न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 30, 2020

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट

न्यूज़ हिमाचली News Himachali | हिमाचल की No. 1 हिंदी वेबसाइट


IAS इंटरव्यू में पूछा वो कौन-सी मछली हैं जिसकी जीभ का वजन एक हाथी के बराबर होता हैं ?

Posted: 29 Jul 2020 07:36 PM PDT


आईएएस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती हैं | आईएएस की परीक्षा से कठिन आईएएस का इंटरव्यू होता हैं | आईएएस के इंटरव्यू में कैंडीडेटस से ऐसे-ऐसे अटपटे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब दे पाना मुश्किल होता हैं | आज भी हम आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये सवालों के बारे में बात करेंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं हमें उम्मीद है आप इस जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे और इसका सम्मान भी करते होंगे। हम आशा करते हैं आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करेंगे और इस चैनल को लाइक करेंगे इसके साथ ही खबर को पूरा पढ़ने के बाद अपने सुझाव हमें कमेंट में जरूर बताएंगे तो चलिए पढ़ते हैं इस खबर को बिना किसी देरी के।

सवाल : विश्व में काले रंग के हंस किस देश में पाए जाते है ?

जवाब : ऑस्ट्रेलिया में काले रंग के हंस पाए जाते हैं |

सवाल : कौन-सा ऐसा पक्षी है जो जमीन पर कभी पैर नहीं रखता ?

उत्तर : हरियल पक्षी कभी भी जमीन पर पैर नही रखता और ये भारत देश में पाया जाता हैं |

सवाल : कौन-सी मछली पानी के बाहर कई दिनों तक जीवित रह सकती है ?

उत्तर : एशिया की मेंडक मछली कई दिनों तक बिना पानी के रह सकती हैं |

सवाल : वह कौन-सी मछली हैं जिसकी जीभ का वजन एक हाथी के वजन के बराबर होता हैं ?

जवाब : ब्लू व्हेल मछली की जीभ का वजन एक हाथी के बराबर होता हैं ?

सवाल : भारत में किस राज्य में एक बार भी महिला मुख्यमंत्री कभी नहीं बनी ?

जवाब : महाराष्ट्र राज्य में महिला एक बार भी मुख्यमंत्री नहीं बनी |

सवाल : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी ?

उत्तर : एनी बेसेंट पहली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महिला अध्यक्ष थी |

दोस्तों, अगर आपको रोजाना इसी तरह के एजुकेशन से सम्बन्धित सवाल के बारे में सबसे पहले जानना हैं तो हमें फॉलो कीजिए और इस पोस्ट को लाइक और शेयर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए |

जब ONE DAY मैच में गावस्कर ने 36 रनों के लिए खेलीं 174 गेंदें, गुस्साए फैंस मैदान पर उतरे

Posted: 29 Jul 2020 07:34 PM PDT


पहले वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया और इस मैच में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जो बैटिंग की उसे आज भी वनडे क्रिकेट की सबसे विवादास्पद पारी के रूप में याद किया जाता है.

लॉर्ड्स में खेला गया मुकाबला

7 जून 1975 को यह मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला गया. तब गर्मी का मौसम चल रहा था और पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 60 ओवरों में चार विकेट पर 334 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर भी था.

टूर्नामेंट में तब आठ टीमें थीं जिन्हें दो ग्रुप में रखा गया था, यानी एक हार अगले दौर की संभावनाओं को और क्षीण कर देती. ये तो सभी मान कर चल रहे थे कि भारत पहला मैच हार चुका है लेकिन तब टूर्नामेंट का फॉर्मेट ये था कि अगले दौर (सेमीफाइनल) में जाने के लिए अगर किसी दो टीमों के अंक बराबर रहेंगे तो जिस टीम का नेट रन रेट अच्छा होगा वो आगे जाएगी. यानी भारत को हार के बावजूद अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करनी होगी.

गावस्कर ने खेली ऐसी पारी, फील्ड पर दौड़ते हुए आए फैंस

भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले सुनील गावस्कर तो उस दिन बस अपनी ही धुन में थे. वो वनडे को टेस्ट की भांति खेलने लगे. भारतीय दर्शकों में निराशा फैलने लगी. वो लगातार धीमी गति से खेले जा रहे थे और उधर भारतीय दर्शकों की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उनमें से कुछ तो फील्ड पर दौड़ते हुए उनके पास तक चले आए और उनका विरोध किया. उधर पवेलियन में बैठे गावस्कर की टीम के साथियों के चेहरे पर भी निराशा साफ झलक रही थी.

