Political Hub - 🌐

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 12, 2020

Political Hub

Political Hub


राजस्थान में गरमाई सियासत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले विधायकों को 15 करोड़ दे रही BJP !

Posted: 12 Jul 2020 11:52 AM PDT

CM Ashok Gehlot With Rahul Gandhi and Sachin Pilot
CM Ashok Gehlot With Rahul Gandhi and Sachin Pilot


सचिन पायलट (Sachin Pilot) BJP के संपर्क में, 30 MLA भी छोड़ सकते हैं कांग्रेस का दामन, गहलोत बोले 15 करोड़ दे रही BJP


राजस्थान की इस सियासी उठापठक पर राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान पढ़िए !

हमने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को विश्वास में लिया, उनसे मुलाकात भी की, सब कुछ किया। बीच-बीच में वो लोग कई तरह की टिप्पणियां करते गए तब भी हमने बुरा नहीं माना, मैं चाहता था पूरे मुल्क में एक मैसेज जाए कि राजस्थान सरकार पक्ष को, विपक्ष को, तमाम वर्गों को साथ लेकर चलना चाहती है क्योंकि कोविड की लड़ाई कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है। ये बीजेपी के लोगों को समझना पड़ेगा ये महामारी है। कोविड जब इफैक्ट करता है तो वो नहीं देखता कि ये कांग्रेस वाला है या फिर बीजेपी का है, कौनसी जाति का है, कौनसे धर्म का है। इसलिए कोरोना की जंग को लड़ने के लिए उस मर्म को समझकर सबको साथ लेकर चले। दुर्भाग्य है कि बीजेपी वालों को यह समझ नहीं आ रहा है, वो कोई न कोई आरोप लगाते ही रहते हैं, तब भी मैंने सभी इंटरव्यू में हमेशा कहा कि हम सब मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं।
परन्तु बीजेपी और इनके नेताओं ने मानवता और इंसानियत की सारी हदें तोड़ दी। एक तरफ तो हम जीवन और आजीविका बचाने में लगे हुये है और दूसरी तरफ ये लोग सरकार गिराने में लगे हुये है। मुझे और मेरे साथियों को, जो मंत्रिमंडल के साथी हैं, विधायक हैं, कांग्रेस के नेता हैं सबको सरकार बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हमारा ध्यान पूरी तरह कोरोना (Corona) की जंग पर होना चाहिए और उसी में हम लोग लगे हुए हैं। रोज रिव्यू मीटिंग करते हैं, वीसी करते हैं, पूरे राजस्थान के हर वर्ग से मैंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया है और ये लोग सरकार कैसे गिरे, किस प्रकार से तोड़-फोड़ करें, खरीद-फरोख्त करें, इन तमाम कामों में लगे हुए हैं।
मैंने बीजेपी के नेताओं को देखा है, वाजपेयी जी भी प्रधानमंत्री बने थे तब ऐसी बात नहीं थी, अब जो 2014 के बाद देख रहा हूं इतना अहम्-घमंड आ गया है, अहंकार है, ये खुलकर देश के सामने आ गए हैं धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर...लोकतंत्र की हत्या करने में लगे हुए हैं, इनकी फासिस्टी सोच है, लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है। ऐसे लोग सत्ता में बैठ गये हैं जो आज विभिन्न प्रदेशों में सत्ता को गिराने का काम कर रहे हैं।
