NATION WATCH - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 19, 2020

NATION WATCH

NATION WATCH


सिद्धार्थनगर -लाडले बेटे व बेटी को सांप ने डंसा, मौत से परिवार में मचा कोहराम

Posted: 19 Jul 2020 04:51 AM PDT





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर

बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में टीन सेड के घर में सोए दो नाबालिक बच्चों को जहरीले सांप ने डंस लिया। परिजन लड़की को  झाड़फूंक कराने के लिए उसे क्षेत्र के मलह्वार गांव व लड़के को दवा कराने के लिए सीएससी इटवा ले गए लेकिन दोनो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर गांव पहुँचे तहसीलदार इटवा व त्रिलोकपुर पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । गांव में गम का माहौल बना हुआ है।

क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी बिंदुलाल सोनी की बेटी रोशनी (5 वर्ष ) व बेटा आर्यन (3 वर्ष) शनिवार रात टीन सेड से बने घर के अगले हिस्से में चौकी पर सोये हुए थे और बच्चों के बगल उनके माता पिता सोये थे रात करीब दो बजे जहरीले सांप ने दोनो बच्चों को डंस लिया । बेटी रोशनी ने चिल्लाकर अपने मां - बाप से पीठ मे कुछ काटने की बात कही । शोर सुनकर जगे बच्चों के पिता ने देखा कि बेटा आर्यन सोया था और बेटी रोशनी के मुंह से कुछ झाग निकल रहा था आनन - फानन बेटी को लेकर परिवार के लोग झाड़फूंक कराने के लिए मलह्वार गांव ले गये रास्ते मे ही बच्ची की मौत हो गई कुछ देर बाद बेटा भी चिल्लाने लगा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा यह देख परिवार के अन्य लोग बच्चे को लेकर सीएससी इटवा पहुंचे जहां गम्भीर हालत देख उसे बेवा अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया रास्ते मे ही बच्चे की भी मौत हो गई । परिजन दोनो बच्चों के शव को वापस गांव लेकर पहुंचे।
विंदुलाल सोनी के दोनो लाडले बेटा व बेटी की मौत मौत होने पर घर मे कोहराम मच गया गांव के लोग मृतक के घर भारी संख्या मे जुट गये ।

सांप काटने से दो बच्चों की मौत की ख़बर सुनकर रविवार सुबह 5 बजे भाजपा जिला मंत्री अजय गुप्ता मझौवा गांव पहुंच गये और पीडित से पूरी जानकारी लेने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के साथ तहसील व थाने के अधिकारियों को सूचना दी करीब एक घंटा बाद तहसीलदार इटवा अरविन्द कुमार मय लेखपाल , प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा व चौकी इंचार्ज बिस्कोहर कन्हैंयालाल मौर्या मय फोर्स और बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के अनुज अरुण द्विवेदी मझौवा गांव पहुंच गये और पीडित बिंदुलाल सोनी से पूरी जानकारी ली , पीडित बिंदुलाल व पत्नी बिन्दू ने अधिकारियों से बताया कि पैसे के अभाव मे हम लोग किसी तरीके से दीवाल उठवा कर उसपर टीन सेड डाल कर अपने दोनो बच्चों के साथ रहते थे शनिवार रात हम सभी लोग घर मे रखे चौकी पर लेटे थे मेरे दोनो बच्चे दीवाल मे लगे जंगले की तरफ सोये थे रात करीब दो बजे बेटी रोशनी की आवाज सुनकर हम लोग जगे तो बेटी ने पीठ मे कुछ काटने की बात कही बेटे को देखा तो वह सोया था , हम लोग सांप आदि को लेकर भयभीत हो गये और बेटी को लेकर मलहवार गांव झाड़फूंक के लिए ले गये कुछ देर बाद बेटे की हालत बिगड़ने लगी तो उसे सीएससी इटवा भेजा लेकिन रास्ते मे ही दोनो बच्चों की मौत हो गई मेरा घर भी पक्का मकान बना होता तो शायद मेरे बच्चे की जान बच जाती ।
सांप काटने की ख़बर फैलते ही बेसिक शिक्षा मंत्री के अनुज अरुण द्विवेदी , वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी , समाजसेवी एडवोकेट गजेन्द्र प्रताप सिंह , ग्राम प्रधान संजय सिंह , निरपेंदर सिंह आदि मझौवा गांव पहुंच गये ।

प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने बताया कि दोनो बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

तहसीलदार इटवा अरविन्द कुमार ने कहा कि पीएम रिपोर्ट मे सर्प दंश से मौत होने की पुष्टि होने पर 24 घंटे मे पीडित को 8 लाख रुपये की सहायता दे दी जायेंगी ।


सिद्धार्थनगर -ड्रोन कैमरे से हो रही है दो दिवसीय लॉकडाउन की निगरानी

Posted: 19 Jul 2020 04:43 AM PDT




संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर


बिस्कोहर । यूपी सरकार द्वारा लगाये गये साप्ताहिक दो दिवसीय लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के क्रम में पुलिस ने सडक़ से लेकर आकाश तक से निगरानी कराने का फैसला किया है। इसी क्रम में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से भी इलाके पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुर पुलिस ने शासन की मंशा के क्रम मे व एसपी विजय ढुल के निर्देश पर व तहसीलदार इटवा अरविन्द कुमार के मौजूदगी मे बिस्कोहर नगर पंचायत मे रविवार दोपहर को ड्रोन कैमरे की  मदद से निगरानी की गई ।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन क पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए अपील किया कि आप लोग लॉकडाउन क पालन करे , मास्क लगाये रखे व सामाजिक दूरी क पालन करे ।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि दो दिवसीय लॉकडाउन का पालन न करने , जरूरत पर घर से बाहर निकलते वक्त मास्क न लगाने व बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों के ऊपर जुर्माना व सीज की कार्रवाई की जायेंगी ।
लॉकडाउन के दूसरे दिन भी नगर के मुख्य सडक़, चौराहे व गल्लियों में सन्नाटा पसरा रहा ।

Post Bottom Ad

Pages