मजेदार तो यह रहा कि गावस्कर ने इस पारी में 174 बॉल खेले और बगैर आउट हुए 36 रन ही बना सके. उनका स्ट्राइक रेट 20.69 रहा. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना सकी और 202 रनों से मैच गंवा दिया. इतने बड़े अंतर से मैच हारने का यह वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बन गया जो अगले 27 सालों तक बना रहा.

गावस्कर की इस पारी के पीछे क्या था कारण

उस समय टीम इंडिया के मैनेजर जीएस रामचंद ने डेली एक्सप्रेस न्यूजपेपर से कहा, 'मैंने आज तक जितने भी मैच देखे उनमें से यह सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है. उसका कहना था कि विकेट शॉट लगाने के लिए बहुत स्लो थी. लेकिन इंग्लैंड ने इसी पिच पर 334 रन बनाए तो ऐसा कहना बेवकूफी है. टीम में निराशा है. देश की प्रतिष्ठा बहुत महत्वपूर्ण है जिसे इस तरह नहीं गंवाया जा सकता.'

कुछ लोगों की समझ में यह आया कि भारतीय टीम इंग्लैंड की पारी के बाद यह मान चुकी थी कि वो जीत नहीं सकती और लॉर्ड्स में इससे पहले खेले गए अंतिम मैच में पूरी टीम 42 रनों पर आउट हो गई थी तो संभवतः टीम सस्ते में ऑल आउट होने से बचना चाहती थी.

गावस्कर की इस पारी के बाद गर्म हो गया था अफवाहों का बाजार

वहीं इस पारी के बाद अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया कि गावस्कर टीम के चयन से नाखुश थे. वर्ल्ड कप के लिए चयन समिति ने तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को तरजीह दी और यही गावस्कर की नाराजगी की वजह थी क्योंकि पिछले इंग्लैंड दौरे में स्पिनर्स बुरी तरह नाकाम रहे थे. एक और अफवाह यह भी थी कि वो वेंकटराघवन के कप्तान चुने जाने से नाखुश थे.

गावस्कर ने उस समय तो इस पारी के बारे में कुछ भी सार्वजनिक रूप से नहीं कहा लेकिन कई सालों के बाद उन्होंने भी यह माना कि वो उनके जीवन की सबसे घटिया पारी थी लेकिन साथ ही उन्होंने इसका कारण 'आउट ऑफ फॉर्म' होना बताया. गावस्कर ने कहा कि मैच के दौरान उन्होंने आउट होने की कोशिश भी की लेकिन आउट नहीं हो सके.

टीम के अन्य साथियों ने भी गावस्कर की इस पारी पर आश्चर्य व्यक्त किया और जब मैच के बाद गावस्कर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उनसे किसी साथी खिलाड़ी ने बात तक नहीं की.

क्या गावस्कर सच में आउट ऑफ फॉर्म थे?

इंग्लैंड के खिलाफ इस प्रदर्शन के बावजूद गावस्कर को अगला मैच खेलने का मौका दिया गया. यह मैच खेला गया इंग्लैंड के खिलाफ मैच के ठीक चार दिन बाद ईस्ट अफ्रीका से और इसमें गावस्कर ने 86 गेंदों में 65 रन और फिर इसके बाद अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 गेंदों पर 12 रन बनाए.

जब टीम लौट कर भारत आई तो मैनेजर ने भी इस पारी की रिपोर्ट बोर्ड से की लेकिन बोर्ड ने गावस्कर को आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा. इसी के साथ पूरा मामला खत्म हो गया.

आँखों की कमजोरी, बवासीर और खुजली को ठीक करती है ये चीज, शुगर में भी करती है कमाल का असर

Posted: 29 Jul 2020 07:31 PM PDT


आज हम एक ऐसे उपयोगी पौधे के बारे में बात करने वाले हैं, जिससे आयुर्वेद में कई समस्याओं का समाधान किया जाता है, हम बात कर रहे हैं गोरखमुंडी की, यह बहुत ही सुगन्धित पौधा है जो आसानी से मैदानों और खेतों में मिल जाता है, आज हम गोरखमुंडी के फायदों और इसके उपयोग के बारे में जानेंगे।

गोरखमुंडी के उपयोग से मिलते हैं ये गजब के फायदे

1- गोरखमुंडी के फूलों का काढ़ा बनाकर पीने से डायबिटीज की समस्या में लाभ मिलता है।

2- गोरखमुंडी की जड़ और तने को निकालकर साफ करलें और सुखा लें और पीसकर पाउडर तैयार कर लें, अब इस पाउडर से 1 चम्मच पाउडर छाछ के साथ लेने से बवासीर में लाभ होता है।