अरुणाचल प्रदेश में हमारे विधायकों की संख्या 60 में से 42 थी, सारे विधायकों को उन्होंने खरीद लिया और सरकार बदलवा दी, एक तो एक्स चीफ मिनिस्टर को इन लोगों के कारण से सुसाइड करना पड़ा। उत्तराखंड में लालच देकर लोगों को बीजेपी में ले जाया गया और आज उत्तराखंड में जो सरकार है उसमें से 5 मंत्री वो हैं जो कांग्रेस से गए थे और महाराष्ट्र में तो कमाल ही हो गया, जब सरकार बनी, मेज्योरिटी नहीं थी तब भी सुबह-सुबह शपथ दिला दी गई और मोदीजी ने भी सुबह 7 बजे शपथ लेते ही बधाई का ट्वीट कर दिया और देवेन्द्र फडनवीस जी ने वापस ट्वीट किया 'मोदी है तो मुमकिन है'। कर्नाटक में भी ऐसे ही हुआ, मेज्योरिटी नहीं थी लेकिन येदियुरप्पा जी को शपथ दिला दी गई, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सरकार को वापस इस्तीफा देना पड़ा, पर ये लोग चूके नहीं, वहां भी वापस खरीद-फरोख्त करके सरकार बनाई गई। मध्यप्रदेश में सबको मालूम है किस्से-कहानी क्या-क्या हुए। लाखों करोड़ों रूपये खर्च कर बेशर्माई से तख्ता पलट करवा रहे हैं। जिसमें दुर्भाग्य से इनको गर्व महसूस होता है।
इनकी सोच दर्शाती है 5 साल तक राधाकृष्ण विखे पाटिल जो कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष थे 2019 में चुनाव के दो महीने पहले उनको शामिल करवा दिया गया बीजेपी के अंदर और मंत्री बना दिया। मैं उम्मीद करता हूं गुलाबचंद कटारिया की ये सोच नहीं होगी। वो आरएसएस (RSS) के खांटी नेता हैं, बीजेपी के बहुत सीनियर नेता हैं और न हम उनको लेने वाले हैं। सतीश पूनिया जी (Satish Poonia) हों, राजेंद्र राठौड़ जी (Rajendra Rathod) हों राजस्थान में सरकार को गिराने के लिए ये अपने केंद्रीय नेताओं के इशारे पर जिस प्रकार का खेल खेल रहे हैं ये तमाम बातें जनता के सामने आ चुकी हैं, जनता समझ गई है और किस प्रकार से कभी एडवांस में 10 करोड़ रुपए लो, सरकार गिर जाएगी तो फिर आपको 15 करोड़ रुपए देंगे, कोई बहुत करीबी हैं तो कहेंगे आपके लिए तो एक्स्ट्रा ध्यान रख लेंगे। पता नहीं क्या-क्या ये बातें फैला रहे हैं, वादे कर रहे हैं, कोई सोच ही नहीं सकता।
बीएसपी को लेकर कमेंट करते हैं कि बीएसपी (BSP) को आपने मिलाया तो बीएसपी पूरी मर्ज हुई है हमारे यहां पर, कोई हॉर्स ट्रेडिंग नही हुई। कानून कहता है दो तिहाई बहुमत है किसी पार्टी का, अगर वो अलग होना चाहता है तो हो सकता है, पर जिस रूप में इन्होंने जो खेल खेला है और खेल खेल रहे हैं, वो सबके सामने है। राजस्थान के अंदर भी एक माहौल ऐसा बनाया गया है कि जिस प्रकार मध्यप्रदेश के अंदर घटनाएं हुई हैं, उसी प्रकार से राजस्थान में कैसे खेल खेलें क्योंकि राजस्थान आज तक भी बचा रहा, अच्छी परंपरा रही है। सरकारें बदलती रहती हैं, कांग्रेस की आ जाए, फिर बीजेपी की आ जाए, हमारी दृष्टि में जनता का आदेश शिरोधार्य होता है। आज तक की परंपरा में मैंने कभी भी नहीं देखा जैसे अन्य प्रदेशों में हॉर्स ट्रेडिंग हुई है, वैसे राजस्थान में हमारे यहां कभी नहीं हुई। यहां कभी भी विधायकों ने इस्तीफे नहीं दिए।
