Mblazzy |
| Dil Bechara: सुशांत सिंह राजपूत को पता था ऑनलाइन रिलीज होगी फिल्म, जानें- क्या था उनका रिएक्शन Posted: 18 Jul 2020 10:34 PM PDT नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा सुर्खियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, कई फैंस ने अपील की है कि सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म को थियेटर में रिलीज किया जाना चाहिए ताकि इसे लोग बड़े पर्दे पर देख सके। फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के विरोध के बीच पता चला है कि सुशांत सिंह को भी पता था कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी और वो इस बात से काफी खुश थे। फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में यह बताया किया सुशांत को इस बारे में बता था कि फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी। उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुशांत को फिल्म के ऑनलाइन रिलीज़ होने की जानकारी थी और उन्हें लगता था कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि हर कोई इसे देख सकेगा। छाबड़ा ने कहा कि सुशांत जानते थे कि सिनेमाघर कब खुलेंगे, इस पर कोई निश्चितता नहीं थी। साथ ही मुकेश छाबड़ा ने यह भी बताया, 'वो इस फैसले से काफी खुश भी थे।' फिल्म के बारे में बताते हुए छाबड़ा ने कहा, 'सुशांत फिल्म का फाइनल कट नहीं देख पाए लेकिन उन्होंने डबिंग के वक्त यह देखी थी। उन्होंने कहा कि एक्टर इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक थे और दोनों मार्केंटिंग प्लान को लेकर भी चर्चा करते थे। बता दें कि फिल्म 24 जुलाई को डिजनी-हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है और इसे नॉन-सब्सक्राइबर भी देख सकेंगे। गौरतलब है कि अब तक 'दिल बेचारा' फिल्म के दो गाने, जिनमें से एक फिल्म का टाइटल ट्रैक और दूसरा रोमांटिक सॉन्ग 'तारे गिन' रिलीज किए जा चुके हैं। हालांकि, उनके फैंस और कुछ स्टार्स चाहते थे उनकी ये सिनेमाघरों में रिलीज हो। इसमें सुशांत के साथ संजना संघी भी नजर आएंगी। यह फिल्म एक्टर को एक श्रद्धांजलि भी है। एक्टर ने पिछले महीने कथित तौर पर अपने मुंबई स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था। |
| You are subscribed to email updates from Mblazzy. To stop receiving these emails, you may unsubscribe now. | Email delivery powered by Google |
| Google, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA 94043, United States | |