3- आँखों की कमजोरी में भी गोरखमुंडी लाभकारी है, इसके लिए इस पौधे के 3-4 ताजे फूल ले लें, और 2 चम्मच तिल का तेल लेकर इन फूलों का सेवन करने से आँखों की समस्याओं में आराम मिलता है, इसे अगर लगातार सेवन किया जाये तो आँखों पर चढा चश्मा भी उतर सकता है।

4- गोरखमुंडी के कुछ बीजो और उतनी ही मात्रा में चीनी ले लें, फिर इन्हें पीसकर पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार लें, इसका सेवन करने से खुजली और फोड़े-फुंसी में लाभ होता है।

बिस्तर पर जानें से पहले खा लें नारियल का एक टुकड़ा, फिर देखें कमाल के 5 फायदें

Posted: 29 Jul 2020 07:31 PM PDT


वैसे तो आपने नारियल और नारियल तेल इनके बहुत सारे चमत्कारी गुणों के बारे में सुना होगा। सेहत को स्वस्थ रखने वाले पौष्टिक तत्वों से भरपूर नारियल का एक टुकड़ा रोजाना खाने से न सिर्फ आपकी बॉडी की इम्यूनिटी बढ़ती है बल्कि याददाश्त भी बेहतर होती है। नारियल विटमिन, मिनरल, कार्बोहाइड्रेड और प्रोटीन से भरपूर होता इसमें पानी की मात्रा भी अच्छी होती है इसलिए ये बॉडी को हाइड्रेट रखता है। इसके अलावा भी नारियल खाने के कई फायदे हैं, जैसे कि पर जानें से पहले खा लें नारियल का एक टुकड़ा के सेवन करने से होते हैं गजब के फायदे।

1. नारियल में फाइबर की काफी मात्रा पाई जाती है जो कब्ज की समस्या को खत्म करने में मदद करता है। अगर सुबह आपका पेट अच्छी तरह से साफ नहीं होता तो रात को बिस्तर पर जाने से पहले नारियल का एक टुकड़ा खाकर सोएं।

2. अगर नींद न आने की समस्या है तो नारियल का सेवन कीजिए। नियमित रूप से रात को बिस्तर पर जाने से पहले नारियल का एक टुकड़ा खाकर सोना चाहिए। इससे नींद न आने की समस्या खतम होती है और नींद अच्छी आती है।

3. शरीर में खून की कमी होना जो की कभी कभी जानलेवा भी साबित होता है। सूखा नारियल खाने से एनीमिया यानी खून की कमी की बिमारी से भी राहत देता है। सूखे नारियल में आयरन भारी मात्रा में पाया जाता है और इसके सेवन से एनीमिया पर काबू पाने में आसानी होती है।

4. नारियल रक्त ग्लूकोज के इंसुलिन स्राव और उपयोग में सुधार करता है। यह रक्त शर्करा नियंत्रण के लिए हार्मोन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करके मधुमेह को नियंत्रित करता है। यह रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि को धीमा कर देता है।

5. दिल के लिए भी नारियल का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। रोजाना नारियल का सेवन करने से दिल स्वस्थ रहता है और कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है। नियमित रूप से रात को बिस्तर पर जाने से पहले नारियल का एक टुकड़ा खाकर सोएं।

चूहों को घर से भगाने के चमत्कारी नुस्खे

Posted: 29 Jul 2020 07:30 PM PDT


आमतौर पर घरों में चूहों का होना लाजमी है अगर घर में चूहें हैं तो नुकसान का होना भी लाजमी है चूहे आपके घर के हर एक सामान को कुतर कर खराब कर देते हैं चूहे किसी भी वस्तु को कतरने से नही छोड़ते हैं चाहे वो सोफे हो या कपडे हो, चूहे किसी भी वस्तु को नही छोड़ते हैं अगर रसोई में खाने की चीज़ को कुतर जाएँ उसे अनजाने में खा लें तो ये हमारे शरीर के लिए नुक्सान हो सकता है। आइए हम आपको बताते है चूहों को घर से बाहर भगाने के अचूक नुस्खा।

1. पुदीना : पुदीना यदि चूहे ने पूरे घर में आतंक सा फैला दिया है तो आप इस समस्या से निजात पाने के लिए पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत निकल जायेगें।

2. तेज़ पत्ता : वैसे तो तेज पत्ते को चावल यां सब्जी में डाला जाता है लेकिन चूहे भगाने के लिए भी यह फायदेमंद साबित होता है।

3. लाल मिर्च : लाल मिर्च खाने में उपयोग होने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने के लिए काफी मददगार है। जहां से चूहें ज्यादा आते है वहां पर लाल मिर्च का पाउडर डाल दें इतना करने से चूहें घर से निकल जाएंगे।

आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके बताए ऐसी पोस्ट के लिए फॉलो करना न भूलें।

आपके घर में धन की बाढ़ ला देगा ये साधरण सा पौधा,एक बार लगाइये जरूर

Posted: 29 Jul 2020 07:28 PM PDT


घर की नकारात्मक शक्ति को दूर कर के सकारात्मक ऊर्जा के साथ साथ खुशहाली, समृद्धि, और पैसे की तंगी को कर देता है दूर आप भी जरूर लगाए अपने घर में यह एक पौधा।

अपने घर में हरियाली करना कौन नहीं चाहता? कौन नहीं चाहता होगा की उसके घर में भी एक ऐसे पौधे लगे हो जो उसके घर के वातावरण को एक दम शुद्ध कर दे इन सभी के साथ में आप सभी के घर में खुशहाली लेकर आ जाये।

आप सभी ने भी बहुत बार ऐसा सोचा होगा की कांश कोई ऐसा पौधा होता जो हमारे घर में खुशहाली लेकर के आ जाता और हमारे घर को समृद्ध बना देता है तो आज हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे है जो वास्तु शास्त्र में बहुत ही ज्यादा महत्व रखते है।

दरसल आपको बता दे की बोनसाई पौधों एक ऐसा पौधा है जिसे घर में लगने से घर की सभी मुसीबतो को अंत हो जाता है और साथ ही यह पौधा हमारे घर की नकारात्मक एनर्जी को भी खत्म कर के घर में सकारत्मक एनर्जी का विस्तार करता है।

इन सभी के अलावा वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में लगाया गया यह पौधा हमारे घर की में खुशहाली और समृद्धि लेकर के आता है घर में पैसे से जुडी तंगी को भी दूर कर देता है।

रास्ते में पैसे मिलना भविष्य में होने वाली इन चीजों का देते है संकेत

Posted: 29 Jul 2020 07:27 PM PDT


अक्सर हर किसी को कभी न कभी सड़क पर पड़े हुए रुपए मिल ही जाते हैं। ये सिक्के और नोट दोनों हो सकते हैं। ये जहां आपको आर्थिक लाभ पहुंचाते हैं, वहीं ये भविष्य में होने वाली चीजों का संकेत भी देते हैं। तो क्या है इसका मतलब आइए जानते हैं।

1. अगर किसी व्यक्ति को सड़क पर पड़े सिक्के मिलते हैं तो इसका मतलब है कि भगवान आपके साथ हैं। आप पर उनकी कृपा होगी और जल्द ही आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है।

2. ये इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि ये भविष्य में व्यक्ति के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। चूंकि सिक्के धातु से बने होते हैं, इसलिए माना जाता है कि इससे व्यक्ति पर दैवीय शक्ति का आशीर्वाद रहता है।

3. चूंकि रास्ते पर मिला सिक्का इससे पहले कई लोगों के हाथों से होकर गुजरा है इसलिए उस सिक्के में उन अनजान लोगों की कुछ ऊर्जा उसमें रह जाती हैं। जिसके चलते ये एक शक्ति पुंज की तरह बन जाता है। अगर ये सिक्का आप अपने पास रख लें तो इससे आपकी तरक्की हो सकती है।

4. रास्ते पर मिला सिक्का इस बात का भी संकेत है कि जल्द ही आप नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं। ये काम आपको सफलता और धन दोनों ही दिलाएगा। इससे आपको नौकरी में भी प्रमोशन मिल सकता है।

5. जिन लोगों को सड़क पर नोट पड़ा हुआ मिलता है, ये इस बात का संकेत है कि आप जो भी काम शुरू करें उस पर अच्छे से विचार-विमर्श कर लें। ऐसा करने पर आपको भविष्य में पछताना नहीं पड़ेगा।

6. रास्ते में अचानक से मिले नोट इस बात की ओर भी इशारा करते हैं कि भगवान उनके साथ हैं। खासतौर पर मां लक्ष्मी की उन पर असीम कृपा है। इसलिए उन्हें जीवन में कभी परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे बढ़ना चाहिए।

7. अगर किसी व्यक्ति को सुबह के समय रास्ते में पड़े हुए रुपए मिले तो इसे गुडलक की निशानी समझा जाता है। माना जाता है कि इससे व्यक्ति की उन्नति होगी। इसलिए उन रुपयों को संभालकर रखना चाहिए।

8. जिन लोगों को रास्ते में रुपए पड़े मिलते हैं ये इस बात का संकेत हैं कि मां लक्ष्मी उनसे प्रसन्न हैं। इसलिए उन्हें अचानक धन लाभ हो सकता है और अगर वो उस समय किसी प्रॉपर्टी में निवेश करें तो उसमें फायदा होगा।

