व्यवहार करना आदि घटनाये हर दिन सोसियल नेटवर्क तथा न्यूजपेपर के माध्यम से मिल रही है जबकि सरकार आमजन के हितों की रक्षा करने के लिये होती है तथा भारत का सविंधान जब बना तब से ही आदिवासियों के जल, जंगल ,जमीन तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व सरंक्षण के लिये 5 वी अनुसूची के रूप में कानून बनाये गए थे लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज भी सरकारें सबकुछ जानते हुए भी मौन अवस्था मे है ऐसा लगता है आज तक के जो भी शोषण व अन्याय हो रहा है वह सब सरकार के सरंक्षण में हो रहा है आखिर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान क्यो नही देती है। अगर वक्त रहते सरकार ने आदिवासियों के हितों के लिये उचित कदम नही उठाये तो हम आदिवासियों में रोष ओर बढ़ेगा तथा असन्तोष पनपेगा । इस दौरान सुरेश माल, थावरचंद डामोर, शंकर बरगोट, गोविंद बुज एवं भगवान लाल बामणिया आदि मौजूद रहे |
You are subscribed to email updates from खबर इंडिया तक . To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States |