जैसे बकरा मंडी में बकरे बिकते हैं, उस ढंग से खरीदकर राजनीति करना चाहते हैं, ये इनकी बेशर्मी की हद है। गुजरात के अंदर 7 विधायकों को खरीद लिया और तिकड़म से दो सीटें जीत गए, उसी में गर्व महसूस करते हैं। राजस्थान में हमने इनकी चाल चलने नहीं दी और जो हमारे पास जितने कांग्रेस के या समर्थन करने वाली पार्टियां थीं सबके सहयोग से हमने पूरे वोट लिए, दो सीटें हमने जीती हैं। इनको सबक सिखाया है, पर मानने वाले कहां हैं। ये तिकड़मी लोग हैं, बेशर्म लोग हैं, इसलिए ये वापस अपने असली चेहरे पर आ रहे हैं।
ये लोग आज लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, पूरे मुल्क के लोगों को डरा रखा है,धमका रखा है। इसी रूप में आज सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स एजेंसियों का मिस यूज कर रहे हैं । मेरा मानना है कि ये कुछ भी कर लें, देश की जनता का रोबस्ट कॉमनसेंस एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी है। उन्होंने जब-जब मौका लगा है तो सत्ता का तख्ता पलटने में देरी नहीं की, ये देश गवाह है, इंदिरा गांधी जी के वक्त से मैं देख रहा हूं। आज मोदी जी को या अमित शाह जी को जो घमंड-अहम् है, इनके घमंड को टाइम आने पर इस देश की जनता चकनाचूर कर देगी।
राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी जो कांग्रेस प्रेसीडेंट हैं या हमारे कांग्रेस के अन्य नेता सवाल उठाते हैं, जो विपक्ष का धर्म होता है, ये कभी उनका जवाब नहीं दे पाते हैं और उल्टा उनके ऊपर अटैक करने के लिए अपने मंत्रिमंडल के लोगों को बिना आर्ग्यूमेंट के, बिना तथ्यों के उतारते हैं, कांग्रेस के नाम से इतने घबराए हुए भी हैं। कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब ये कांग्रेस के नाम से ही डरते हैं।
राजस्थान में सरकार स्थिर है, स्थिर रहेगी, 5 साल चलेगी और अगले चुनाव जीतने की तैयारी में हम लग गए हैं। उसी ढंग से हमने बजट पेश किया है, उसी ढंग से हम गवर्नेंस दे रहे हैं, उसी ढंग से हम लोग इस संकट की घड़ी में भी चाहे कोरोना हो, लॉकडाउन हो उसके बावजूद भी हमारा प्रयास है कि जीवन बचाएं- आजीविका बचाएं। पूरे राजस्थान की जनता से हमारा संपर्क है, वीसी के माध्यम से हर वर्ग से संपर्क कर रहे हैं और मुझे कहते हुए खुशी है कि लोगों ने कोरोना के मैनेजमेंट को देखा है, पूरे प्रदेश के लोगों को इस बात का गर्व है कि राजस्थान की चर्चा पूरे देश के अंदर हो रही है। राजस्थान के मैनेजमेंट की चर्चा पूरे मुल्क में होना ये सिर्फ मेरे लिए गर्व की बात नहीं है, राजस्थान प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है क्योंकि सबने मिलकर इस लड़ाई को लड़ा है। उस माहौल में इनके द्वारा सरकार गिराने के प्रयत्न को यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी, सबक सिखाएगी।