9. सड़क पर अचानक रुपए मिलना इस बात का संकेत है कि ईश्वर की आप पर असीम कृपा है। उनकी कृपा से आपको कभी धन की कमी नहीं होगी।

10. जिन लोगों को रुपयों से भरा पर्स पड़ा मिलता है ये इस बात की ओर इशारा करता है कि जल्द ही आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। इससे आपको पैतृक सम्पत्ति मिलने की भी संभावनाएं रहती हैं।

नसीब के आगे हर कोई नहीं टिक सकता, 30 तारीख से इन 6 राशियों को मिलेगा खूब पैसा

Posted: 29 Jul 2020 07:25 PM PDT


आप अनजाने तथ्यों के साथ सहज महसूस नही करेंगे ǀइसलिए आप प्रयोग ना करते हुए जानी –पहचानी राहों पर ही आगे बढने की कोशिश करेंगे ǀ आपके सामने नए अवसर आयेंगे ,लेकिन आप उनमे से भी उसी को चुनेंगे जिससे आप भली-भांति परिचित हैं ǀ इस समय का उपयोग अपना पिछला बचा हुआ काम निपटाने के लिए करें ǀ

समय है की आप अपना कदम पीछे ले और सोचे की वास्तव में आप के लिए क्या आवश्यक है , उसका मूल्यांकन करे और ध्यान दे की आप अपनी क्षमताओ से क्या हासिल कर सकते हैं । आपको ध्यान रखना है की आपकी जितनी चादर है उतना ही पाव फैलाये । आपको आगे जाने से पहले अपने वित्तीय और कैरियर से संबंधित योजनाओं के अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों नतीजों पर विचार करना होगा ।

देश-विदेश में व्यवसाय करने वालों को फायदा होगा, आपको लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का बेहतर परिणाम मिलेगा, आपके सभी सपने साकार होने का समय आ चुका है, आपकी आर्थिक स्थिति में दिनों दिन सुधार होगा, परिवार में सुख समृद्धि रुपया पैसा लगातार बना रहेगा
कर्क, वृश्चिक, मकर राशि :

मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आप प्रेम की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। परिश्रम आपको भविष्य में फल देगा । 

हो सकता है की आप अपने सहयोगी की जिम्मेदारी भी ले । आपको अपने कार्य करने के लिए विशेष ध्यान देना होगा क्योकि आपके वरिष्ठ अधिकारी बारीकी से आपकी प्रगति को देखेंगे । वे आपके समर्पण भाव और मजबूत नेतृत्व के गुणों से प्रभावित होंगे ।

हिमाचल में भूस्खलन से कई सड़कें बंद, सब्जियों से भरी गाड़ियां भी फंसी

Posted: 29 Jul 2020 07:16 PM PDT


कुल्लू प्रदेश में लगातार हो रही बारिश सड़कों की रफ्तार थामने लगी है। कुल्लू जिले में भूस्खलन होने से करीब आधा दर्जन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही। सैंज व बंजार क्षेत्र में बारिश का अधिक असर देखने को मिला है। न्यूली-शैंशर सड़क में बड़ी चट्टानें गिरने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया है।

इसके चलते सड़कों पर सब्जियों से भरी गाड़ियां फस गई है। लोगों को सेब व सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं, सिरमौर जिले में पहाड़ी से भूस्खलन होने से राजपुर-बनौर सड़क बंद हो गई है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सब्जी मंडी के लिए गाड़ियों में सब्जियां लेकर आए लोग सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पाए। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार से 29 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही नदी नालों और भूस्‍खलन संभावित क्षेत्रों से पूरी तरह से दूर रहने को कहा है।

बाहरी राज्यों से नौकरी छोड़ आए युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Posted: 29 Jul 2020 07:14 PM PDT


कोरोना महामारी के कारण बाहरी राज्यों से नौकरी छोड़कर घर लौटे युवाओं को अब बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इसके लिए हिमाचल सरकार के आदेश पर जिला रोजगार कार्यालयों ने समस्त विकास खंडों को पत्र जारी कर दिए हैं। इसके लिए युवाओं को पंचायत सचिव से संपर्क करना होगा। इसमें योग्यता पूरी होने पर ही युवाओं को भत्ता मिलेगा, ताकि युवा नौकरी जाने के बाद अपना खर्च चला सकें। जिला रोजगार कार्यालय चंबा ने तो इसके प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

युवाओं को आंकड़ा जुटाने के लिए रोजगार विभाग की ओर से जिला चंबा के समस्त विकास खंडों को पत्र जारी किया है। इसे पंचायत स्तर पर भी सर्कुलेट कर दिया है। कोरोना के चलते युवाओं को बाहरी राज्यों में विभिन्न रोजगार छोड़कर घर आना पड़ा है। विभाग ने स्किल रजिस्टर में भी युवाओं को पंजीकरण करने की अपील की है। जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद चौहान ने बताया कि इस बारे समस्त विकास खंडों को पत्र जारी कर दिया है। युवा पंचायत सचिवों के माध्यम से बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये योग्याएं होना जरूरी युवकों का 12वीं पास होना जरूरी है।

एक वर्ष से आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज हो

आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से कम और आयु 20 से 35 वर्ष के बीच हो

पूरे प्रदेश में एक साथ नहीं लगेगा लॉकडाउन: जयराम

Posted: 29 Jul 2020 07:14 PM PDT


अनलॉक-3 को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने वाली है, जो पूरे देश में लागू होंगी। हिमाचल में कोरोना संक्रमण बढ़ा है, लेकिन पूरे प्रदेश में एक साथ दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता। यह व्यावहारिक नहीं है। प्रदेश में जहां-जहां कंटेनमेंट जोन हैं, वहां पहले भी सख्ती की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो वहां लॉकडाउन लागू करने पर विचार करेंगे।

यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला में पत्रकारों से कही। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन को लेकर सुझाव आए हैं। उनका अध्ययन किया जा रहा है। कुछ जगह जहां सख्ती करने की जरूरत होगी, उस पर भी विचार करेंगे। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में वायरस का असर कम हो, इस पर काम करने की जरूरत है।
मंत्री बनाने की सूचना दे दी जाएगी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मंत्री किसे बनाया जा रहा है, इसकी सूचना आपको दे दी जाएगी। सीएम ने पूछा कि क्या एक-दो दिन में इसकी संभावना है। इस पर मुख्यमंत्री बोले कि कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है। ठीक उसी तरह से मंत्रिमंडल पर भी फैसला लिया जाएगा।

संपूर्ण लॉकडाउन तर्कसंगत नहीं : डॉ. शाद
माकपा के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि प्रदेश में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन तर्कसंगत और व्यावहारिक निर्णय नहीं होगा। इससे धीरे-धीरे पटरी पर आ रही अर्थव्यवस्था को धक्का लगेगा और जनजीवन भी प्रभावित होगा। पार्टी ने सरकार को सुझाव दिया कि जहां समस्या बढ़ रही है उस सीमित क्षेत्र को भले ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर लिया जाए लेकिन लॉकडाउन नहीं होना चाहिए।

इससे छोटे कारोबारी, निर्माण मजदूर, दिहाड़ीदार आर्थिक संकट में आ जाएंगे। अव्यवस्था और असंतोष बढ़ेगा। बेहतर होगा कि लोगों को सावधानियों और परहेज के बारे में अधिक जागरूक किया जाए। पार्टी का कहना है कि इससे न केवल सेब सीजन प्रभावित होगा बल्कि टमाटर और आम उत्पादकों को भी नुकसान का सामना कराना पड़ेगा।

अपने फोन से फौरन डिलीट करें 29 पॉप्युलर ऐप, गूगल ने लगा दिया बैन

Posted: 29 Jul 2020 07:08 PM PDT


करोड़ों ऐंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर की मदद से ऐप डाउनलोड करते हैं लेकिन कई खतरनाक और मैलिशस ऐप्स के मामले भी इसपर सामने आते हैं। एक बार फिर गूगल की ओर से कई ऐप्स को प्ले स्टोर से बैन किया गया है क्योंकि ये खतरनाक ऐप्स फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल कर रहे थे। अगर ये ऐप्स आपके फोन में हैं तो इन्हें फौरन डिलीट कर देना बेहतर होगा। इनका पता White Ops की सटोरी इंटेलिजेंस टीम ने लागाया है।

इंटेलिजेंस टीम की ओर से 'CHARTREUSEBLUR' इन्वेस्टिगेशन में 29 ऐसे ऐप्स का पता लगा है, जो यूजर्स के फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल कर देते थे। इन्वेस्टिगेशन को दिए गए नाम में blur इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि इनमें से ज्यादातर फोटो एडिटिंग ऐप्स हैं, जो ब्लर फीचर ऑफर करते हैं। ये ऐंड्रॉयड ऐप्स आउट-ऑफ-कॉन्टेक्स्ट (OOC) ऐड्स दिखा रहे थे, जिससे इन्हें आसानी से डिटेक्ट ना किया जा सके।