Srushti Jayant Deshmukh: डिंडोरी में बने कोदो-कुटकी के बिस्कुट जबलपुर के अस्पतालों में वितरित होंगे !

Posted: 12 Jul 2020 11:10 AM PDT

 महेशचंद्र चौधरी (Mahesh Chandra Choudhary) mahesh chandra choudhary, jabalpur commissioner
Srushti Jayant Deshmukh at Ghanaghat in Dindori


कोदो-कुटकी के बिस्कुट स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है : कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी
कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने तेजस्विनी नारी महिला संघ घानाघाट का किया निरीक्षण



कमिश्नर जबलपुर संभाग (Jabalpur Region) श्री महेशचंद्र चौधरी (Mahesh Chandra Choudhary) ने कहा कि डिंडौरी जिले (Dindori District) में बने कोदो-कुटकी (Kodo Kutki) के बिस्कुट जबलपुर शहर के अस्पतालों में वितरित किये जायेंगे। कोदो-कुटकी के बिस्कुट पौष्टिक होते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी शुक्रवार को तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ कोदो-कुटकी न्यूट्री बेकरी इकाई घानाघाट का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोदो-कुटकी बिस्कुट का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी दिनचर्या में इसे शामिल कर सकें। कोदो-कुटकी के बिस्कुट एमपी टूरिज्म में भी भेजा जाए। भोपाल हाट (Bhopal Haat) में इसके प्रचार के लिए एक स्टॉल नियमित रूप से लगाया जाए। इससे तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ को अत्यधिक लाभ होगा और इस समूह से जुडी महिलाओं की आमदानी बढेगी।
तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ घानाघाट की महिलाओं ने बताया कि उनके समूह के द्वारा नियमित रूप से कोदो-कुटकी के बिस्कुट बनाये जाते हैं। इन बिस्कुटों को बाजार में बेचा जाता है। उन्होंने बताया कि उनका अनुबंध आंगनबाडी से भी हो चुका है। वहां पर नियमित रूप से कोदो-कुटकी से बने बिस्कुट सप्लाई की जाती है। तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ से तीन हजार महिलाएं जुड़ी हैं, और इन समूह के पास पांच लाख रूपए तक की राशि जमा है। तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ द्वारा सेनेटरी नेपकीन बनाने का कार्य भी प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाओं के द्वारा गोंडी चित्रकला का कार्य भी किया जा रहा है। समूह द्वारा इन तस्वीरों को दूसरे राज्यों और महानगरों में बेचा जाता है। गोंडी चित्रकला पर आधारित साडी, कुर्ती एवं टी-शर्ट भी तैयार किये जा रहे हैं। इस कार्य के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को समूह से जोडा जा रहा है। अब महिलाएं तेजस्विनी नारी विकास महिला संघ से जुडकर आत्मनिर्भर बनेगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर (ADM - Sahayak Collector) सुश्री सृष्टिजयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh), एसडीएम डिंडौरी श्री कुमार सत्यम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Srushti Jayant Deshmukh ADM Dindori News: घानाघाट किसान द्वारा आधुनिक पद्धति से खेती !

Posted: 12 Jul 2020 10:57 AM PDT

Srushti Jayant Deshmukh ADM Dindori News: घानाघाट किसान द्वारा आधुनिक पद्धति से खेती, कलेक्टर (Collector) श्री बी. कार्तिकेयन (B. Karthikeyan), मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा (Arun Kumar Vishwakarma), सहायक कलेक्टर (ADM) सुश्री सृष्टिजयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh), एसडीएम डिंडौरी (SDM Dindori) श्री कुमार सत्यम (Kumar Satyam), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके (Amar Singh Uikey),
Dindori ADM Srushti Jayant Deshmukh Visit to Farm in Ghanaghat

कमिश्नर जबलपुर ने किसान महेन्द्र बिलागर द्वारा आधुनिक पद्धति से खेती करने की प्रशंसा की


#MPFightsCorona डिंडौरी (Dindori) जिले के किसानों का प्रमुख व्यवसाय कृषि है। जिले की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर आधारित है। कृषि विभाग के द्वारा जिले में किसानों को आधुनिक तकनीकि से खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिससे किसान कम लागत पर अधिक फसल का उत्पादन कर सकें। कमिनश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी(Mahesh Chandra Choudhary) शुक्रवार को ग्राम पंचायत घानाघाट (Ghanaghat) में किसान (Farmer) श्री महेन्द्र बिलागर (Mahendra Bilagar) के द्वारा आधुनिक तकनीकि से खेती करने की पद्धति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकि से खेती करने पर फसलों की पैदावार बढ जाती है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आधुनिक तकनीकि से खेती करने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित करें, जिससे डिंडौरी के किसान खुशहाल और समृद्ध बन सकें। उन्होंने किसान महेन्द्र बिलागर के खेत में धान की रोपाई भी की। इस अवसर पर कलेक्टर (Collector) श्री बी. कार्तिकेयन (B. Karthikeyan), मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा (Arun Kumar Vishwakarma), सहायक कलेक्टर (ADM) सुश्री सृष्टिजयंत देशमुख (Srushti Jayant Deshmukh), एसडीएम डिंडौरी (SDM Dindori) श्री कुमार सत्यम (Kumar Satyam), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डॉ. अमर सिंह उईके (Amar Singh Uikey), जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा (Raghvendra Mishra) सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Post Bottom Ad

Pages