गायब होते थे आइकन जैसे ही यूजर्स इन ऐप्स को इंस्टॉल करते थे, इनके आइकन फोन के ऐप ड्रॉर से गायब हो जाते थे। इस तरह यूजर्स आसानी से ऐप्स डिलीट भी नहीं कर पाते थे और ये बैकग्राउंड में काम करते रहते थे। सामने आए मैलिशस ऐप्स में Square Photo Blur ऐप भी शामिल था और इंटेलिजेंस टीम ने इसका बिहेवियर चेक किया। ऐप फोन में इंस्टॉल होने के बाद आइकन गायब कर देता था और प्ले स्टोर पर भी 'Open' का ऑप्शन नहीं मिलता था।

डिलीट कर दें ये ऐप्स गूगल की ओर से इन ऐप्स के मैलिशस फंक्शन का पता चलने के बाद इन्हें प्ले स्टोर से बैन कर दिया गया और हटा दिया गया है। हालांकि, जो यूजर्स पहले ही ये ऐप्स डाउनलोड कर चुके थे उन्हें फोन से खुद इन्हें डिलीट करना होगा। इन ऐप्स को कुल 35 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था। अगर आपके फोन में ये ऐप्स इंस्टॉल हैं, तो फौरन इन्हें डिलीट कर दीजिए। ये रही ऐप्स की पूरी लिस्ट,

- Auto Picture Cut
- Color Call Flash
- Square Photo Blur
- Square Blur Photo
- Magic Call Flash
- Easy Blur
- Image Blur
- Auto Photo Blur
- Photo Blur
- Photo Blur Master
- Super Call Screen
- Square Blur Master
- Square Blur
- Smart Blur Photo
- Smart Photo Blur
- Super Call Flash
- Smart Call Flash
- Blur Photo Editor
- Blur Image

34 साल बाद आई भारत की नई शिक्षा नीति, स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव

Posted: 29 Jul 2020 07:06 PM PDT


मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में इसपर फैसला लिया गया. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 34 साल बाद भारत की नई शिक्षा नीति आई है. स्कूल-कॉलेज की व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई है. 34 साल से शिक्षा नीति में परिवर्तन नहीं हुआ था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा नीति को लेकर 2 समितियां बनाई थीं. एक टीएसआर सुब्रमण्यम समिति और दूसरी डॉ. के कस्तूरीरंगन समिति बनाई गई थी.

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के लिए बड़े स्तर पर सलाह ली गई. 2.5 लाख ग्राम पंचायतों, 6600 ब्लॉक्स, 676 जिलों से सलाह ली गई. सरकार की ओर से बताया गया कि नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर कर सकता है. सरकार की ओर से बताया गया कि आज की व्यवस्था में 4 साल इंजीनियरिंग पढ़ने के बाद या 6 सेमेस्टर पढ़ने के बाद अगर कोई छात्र आगे नहीं पढ़ सकता है तो उसके पास कोई उपाय नहीं है. छात्र आउट ऑफ द सिस्टम हो जाता है. नए सिस्टम में ये रहेगा कि एक साल के बाद सर्टिफिकेट, दो साल के बाद डिप्लोमा, तीन या चार साल के बाद डिग्री मिल सकेगी.

सरकार ने बताया कि मौजूदा शिक्षा नीति के तहत फिजिक्स ऑनर्स के साथ केमिस्ट्री, मैथ्स लिया जा सकता है. इसके साथ फैशन डिजाइनिंग नहीं ली जा सकती थी. लेकिन नई नीति में मेजर और माइनर की व्यवस्था होगी. जो मेजर प्रोग्राम हैं उसके अलावा माइनर प्रोग्राम भी लिए जा सकते हैं. इसके दो फायदे होंगे. आर्थिक या अन्य कारण से जो लोग ड्रॉप आउट हो जाते हैं वो वापस सिस्टम में आ सकते हैं. इसके अलावा जो अलग-अलग विषयों में रूचि रखते हैं, जैसे जो म्यूजिक में रूचि रखते हैं, लेकिन उसके लिए कोई व्यवस्था नहीं रहती है. नई शिक्षा नीति में मेजर और माइनर के माध्यम से ये व्यवस्था रहेगी.

आने वाले दो महीनों में पीक पर होगा कोरोना वायरस का संक्रमण: Cm जयराम

Posted: 29 Jul 2020 07:04 PM PDT


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह कल्पना नहीं की थी कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले इस रफ्तार से बढ़ेंगे, मगर फिर भी हिमाचल की स्थिति बाकी राज्यों की तुलना में बेहतर है। माना जा रहा है कि अगस्त और सितंबर महीने में कोरोना वायरस का संक्रमण पीक पर होगा। ऐसे में लोगों को बहुत ही अधिक सतर्क होने की जरूरत है। सीएम ने यह बात पीटरहॉफ शिमला में सुरेश कश्यप के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद कही।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इस वायरस का जिक्र कर रहे हैं। वह पंजाब सीमा पर हैं, पांच कदम जाकर पंजाब में स्थिति देखकर आएं। कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश की आर्थिक हालात सही नहीं हैं। बाहरी राज्यों में तो कर्मचारियों का वेतन काटा गया है। हालांकि, यहां ऐसा नहीं हुआ। भारी मन से कड़े फैसले लेने पड़े हैं। कहा कि पहले कोरोना संक्रमण का एक मामला भी आता था तो लोग सहम जाते थे। अब बहुत मामले आ रहे हैं तो कई लोग भी लापरवाह हो रहे हैं।

आपके लिए जानना जरूरी है, 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये 6 नियम

Posted: 29 Jul 2020 07:20 PM PDT


1 अगस्त से आपके पैसे से जुड़े कई जरूरी चीजों में बदलाव होने जा रहा है. बैंक लोन, पीएम किसान स्कीम, बैंकों में मिनिमम बैलेंस जैसे नियमों में बदलाव होगा.

1. कार और बाइक खरीदना होगा थोड़ा सस्ता मोटर व्हीकल इंश्योरेंस में बदलाव होने से 1 अगस्त से नई कार या बाइक खरीदना थोड़ा सस्ता हो सकता है. 1 अगस्त के बाद आपको ऑटो इंश्योरेंस के ऊपर कम पैसे खर्च करने होंगे. इरडा 'मोटर थर्ड पार्टी' और 'ओन डैमेज इंश्योरेंस' से जुड़े नियम में बदलाव होने जा रहा है. IRDAI के निर्देशों के मुताबिक, 1 अगस्त से नई कार खरीदने वालों को 3 और 5 साल के लिए बीमा लेने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा.

2. मिनिमम बैलेंस और लेनदेन के नियम में बदलाव कैश इनफ्लो और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई बैंकों ने 1 अगस्त से न्यूनतम बैलेंस पर चार्ज लगाने का ऐलान किया है. बैंकों में तीन मुफ्त लेनदेन के बाद शुल्क भी वसूला जाएगा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और RBL Bank में यह चार्ज वसूला जाएगा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सेविंग अकाउंट वालों को मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम बैलेंस 2,000 रुपए रखने होंगे, जो पहले 1,500 रुपए था. कम बैलेंस होने पर बैंक मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में 75 रुपए, अर्ध-शहरी क्षेत्र में 50 रुपए और ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपए हर महीने शुल्क लेगा.

3. RBI ने सेविंग खाते के नियम बदले 
RBI ने हाल में सेविंग खाते पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 अगस्त से लागू होंगी. अब सेविंग खाते एक लाख रुपए तक जमा पर 4.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं, 1-10 लाख रुपए तक के जमा पर 6 फीसदी और 10 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए तक के जमा पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. डेबिट कार्ड के खो जाने या फिर डैमेज हो जाने पर 200 रुपए का चार्ज देना होगा. वहीं, अब टाइटेनियम डेबिट कार्ड के लिए सालाना 250 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, ग्राहक अब एक महीने एटीएम से 5 बार फ्री में कैश निकाल सकते है.

4. ई-कॉमर्स कंपनियों बदलेगा नियम ई-कॉमर्स कंपनियों (E-commerce companies) से लिए 1 अगस्त से प्रोडक्ट का ओरिजन बताना जरूरी होगा. प्रोडक्ट कहां बना, किसने बनाया है. हालांकि, ज्यादातर कंपनियों ने पहले ही यह जानकारी देना शुरू कर दिया है. इनमें फ्लिपकार्ट, मिंट्रा और स्नैपडील जैसी कंपनियां शामिल हैं. डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 अगस्त तक अपने न्यू प्रॉडक्ट लिस्टिंग के कंट्री ऑफ ओरिजन (country of origin) अपडेट करने के लिए कहा है. मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए यह किया जा रहा है. यह आत्मनिर्भर भारत की तरफ कदम बढ़ाया जा रहा है.

5. PM-Kisan की छठी किस्त किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत छवीं किस्त डाली जाएगी. 1 अगस्त से मोदी सरकार किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपए की छठी किस्त जमा करेगी.

6. बदलेंगी LPG रसोई गैस तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG रसोई गैस सिलेंडर और हवाई ईंधन की नई कीमतों की घोषणा करती हैं. पिछले कुछ महीनों से कीमतों में इजाफा हो रहा है. 1 अगस्त को भी LPG की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.

Post Bottom Ad

Pages